ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थकेयर सर्विसेज की पहुंच के लिए WHO और सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने CMS & Ed कोर्स को मान्यता प्रदान की है। यह कोर्स मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइमरी हेल्थकेयर सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां पर इस डिप्लोमा कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी (CMS Ed course details in hindi) दी गई है। जिसमें शामिल हैं CMS Ed course kya hai तथा CMS Ed कोर्स की फीस, और CMS Ed कोर्स करने के फायदे आदि।

यह लेख पढ़ने के बाद आपको CMS Ed course से संबंधित जानकारी के लिए कहीं और जाने की जरूरत महसूस नहीं होगी। यहां पर CMS full form in Hindi से लेकर इस कोर्स की फीस, कोर्स अवधि तथा CMS & Ed कोर्स करने के लिए योग्यता आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।
यहां पर हम यह भी जानेंगे कि cms & ed कोर्स के अंतर्गत कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं? इस कोर्स को करने के बाद आप कौन कौन सी दवाइयों का उपयोग कर सकते हैं? साथ ही इस कोर्स को करने के साथ हम कौन से कोर्सेज कर सकते हैं और इसके बाद करियर ऑप्शन क्या हैं? इस प्रकार इस आर्टिकल में CMS & Ed course ki jankari विस्तृत ढंग से साझा की गई है।
CMS & Ed कोर्स क्या है
आइए जानते हैं CMS Ed course kya hai? आपको बता दें cms & ed एक डिप्लोमा कोर्स होता है। जोकि ग्रामीण क्षेत्र में बेसिक स्तर की दवाइयों के उपयोग से स्वास्थ्य सेवा की मजबूती के लिए तैयार किया गया है। इस कोर्स को WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) तथा भारत के सुप्रीम कोर्ट द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस कोर्स को करने के बाद आप एलोपैथी मेडिसिन की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
इस कोर्स में एलोपैथिक दवाइयों के प्रयोग तथा विभिन्न बीमारियों का इलाज करना सिखाया जाता है। इस कोर्स को आफ डिस्टेंस लर्निंग और रेगुलर बेसिस पर कर सकते हैं।
CMS & ED | कम्यूनिटी मेडिकल सर्विस & एसेंशियल ड्रग |
कोर्स स्तर | डिप्लोमा |
कोर्स अवधि | 18 महीने (1.5 वर्ष) |
कोर्स फीस | लगभग ₹50,000 से ₹70,000 |
CMS & Ed full form Hindi
CMS Ed ka full form होता है “Community medical service and essential drugs” जिसे हिंदी में कहते हैं “सामुदायिक चिकित्सा सेवा और आवश्यक दवाएं।” CMS Ed के फुल फॉर्म से ही पता चलता है कि यह कोर्स किसी विशेष कम्यूनिटी (ग्रामीण) और सामान्य स्तर की बीमारी के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं से सम्बन्धित है।
CMS Ed कोर्स करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में आप प्राइमरी हेल्थकेयर प्रोवाइडर के रूप में करियर की शुरुआत कर सकते हैं। आप खुद का हेल्थकेयर सेंटर खोल सकते हैं।
CMS & Ed कोर्स करने के लिए योग्यता
ऐसे स्टूडेंट्स जो CMS Ed कोर्स करना चाहते हैं। उन्हें यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि CMS & Ed कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होता है? और क्या आप यह कोर्स करने के लिए एलिजिबल हैं। आइए जानते हैं CMS Ed कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
- CMS & Ed कोर्स करने के लिए छात्र को 10+2 यानि इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। यदि आप साइंस स्ट्रीम (जीव विज्ञान) से 12वीं पास करते हैं। तो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होता है।
- यदि आपने किसी प्रकार की डिग्री हासिल की है। या फिर आप मेडिकल प्रोफेशनल हैं और एलोपैथिक मेडिसिन की प्रेक्टिस करना चाहते हैं तो भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
- CMS Ed कोर्स को करने के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है। आप इस कोर्स को करके ग्रामीण क्षेत्र में प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर खोल कर करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
- CMS & Ed कोर्स करने के लिए किसी विशेष स्पेशलाइजेशन में एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है।
CMS & Ed course fees in Hindi
CMS & Ed कोर्स की फीस ₹50,000 से ₹70,000 हो सकती है। जिसमें ट्यूशन फीस और परीक्षा फीस आदि शामिल है। इस कोर्स की फीस प्रति सेमेस्टर लगभग ₹20000 होती है। जोकि अलग अलग कॉलेज के अनुसार थोड़ा बहुत कम या ज्यादा हो सकती है।
CMS Ed कोर्स की फीस इस पर भी निर्भर करती है कि आप यह कोर्स रेगुलर बेसिस पर कर रहे हैं या फिर डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के जरिए। डिस्टेंस लर्निंग से CMS & Ed कोर्स की फीस लगभग ₹40,000 से ₹60000 होती है। यदि आप रेगुलर बेसिस पर करते हैं यानी आप कॉलेज में क्लासेज जॉइन करते हैं, तो CMS & Ed कोर्स की टोटल फीस लगभग ₹80,000 से 1 लाख रुपए हो सकती है।
CMS & Ed कोर्स में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं
आइए जानते हैं कि इस कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। CMS & Ed course syllabus in Hindi? इस कोर्स को रेगुलर बेसिस पर करने पर यह फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर में विभाजित होता है। CMS & Ed कोर्स डिस्टेंस से करने पर यह 3 सेमेस्टर में विभाजित होता है। लेकिन इस कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट में बदलाव नहीं होता है।
CMS & Ed कोर्स का सिलेबस
फर्स्ट ईयर में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट
- Anatomy (एनाटॉमी)
- Physiology (फिजियोलॉजी)
- Pathology (पैथोलॉजी)
- Health and hygiene (हेल्थ एंड हाइजीन)
- Pharmacology (फार्मोकोलॉजी)
सेकंड ईयर में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट
- Medical jurisprudence (मेडिकल जूरिप्रूडेंस)
- Obstetrics & Gynaecology
- Practice of medicine (प्रेक्टिस ऑफ मेडिसिन)
- Primary health care (प्राइमरी हेल्थ केयर)
इस प्रकार CMS & Ed कोर्स के 2 वर्षों में इन विषयों को पढ़ाया जाता है। साथ ही इंटर्नशिप भी करनी होती है। इस कोर्स के दौरान आपको विभिन्न बीमारियों के बारे में पढ़ाया जाता है तथा उनका इलाज भी सिखाया जाता है।
CMS & Ed कोर्स की अवधि
CMS & Ed course duration in Hindi? यानी कि इस कोर्स को करने में कितना समय लगता है? CMS & Ed कोर्स 18 महीने (1.5 वर्ष) का होता है। जोकि 6-6 महीने के 3 सेमेस्टर में विभाजित होता है। बहुत से इंस्टीट्यूट में रेगुलर बेसिस पर यह कोर्स 2 वर्ष में पूरा होता है। जिसमें इंटर्नशिप भी शामिल है। इंटर्नशिप में आप ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों का इलाज करते हैं।
CMS & Ed कोर्स करने के साथ कौन से अन्य कोर्स कर सकते हैं?
यह बहुत ही कॉमन क्वेश्चन है कि क्या हम CMS & Ed कोर्स को करने के साथ ही अन्य कोर्स भी कर सकते हैं? तो आपको बता दें कि यदि आप CMS & Ed कोर्स को डिस्टेंस लर्निंग यानी पत्राचार से कर रहे हैं। तो आप इस कोर्स को करने के साथ-साथ अन्य कोर्स भी कर सकते हैं। परंतु यदि आप रेगुलर बेसिस पर कर रहे हैं। तो इसके साथ अन्य कोर्स करने के लिए एलिजिबल नहीं होते हैं।
क्या हम CMS & Ed कोर्स के बाद अपने नाम के साथ डॉक्टर (Dr) लिख सकते हैं?
CMS & Ed कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिसे लेकर आप अपने एरिया (जिला) के CMHO (चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफीसर) के पास जाकर वेरीफाई कराना होता है। CMHO से अप्रूवल मिलने के बाद आप ग्रामीण क्षेत्र में प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर खोल कर अपनी प्रेक्टिस कर सकते हैं।
CMS Ed कोर्स को करने के बाद आप अपने नाम के साथ डॉक्टर (Dr) नहीं लिख सकते हैं। लेकिन आप हेल्थ केयर सेंटर चला सकते हैं। CMS & Ed कोर्स किया हुआ कैंडिडेट कुछ निर्धारित दवाइयों का ही उपयोग कर सकता है। जिसका उसे लाइसेंस होता है।
CMS & Ed कोर्स करने से पहले की सावधानियां
यदि आप CMS & Ed कोर्स करने वाले हैं, तो आपको कुछ विशेष बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए। जिससे बाद में पछताना न पड़े।
सबसे पहला कि आप जिस भी कॉलेज से CMS & Ed कोर्स करने जा रहे हैं। उस कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर ले। इस बात की पुष्टि करें कि वह कॉलेज PCI (पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
साथ ही यह भी ध्यान दें कि कॉलेज में अच्छे टीचर उपलब्ध हो। जिससे कि आपको CMS & Ed कोर्स के दौरान बेहतर नॉलेज मिल पाए और आप कोर्स पूरा होने के बाद करियर की शुरुआत कर सकें।
CMS & Ed कोर्स के बाद क्या करें?
CMS & Ed कोर्स करने के बाद आप अपने क्षेत्र के CMHO (चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफीसर) के पास डिप्लोमा सर्टिफिकेट वेरीफाई कराएं। आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है। जिसके बाद आप ग्रामीण क्षेत्र में प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर खोल कर अपनी प्रेक्टिस कर सकते हैं।
उस ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की सामान्य बीमारियों का इलाज करने आदि की अनुमति होती है। आप WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा निर्धारित दवाइयों का ही उपयोग कर सकते हैं।
याद रहे आपको कुछ निर्धारित दवाइयों के उपयोग का लाइसेंस मिला होता है। इस कोर्स के बाद आप हॉस्पिटल, नर्सिंग होम या फिर मेडिकल शॉप आदि नहीं खोल सकते हैं।
CMS Ed के बाद करियर स्कोप
CMS & Ed कोर्स करने के बाद आप निम्न जॉब प्रोफाइल के रूप में करियर की शुरुआत कर सकते हैं –
- कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर
- rural मेडिकल ऑफिसर
- जनरल फिजिशियन
- हेल्थ फिजिशियन
- डायटिशियन
- असिस्टेंट फार्मासिस्ट
- इमरजेंसी हेल्थ फिजिशियन इन rural areas
- जेनेरिक मेडिसिन एलोपैथिक प्रैक्टिशनर
CMS & Ed कोर्स कहां से करें?
CMS & Ed कोर्स किसी ऐसे इंस्टीट्यूट से ही करें जिसे PCI (पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
CMS Ed कोर्स कितने साल का होता है?
CMS & Ed कोर्स 18 महीने से लेकर 2 वर्ष तक होता है। कोर्स की अवधि डिस्टेंस लर्निंग और रेगुलर कोर्स पर निर्भर करती है।
Cms ed course ke bare me badhiya jankari
Rajsthan me kon kon se college h
Kha par hai in rajsthan
आप ‘Mewar University College of Paramedical Science’ जोकि चित्तौड़गढ़ राजस्थान में स्थित है। यह कॉलेज mewar University से एफिलिएटेड है।
CMS ED mai kon se medicine chala sakte ha
सीएमएस ईडी का रजिस्ट्रेशन मुझे कहां से कराना है और सीएमओ को कैसे बोलना है कराने के लिए इस बारे में मुझे थोड़ी सी सलाह दो
CMO she kya she kahe
Banda jila ya chitrakoot jile kaunse college hai cms & ed cause college
Maine c m s & e d corse & diploma kiya hua h, 2010 se.
Delhi mi con si Collage si Krna chahiye
Delhi me kon si Collage si Krna chahiye
Bhai jis kisi ko CMS ED Course krna hai bo kr sakta hai ye college bhut accha hai aproval bhi hai training bhi krata hai
Institutions Name – ms group of institutions lucknow
CMS & ED Course ka college kahan per hai main Delhi mein rahti hun koi pass ka college batao
CMS & ED COURCE KIS UNIVERSITY OR INSTITUTE SE KARNA CHAIYE
KYA ATAL BIHARI VAJPAYE HINDI VISVIDHALAYA BHOPAL SE EMS &ED COURCE KIYA JA SAKTA HA YA IGNOU BHI IS COURCE KO KRA RHI HAI
Cmsed kerne ke baad kon kon se medicine chla sakte hai
Kya ham cms ed course kisi bhi state se kar sakte hai.
My name Amrishnishad ha me sitapur me rahta hu koi college baraiya
Bihar me cms ed course karne k bad practice krne me kya problem h.cms ed course ko manyta h ki nhi