डी फार्मा के बाद नौकरी | D.Pharma के बाद गवर्नमेंट जॉब, सैलरी

डी फार्मा के बाद नौकरी – यदि आपने D Pharma किया है या 12वीं के बाद डी फार्मा करना चाहते हैं। तो आपने डी फार्मा करने के बाद करियर स्कोप, जॉब ऑपर्च्युनिटी आदि के बारे में जरूर सोचा होगा। कि आखिर डी फार्मा करने के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन सी होती है? फार्मेसी क्षेत्र में डी फार्मा ग्रेजुएट के लिए क्या करियर स्कोप है? डी फार्मा के बाद क्या करना चाहिए?

d pharma ke baad naukri

यदि आप डी फार्मा के बाद नौकरी तथा डी फार्मा करने के बाद सैलरी आदि से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो यहां पर डी फार्मा के बाद गवर्नमेंट जॉब, सैलरी के बारे में विस्तार से बताया गया है। यह लेख पढ़ने के बाद आपको यह अच्छी तरह समझ आ जायेगा कि डी फार्मा के बाद क्या करना चाहिए?

डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है, लेकिन D.Pharma के बाद बहुत से करियर स्कोप उपलब्ध हैं। डी फार्मा करने के बाद गवर्नमेंट जॉब व प्राइवेट जॉब के अलावा अन्य बहुत से स्कोप हैं। इस कोर्स के बाद क्लिनिक, गवर्नमेंट हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर आदि में विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

डी फार्मा के बाद क्या करें

डिप्लोमा इन फार्मेसी (D Pharma) कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स करते हैं। जिन्हे फार्मेसी की पढ़ाई करके मेडिसिन के क्षेत्र में करियर बनाना होता है। इंडिया में दवाइयों की अत्यधिक मांग के कारण दिन ब दिन मेडिसिन इंडस्ट्री बढ़ रही हैं। जिससे डी फार्मा ग्रेजुएट के लिए रोजगार बढ़ रहा है। डी फार्मा करने के बाद गवर्नमेंट सेक्टर के साथ साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार की कमी नही है।

डी फार्मा करने के बाद आप बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं। और इसके बाद मास्टर डिग्री कोर्स। या फिर डी फार्मा के बाद नौकरी करना चाहे तो गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। जिसके बारे में भी यहां पर बताया गया है।

डी फार्मा के बाद नौकरी

यदि आप डी फार्मा के बाद नौकरी करना चाहते हैं। तो डी फार्मा ग्रेजुएट के लिए मेडिसिन व्यवसाय से लेकर गवर्नमेंट जॉब तथा प्राइवेट जॉब के बहुत विकल्प हैं। फार्मेसी के क्षेत्र मे तेजी से विकास होने के कारण फार्मा ग्रेजुएट के लिए नौकरी के बहुत ऑप्शन हैं। वे विभिन्न क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन फार्मेसी (D Pharma) पूरा करने के बाद फार्मेसी क्षेत्र में विभिन्न जॉब प्रोफाइल के आधार पर 300000₹ से 700000₹ तक वार्षिक सैलरी हो सकती है। डी फार्मा के बाद फार्मेसिस्ट, प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव, एनालिटिकल केमिस्ट आदि बन सकते हैं।

  • फार्मेसिस्ट
  • प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव
  • साइंटिफिक ऑफिसर
  • एनालिटिकल केमिस्ट
  • पैथालॉजिकल लैब साइंटिस्ट
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव

डी फार्मा के बाद नौकरी के क्षेत्र

  • गर्वनमेंट हॉस्पिटल
  • कम्युनिटी हेल्थ सेंटर
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
  • क्लिनिक्स
  • प्राइवेट हॉस्पिटल
  • प्राइवेट ड्रग स्टोर
  • फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
  • फार्मास्यूटिकल फर्म्स
  • सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
  • रिसर्च एजेंसी
  • रिसर्च लैब

डी फार्मा के बाद गवर्नमेंट जॉब

डिप्लोमा इन फार्मेसी के बाद गवर्नमेंट सेक्टर में भी बहुत स्कोप है। लगभग प्रत्येक वर्ष भारत सरकार द्वारा संचालित फार्मेसी सेक्टर में जॉब भर्ती के लिए एग्जाम कराए जाते हैं। सरकारी नौकरी के अंतर्गत आप विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

  1. एनालिटिकल केमिस्ट
  2. पैथालॉजिकल साइंटिस्ट
  3. फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर
  4. हॉस्पिटल ड्रग कोऑर्डिनेटर
  5. फार्मेसिस्ट
  6. रिसर्च ऑफिसर
  7. ड्रग थेरेपिस्ट
  8. हेल्थ इंस्पेक्टर
  9. केमिकल टेक्नीशियन

डी फार्मा गवर्नमेंट जॉब सैलेरी कितनी होती है?

डी फार्मा करने के बाद गवर्नमेंट जॉब सैलरी जॉब प्रोफाइल और जॉब एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है। यदि हम डी फार्मा के बाद एवरेज वेतन की बात करें तो लगभग 3 लाख रुपए से 7 लाख रुपए तक हो सकती है। जॉब एक्सपीरियंस के साथ सैलरी पैकेज बढ़ता जाता है।

2 thoughts on “डी फार्मा के बाद नौकरी | D.Pharma के बाद गवर्नमेंट जॉब, सैलरी”

Leave a Comment