सरकारी नौकरी के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स 2023

आज के समय में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ कुछ जरूरी स्किल भी होनी चाहिए। केंद्रीय स्तर या राज्य स्तर की ज्यादातर सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए अलग-अलग कंप्यूटर कोर्स की आवश्यकता होती है।

sarkari naukri ke liye computer course

किस गवर्नमेंट जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें? जिससे नौकरी पाने में आसानी हो। अलग-अलग स्तर की सरकारी नौकरी के लिए कौन-कौन से कंप्यूटर कोर्स है? यदि आप किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। और उस जॉब के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में कंप्यूटर कोर्स जरूरी है। तो यहां पर बेस्ट कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में बताया गया है।

सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?

आज के समय में ज्यादातर सरकारी नौकरी में कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स इस दुविधा में पड़ जाते हैं। कि किस सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना सही रहेगा। राज्य स्तर या केंद्रीय स्तर की सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्स में से किस स्तर का कोर्स करें?

आपको बता दें कि अलग-अलग स्तर की सरकारी नौकरी के अनुसार ही कंप्यूटर कोर्स की जरूरत होती है। जैसे SSC या UPSC की कुछ पोस्ट के लिए बेसिक कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट पूरी तरह मान्य होता है। जबकि कुछ पोस्ट के लिए निर्धारित कंप्यूटर कोर्स करना जरूरी होता है।

सरकारी नौकरी के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स (टॉप 5)

आपको सरकारी नौकरी के स्तर अनुसार तथा उस पद के लिए आवश्यक कंप्यूटर कोर्स करना होगा। यहां पर सरकारी नौकरी के लिए टॉप 5 कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताया गया है। जिनमें सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्स शामिल है। आप अपनी जॉब के अनुसार इनमें से कोई भी कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। यहां पर बताए गए सभी कंप्यूटर कोर्स सरकारी नौकरी के लिए पूरी तरह मान्य है।

CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स)

यह बहुत ही पॉपुलर कंप्यूटर कोर्स है। CCC कोर्स का सर्टिफिकेट सरकारी संस्था NIELIT द्वारा प्रदान किया जाता है। CCC कोर्स सर्टिफिकेट राज्य व केंद्र स्तर मे जूनियर स्तर की सभी सरकारी नौकरी के लिए पूरी तरह मान्य होता है। यह बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है।

CCC कोर्स NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं। यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करके इस कोर्स का एग्जाम पास कर सकते हैं। तो इस कोर्स को ऑनलाइन ही किया जा सकता है। इस कोर्स का एग्जाम भी ऑनलाइन ही होता है।

ADCA (एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)

ADCA कोर्स पॉपुलर कोर्स होने के साथ-साथ बहुत सी गवर्नमेंट जॉब में इस कोर्स की बहुत ज्यादा डिमांड होती है। ADCA कोर्स के साथ आप राज्य स्तर और केंद्र स्तर की सभी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

O – Level (ऑर्डिनरी लेवल) कोर्स

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स भी NIELIT द्वारा आयोजित किया जाता है। इस कोर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है। यदि आप कंप्यूटर की फील्ड में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

DEO (डाटा एंट्री ऑपरेटर)

लगभग हर एक सरकारी दफ्तर में डाटा एंट्री ऑपरेटर की जरूरत होती है। डाटा एंट्री की सरकारी नौकरी करने के लिए आपको डाटा एंट्री में कंप्यूटर कोर्स करना होता है। इस जॉब के लिए “डिप्लोमा इन डाटा एंट्री ऑपरेटर” कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है।

BCA (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)

यह कंप्यूटर में डिग्री कोर्स होता है। यदि आप 12वीं के बाद कंप्यूटर की फील्ड में सरकारी नौकरी कर बेहतर करियर बनाना चाहते हैं। तो 12वीं के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं। BCA कंप्यूटर कोर्स के बाद सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी बहुत सी जॉब अपॉर्चुनिटी होती है।

गवर्नमेंट जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

गवर्नमेंट जॉब के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स (CCC, ADCA, DEO, O LEVEL और BCA) जिनके बारे में ऊपर बताया गया है। यदि आप कंप्यूटर की फील्ड में ही करियर बनाना चाहते हैं। तो अपने इंटरेस्ट के अनुसार स्पेशलाइजेशन में कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। जैसे कि वेब डिजाइनिंग कोर्स, एनिमेशन कोर्स, साइबर सिक्योरिटी कोर्स, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और टाइपिंग कोर्स आदि।

Leave a Comment