MFA Course Details In Hindi | MFA कोर्स क्या है संपूर्ण जानकारी

MFA Course Details In Hindi – मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। आर्ट, डिजाइन, क्रिएटिव राइटिंग, फोटोग्राफी, पेंटिंग आदि जैसे विभिन्न क्षेत्र में करियर बनाने के लिए यह बेहतर विकल्प होता है। यदि आप BFA कोर्स के बाद MFA करना चाहते हैं तो यहां पर MFA कोर्स की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

MFA course details hindi

MFA कोर्स क्या है तथा कैसे करें आदि के बारे में जानकारी दी गई है। MFA कोर्स की फीस, बेस्ट कॉलेज, एडमिशन प्रोसेस और करियर विकल्प के बारे में भी बताया गया है।

MFA Course Details In Hindi – MFA क्या है

MFA यानि मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स जोकि पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के दौरान विजुअल और परफॉर्मिंग आर्ट्स से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है। MFA कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है। जिसमे आमतौर पर चार सेमेस्टर होते हैं।

MFA कोर्स विभिन्न स्पेशलाइजेशन पर किया जा सकता है। जैसे कि क्रिएटिव राइटिंग, फोटोग्राफी, पेंटिंग, ड्राइंग, कंप्यूटर एनीमेशन, डिजाइनिंग आदि। आप अपने इंटरेस्ट अनुसार स्पेशलाइजेशन में BFA (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) के बाद mfa कोर्स कर सकते हैं।

MFA कोर्स करने के लिए योग्यता

MFA कोर्स करने के लिए यहां पर बताए गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। जिसके बाद ही आप mfa कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

  • MFA कोर्स करने के लिए आपके पास BFA (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। या फिर समांतर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया हुआ होना चाहिए।
  • MFA कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 60% अंक होने चाहिए। हालांकि परसेंटेज क्राइटेरिया अलग अलग यूनिवर्सिटी द्वारा भिन्न हो सकता है।
  • MFA कोर्स करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। विभिन्न कॉलेज अनुसार यह भिन्न हो सकती है।

MFA कोर्स में एडमिशन कैसे होता है

MFA कोर्स में एडमिशन 2 प्रकार से होता है। पहला कि एंट्रेंस एग्जाम के जरिए और दूसरा तरीका है योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर एडमिशन।

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, AMU आदि स्वयं ही यूनिवर्सिटी स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं। जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे कॉलेज योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर एडमिशन करते हैं।

MFA कोर्स स्पेशलाइजेशन कौन कौन से हैं

MFA यानि मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स कोर्स को विभिन्न स्पेशलाइजेशन पर कर सकते हैं। आप जिस भी फील्ड में बेहतर कर सकते हैं उसके साथ MFA कोर्स कर सकते हैं। यहां पर कुछ पॉपुलर स्पेशलाइजेशन की लिस्ट दी गई है।

  1. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन पेंटिंग
  2. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन अप्लाइड आर्ट्स
  3. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन आर्ट हिस्ट्री
  4. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन विजुअल कम्युनिकेशन
  5. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स एक्टिंग
  6. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन डांस
  7. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन फोटोग्राफी
  8. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन क्रिएटिव राइटिंग
  9. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन डिजाइन
  10. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन टेक्सटाइल डिजाइन
  11. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन फिल्म मेकिंग

MFA कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम

MFA कोर्स में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर या राज्य स्तर पर कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नही कराए जाते हैं। परंतु विभिन्न यूनिवर्सिटी MFA में एडमिशन के लिए स्वयं ही एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं। जैसे कि AMU, BHU आदि यूनिवर्सिटी एग्जाम कराते हैं।

MFA कोर्स के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ आर्ट्स
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
  • रविन्द्र भारती यूनिवर्सिटी

MFA कोर्स की फीस कितनी है

MFA कोर्स की फीस विभिन्न कॉलेज में अलग अलग हो सकती है। MFA कोर्स की वार्षिक फीस ₹2000 से ₹200000 तक हो सकती है।

  • फैकल्टी ऑफ विजुअल आर्ट्स, BHU – ₹5000
  • Sir JJ institute of applied arts, मुंबई – ₹20000

MFA कोर्स के बाद सैलरी कितनी होती है

MFA कोर्स के बाद स्पेशलाइजेशन और जॉब प्रोफाइल के अनुसार सैलरी 300000₹ से 1000000₹ तक हो सकती है। यहां पर विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर मिलने वाली अनुमानित सैलरी के बारे में बताया गया है।

  • ग्राफिक डिजाइनर – ₹350000
  • सीनियर ग्राफिक डिजाइनर – ₹680000
  • आर्ट डायरेक्टर – ₹650000
  • 3d आर्टिस्ट – ₹409000
  • क्रिएटिव डायरेक्टर – ₹1000000
  • फैशन डिजाइनर – ₹600000
  • आर्ट टीचर – ₹322000

MFA कोर्स में क्या स्कोप है

MFA कोर्स करने के दौरान स्टूडेंट्स में एडवांस स्किल डेवलप होती हैं। वह विभिन्न परिस्थिति में सिस्टेमेटिक तरीके से किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने में सक्षम हो जाता है। MFA कोर्स करने के पश्चात कंडीडेट रिसर्च अकादमी ज्वाइन कर सकता है। या फिर phd भी कर सकता है।

MFA कोर्स करने के बाद करियर विकल्प

MFA कोर्स करने के बाद आप विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं। या फिर अपने स्पेशलाइजेशन के आधार पर खुद का स्टार्ट अप या बिजनेस भी करके बढ़िया इनकम जेनरेट कर सकते हैं।

यहां पर कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन दिए गए हैं जिनमे mfa कोर्स करने के बाद बेहतरीन कैरी बना सकते हैं।

  • इंटीरियर डिजाइनर
  • सेकेंडरी स्कूल टीचर
  • फैशन डिजाइनर
  • फोटो जर्नलिस्ट
  • क्रिएटिव डायरेक्टर
  • फिल्म डायरेक्टर
  • 3d आर्टिस्ट
  • आर्ट्स गैलरी डायरेक्टर
  • एनिमेटर
  • कमर्शियल फोटोग्राफर

Leave a Comment