12वीं के बाद बीएससी नर्सिंग कोर्स कर मेडिकल क्षेत्र मे बेहतरीन करियर बना सकते हैं। यह डिग्री स्तर का कोर्स होता है, जिसके बाद जॉब के बहुत अवसर उपलब्ध होते हैं। यहां पर B.Sc Nursing कोर्स से जुड़ी प्रत्येक जानकारी (BSc Nursing Course Details In Hindi) दी गई है। जिसमे शामिल है बीएससी नर्सिंग क्या है? बीएससी नर्सिंग की फीस, सिलेबस, करियर ऑप्शन और इसके लिए बेस्ट कॉलेज आदि।
इस लेख में बीएससी नर्सिंग से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी शामिल की गई है, जैसे कि BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai? बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें? बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन सी कर सकते हैं इत्यादि।
बीएससी नर्सिंग क्या है
BSc Nursing Course Details in Hindi : बीएससी नर्सिंग 4 वर्ष का अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्स होता है। इस कोर्स के दौरान मेडिकल स्टूडेंट को नर्सिंग सिखाया जाता है। इस कोर्स को पुरुष व महिलाएं दोनों कर सकते हैं। बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए अच्छे इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है।
यह भी पढ़ें : GNM कोर्स सम्बन्धित प्रत्येक जानकारी
B.Sc nursing kya hai? बीएससी नर्सिंग दो प्रकार का होता है। पहला बीएससी नर्सिंग बेसिक जो 4 साल का कोर्स होता है। दूसरा बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक 2 साल का कोर्स होता है। बीएससी नर्सिंग कोर्स साइंस स्ट्रीम के बायोलॉजी के स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता के रूप में कुछ पॉइंट्स का ध्यान रखना होता है। जैसे कि स्टूडेंट के इंटर में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिए। कैंडिडेट बायोलॉजी का छात्र होना चाहिए। बीएससी नर्सिंग कोर्स किए हुए स्टूडेंट का औसत वेतन 2.5 लाख से 800000 रुपए तक होता है।
बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन मेरिट के अनुसार या फिर एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है। आप एएनएम करने के बाद नर्सिंग के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कर सकते हो।
यह भी पढ़ें : ANM कोर्स क्या है, कैसे करें, फीस व जॉब
बीएससी नर्सिंग फीस – BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai
बीएससी नर्सिंग कोर्स सरकारी व प्राइवेट इंस्टीट्यूट दोनो से कर सकते हैं। सरकारी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कोर्स करने पर 15000 से ₹25000 तक प्रत्येक वर्ष की फीस हो सकती है। वहीं दूसरी ओर प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग करने पर 50000 से ₹100000 प्रत्येक वर्ष की फीस हो सकती है।
बीएससी नर्सिंग के पूरे कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करने के लिए कम से कम 4₹ लाख से ₹500000 फीस हो जाती है। अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हैं तो 80000₹ से डेढ़ लाख रुपए में कोर्स पूरा हो जाएगा। इसलिए सबसे बढ़िया होता है कि आप BSc Nursing Entrance Exam में अच्छे अंक लाएं। जिससे बीएससी नर्सिंग फीस भी कम रहेगी और कोर्स भी पूरा हो जाए।
बीएससी नर्सिंग करने के फायदे
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के कई फायदे हैं। यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसमें जाॅब्स ऑपर्च्युनिटी बहुत ज्यादा हैं। इस कोर्स में कैंडिडेट को नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बहुत से फायदे हैं।
- बीएससी नर्सिंग कोर्स द्वारा मेडिकल के क्षेत्र में स्टूडेंट के लिए रोजगार के बहुत अवसर हैं।
- इस 4 वर्ष के नर्सिंग कोर्स के द्वारा आप गवर्नमेंट जॉब भी कर सकते हैं।
- सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जाॅब कर सकते हैं।
- स्टूडेंट बीएससी नर्सिंग के बाद आगे की पढ़ाई जैसे कि एमएससी नर्सिंग भी कर सकते हैं।
- बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स अगर मास्टर डिग्री नहीं करना चाहते तो वे सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन के पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम्स से जुड़ सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग कैसे करे?
बीएससी नर्सिंग एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। बीएससी नर्सिंग में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के अंक और मैरिट लिस्ट दोनों के आधार पर होता है। लेकिन टॉप मेडिकल कॉलेज बीएससी नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा ही एडमिशन करते हैं।
बीएससी नर्सिंग के एप्लीकेशन फार्म अप्रैल व जून के बीच जारी किए जाते हैं। फॉर्म जारी करने की डेट बदल सकती है। बीएससी नर्सिंग के लिए कुछ पॉपुलर एंट्रेंस एग्जाम जैसे कि AIIMS, BHU, JIPMER, RUHS, PGIMER, CG BSc आदि हैं। जिन्हें क्वालीफाई कर के आप अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता
किसी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? बीएससी नर्सिंग दो प्रकार से पूरी की जाती है। एक तो बीएससी नर्सिंग बेसिक व दूसरा बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक।
- बीएससी नर्सिंग वही स्टूडेंट कर सकते हैं जो साइंस स्ट्रीम के बायोलॉजी व अंग्रेजी सब्जेक्ट से हों।
- कैंडिडेट मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा कक्षा 12 पास होना चाहिए।
- स्टूडेंट के इंटर के बोर्ड एग्जाम में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
- कैंडिडेट की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए
- बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक कोर्स करने के लिए स्टूडेंट के पास जीएनएम (GNM) सर्टिफिकेट होना चाहिए।
बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें
यदि आप बीएससी नर्सिंग कोर्स किए हुए हैं और जानना चाहते हैं कि बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें? क्या बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब हैं? करियर स्कोप आफ्टर बीएससी नर्सिंग? तो हम आपको बता दें कि इन सभी सवालों का जवाब हां है।
क्योंकि देश में हेल्थ सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हेल्थ सेक्टर के विकास के साथ मेडिकल स्टूडेंट के लिए जॉब अपॉर्चुनिटी बहुत ज्यादा हैं। बीएससी नर्सिंग के बाद आप गवर्नमेंट सेक्टर व प्राइवेट सेक्टर दोनों में जॉब कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग के बाद आपके पास निम्नलिखित जॉब अपॉर्चुनिटी होती है।
- Deputy Nursing Superintendent – उप नर्सिंग अधीक्षक
- Teacher of Nursing – नर्सिंग के शिक्षक
- Staff Nurse – स्टाफ नर्स
- Nursing Service Administrators – नर्सिंग सेवा प्रशासक
- Director of Nursing – नर्सिंग निदेशक
- Military Nurse – सैन्य नर्स
- Assistant Nursing Superintendent – सहायक नर्सिंग अधीक्षक
- Industrial Nurse – औद्योगिक नर्स
- Nursing Superintendent – नर्सिंग अधीक्षक
- Community Health Nurse – सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स
- Department Supervisor – विभाग पर्यवेक्षक
- Nursing Supervisor या Ward Sister
क्या BSc Nursing Ke Baad Government Job हैं?
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप जानना चाहते होंगे। कि Government jobs after B.Sc Nursing in Hindi तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बीएससी नर्सिंग के बाद सरकारी नौकरी की लिस्ट। जिनमें बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट अपना भविष्य बना सकते हैं।
स्टूडेंट्स के पास बीएससी नर्सिंग के बाद करियर आप्शन जिनमे वे नर्सिंग करियर शुरू कर सकें।
बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब मेडिकल के विभिन्न क्षेत्रों में मिल सकती है। BSc के बाद जॉब के कुछ क्षेत्र को डिस्कस किया गया है।
- Hospitals – अस्पताल
- Clinics and Health Departments – क्लीनिक और स्वास्थ्य विभाग में
- Nursing Science Schools – नर्सिंग साइंस स्कूल
- Defence Services – रक्षा सेवाओं में
- Training Institutions – प्रशिक्षण संस्थान में
- Public Sector Medical Departments – सार्वजनिक क्षेत्र के चिकित्सा विभाग में
- Railways Medical Department – रेलवे चिकित्सा विभाग में नौकरी
- Industrial Factories and Houses – औद्योगिक कारखाने और घर में
बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब प्रोफाइल
बीएससी नर्सिंग के बाद आप गवर्नमेंट जॉब में विभिन्न प्रकार के पदों में जॉब कर सकते हैं। जॉब पोजीशन के अनुसार सैलरी बढ़ती जाती है। कुछ जॉब प्रोफाइल डिस्कस किया है।
- Nurse – नर्स
- Staff Nurse – स्टाफ नर्स
- Senior Nurse – वरिष्ठ नर्स
- Paediatric Nurse – बाल चिकित्सा नर्स
- Nursing Supervisor – नर्सिंग पर्यवेक्षक
- Nursing Superintendent – नर्सिंग अधीक्षक
- Patient Care Coordinator – रोगी देखभाल समन्वयक
- Medical Record Technician – मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन
- Assistant Nursing Superintendent – सहायक नर्सिंग अधीक्षक
बीएससी नर्सिंग सैलरी
शुरुआत में बीएससी नर्सिंग सैलरी ₹10000 से ₹15000 हर महीने होती है। लेकिन दो-तीन वर्ष के एक्सपीरियंस के बाद बीएससी नर्सिंग सैलेरी ₹50000 से ₹70000 हो जाती है। 6 – 7 साल के एक्सपीरियंस के बाद बीएससी नर्सिंग सैलेरी ₹100000 हर महीने तक पहुंच जाती है।
Bsc Nursing Government Job Salary जॉब प्रोफाइल पर भी निर्भर करती है। हमने बीएससी नर्सिंग कोर्स किए हुए कैंडिडेट की प्रोफ़ाइल के आधार पर वार्षिक सैलरी लिस्ट तैयार की है।
- नर्स – ₹2,42,000
- नर्स सुपरवाइजर – ₹4,34,000
- नर्सिंग एजुकेटर – ₹3,90,000
- साइकोलॉजिस्ट – ₹6,80,000
- मैनेजर – ₹7,50,000
- नर्सिंग ट्यूटर – ₹5,00,000
- वार्ड केयर नर्स या इनफेक्शन कंट्रोल नर्स – ₹5,00,000
- जूनियर साइकेट्रिक नर्स – ₹3,50,000
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स 2 वर्ष का अंडरग्रैजुएट कोर्स है। बीएससी नर्सिंग बेसिक और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में अंतर सिर्फ कोर्स की अवधि का अंतर है।
पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स के द्वारा आपके लिए मेडिकल क्षेत्र में बहुत से जाॅब हैं। जैसे कि स्टाफ नर्स, नर्सिंग अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स, औद्योगिक नर्स, नर्सिंग सेवा प्रशासक, मिलिट्री नर्स, नर्सिंग निदेशक आदि।
पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स ग्रेजुएट का औसत वेतन उनके जॉब पोजीशन, स्किल और एक्सपीरियंस के अनुसार ₹2 लाख से ₹500000 होता है।
बीएससी नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा
- NEET
- CENTAC
- SAAT
- ITM NEST
- BHU ENTRANCE EXAM
बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज
भारत में बहुत से अच्छे गवर्नमेंट और प्राइवेट बीएससी नर्सिंग कोर्स उपलब्ध कराने वाले इंस्टिट्यूट है। जिनमें से हमने कुछ बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज की लिस्ट साझा की है।
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, न्यू दिल्ली
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ, कोलकाता
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, भुवनेश्वर
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, जोधपुर
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, रायपुर
- इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
उत्तर प्रदेश में बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज
- Om Sai Para Medical College
- Allahabad State University
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी – BHU
- Bundelkhand University
- King George’s Medical University
- Uttar Pradesh University of Medical Sciences
बीएससी नर्सिंग सिलेबस
bsc nursing ka syllabus लगभग सभी बीएससी नर्सिंग कॉलेज, संस्थान में समान ही होता है। कॉलेज के अनुसार थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। हम यहां पर 4 वर्ष के बीएससी नर्सिंग का सिलेबस शेयर कर रहे हैं।
bsc nursing syllabus 1st year in hindi
- Anatomy and Physiology : शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान
- Nutrition and Biochemistry :पोषण और जैव रसायन
- Nursing Foundation : नर्सिंग फाउंडेशन
- Physiology : शरीर क्रिया विज्ञान
- Microbiology : कीटाणु-विज्ञान
- Introduction to Computers : कंप्यूटर का परिचय
- English
बीएससी नर्सिंग सिलेबस 2nd ईयर
- Sociology : नागरिक शास्त्र
- Medical Surgical Nursing-I : मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-I
- Pharmacology, Pathology and Genetics- फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी तथा जेनेटिक्स
- Community Health Nursing-I : सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-I
- Communicational and Educational Technology- संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी
बीएससी नर्सिंग सिलेबस 3rd ईयर
- Medical Surgical Nursing-II : मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-II
- Child Health Nursing : बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
- Mental Health Nursing : मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
- Nursing Research and Statistics : नर्सिंग अनुसंधान और सांख्यिकी
- English Communication and Soft Skills : अंग्रेजी संचार और सॉफ्ट स्किल्स
बीएससी नर्सिंग सिलेबस फाइनल ईयर
- Midwifery and Obstetric Nursing : मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग
- Community Health Nursing : सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
- Management of Nursing Services and Education- नर्सिंग सेवाओं और शिक्षा का प्रबंधन
- Environment Study : पर्यावरण अध्ययन
निष्कर्ष – बीएससी नर्सिंग क्या है
हमे आशा है कि इस आर्टिकल से बीएससी नर्सिंग कोर्स से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी। यहां पर हमने बीएससी नर्सिंग से जुड़े बहुत से टॉपिक कवर किया है। जैसे कि बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या है? कोर्स फीस, सिलेबस, बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरी आदि।
यदि आपके मन मे बीएससी नर्सिंग से जुड़े सवाल हैं तो कमेंट के जरिए हमारे साथ जरूर शेयर करें।
क्या बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के भी कर सकते हैं?
हां, बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के व लड़किया दोनो कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग के बाद सैलरी कितनी होती है?
बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद सैलरी जॉब प्रोफाइल, एक्सपीरियंस, जॉब सेक्टर जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करती है। बीएससी नर्सिंग की सैलरी 10,000₹ से 50,000₹ महीने व इससे ज्यादा भी होती है।
Bsc ke baad nursing kr skte h kya
हां, आप बीएससी करने के बाद भी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं। आप नर्सिंग में डिप्लोमा या अन्य शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। लेकिन याद रहे, आप उस कोर्स को करने के लिए एलिजिबल हों।
Govt job ke liye clical experience kitna hona chahiye
B.sc nursing me kon kon se course ate hai please batao
M.Sc kar li hai zoology se
M.sc karne ke bad ye course kar skta hu
BSc nursing mein कौन-कौन se course aate Hain
Maine MSc kar liya hai
Kya main ab BSc nursing kar sakta hun
आप MSc Zoology के बाद बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं। लेकिन आपकी आयु 17 – 35 वर्ष के अंतराल में होनी चाहिए।
इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने इंटरेस्ट अनुसार ही कोर्स करें । आपने msc zoology किया है जिसके बाद भी बहुत सी गवर्नमेंट जॉब होती हैं।
और यदि आप बीएससी नर्सिंग कोर्स के जरिए जॉब करना चाहते हैं। तो आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल हैं।
Mere inter complete Ho Gaye Hai kya Mai bsc nursing kar sakte hu
यदि आप यहां बताए गए B.Sc Nursing के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं। तो आप इंटर के बाद बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं।
Agar hum 12 ke bad only bsc kiye h to bsc nursing kar skte h na
जी हां, आप बीएससी के बाद बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं। बढ़ते आपने 12वीं साइंस स्ट्रीम बायोलॉजी से पास हुए हों
Mera 12th AG se pass out ho gya.kiya Mai BSC nursing KR sakta hu
B.Sc nursing करने के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय होने अनिवार्य है।
Mane 12th z.b.c se kiya hai bsc nursing karne ke baad me koi anya job kar sakta hun medical ko chodkar
12th me pcmc se karne ke bad b.sc nursing kar sakte hai kya
बीएससी नर्सिंग करने के लिए 12वीं बायोलॉजी विषय के साथ पास होना अनिवार्य है।