12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स : एडमिशन पात्रता, फीस, करियर स्कोप आदि

12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स : पशु चिकत्सक के रूप में भविष्य बनाने के लिए सबसे जरूरी है 12वीं के बाद इस फील्ड से संबंधित सही कोर्स को चुनना। पशु चिकित्सा कोर्स के रूप डिप्लोमा और डिग्री स्तर के अनेक कोर्स उपलब्ध हैं। पशु चिकित्सा में 12th के बाद पाठ्यक्रम का लक्ष्य होता है थ्योरी नॉलेज के साथ साथ प्रैक्टिकल अभ्यास मुहैया कराना, जोकि पशुओं की सेवा में उपायुक्त होता है। आइए जानते हैं 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स कौन से हैं और इन कोर्सेज से संबंधित विशेष जानकारी।

12th ke baad veterinary chikitsa korse
12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स

12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स

12वीं साइंस (PCB) के बाद पशु चिकित्सा में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए आप एलिजिबल होते हैं। हालांकि 12वीं के बाद पशु चिकित्सा में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स उन छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, जो पशु चिकित्सक के रूप में करियर बनाने के लिए बैचलर डिग्री कोर्स की ओर नही जाना चाहते हैं। 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है साथ ही इन कोर्सेज के बारे में भी बताया गया है।

  • डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंडरी
  • डिप्लोमा इन एनिमल हेल्थकेयर वर्कर
  • डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन वेटरनरी साइंस कोर्स
  • डिप्लोमा इन लाइवस्टॉक डेवलपमेंट
  • डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरी
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वेटरनरी मेडिसिन
  • डिप्लोमा इन वेटरनरी एंड लाइवस्टोक डेवलपमेंट असिस्टेंट

डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी

डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी दो से तीन साल का रेगुलर कोर्स है, जोकि मुख्यताः पशुओं की देखभाल के लिए प्रशिक्षण देने पर केंद्रित है। यह डिप्लोमा कोर्स पशुपालन और डेयरी के विभिन्न पहलुओं को शामिल करता है। इस कोर्स में दाखिले के लिए ज्यादातर कॉलेज में 10+2 की पढ़ाई मांगी जाती है। हालांकि अलग अलग कॉलेज में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भिन्न हो सकते हैं।

डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी कोर्स के बाद करियर के अनेक अवसर हैं। आप लाइवस्टॉक फॉर्म मैनेजर, एनिमल हेल्थ स्पेशलिस्ट, ब्रीडिंग कंसल्टेंट आदि जॉब प्रोफाइल पर करियर बना सकते हैं। इस कोर्स के बाद हॉस्पिटल, एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट, डेयरी फार्म्स , पोल्ट्री फार्म्स आदि में 3 से 5 लाख रुपए शुरुआती वार्षिक वेतन हो सकता है।

डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी

डेयरी टेक्नोलॉजी साइंस और इंजीनियरिंग क्षेत्र है जो दूध के उत्पादन एवं उसके उत्पादों के अध्ययन से संबंधित है। इस कोर्स की अवधि 1 से 2 वर्ष हो सकती है। यह कोर्स रेगुलर के अलावा डिस्टेंस से भी किया जा सकता है, जिसके बाद छात्र इससे संबंधित विभिन्न कंपनियों, सहकारी समितियों, दुग्ध समितियों, मदर डेयरी, अमूल, पराग, मिल्क-फेड, वेरका आदि में नौकरी पा सकते हैं।

डेयरी टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ते हुए क्षेत्रों में से एक है। इस क्षेत्र में भविष्य की अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए आप डेयरी टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री कोर्स और उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की ओर भी जा सकते हैं।

डिप्लोमा इन वेटरनरी एंड लाइवस्टोक डेवलपमेंट असिस्टेंट

डिप्लोमा इन वेटरनरी एंड लाइवस्टोक डेवलपमेंट असिस्टेंट एक विशेष पाठ्यक्रम है जो छात्रों को livestock फार्म्स और पशु चिकित्सा पद्धतियों के विकास और प्रबंधन में सहायता करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने पर फोकस करता है। 12वीं के बाद इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं, जिस कोर्स की वार्षिक फीस 20 हजार से 40 हजार रुपए हो सकती है।

 इसमें पशुपालन, स्वास्थ्य और प्रबंधन से संबंधित कई विषयों के साथ-साथ पशुधन विकास से संबंधित कृषि पद्धतियों को शामिल किया गया है। इस कोर्स के बाद livestock डेवलपमेंट ऑफिसर, बेटेरिनरी असिस्टेंट, फॉर्म मैनेजर, एनिमल हेल्थ टेक्नीशियन जैसे पदों पर 2 से 6 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज प्राप्त कर सकते हैं।

12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स फीस

12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स की वार्षिक फीस ₹20000 से ₹40000 तक हो सकती है। अलग अलग डिप्लोमा कोर्स की फीस में काफी अंतर होता है। यह अंतर कॉलेज पर भी निर्भर करता है। जिस कॉलेज में प्रैक्टिकल नॉलेज और इंटर्नशिप की अधिक संभावनाएं होती हैं स्वाभाविक ही इस कॉलेज में कोर्स की फीस अधिक होती है।

पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स के बाद सैलरी

12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स के बाद आप एनिमल हसबेंडरी फार्म्स, पोल्ट्री फार्म्स, मिल्क डेयरी आदि में करियर बना सकते हैं। इन कोर्सेज के बाद livestock डेवलपमेंट ऑफिसर, बेटेरिनरी असिस्टेंट, फॉर्म मैनेजर, एनिमल हेल्थ टेक्नीशियन जैसे पद पर नौकरी कर शुरुआत में ही 4 से 5 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment