बी फार्मा के बाद गवर्नमेंट जॉब और B Pharma Karne Ke Fayde

क्या आप भी बी फार्मा यानी बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करना चाहते हैं? और जानना चाहते हैं कि b Pharma karne ke fayde क्या हैं। बी फार्मा करने से करियर विकल्प क्या है और बी फार्मा करने के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन सी मिलती है? तो आपके लिए यह लेख बहुत ही उपयोगी है यहां पर बी फार्मा से जुड़े बहुत से सवालों के जवाब साझा किए गए हैं।

b pharma karne ke fayde

बी फार्मा 4 वर्ष का अंडर ग्रैजुएट कोर्स होता है। इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट के आधार पर होता है। बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी बी फार्मा में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही करती हैं। बी फार्मा कोर्स हेल्थ केयर इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस फील्ड में जॉब के बहुत से अवसर उपलब्ध होते हैं। बी फार्मा के बाद शुरुआती सैलरी ₹400000 से ₹600000 होती है।

बी फार्मा क्या है – What is B Pharma in Hindi

बी फार्मा का फुल फॉर्म होता है “बैचलर ऑफ फार्मेसी”। बी फार्मा एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है। यह कोर्स दवाइयों से संबंध रखता है। तरह-तरह की बीमारियों के लिए मेडिसिन तैयार की जाती है, इन सभी दवाइयों का उत्पादन, रिसर्च और टेस्ट फार्मेसी साइंस के अंतर्गत आता है।

बी फार्मा कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आइए जानते हैं कि बी फार्मा कोर्स कौन कर सकता है? बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

  • बी फार्मा कोर्स करने के लिए छात्र 10+2 पास होना चाहिए।
  • कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं में पीसीएम या फिर पीसीबी जैसे विषय होने चाहिए।
  • बी फार्मा कोर्स कराने वाले कॉलेज या इंस्टीट्यूट द्वारा एडमिशन पात्रता में भिन्नता हो सकती है।

बी फार्मा करने के फायदे

B Pharma Karne Ke Fayde – 12वीं पास होने के बाद बहुत से स्टूडेंट्स इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि अब क्या करें। वे किसी तरह ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ग्रेजुएशन के बाद जॉब मिलना आसान हो जाता है। बहुत से छात्र बी फार्मा कोर्स के बारे में भी सोचते हैं। 

लेकिन इस कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने तथा बी फार्मा करने के बेहतरीन फायदों से परिचित ना होने के कारण वे इस बेहतरीन अवसर को पीछे छोड़ देते हैं। आइए जानते हैं b Pharma karne ke fayde क्या है? बी फार्मा करने के बाद हम क्या कर सकते हैं।

  • बी फार्मा कोर्स करने से आपका ग्रेजुएशन पूरा होने के साथ-साथ आप फार्मेसिस्ट भी बन जाते हैं।
  • इस कोर्स के बाद आप अन्य कोर्सेज भी कर सकते हैं या फिर फार्मेसी की अगले स्तर की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
  • बी फार्मा करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इस कोर्स को करने के बाद आपको तीन लाइसेंस मिल जाते हैं। 
  • पहला केमिस्ट शॉप लाइसेंस यानी आप मेडिकल स्टोर आदि खोल सकते हैं। दूसरा ड्रग मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस यानी आप दवाइयों का उत्पादन कर सकते हैं। तीसरा लाइसेंस होता है आप दवाइयों के थोक विक्रेता बन सकते हैं।
  • बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर चलाने के साथ किसी फार्मा कंपनी में जॉब भी कर सकते हैं। यह आपको अतिरिक्त इनकम जनरेट करता है।
  • बी फार्मा करने के बाद आप फार्मेसी कंपनी में प्राइवेट हुआ गवर्नमेंट जॉब तो कर ही सकते हैं। साथ ही ऐसी नौकरियां जिनमें ग्रेजुएशन डिग्री की जरूरत होती है उनमें भी अप्लाई कर सकते हैं।

बी फार्मा करने के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं

बी फार्मा करने के बाद स्टूडेंट्स के पास बहुत से करियर विकल्प मौजूद होते हैं। वे या तो किसी फार्मास्यूटिकल कंपनी में नौकरी कर सकते हैं या फिर फार्मासिस्ट के रूप में आगे की तैयारी कर सकते हैं। बी फार्मा पूरा होने के बाद सरकारी अस्पताल, प्राइवेट मेडिकल स्टोर / क्लीनिक में काम कर सकते हैं।

आप विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर जॉब कर सकते हैं जैसे कि हेल्थ इंस्पेक्टर, फार्मेसिस्ट, साइंटिस्ट, रिसर्च ऑफीसर आदि।

बी फार्मा करने के बाद गवर्नमेंट जॉब

बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप उन सभी गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिनके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में आती है। रेलवे फार्मासिस्ट की नौकरी के लिए बी फार्मा किए हुए छात्र आवेदन कर सकते हैं। आप सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट की नौकरी भी कर सकते हैं।

अगर आपका इंटरेस्ट टीचिंग में है तो आप बी फार्मा करने के बाद एम फार्मा करके लेक्चरर भी बन सकते हैं। जिसके बाद आप एक सम्मानित जॉब और उच्च पैकेज प्राप्त करते हैं। आप मेडिकल कॉलेज में टेक्नीशियन की जॉब कर सकते हैं।

बी फार्मा के बाद क्या करना चाहिए

इस सवाल का जवाब अलग-अलग स्टूडेंट्स के लिए डिफरेंट हो सकता है। हालांकि यहां पर बहुत से पॉइंट्स पर चर्चा करेंगे। जिसके बाद आप इस निर्णय तक पहुंच पाएंगे कि आपको क्या करना चाहिए।

बी फार्मा किए हुए ज्यादातर छात्र फार्मा इंडस्ट्री की ओर जाते हैं। इसका मुख्य कारण होता है कि उन्हें तुरंत ही एक स्टेबल जॉब चाहिए होता है। ऐसे छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है वे फार्मा इंडस्ट्री में प्रवेश करके तुरंत ही जॉब कर सकते हैं। 

इस इंडस्ट्री में जॉब के बाद आपको कहीं और भटकने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि फार्मा इंडस्ट्री हमेशा डेवलप्ड होती रहती है। और इसमें जॉब की बहुत असर उपलब्ध होते हैं। हालांकि फार्मा इंडस्ट्री में शुरुआत में सैलरी कम रहती है परंतु 3 से 4 वर्ष के अनुभव के बाद आपको बेहतरीन सैलरी पैकेज मिलता है।

बी फार्मा करने के बाद बहुत से छात्र फार्मा मार्केटिंग में करियर बनाते हैं। फार्मा मार्केटिंग ऐसे छात्रों के लिए ज्यादा लाभकारी होती है। जिनकी कम्युनिकेशन स्किल बढ़िया हो, मार्केटिंग में इंटरेस्ट हो और कम समय में ज्यादा से ज्यादा सैलरी व अचीवमेंट चाहते हों।

ऐसे छात्र जिन्हें फार्मेसी के बारे में अच्छा ज्ञान हो और फार्मेसी में इंटरेस्ट हो, वे पोस्ट ग्रेजुएशन करके अन्य जॉब भी कर सकते हैं। फार्मेसी में मास्टर डिग्री करने का बहुत ज्यादा फायदा होता है। ऐसी बहुत सी फार्मा इंडस्ट्रियल जॉब होती हैं। जिनमें सिर्फ एम फार्मा किए हुए छात्र ही अप्लाई कर सकते हैं।

बी फार्मा की फीस कितनी होती है

अगर हम बात करें कि बी फार्मा यानी बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करने में कितना पैसा लगता है। तो यह विभिन्न फैक्टर्स पर निर्भर करता है। सबसे पहले बात करते हैं अगर आप बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो आप कम फीस में ही है कोर्स पूरा कर सकेंगे। यानी सरकारी कॉलेज में बी फार्मा की वार्षिक फीस 20000 से ₹50000 होती है।

अब यदि आप किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा करना चाहते हैं। तो लगभग 70000 से 100000 या इससे ज्यादा वार्षिक फीस होती है। साथ ही हॉस्टल का खर्चा अलग से लगता है। अगर आप की आर्थिक स्थिति इतनी बढ़िया नहीं है। तो आप इंट्रेंस एग्जाम दीजिए और किसी अच्छे सरकारी कॉलेज से बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स कीजिए।

निष्कर्ष – बी फार्मा कोर्स करने के फायदे

हमें आशा है कि इस आर्टिकल में मौजूद बी फार्मा कोर्स से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी। यहां पर विस्तार से बताया गया है की बी फार्मा कोर्स करने के फायदे क्या होते हैं। बी फार्मा कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं तथा कैरियर विकल्प क्या होते हैं। अगर आपके मन में बी फार्मा कोर्स से संबंधित अन्य सवाल है तो हमारे साथ साझा करें।

Leave a Comment