D Pharma Kya Hai? डी फार्मा की फीस, फायदे व पूरी जानकारी

डी फार्मा कोर्स डिटेल्स हिंदी – डी फार्मा कोर्स क्या होता है? इस कोर्स की फीस कितनी होती है? डी फार्मा करने के फायदे क्या है? सब्जेक्ट्स, प्रवेश परीक्षा, एडमिशन प्रोसेस, डी फार्मा एलिजिबिलिटी तथा सिलेबस आदि जानकारी दी गई है।

d pharma kya hai

यदि आप डी फार्मा करके बेहतरीन भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। जिसमे डी फार्मा के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद डी फार्मा करके बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

D Pharma Kya Hai – डी फार्मा क्या है?

डी फार्मा कोर्स 2 वर्ष का डिप्लोमा प्रोग्राम है। जो छात्रों को फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए तैयार करता है। डी फार्मा कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए अधिक कारगर है, जिन्हे मेडिकल सेक्टर के फार्मास्यूटिकल साइंस में करियर बनाना होता है। यह फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में प्रवेश के लिए एंट्री लेवल कोर्स है।

डी फार्मा कोर्स किए हुए स्टूडेंट्स फार्मेसिस्ट, साइंटिफिक ऑफिसर, क्वालिटी एनालिस्ट, प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव जैसी जॉब प्रोफाइल पर भविष्य बना सकते हैं। डी फार्मा के बाद 200000₹ से लेकर 500000₹ प्रति वर्ष सैलरी हो सकती है। D Pharma के बाद उच्च शिक्षा यानि बैचलर डिग्री कोर्स जैसे बी फार्मा आदि कर सकते हैं।

बी फार्मा कोर्स की पूरी जानकारी

बीएससी नर्सिंग करने के फायदे

डी फार्मा का फुल फॉर्म

डी फार्मा का फुल फॉर्म होता है “Diploma in Pharmacy” जिसे हिंदी में (d pharma full form in hindi) फार्मेसी में डिप्लोमा कहते हैं। यह फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए एंट्री लेवल कोर्स है।

डी फार्मा करने के लिए योग्यता

डी फार्मा करने के लिए इस कोर्स की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना आवश्यक है। डी फार्मा में एडमिशन के लिए योग्यता का परिमाप निर्धारित है। हालांकि कुछ कॉलेज की नियम व शर्ते इस कोर्स में एडमिशन के लिए अलग हो सकती हैं।

  • डी फार्मा करने के लिए छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • छात्र के 12वीं में साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथ्स मुख्य सब्जेक्ट्स होने चाहिए।
  • छात्र के 12वीं में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 5 से 10 परसेंट की छूट भी दी जाती है।

किसी भी कॉलेज / यूनिवर्सिटी में डी फार्मा के लिए एडमिशन लेने से पहले इस कोर्स की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को अच्छे से समझ लें। साथ ही कोर्स से जुड़ी सुविधाओं को भी अच्छे से समझ लें। जिससे बाद में डी फार्मा की पढ़ाई में दिक्कत न हो।

बीएससी नर्सिंग क्या है? BSc नर्सिंग फीस व कैसे करे पूरी जानकारी

डी फार्मा करने के फायदे

आइए जानते हैं D pharma karne ke fayde क्या हैं। आखिर हमे डी फार्मा क्यों करना चाहिए? यदि आप साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किए हुए हैं। और फार्मास्यूटिकल साइंस में करियर बनाना चाहते हैं, तो डी फार्मा कोर्स इस क्षेत्र में एंट्री लेवल कोर्स है। डी फार्मा करने के बहुत फायदे होते हैं। जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • डी फार्मा करने का सबसे पहला फायदा होता है कि इस कोर्स के बाद अन्य मेडिकल डिग्री कोर्स कर सकते हैं। बी फार्मा में सीधे सेकंड ईयर में एडमिशन मिल जाता है।
  • डी फार्मा करने के साथ साथ neet या अन्य एंट्रेंस एग्जाम या गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर सकते हैं।
  • डी फार्मा करने के बाद सरकारी फार्मेसिस्ट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही किसी कंपनी में एमआर की जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • डी फार्मा करने के बाद मेडिकल स्टोर खोलने का लाइसेंस मिल जाता है। जिसके बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर भी चला सकते हैं। हालांकि बी फार्मा करने से ड्रग मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस भी मिल जाता है।
  • डी फार्मा करने के बाद केमिस्ट शॉप, फार्मा कंपनियों में भी नौकरी कर सकते हैं।

डी फार्मा की फीस कितनी है?

डी फार्मा कोर्स की फीस बहुत से फैक्टर्स पर निर्भर करती है। गर्वनमेंट कॉलेज में डी फार्मा की फीस प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम होती है। एक वर्ष में डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस लगभग ₹15,000 से ₹50,000 तक हो सकती है। जबकि किसी प्राइवेट कॉलेज में डी फार्मा की एक वर्ष की फीस ₹70,000 से ₹1,00,000 तक या इससे ज्यादा भी हो सकती है।

D Pharma Course ki College Fees के अलावा हॉस्टल खर्च, खाने का खर्च आदि में कम से कम साल भर में ₹40,000 से लेकर ₹60,000 तक हो सकता है। इसलिए डी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने से पहले यह सुनिश्चित करें। कि कॉलेज और अन्य खर्च के लिए पैसे उपलब्ध हो।

हालांकि डी फार्मा में स्कॉलरशिप भी मिलती है। यदि आप एंट्रेंस एग्जाम के जरिए किसी गर्वनमेंट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो लगभग फीस का 30 से 40 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिल जाता है। बहुत से प्राइवेट कॉलेज भी स्कॉलरशिप की सुविध उपलब्ध करवाते हैं।

डी फार्मा एडमिशन प्रोसेस क्या है?

डी फार्मा कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए, मेरिट लिस्ट और डायरेक्ट एडमिशन होता है। आप इन तीनो में से किसी भी प्रोसेस के साथ डी फार्मा में एडमिशन ले सकते हैं। परंतु कुछ कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन नही देते हैं। जबकि कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जिसके आधार पर एडमिशन मिलता है।

डी फार्मा के लिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले PCI (फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह पता कर लें। कि आप जिस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं वह PCI से अप्रूव है या नही। यदि pci द्वारा मान्यता प्राप्त नही है तो वहां पर बिल्कुल भी एडमिशन न लें।

डी फार्मा की तैयारी कैसे करें?

डी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आप जिस एंट्रेंस एग्जाम को देना चाहते हैं। उसके सिलेबस को अच्छे से समझ लें। सिलेबस को ध्यान में रखते हुए किसी कोचिंग संस्थान या ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से तैयारी करें। डी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट किताबों का चयन करें।

एक अच्छी तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी होता है। डी फार्मा की तैयारी के लिए भी अपनी सुविधानुसार टाइम टेबल बनाएं और उसे फॉलो करें। डी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े मॉक टेस्ट जरूर दें। इससे एंट्रेंस एग्जाम के लिए समय अनुकूल तैयारी होगी।

डी फार्मा सब्जेक्ट – D Pharma syllabus in hindi

विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अनुसार डी फार्मा के सिलेबस में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। लेकिन लगभग सभी यूनिवर्सिटी में डी फार्मा का सिलेबस लगभग समान ही रहता है। डी फार्मा का सिलेबस pci की ऑफिशियल वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर डी फार्मा का सिलेबस दिया गया है।

प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष
फार्मास्यूटिक – 1 फार्मास्यूटिक – 2
फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री – 1 फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री – 2
फार्माकोग्नोस फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी
बायोकेमिस्ट्री एंड क्लिनिकल पैथोलॉजी फार्मास्यूटिकल ज्यूरिस्प्रूडेंस
ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ड्रग स्टोर एंड बिजनेस मैनेजमेंट
हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिटी फार्मेसी हॉस्पिटल एंड क्लिनिकल फार्मेसी

Leave a Comment