BJMC Course Details In Hindi बीजेएमसी क्या है कैसे करें पूरी जानकारी

BJMC Course Details In Hindi – जर्नलिज्म व मीडिया इंडस्ट्री में बेहतरीन करियर बनाने के लिए जर्नलिज्म कोर्स की संपूर्ण जानकारी होना बेहद जरूरी होता है। बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC) कोर्स क्या है व इस कोर्स को करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आदि की संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है।

bjmc course details hindi

मीडिया सेक्टर के तेजी से विकसित होने के साथ इसमें बहुत ज्यादा जॉब ऑपर्च्युनिटी उपलब्ध हैं। यदि आप भी BJMC कोर्स करके मीडिया इंडस्ट्री में बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं। तो बीजेएमसी कोर्स की संपूर्ण जानकारी (BJMC Course Details In Hindi) यहां पर मौजूद है। बीजेएमसी कोर्स की अवधि, फीस, एडमिशन प्रोसेस और BJMC के बाद नौकरी व सैलरी के बारे में बताया गया है।

BJMC Course Details In Hindi

बीजेएमसी का फुल फॉर्म bachelor of journalism and mass communication होता है। मीडिया इंडस्ट्री में बेहतरीन भविष्य की अपेक्षा रखने वाले स्टूडेंट्स बीजेएमसी कोर्स करते हैं। यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। जोकि 3 वर्ष का होता है।

बीजेएमसी कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पेपर, पब्लिशिंग हाउस, रेडियो, टेलिविजन आदि में काम कर सकते हैं। हालांकि मास मीडिया में करियर बनाने के लिए बीजेएमसी कोर्स के अलावा भी बहुत से कोर्स है। जैसे बीए इन जर्नलिज्म, बीए इन मास कम्युनिकेशन, बीएससी इन कम्युनिकेशन आदि।

बीजेएमसी कोर्स क्या है What is BJMC Course in Hindi

BJMC एक अंडर ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है। जिसका फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन। बीजेएमसी कोर्स ऐसे छात्र करते हैं जिन्हें जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में करियर बनाना होता है। मास कम्युनिकेशन यानि जनसंसार फील्ड में जॉब अपॉर्चुनिटी बहुत हैं। जिनमें BJMC ग्रेजुएट बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

BJMC कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स की कम्युनिकेशन स्किल बेहतर बनती है। साथ ही इंफॉर्मेशन इकट्ठा करना, लोगों के सामने उस जानकारी को प्रस्तुत करने के लिए तैयारी करना और अंत में लोगों के साथ टेक्नोलॉजी के माध्यम से जानकारी शेयर करना आदि भी सिखाया जाता है। वे पब्लिक और मास मीडिया के रिलेशन को अच्छी तरह समझते हैं।

बीजेएमसी कोर्स करने के लिए योग्यता Eligibility Criteria

ऐसे स्टूडेंट्स जो मास मीडिया में करियर बनाना चाहते हैं। और इसके लिए BJMC कोर्स करना चाहते हैं। तो आपको यहां पर बताई गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। जिसके बाद ही बीजेएमसी कोर्स में एडमिशन के लिए एलिजिबल हो पाएंगे।

  • बीजेएमसी कोर्स करने के लिए छात्र किसी भी स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स) से 12 वीं पास होना चाहिए।
  • छात्र के 12वीं बोर्ड एग्जाम में न्यूनतम 50% मार्क्स होने चाहिए।
  • BJMC कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

यहां पर बताई गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अलावा भी कुछ कंडीशन हो सकती हैं। यह यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है जहां पर आप एडमिशन ले रहे हैं।

BJMC कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा

BJMC कोर्स में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी स्वयं ही एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराती है। ‌आप जिस भी यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी कोर्स करना चाहते हैं। उस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं और BJMC में एडमिशन ले सकते हैं।

  • DUET (दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट)
  • IPU CET (इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
  • JMI (जामिया मिलिया कॉमन एंटरेंस टेस्ट)
  • St. Xavier University entrance test
  • Symbiosis इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एंट्रेंस टेस्ट
  • MET (मणिपाल एंटरेंस टेस्ट फॉर मास कम्युनिकेशन)
  • ACJ एंट्रेंस एग्जाम (एशियन कॉलेज आफ जर्नलिज्म)
  • IIMC (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंट्रेंस एग्जाम)

यहां पर बताए गए किसी भी एंट्रेंस एग्जाम के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित जानकारी आपके साथ जरूर शेयर की जाएगी।

बीजेएमसी कोर्स कैसे करें (BJMC में एडमिशन कैसे होता है)

BJMC कोर्स करने के लिए यूनिवर्सिटी स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। हालांकि ऐसे बहुत से इंस्टिट्यूट है जहां पर 12वीं की मार्कशीट के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है।

  1. बीजेएमसी कोर्स करने के लिए किसी भी स्ट्रीम के साथ 12वीं पास करें
  2. अब इस कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें। एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकता है।
  3. बहुत सी यूनिवर्सिटी इस कोर्स में एडमिशन के लिए पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन भी आयोजित कराती हैं।
  4. डायरेक्ट एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट सबमिट करें। 12वीं की मार्कशीट के आधार पर इस कोर्स मे सिलेक्शन होता है।

BJMC कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

  1. विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (VIPS), न्यू दिल्ली – BJMC फीस ₹88000
  2. इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास मीडिया (IIMM), नई दिल्ली – बीजेएमसी फीस ₹75000
  3. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) नई दिल्ली – BJMC फीस ₹67000
  4. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS) नोएडा – BJMC फीस ₹117000
  5. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन – बीजेएमसी फीस ₹240000
  6. इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ – फीस ₹80000
  7. सिटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज लखनऊ – फीस ₹20000
  8. महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी, जयपुर – फीस ₹31000

BJMC कोर्स के बाद क्या करें

BJMC कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं। पहला विकल्प होता है कि जर्नलिज्म और मास मीडिया के फील्ड में उच्च शिक्षा हासिल करना। और दूसरा विकल्प होता है कि BJMC के बाद जॉब करना।

बीजेएमसी के बाद जॉब प्रोफाइल (नौकरी)

BJMC ग्रेजुएट के पास बहुत सी जॉब ऑपर्च्युनिटी उपलब्ध होती है। वह विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर काम कर सकता है। जहां पर एवरेज सैलेरी 300000 रुपए से ₹700000 प्रति वर्ष होती है। BJMC के पश्चात आप यहां बताई गई जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

  • मीडिया कंसल्टेंट
  • जर्नलिस्ट
  • कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर
  • पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट
  • सोशल मीडिया मैनेजर
  • रेडियो जॉकी (RJ)
  • कंटेंट राइटर
  • न्यूज एनालिस्ट
  • फोटो जर्नलिस्ट

BJMC के बाद बेस्ट कोर्स

  • एम ए इन मास कम्युनिकेशन
  • एम ए इन जर्नलिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
  • एमएससी मास कम्युनिकेशन

BJMC ग्रेजुएट टॉप रिक्रूटर

  1. टाइम्स ऑफ इंडिया
  2. NDTV न्यूज
  3. इंडियन एक्सप्रेस
  4. इंडिया टुडे
  5. दूरदर्शन
  6. Abp news
  7. जागरण प्रकाशन ग्रुप
  8. हिंदुस्तान टाइम्स
  9. Zee news
  10. ऑल इण्डिया रेडियो
  11. स्टार इंडिया

BJMC के बाद सैलरी कितनी होती है

बीजेएमसी कोर्स करने के बाद सैलेरी जॉब प्रोफाइल और रिक्रूटमेंट एरिया पर निर्भर करती है। BJMC ग्रेजुएट की एवरेज सैलेरी 5 से ₹600000 होती है। कैंडिडेट की जॉब प्रोफाइल एक्सपीरियंस और स्किल के आधार पर सैलरी बढ़ती है।

  1. मीडिया कंसलटेंट – सैलरी 3 से 18 लाख रुपए प्रति वर्ष
  2. जर्नलिस्ट – सैलरी 1.5 लाख रुपए से ₹800000 प्रति वर्ष
  3. कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर – ₹400000 से 1000000 रुपए
  4. पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट – ₹300000 से 1000000 रुपए
  5. सोशल मीडिया मैनेजर – ₹200000 से ₹800000
  6. रेडियो जॉकी – ₹200000 से ₹800000
  7. कंटेंट राइटर – 1.5 लाख रुपए से ₹600000
  8. न्यूज़ एनालिस्ट – ₹200000 से 1000000 रुपए
  9. फोटोजर्नलिस्ट – ₹300000 से ₹500000

BJMC Syllabus in Hindi

बीजेएमसी कोर्स 3 वर्ष का होता है। जोकि 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है। यहां पर सेमेस्टर के आधार पर BJMC का कोर्स सिलेबस दिया गया।

सेमेस्टर 1

  • राइटिंग फॉर मीडिया
  • इंट्रोडक्शन टू कम्युनिकेशन
  • इंट्रोडक्शन टू जनरलिज्म (रिपोर्टिंग, राइटिंग एंड एडिटिंग)
  • सोशल इकोनामिक एंड पॉलीटिकल सिनेरियो
  • कम्युनिकेटिव हिंदी
  • बेसिक ऑफ डिजाइन एंड ग्राफिक्स
  • इंडियन कल्चर
  • कंप्यूटर लैब
  • कम्युनिकेशन लैब

सेमेस्टर 2

  • हिस्ट्री ऑफ प्रिंट एंड ब्रॉडकास्टिंग इन इंडिया
  • मीडिया लॉ एंड एथिक्स
  • प्रिंट जर्नलिज्म 1
  • स्टेट पॉलिटिक्स एंड कांस्टीट्यूशन
  • थ्योरी ऑफ कम्युनिकेशन
  • एप्लीकेशन ऑफ कंप्यूटर इन मीडिया
  • प्रिंट जर्नलिज्म लैब

सेमेस्टर 3

  • डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन
  • प्रिंट जर्नलिज्म 2
  • रेडियो जर्नलिज्म एंड प्रोडक्शन
  • बेसिक ऑफ कैमरा, लाइट एंड साउंड
  • मीडिया मैनेजमेंट
  • Folk मीडिया
  • साइबर मीडिया
  • समर ट्रेंनिंग रिपोर्ट
  • प्रिंट जर्नलिज्म लैब
  • ऑपरेशन एंड हैंडलिंग ऑफ वीडियो इक्विपमेंट लैब
  • रेडियो जर्नलिज्म एंड प्रोडक्शन लैब

सेमेस्टर 4

  • टेलीविजन जर्नलिज्म एंड इंट्रोडक्शन
  • इंट्रोडक्शन टू एडवरटाइजिंग
  • पब्लिक रिलेशन
  • न्यू मीडिया
  • टेलीविजन जर्नलिज्म एंड प्रोडक्शन लैब
  • फंडामेंटल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड इंडियन इकोनामी
  • नेशनल एंड इंटरनेशनल अफेयर्स

सेमेस्टर 5

  • एडवरटाइजिंग प्रैक्टिसेज
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • मीडिया रिसर्च
  • एनवायरनमेंट कम्युनिकेशन
  • कम्युनिकेशन रिसर्च
  • इंटर्नशिप रिपोर्ट
  • फंक्शनल एक्स्पोज़र रिपोर्ट

सेमेस्टर 6

  • मीडिया ऑर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट
  • ग्लोबल मीडिया scenario
  • वैल्यू एजुकेशन
  • फाइनेंस प्रोजेक्ट
  • कंटेंपरेरी इश्यूज

BJMC कोर्स की अवधि कितनी है?

बीजेएमसी कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है। जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।

BJMC का फुल फॉर्म क्या होता है?

BJMC का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन होता है। मीडिया इंडस्ट्री में बेहतरीन करियर बनाने के लिए BJMC बढ़िया विकल्प होता है।

Leave a Comment