B Pharma Kya Hai कैसे बनाएं करियर, बी फार्मा कोर्स की पूरी जानकारी

बी फार्मा फार्मेसी के क्षेत्र में एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है। जिसे साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद कर सकते हैं। B Pharma कोर्स में फार्मास्यूटिक्स साइंस, मेडिसिनल केमेस्ट्री, इंडस्ट्रियल फार्मेसी तथा विभिन्न दवाओ आदि से संबंधित विभिन्न टॉपिक्स पर पढ़ाई कराई जाती है। यदि आप भी फार्मेसी क्षेत्र में इंटरेस्ट रखते हैं और फार्मेसी में करियर बनाना चाहते हैं। तो B. Pharma कोर्स इस फील्ड में करियर बनाने के लिए बेहतरीन विकल्प होता है।

b pharma kya hai

12वीं के बाद बी फार्मा में एडमिशन प्रोसेस, बी फार्मा फीस, सिलेबस और बी फार्मा के बाद जॉब आदि से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पर दी गई है। यदि आप बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। क्योंकि यहां पर इस कोर्स से जुड़ी प्रत्येक जानकारी दी गई है। B Pharma Kya Hota Hai, फीस, सिलेबस, कोर्स की अवधि तथा सबसे जरूरी सवाल बी फार्मा के बाद क्या कर सकते हैं व जॉब ऑप्शन आदि के बारे में भी बताया गया है।

B Pharma Kya Hota Hai – बी फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

B Pharma जिसका पूरा नाम bachelor of pharmacy होता है। यह 4 वर्ष का अंडर ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है। भारत में B Pharma कोर्स फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) द्वारा रेगुलेट किया जाता है। ऐसे छात्र जो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बी फार्मा कोर्स बेस्ट ऑप्शन होता है। बी फार्मा कोर्स करने के बाद वे जॉब कर सकते हैं या फिर फार्मेसी फील्ड में ही उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं।

बी फार्मा कोर्स में विभिन्न स्पेशलाइजेशन होते हैं। जिनका चयन छात्र अपने इंटरेस्ट और करियर ऑप्शन को ध्यान में रखते हुए करते हैं। डी फार्मा कोर्स करने के बाद आप फार्मेसिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, होलसेलर आदि जैसी जॉब प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं।

D Pharma के बाद गवर्नमेंट जॉब

बी फार्मा करने के फायदे

बीएससी नर्सिंग करने फायदे

B Pharma full form in Hindi – बी फार्मा फुल फॉर्म

B Pharma का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Pharmacy जिसे हिंदी में फार्मेसी स्नातक कहते हैं। बैचलर ऑफ फार्मेसी बैचलर डिग्री कोर्स है। जिसमें फार्मेसी क्षेत्र से जुड़ी पढ़ाई कराई जाती है। आप अपने इंटरेस्ट अनुसार बी फार्मा कोर्स में उपलब्ध स्पेशलाइजेशन के साथ पढ़ाई कर सकते हैं।

बी फार्मा के लिए योग्यता B Pharma ke liye eligibilty

बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए इस कोर्स की न्यूनतम क्वालीफिकेशन क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। बहुत से कॉलेज / इंस्टिट्यूट बैचलर ऑफ फार्मेसी के लिए स्वयं एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित करते हैं। परंतु सभी कॉलेज/ इंस्टीट्यूट द्वारा मान्य न्यूनतम योग्यता के बारे में यहां पर बताया गया है। हालांकि यहां पर बताए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अलावा भी एडमिशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हो सकता है।

  • बी फार्मा के लिए स्टूडेंट्स 10+2 न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होना चाहिए।
  • इस कोर्स में एडमिशन सिर्फ वही स्टूडेंट्स ले सकते हैं जिनके 12वीं में में मुख्य विषय के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/ मैथ्स और अंग्रेजी विषय रहे हो।
  • स्टूडेंट्स की आयु एडमिशन वर्ष के 31 दिसंबर को कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने गए औपचारिक आधारित स्कूल जैसे कि NIOS तथा राज्य आधारित ओपन स्कूलिंग से 12वीं पास किया है, वे बी फार्मा के लिए एलिजिबल नहीं है।
  • बी फार्मा में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने होते हैं।

B Pharma Kitne Saal ka Hota Hai

बी फार्मा कोर्स 4 वर्ष का होता है। यह 8 सेमेस्टर में विभाजित होता है। जिसमें फार्मेसी से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स को 4 भाग में विभाजित कर सकते हैं।

  1. बैचलर ऑफ फार्मेसी (B Pharma)
  2. बैचलर ऑफ फार्मेसी लेटरल एंट्री – जिसे डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स किए हुए स्टूडेंट्स कर सकते हैं। और वे बी फार्मा के सेकंड ईयर में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं।
  3. बैचलर ऑफ फार्मेसी ऑनर्स
  4. बी फार्मा आयुर्वेदा

B Pharma Ki Fees Kitni Hai बी फार्मा फीस

बी फार्मा की फीस विभिन्न कॉलेज /यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग-अलग होती है। B Pharma की फीस इस पर भी निर्भर करती है कि संस्थान प्राइवेट है या सरकारी। सामान्यतः बी फार्मा की वार्षिक फीस ₹40000 से ₹100000 तक हो सकती है।

बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है – बी फार्मा कोर्स की एक साल की फीस ₹40000 से ₹100000 तक हो सकती है। सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा कम फीस होती है। सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।

बी फार्मा फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज – डी फार्मा कोर्स की टोटल फीस गवर्नमेंट कॉलेज में 1.5 लाख रुपए से ₹500000 तक हो सकती है।

बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज

  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, Karad (महाराष्ट्र)
  • दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च, न्यू दिल्ली
  • ICT मुंबई – इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलॉजी
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, अमरावती
  • MMC चेन्नई – मद्रास मेडिकल कॉलेज
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, औरंगाबाद
  • फार्मेसी कॉलेज, सैफई उत्तर प्रदेश

बी फार्मा के बाद क्या कर सकते हैं

बी फार्मा करने के बाद स्टूडेंट्स के पास मुख्यतः तीन विकल्प होते हैं। डी फार्मा ग्रेजुएट अपनी जरूरत, इंटरेस्ट व सुविधा अनुसार यहां बताए गए किसी भी विकल्प का चयन करके करियर बना सकते हैं।

  • उच्च शिक्षा
  • बी फार्मा के बाद जॉब व अन्य करियर ऑप्शन
  • बिजनेस या सेल्फ एंप्लॉयमेंट

बी फार्मा के बाद कौन-कौन से बेस्ट कोर्स है?

बी फार्मा करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा के बाजार करियर ऑप्शन सुनते हैं। वे बी फार्मा के बाद ही जॉब की तलाश करने लगते हैं। लेकिन फार्मेसी में उच्च शिक्षा यानी अन्य कोर्स करने के बाद ग्रेजुएट के पास फार्मेसी फील्ड में करियर की और अधिक संभावनाएं हो जाती हैं।

  • मास्टर ऑफ फार्मेसी (M. Pharma)
  • MBA

बी फार्मा करने के बाद MBA या LLB के बाद आप मैनेजमेंट और फार्मास्यूटिकल लॉ में भी करें बना सकते हैं। इनके अलावा फार्मेसी में पीएचडी या Pharma D कोर्स बेहतर ऑप्शन होता है।

यदि आप बी फार्मा के बाद M Pharma कोर्स करना चाहते हैं। जिससे करियर अपॉर्चुनिटी की संभावनाएं और अधिक हों। तो आप यहां पर बताए गए स्पेशलाइजेशन में M Pharma कोर्स कर सकते हैं।

  • M Pharma in pharmaceutics
  • M Pharma in pharmaceutical technology
  • M Pharma in pharmaceutical chemistry
  • M Pharma in pharmacy practice
  • M Pharma in pharmaceutical biotechnology
  • M Pharma in industrial pharmacy
  • M Pharma in pharmacognosy

बी फार्मा के बाद करियर विकल्प

बी फार्मा करने के बाद करियर की बहुत संभावना है। बी फार्मा के बाद जॉब के अलावा सेल्फ एंप्लॉयमेंट / खुद के बिजनेस के लिए भी ऑप्शन होता है। हेल्थकेयर इंडस्ट्री में फार्मेसी का बहुत बड़ा योगदान है। जिस वजह से फार्मेसी के स्टूडेंट्स के लिए हेल्थ केयर सेक्टर में करियर की अधिक संभावना होती है।

डी फार्मा करने के बाद उच्च शिक्षा के बजाय आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं। बी फार्मा करने के बाद आपने में जॉब प्रोफाइल पर करियर बना सकते हैं।

  • फार्मासिस्ट
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
  • क्वालिटी कंट्रोल एंड प्रोडक्शन ऑफीसर

यदि आप बी फार्मा करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो बी फार्मा के बाद गवर्नमेंट जॉब आर्टिकल जरूर पढ़ें। इसमें बी फार्मा के बाद सरकारी नौकरी के विकल्प आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है।

बी फार्मा करने के बाद सेल्फ एंप्लॉयमेंट/ बिजनेस

ऐसे स्टूडेंट्स जो बी फार्मा करने के बाद जॉब या उच्च शिक्षा के बजाय स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो फार्मेसी से संबंधित बिजनेस शुरू करने के लिए ऑप्शन होते हैं। आप यहां बताए गए बिजनेस आइडिया के साथ अपना भविष्य बना सकते हैं।

  1. ड्रग/ मेडिसिन स्टोर
  2. होलसेलर
  3. फार्मास्यूटिकल कंपनी

बी फार्मा में एडमिशन कैसे लें

बी फार्मा में एडमिशन प्रवेश परीक्षा और मेरिट लिस्ट दोनों प्रकार से होता है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए कॉलेज/ इंस्टीट्यूट द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जरूर पूरा करें।

  • एंट्रेंस एग्जाम के जरिए बी फार्मा में एडमिशन के लिए राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर या यूनिवर्सिटी स्तर पर आयोजित एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रिजल्ट के आधार पर होता है।
  • बी फार्मा में एडमिशन मेरिट के आधार पर प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निकाले गए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। या फिर यूनिवर्सिटी जाकर एडमिशन के लिए अप्लाई करना होता है। अंत में मेरिट लिस्ट तैयार होती है, जिसके बाद एडमिशन होता है।

बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा

बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए मिलेगा। राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद एग्जाम देना होता है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होती है।

सभी गवर्नमेंट कॉलेज संबंधित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करते हैं। मेरिट लिस्ट में नाम मौजूद होने पर आपको उस कॉलेज में काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होगा। अंत में काउंसलिंग के बाद में एडमिशन का प्रोसेस होता है।

बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम (प्रवेश परीक्षा)

साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ने जो बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करना चाहते हैं। और बी फार्मा के लिए किसी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो यहां बताए गए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए सरकारी कॉलेज में बी फार्मा के लिए एडमिशन होता है।

  • UPSEE – उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम
  • GUJCET – गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
  • CG PPHT – छत्तीसगढ़ प्री फार्मेसी टेस्ट
  • RUHS Pharmacy Rajasthan
  • GOA CET – गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
  • UKSEE – उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जाम
  • OJEE – उड़ीसा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम
  • WBJEE – वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम
  • PTU, पंजाब

बी फार्मा करने के बाद सैलरी कितनी होती है

बी फार्मा करने के बाद सैलरी जॉब एक्सपीरियंस, बी फार्मा में पढ़े गए सब्जेक्ट, स्पेशलाइजेशन और इस प्रकार विभिन्न फैक्टर्स पर निर्भर करती है। एक बी फार्मा ग्रैजुएट की एवरेज सैलेरी ₹400000 से 1000000 रुपए तक हो सकती है। जॉब एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी बढ़ती है।

  • ड्रग इंस्पेक्टर – 8 से 1000000 रुपए प्रति वर्ष
  • मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव – 3 से ₹600000 प्रति वर्ष
  • मेडिकल राइटर – 4 से ₹600000 प्रति वर्ष
  • फार्मेसी बिजनेस – 7 से ₹1000000 प्रति वर्ष

बी फार्मा सिलेबस इन हिंदी

सेमेस्टर 1

  • Pharmaceutics-I
  • फार्मास्यूटिकल एनालिसिस 1
  • इनऑर्गेनिक मेडिसिनल केमेस्ट्री
  • रेमेडियल मैथ्स एंड बायोलॉजी
  • मैथमेटिक्स एंड स्टैटिसटिक्स

सेमेस्टर 2

  • फार्मास्यूटिक्स 2
  • ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • ह्यूमन एनाटॉमी फिजियोलॉजी
  • ह्यूमन एनाटॉमी पैथॉफिजियोलॉजी

Leave a Comment