बीएससी एग्रीकल्चर की फीस, करियर व BSc कोर्स की पूरी जानकारी

क्या आप भी कृषि क्षेत्र मे अपना उच्च करियर बनाना चाहते हैं? भारत मे एग्रीकल्चर सेक्टर मे हर दिन जॉब के अवसर बढ़ रहे हैं। इस सेक्टर मे आपको सरकारी नौकरी बहुत जल्द ही मिल जाती है। बस आपको किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से बीएससी एग्रीकल्चर 4 वर्ष का कोर्स पूरा करना होगा।

Bsc agriculture details hindi

अगर आप बीएससी एजी किसी अच्छे कॉलेज से करना चाहते हैं। और बीएससी एग्रीकल्चर के बाद नौकरी आदि आसानी से मिल जाए तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें। क्योंकि इसके लिए जरूरी है कोर्स की पूरी जानकारी व सही रणनीति।

इसलिए आज हम आपके साथ बीएससी एग्रीकल्चर की फीस BSc एग्रीकल्चर syllabus सब्जेक्ट, BSc एजी के बाद नौकरी बीएससी एग्रीकल्चर सरकारी कॉलेज और BSc कोर्स की पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं। इस लेख को पूरा पढ़े और कोई सवाल होने पर कमेंट करें।

बीएससी एग्रीकल्चर 4 वर्ष का अंडर ग्रैजुएट कोर्स है, जिसमें मुख्यतः कृषि विज्ञान में रिसर्च आदि से संबंधित पढ़ाई की जाती है। यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज इसमें जॉब के बहुत अवसर होते हैं।

बीएससी एग्रीकल्चर का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर होता है। इस कोर्स को साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स करते हैं जिनके मुख्य सब्जेक्ट फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी होता है। अच्छे कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर की एवरेज फीस एक लाख से ₹300000 होती है।

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की फीस कितनी होती है?

बीएससी एग्रीकल्चर की कोर्स फीस बहुत से फैक्टर्स पर निर्भर करती है। सरकारी कॉलेज में कम फीस लगती है जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होती है। एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने पर बहुत से कॉलेज में आपको स्कॉलरशिप दी जाती है। 

अलग-अलग कॉलेज में बीएससी एजी कोर्स फीस भी अलग-अलग होती है। इसलिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले कॉलेज की कोर्स फीस आदि सुनिश्चित कर लें।

बीएससी एग्रीकल्चर फीस (सरकारी कॉलेज) : अगर हम बात करें सरकारी कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की वार्षिक फीस तो लगभग ₹5000 से शुरू होकर ₹60,000 तक होती है। अगर आप बीएससी करना चाहते हैं तो आप एंट्रेंस एग्जाम दीजिए और किसी अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी एजी के लिए एडमिशन लीजिए।

बीएससी एग्रीकल्चर फीस (प्राइवेट कॉलेज) : जो स्टूडेंट भारत में टॉप प्राइवेट कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर करना चाहते हैं। उन्हें हम बता दें कि प्राइवेट कॉलेज में बीएससी एजी कोर्स के वार्षिक फीस ₹50000 से शुरू होकर ₹150000 होती है।

बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

जो भी छात्र 12 के बाद बीएससी एजी कोर्स करना चाहते हैं। उन्हें इस कोर्स के लिए पात्रता मापदंड पर ध्यान देना होगा।

  • छात्र किसी भी राज्य में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो
  • छात्र साइंस स्ट्रीम से कम से कम 50% अंक से 12वीं कक्षा पास हो
  • छात्र के 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी मुख्य विषय रहे हो
  • कोर्स मे एडमिशन के लिए छात्र की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

बीएससी एजी मैं एडमिशन लेने के लिए बहुत सी यूनिवर्सिटी खुद ही एंट्रेंस एग्जाम कराती है। जबकि कुछ राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं। प्रवेश परीक्षा मे अच्छे अंक लाने पर अच्छे कॉलेज मे एडमिशन हो जाता है।

बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन कैसे लें

बीएससी एग्रीकल्चर एडमिशन लेने से पहले आप अपने आप से यह सुनिश्चित करें, कि आप बीएससी एग्रीकल्चर सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं या प्राइवेट कॉलेज से। अगर आपकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है तो आप सरकारी कॉलेज का ही चयन करें।

बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट दोनों के आधार पर होता है। यह इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है कि वह किस आधार पर एडमिशन लेते हैं।

मेरिट के आधार पर बीएससी एजी में एडमिशन : बीएससी एग्रीकल्चर के लिए किसी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है। इसमें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी इंस्टिट्यूट को देने होते हैं। और अंत में मेरिट के आधार पर कोर्स के लिए एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाती है।

एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा एडमिशन : अगर आप एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा एडमिशन लेना चाहते हैं। तो आपको उस एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी होते हैं।

एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर में एग्जाम देना होता है। एग्जाम रिजल्ट आने पर काउंसलिंग होती है। इसके बाद लिस्ट जारी की जाती है जिसमें कॉलेज अलॉट होता है।

बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम

अगर आप बीएससी एजी के लिए कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

  • ICAR – AIEEA
  • SAAT
  • KCET
  • AP EAMCET
  • KEAM
  • BHU UET
  • HORTICET
  • Rajasthan JET

बीएससी एग्रीकल्चर के लिए बेस्ट कॉलेज

  1. Tamil Nadu agricultural University (तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, तमिल नाडु)
  2. Acharya NG Ranga agricultural University(आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश)
  3. Punjab agricultural University(पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पंजाब)
  4. Govind Ballabh pant University of agriculture and technology(गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उत्तराखंड)
  5. Mahatma Phule krishi Vidyapeeth(महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ, महाराष्ट्र)
  6. Birsa agricultural University(बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, झारखंड)
  7. Doctor Rajendra Prasad Central agricultural University(डॉ राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बिहार)
  8. Junagadh agricultural University(जूनागढ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, गुजरात)
  9. Banaras Hindu University(बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस)
  10. Bhartiya college of agriculture and agricultural engineering(भारतीय कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग)
  11. Anand Niketan College of agriculture and agricultural engineering(आनंद निकेतन कॉलेज आफ एग्रीकल्चरल एंड एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग)

बीएससी एजी कॉलेज इन उत्तर प्रदेश

  1. Amity University(एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ)
  2. Banaras Hindu University(बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), बनारस)
  3. Babasaheb doctor Bhim Rao Ambedkar College of agricultural Engineering and technology(बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज आफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी)
  4. Sardar Vallabhbhai Patel University of agriculture and technology(सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी)
  5. Shri ramswaroop memorial University(श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ)

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद नौकरी

भारत में एग्रीकल्चर सेक्टर बहुत तेजी से विकसित हो रहा है जिसके चलते इस फील्ड में बीएससी एग्रीकल्चर के बाद नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैं। एप्लीकेंट एग्रीकल्चर से रिलेटेड विभिन्न क्षेत्रों मे जॉब के एलिजिबल हो जाते हैं।

स्टूडेंट्स जिन्होंने बीएससी एजी पूरा कर लिया है या कोर्स कर रहे हैं। और बीएससी एजी के बाद सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी की तलाश करते हैं। यहां पर बीएससी एजी के बाद बहुत से कैरियर ऑप्शन दिए गए।

आप विभिन्न क्षेत्रों मे रोजगार पा सकते हैं। जैसे कि एग्रीबिजनेस एंड एग्रीप्रेनरशिप, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स, फार्म मैनेजमेंट, फूड टेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, seed टेक्नोलॉजी फर्म्स, एग्रीकल्चरल बैंक आदि।

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद सरकारी नौकरी

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स पूरा करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों मे करियर बना सकते हो। यहां पर बीएससी करने के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट दी गई है। जिसमे आप अप्लाई कर सकते हैं।

  1. फॉरेस्ट ऑफीसर
  2. रिसर्चर
  3. लैब असिस्टेंट
  4. टेक्नोलॉजिस्ट
  5. एग्रीकल्चर जूनियर इंजीनियर
  6. एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर
  7. एग्रीकल्चर ग्रैजुएट ट्रेनी
  8. रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर
  9. बैंक जॉब
  10. टीचर
  11. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (UPSC)
  12. SSC की जॉब्स
  13. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI)
  14. IBPS स्पेशलिस्ट ऑफीसर

बीएससी एग्रीकल्चर जॉब्स सैलरी in hindi

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद जॉब सैलरी व्यक्ति के रोजगार का क्षेत्र और जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करती है। व्यक्ति के जॉब एक्सपीरियंस के साथ सैलरी मे इंप्रूवमेंट होता है।

  • एग्रीकल्चरल ऑफीसर : 9 लाख -14 लाख रुपए
  • एग्रीकल्चर एनालिस्ट : 4-6 लाख रुपए
  • JRF/SRF
  • एग्रीकल्चर सेल्स ऑफिसर : 4 – 10 लाख रुपए
  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव : 3-6 लाख रुपए
  • रिसर्च असिस्टेंट : 3-4 लाख रुपए
  • ICAR साइंटिस्ट : 7-15 लाख रुपए
  • प्रोजेक्ट एसोसिएट : 4-6 लाख रुपए
  • प्लांट ब्रीडर : 7-14 लाख रुपए
  • एनिमल ब्रीडर : 4-12 लाख रुपए
  • सीड टेक्नोलॉजिस्ट : 3-5 लाख रुपए
  • एग्रीकल्चर टेक्नीशियन : 3-4 लाख रुपए

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद करियर स्कोप

एग्रीकल्चर सेक्टर के तेजी से बढ़ने के साथ इस में रोजगार के अवसर भी बहुत उपलब्ध है। बीएससी एजी के बाद आप गवर्नमेंट सेक्टर व प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। आप बीएससी एजी करने के बाद जॉब ना करके आगे की पढ़ाई पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। एग्रीकल्चर की फील्ड में मास्टर डिग्री प्राप्त कर टीचिंग लाइन में बेहतर करियर बना सकते हैं।

  1. एमएसी एग्रिक इन जेनेटिक
  2. मास्टर इन जेनेटिक
  3. मास्टर इन हॉर्टिकल्चर
  4. एमबीए इन एग्रीकल्चर
  5. मास्टर इन एग्रोनॉमी
  6. एमएससी प्लांट पैथोलॉजी
  7. मास्टर एंड एनवायरमेंट एग्रोबायोलॉजी
  8. एमबीए इन एग्रीबिजनेस
  9. मास्टर इन प्लांट साइंस
  10. मास्टर ऑफ फूड साइंस एंड एग्री बिजनेस

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स का पाठ्यक्रम

यहां पर बीएससी एग्रीकल्चर सिलेबस सेमेस्टर के आधार पर दिया गया है।

सेमेस्टर 1 (बीएससी एग्रीकल्चर फर्स्ट सेमेस्टर स्कीम)

  • Agriculture Heritage(एग्रीकल्चर हेरिटेज)
  • Fundamentals Of Agricultural Economics(फंडामेंटल ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स)
  • Fundamentals Of Agronomy(फंडामेंटल ऑफ एग्रोनॉमी)
  • Fundamentals Of Plant Biochemistry And Biotechnology(फंडामेंटल ऑफ प्लांट बायोकेमिस्ट्री एंड बायोटेक्नोलॉजी)
  • Fundamentals Of Soil Science(फंडामेंटल ऑफ सॉइल साइंस)
  • Human Values And Ethics(ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स)
  • Introduction To Forestry(इंट्रोडक्शन टू फॉरेस्ट्री)

सेमेस्टर 2

  • Agricultural Microbiology(एग्रीकल्चरल माइक्रोबायोलॉजी)
  • Fundamentals Of Crop Physiology(फंडामेंटल ऑफ क्रॉप फिजियोलॉजी)
  • Fundamentals Of Entomology(फंडामेंटल ऑफ एंटोमोलॉजी)
  • Fundamentals Of Genetics(फंडामेंटल ऑफ जेनेटिक्स)
  • Fundamentals Of Horticulture(फंडामेंटल ऑफ हॉर्टिकल्चर)
  • Soil And Water Conservation Engineering(सॉइल एंड वाटर कंजर्वेशन इंजीनियरिंग)
  • Statistical Methods(स्टेटिस्टिकल मेथड्स)

सेमेस्टर 3

  • Agricultural Finance And Cooperation(एग्रीकल्चरल फाइनेंस एंड कोऑपरेशन)
  • Agriculture Informatics(एग्रीकल्चर इनफॉर्मेटिक)
  • Crop Production Technology(क्रॉप प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी)
  • Environmental Studies And Disaster Management(एनवायरोमेंटल स्टडीज एंड डिजास्टर मैनेजमेंट)
  • Farm Machinery And Power(फार्म मशीनरी एंड पावर)
  • Livestock And Poultry Management(लाइवस्टॉक एंड पोल्ट्री मैनेजमेंट)
  • Fundamentals Of Plant Pathology(फंडामेंटल ऑफ प्लांट पैथोलॉजी)

सेमेस्टर 4

  • Agricultural Marketing Trade And Prices(एग्रीकल्चरल मार्केटिंग ट्रेड एंड प्राइसेज)
  • Elective1
  • Crop Production Technology-ii(क्रॉप प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी)
  • Farming System And Sustainable Agriculture(फार्मिंग सिस्टम एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर)
  • Principles Of Seed Technology(प्रिंसिपल ऑफ सीड टेक्नोलॉजी)
  • Problematic Soils And Their Management(प्रोब्लेमेटिक सॉइल एंड थेयर मैनेजमेंट)
  • Practical Aspects Of Physical Education

सेमेस्टर 5

  • Elective 2    
  • Crop Improvement(क्रॉप इंप्रूवमेंट)
  • Educational Tour(एजुकेशनल टूर)
  • Entrepreneurship Development And Business Communication(एंटरप्रेन्यूर्शिप डेवलपमेंट एंड बिजनेस कम्युनिकेशन)
  • Geoinformatics And Nano-technology For Precision Farming(जियोइनफॉर्मेटिक्स एंड नैनो टेक्नोलॉजी फॉर प्रिसिजन फार्मिंग)
  • Intellectual Property Rights(इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स)
  • Renewable Energy And Green Technology( रेनवेबल एनर्जी एंड ग्रीन टेक्नोलॉजी)    

सेमेस्टर 6

  • Elective 3
  • Management Of Beneficial Insects(मैनेजमेंट ऑफ बेनिफिशियल इंसेक्ट्स)
  • Crop Improvement(क्रॉप इंप्रूवमेंट)
  • Diseases Of Field And Horticultural Crops And Their Management(डिजीज ऑफ फील्ड एंड हॉर्टिकल्चर क्रॉप्स एंड दियर मैनेजमेंट)
  • Principles Of Food Science And Nutrition(प्रिंसिपल ऑफ फूड साइंस एंड न्यूट्रीशन)
  • Principles Of Organic Farming(प्रिंसिपल ऑफ ऑर्गेनिक फार्मिंग)
  • Rainfed Agriculture And Watershed Management(रेनफेड एग्रीकल्चर एंड वाटरशेड मैनेजमेंट)

सेमेस्टर 7 और सेमेस्टर 8

  • Agro-industrial Attachment(एग्रो इंडस्ट्रियल अटैचमेंट)
  • Plant Clinic Attachment(प्लांट क्लिनिक अटैचमेंट)
  • Student Project(स्टडी प्रोजेक्ट)
  • Unit Attachment(यूनिट अटैचमेंट)
  • Village Attachment(विलेज अटैचमेंट)

बीएससी एग्रीकल्चर मे विषय कौन-कौन से होते हैं?

  • Principles of crop production(प्रिंसिपल ऑफ क्रॉप प्रोडक्श)
  • Fundamental of soil science(फंडामेंटल आफ सॉइल साइंस)
  • Elements of genetics(एलिमेंट्स ऑफ जेनेटिक्स)
  • agricultural meteorology(एग्रीकल्चरल मेटियोरोलॉजी)
  • Elementary crop physiology(एलीमेंट्री क्रॉप फिजियोलॉजी)
  • Introductory plant physiology(इंट्रोडक्टरी प्लांट फिजियोलॉजी)
  • Principles of plant breeding(प्रिंसिपल्स ऑफ़ प्लांट ब्रीडिंग)
  • Livestock production and management(लाइवस्टोक प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट)
  • Introduction to plant biotechnology(इंट्रोडक्शन टो प्लांट बायोटेक्नोलॉजी)
  • Silviculture(सिल्विकल्चर)

बीएससी एग्रीकल्चर के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से करने पर जॉब के अवसर और भी बढ़ जाते हैं। लेकिन समस्या आती है कि बीएससी एग्रीकल्चर की तैयारी कैसे करें?

तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार तैयारी करें जिससे अच्छे कॉलेज मे एडमिशन हो जाए।

बेस्ट स्टडी मैटेरियल : आप बीएससी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट स्टडी मैटेरियल का चयन करें। ऐसी किताबों मे ज्यादा समय न गवाएं जिनका इस कोर्स से कोई लेना देना नही है।

बेस्ट कोचिंग क्लास : वैसे हम कोचिंग क्लास prefer नही करते कि इस एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग क्लास ज्वाइन ही कीजिए। हालांकि अगर आपको लगता है कि स्टडी मैटेरियल के बावजूद कोचिंग करना चाहिए तो क्लासेस ज्वाइन करें।

रेगुलर स्टडी : एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के लिए आपको नियमित रूप से स्टडी मैटेरियल का ध्यान देना होगा। समय समय पर पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व कीजिए। इससे अंदाजा हो जाता है कि पेपर का लेवल कैसा होता है।

बीएससी एग्रीकल्चर से जुड़े कुछ सवाल

बीएससी एग्रीकल्चर कितने वर्ष का कोर्स होता है?

बीएससी एग्रीकल्चर 4 वर्ष का कोर्स होता है। जिसमें फाइनल ईयर में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।

BSc एजी कोर्स की टोटल फीस कितनी होती है?

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की टोटल फीस अलग अलग कॉलेज मे भिन्न होती है। गवर्नमेंट कॉलेज मे बीएससी एजी की कुल फीस ₹20,000-₹4,00,000 होती है।

क्या मै बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स पूरा करने के बाद अपने नाम में डॉक्टर लगा सकता हूं?

हां, आप बीएससी एग्रीकल्चर 4 वर्ष के कोर्स को पूरा करने के बाद अपने नाम के साथ डॉ लगा सकते हो।

3 thoughts on “बीएससी एग्रीकल्चर की फीस, करियर व BSc कोर्स की पूरी जानकारी”

Leave a Comment