B.A Karne ke Fayde – आखिर क्यों करे बीए, जानें बेहतरीन फायदे

B.A karne ke fayde – आज के समय में 12वीं के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स B.A कोर्स करते हैं। आखिर क्या कारण है कि बीए करने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। आज के समय में बीए का क्या महत्व है? बीए करने के ऐसे कौन से फायदे हैं, जिसके कारण इस कोर्स की पॉपुलैरिटी इतनी तेजी से बढ़ रही है।

ba karne ke fayde

बीए कोर्स जिसे मुख्य रूप से आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स करते थे। लेकिन आज के समय में बीए करने में साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की संख्या भी बहुत है। बीए करने के बाद सरकारी नौकरी और बेहतरीन करियर ऑप्शन क्या हैं। बीए करने बाद बेस्ट कोर्स कौन कौन से हैं। इस प्रकार Ba karne ke fayde से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

BA Karne Ke Fayde – बीए के बेहतरीन फायदे

बीए करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इस कोर्स के बाद सरकारी नौकरी के बहुत से विकल्प होते हैं। आप सिविल सर्विसेज, टीचिंग सेक्टर, बैंकिंग, पोस्ट ऑफिस आदि में जॉब के लिए बीए के साथ साथ तैयारी कर सकते है। और बीए पूरा होते ही जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीए करने के बाद सरकारी नौकरी करने अलावा बहुत से बेस्ट प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। जिनके बाद गवर्नमेंट जॉब के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी बेहतरीन जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

बीए करने के साथ साथ जॉब ओरिएंटेड कंप्यूटर कोर्स भी कर सकते हैं। जिसके बाद टेक्निकल जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बीए के साथ टाइपिंग कोर्स करके टाइपिस्ट की नौकरी भी कर सकते हैं। आज के समय में एक अच्छे टाइपिस्ट की जरूरत बहुत ज्यादा है। वो चाहे गवर्नमेंट जॉब हो या फ्रीलांसिंग।

बीए में इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल जैसे विषय लेने से बहुत ज्यादा फायदा होता है। यह सभी जॉब ओरिएंटेड विषय हैं। सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह विषय बहुत ही फायदेमंद होते हैं। क्योंकि आईएएस, पीसीएस आदि के सिलेबस में भी यह विषय शामिल होते हैं। जिन्हे आपने पढ़ा हुआ होता है।

बीए करने का यह भी फायदा होता है कि बीए कोर्स कम फीस में ही पूरा हो जाता है। यदि आप एंट्रेंस एग्जाम देकर किसी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। तो बीए की फीस अन्य कोर्स के मुकाबले बहुत कम होती है।

बीए के साथ साथ क्या करें बेहतरीन जॉब के लिए

सिर्फ नॉर्मल बीए करने के तुरंत बाद ही किसी कंपनी में जॉब या फिर सरकारी नौकरी पाना थोड़ा कठिन हो जाता है। लेकिन यदि आप बीए करने के साथ साथ कुछ जॉब ओरिएंटेड कोर्स भी करते हैं। तो प्राइवेट कंपनी या सरकारी नौकरी के और भी ज्यादा विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं।

1. स्किल डेवलप करें

यदि आप सिर्फ बीए कोर्स पर निर्भर रहते हैं। कि बीए पूरा होने के बाद कोई न कोई जॉब मिल ही जायेगी। तो आज के समय में यह बहुत ही मुश्किल है। आपको अपने इंटरेस्ट अनुसार कोई न कोई स्किल डेवलप करनी होगी। जिससे बीए के बाद उस स्किल के जरिए बेहतरीन करियर बना सकें।

बीए करने के साथ साथ अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोई सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। आप फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, कंप्यूटर कोर्स, विदेशी भाषा का ज्ञान, कोडिंग, टाइपिंग, वीडियो एडिटिंग आदि में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करके अपनी स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं।

2. कंप्यूटर कोर्स

यदि आप बीए करने के साथ साथ बेसिक कंप्यूटर कोर्स कर लेते हैं। तो कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फ्रीलांसर आदि की जॉब कर सकते हैं। आप ऑनलाइन ही CCC, O Level, A level आदि कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

3. सरकारी नौकरी की तैयारी

यदि आप बीए करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो बीए कोर्स पूरा होने का इंतजार मत कीजिए। आप बीए के साथ साथ सरकारी नौकरी की भी तैयारी करते रहें। ऐसा भी नही होना चाहिए की किसी भी गवर्नमेंट जॉब की वेकेंसी आने पर अप्लाई कर दिया।

सबसे पहले यह तय करें कि आपको कौन सी जॉब करनी है। आप जो भी जॉब करना चाहते हैं उसके सिलेबस को अच्छे से समझकर पूरी मेहनत से तैयारी करें। जैसे रेलवे, पोस्ट ऑफिस, सिविल सर्विस आदि।

Leave a Comment