पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम – इन्वेस्टमेंट तरक्की और पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका माना जाता है। आए दिन पैसे दोगुना करने की नई नई स्कीम लॉन्च होती रहती हैं। भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस से जुड़ी बहुत सी स्कीम लॉन्च की है। पोस्ट ऑफिस स्कीम से जुड़ी योजनाओं के अंतर्गत किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम शुरू की गई है। जिसे पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम के नाम से भी जाना जाता है।
पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम यानि किसान विकास पत्र योजना में पैसा इन्वेस्ट करने के कुछ समय बाद आपको दोगुना पैसा मिलता है। इसका मतलब यदि आप पैसे की बचत करते हुए दोगुना पैसा कमाना चाहते हैं। तो किसान विकास पत्र (KVP) योजना में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। किसान विकास पत्र (KVP) योजना से संबंधित पूरी जानकारी यहां पर दी गई है।
किसान विकास पत्र (पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम) योजना क्या है?
किसान विकास पत्र (KVP) योजना भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के जरिए शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को आर्थिक सहायता पहुंचाना है। किसान विकास पत्र योजना जिसे पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत जमा किया गया पैसा 124 महीने में डबल हो जाता है।
पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी स्कीम में “किसान विकास पत्र” योजना भी शामिल है। यदि आप पोस्ट ऑफिस बेस्ट स्कीम में लंबे समय के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं। तो अन्य योजना में इन्वेस्टमेंट करने से बढ़िया किसान विकास पत्र (KVP) योजना में पैसा इन्वेस्ट करना अधिक फायदेमंद हो सकता है।
योजना का नाम | किसान विकास पत्र |
कार्यकाल | 124 महीने (10 वर्ष 4 महीने) |
ब्याज दर (2022) | 6.9% (सालाना चक्रवृद्धि) |
निवेश राशि : न्यूनतम | ₹1000 |
निवेश राशि : अधिकतम | कोई अधिकतम सीमा नही |
पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम के लिए एलिजिबिलिटी
पोस्ट ऑफिस की सबसे बेहतरीन स्कीम किसान विकास पत्र के लिए सिर्फ वही लोग अकाउंट ओपन करा सकते हैं। जो इस योजना के लिए एलिजिबल हैं। यहां पर बताया गया है कि पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम (KVP) का फायदा कौन कौन ले सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत अकाउंट खोलने के लिए व्यक्ति भारतीय होना चाहिए।
- किसान विकास पत्र योजना में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अकाउंट खोल सकते हैं।
- हालांकि इस योजना में 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे के नाम पर अकाउंट ओपन हो सकता है। लेकिन नाबालिग का अकाउंट खोलते समय साथ में उनके अभिभावक का नाम भी जुड़ा होगा।
- इस योजना के अंतर्गत ज्वाइंट खाता भी ओपन कर सकते हैं। जिसमे अधिकतम 3 व्यक्ति हो सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में पैसा कितने दिन में डबल हो जाता है?
पोस्ट ऑफिस की स्कीम “किसान विकास पत्र” में पैसा जमा करने से 124 महीने (10 साल 4 महीने) में आपका पैसा डबल हो जाता है। यानि यदि आप ‘किसान विकास पत्र’ (KVP) योजना के अंतर्गत 10,000 रुपए जमा करते हैं। तो निर्धारित समय सीमा पर 20,000 रुपए आपको प्राप्त होते हैं।
पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन स्कीम KVP में जमा किए गए पैसे पर अच्छा ब्याज मिलता है। जिस वजह से दोगुना पैसा मिलता है। हालांकि आप निर्धारित समय सीमा से पहले भी पैसा निकल सकते हैं। जिसमे समय के अनुसार निर्धारित ब्याज मिलता है। बढ़ते समय सीमा के साथ जमा किए गए पैसे पर ब्याज भी बढ़ता जाता है।
किसान विकास पत्र (पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम) योजना की विशेषताएं
- किसान विकास पत्र योजना या पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम के अंतर्गत सिंगल तथा ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं।
- इस योजना के जरिए लंबे समय के लिए आपका पैसा सुरक्षित जमा रहता है। जिसमे बेहतर इंटरेस्ट रेट मिलता है।
- यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। जिस वजह से आपके पैसे की पूरी सुरक्षा होती है। आपका पैसा सही सलामत योजना के कार्यकाल तक सुरक्षित रहता है।
- आप इस योजना के पूरे कार्यकाल (124 महीने) से पहले भी निकल सकते हैं। पैसे जमा करने से 2 साल 6 महीने बाद कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। जिसमे ब्याज भी शामिल होती है।
- इस योजना में नॉमिनी जोड़ने की सुविधा भी उपलब्ध है।
किसान विकास पत्र के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता
- किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत अकाउंट खोलने के लिए आइडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट/ पैन कार्ड आदि)
- एड्रेस प्रूफ (जैसे आधार कार्ड आदि) – जिसमे आपका पता (एड्रेस) लिखा हुआ हो।
- किसान विकास पत्र एप्लीकेशन फॉर्म
पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में कहां कहां अकाउंट खोल सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम (किसान विकास पत्र) के अंतर्गत किसी भी पोस्ट ऑफिस में एकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा किसी भी राष्ट्रीय बैंक में भी एकाउंट खोल सकते हैं। किसी एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में एकाउंट ट्रांसफर भी कर सकते हैं। और पोस्ट ऑफिस से किसी बैंक में अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
किसान विकास पत्र (KVP) के फायदे (बेनिफिट्स ऑफ किसान विकास पत्र)
- किसान विकास पत्र (पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम) योजना का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपके द्वारा जमा किए पैसे में अधिक ब्याज मिलती है।
- आपका पैसा लंबे समय के लिए इन्वेस्ट होता है। जिससे 124 महीने में दोगुना पैसा मिलता है।
- केवीपी योजना में एकाउंट ट्रांसफर की बेहतरीन सुविधा है। किसी एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में या पोस्ट ऑफिस से बैंक में केवीपी एकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
- किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की भी सुविधा उपलब्ध होती है।
- किसान विकास पत्र योजना के जरिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम (किसान विकास पत्र) में अकाउंट खोलते समय न्यूनतम 1000 रुपए जमा करने होते हैं। हालांकि इस योजना के अंतर्गत अधिकतम पैसा जमा करने की लिमिट नही है। आप चाहे जितना पैसा जमा कर सकते हैं।
किसान विकास पत्र ब्याज दर (इंटरेस्ट रेट) कितना है?
“किसान विकास पत्र” योजना में जमा किए गए पैसे पर 6.9% चक्रवृद्धि ब्याज दर मिलता है। स्कीम में अकाउंट खोलते समय जो भी इंटरेस्ट रेट रहता है, वही इंटरेस्ट रेट योजना के पूरे अंतराल में रहता है।
पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है?
पोस्ट ऑफिस की नई तथा बेस्ट स्कीम “किसान विकास पत्र” योजना में पैसा जमा करना से 10 साल 4 महीने में पैसा डबल हो जाता है।
पोस्ट ऑफिस में 500000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में पैसा जमा करने से 124 महीने में पैसा डबल हो जाता है। इस स्कीम में 500000 रुपए जमा करने पर 124 महीने बाद 1000000 रुपए मिलेगा। जिसकी गारंटी भारत सरकार स्वयं देती है।