पीएचडी करने के बाद सैलरी : जानें PhD Ke Baad किस स्तर पर कितनी सैलरी

पीएचडी (Doctor of Philosophy) एकेडमिक स्तर पर प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च डिग्री है। पीएचडी के बाद सम्बन्धित विषय क्षेत्र में बहुत से करियर ऑप्शन होते हैं। जिनमें विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर बेहतरीन करियर बना सकते हैं। पीएचडी करने के बाद सैलरी मुख्यतः जॉब प्रोफाइल, एक्सपीरियंस और रोजगार के क्षेत्र (प्राइवेट / गवर्नमेंट) पर निर्भर करती है।

पीएचडी करने के बाद सैलरी

पीएचडी के बाद बेहतरीन करियर अवसर उपलब्ध होते हैं, जिनके लिए समय से अपडेट रहना बहुत जरूरी होता है। यहां पर पीएचडी करने के बाद सैलरी सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि आपके विषय सम्बन्धित क्षेत्र में जॉब, करियर के क्या अवसर हैं तथा आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेस्ट रहेगा?

पीएचडी करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

पीएचडी करने के बाद सैलरी ₹40000 से ₹150000 प्रति माह हो सकती है। जोकि बेसिक सैलरी है। पीएचडी के बाद सैलरी सबसे ज्यादा जिन फैक्टर्स पर निर्भर करती है वे हैं – चयनित विषय, जॉब प्रोफाइल, एक्सपीरियंस और रोजगार के क्षेत्र (प्राइवेट / गवर्नमेंट)।

पीएचडी करने के बाद गवर्नमेंट सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले ज्यादा सैलरी मिलती है। पीएचडी करने के तुरंत बाद आप अपनी पसंद अनुसार रिसर्च फील्ड, टीचिंग या स्पेशलाइजेशन (विषय) के आधार पर अन्य जॉब प्रोफाइल के साथ अपना करियर शुरू कर सकते हैं। अलग अलग स्पेशलाइजेशन से पीएचडी करने के बाद करियर ऑप्शन और उनमें सैलरी के बारे में आगे जानेंगे।

पीएचडी करने के तुरंत बाद PhD फ्रेशर्स की कुछ जॉब प्रोफाइल पर मिलने वाली सैलरी को टेबल के माध्यम से दिखाया गया है।

जॉब प्रोफाइलवार्षिक सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर₹4 लाख से 7 लाख रुपए
कंसल्टेंट₹8 लाख से 20 लाख रुपए
रिसर्च असिस्टेंट₹3 लाख से 7 लाख रुपए
रिसर्च साइंटिस्ट₹4 से 10 लाख रुपए
कम्प्यूटर इंजीनियर₹3 से 8 लाख रुपए
कानूनी सहायक₹3 से 6 लाख रुपए

किसी भी जॉब प्रोफाइल में शुरुआत में तो कम सैलरी हो सकती है, लेकिन एक्सपीरियंस के अनुसार पीएचडी धारक की सैलरी में बहुत ज्यादा इज़ाफा होता है। 10 से 15 वर्ष के एक्सपीरियंस के बाद पीएचडी धारक की वार्षिक सैलरी 15 से 30 लाख रुपए तक हो सकती है।

पीएचडी के बाद स्पेशलाइजेशन अनुसार जॉब प्रोफाइल और सैलरी

आप इंटरेस्ट अनुसार विभिन्न विषय में पीएचडी कर सकते हैं, लेकिन एक अच्छी जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज के लिए पीएचडी में सही विषय का चुनाव अहम भूमिका निभाता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि आज के समय में किस विषय से पीएचडी करना ज्यादा फायदेमंद है तो जरूर पढ़ें – पीएचडी सम्बन्धित प्रत्येक जानकारी

पीएचडी कोर्सजॉब प्रोफाइलसैलरी
पीएचडी केमिस्ट्रीफोरेंसिक केमिस्ट, केमिकल रिसर्चर, एग्रीकल्चरल और फूड साइंटिस्ट, एनवायरमेंटल साइंटिस्ट, नेचुरल साइंस मैनेजर आदि10 से 15 लाख रुपए प्रति वर्ष
पीएचडी फार्मेसीबायोमेडिकल साइंटिस्ट, एनालिटिकल केमिस्ट5 से 10 लाख रुपए प्रति वर्ष
पीएचडी इन इंग्लिश लिटरेचरहेड ऑफ डिपार्टमेंट इंग्लिश, कंटेंट राइटर, कॉपी एडिटर, प्रोफेसर5 से 15 लाख रुपए प्रति वर्ष
पीएचडी इन मैथमेटिक्सअसिस्टेंट प्रोफेसर, इन्वेस्टमेंट बैंकर, एसोसिएट प्रोफेसर, मैथमेटिक्स ट्यूटर, मैथमेटिक्स इंस्ट्रक्टर आदि।3 से 8 लाख रुपए प्रति वर्ष
पीएचडी इन इंजीनियरिंगरिसर्चर, एडवांस आर&डी इंजीनियर5 से 10 लाख रुपए (ब्रांच अनुसार)
पीएचडी इकोनॉमिक्सपॉलिटिकल साइंटिस्ट कंसल्टेंट, जिनेंशियल कंसल्टेंट, एडवाइजर, अकाउंटेंट, सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर इकोनॉमिस्ट, सीनियर मार्केट एनालिस्ट, डायरेक्टर ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट4 से 10 लाख रुपए प्रति वर्ष
पीएचडी इन फाइनेंसलेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर, फाइनेंस टीचर, स्टॉक ब्रोकर, बजट एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट बैंकर4 से 10 लाख रुपए प्रति वर्ष
पीएचडी इन लॉअसिस्टेंट लीगल एनालिस्ट, असिस्टेंट एडवाइजर, वकील, एडवाइजरी पोजिशन इन गवर्नमेंट सेक्टर आदि।3 से 8 लाख रुपए प्रति वर्ष या इससे भी ज्यादा

किसी भी फील्ड में पीएचडी धारक को ग्रेजुएट या मास्टर्स के मुकाबले ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि PhD धारक को उसके फील्ड की बेहतरीन समझ होती है। उसमे क्रिटिकल परिस्थिति में भी बेहतरीन उपाय खोजने की स्किल होती है। वह टेक्निकल या नॉन टेक्निकल तरीके से अपने उपायों को बेहतर तरीके से प्रेजेंट कर सकता है।

पीएचडी करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है?

NET/ JRF के बाद आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनते हैं। जिसकी सैलरी 4 से 7 लाख रुपए प्रति वर्ष हो सकती है। लेकिन पीएचडी करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के रूप में प्रमोशन मिलता है। गवर्नमेंट सेक्टर में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की कुल सैलरी (सरकारी भत्ता सहित) लगभग 15 से 25 लाख रुपए तक हो सकती है।

पीएचडी छात्रों को कितना पैसा मिलता है?

भारत में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से लेकर भारतीय मंत्रालय और संगठन पीएचडी स्कॉलरशिप और रिसर्च फेलोशिप की सुविधा प्रदान करते हैं। जिनके अपने अपने नियम निर्धारित हैं। पीएचडी स्कॉलरशिप या फेलोशिप की रकम कॉलेज, संगठन आदि के अनुसार भिन्न होती है। यह रकम ₹10000 प्रतिमाह से लेकर ₹40000 प्रति माह हो सकती है या 50 से 70 हजार रुपए प्रति वर्ष हो सकती है।

Leave a Comment