महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब : 2023 में ये हैं सबसे अच्छे प्रोफेशन

टेक्नोलॉजी के इस दौर में रोजगार में बढ़ोत्तरी के साथ साथ जॉब तलाशना भी मुश्किल होता जा रहा है। महिलाओं के लिए जॉब ढूंढना और करना जितना आसान है उतना ही कठिन भी है। सरकार के लिए भी यह मुमकिन नहीं है कि सभी को सरकारी नौकरी मुहैया करा सके। इसलिए एक जागरूक युवा अपनी रुचि और जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपने लिए उपयुक्त प्रोफेशन का चयन करता है। यहां पर महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब और बेस्ट प्रोफेशन बताए गए हैं, जिनमे वे बेहतरीन करियर बना सकती हैं।

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब
महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब के अंतर्गत यहां पर विस्तार से जानकारी दी गई है। यदि आप अपने नजदीक या अपनी एजुकेशन के आधार पर किसी जॉब की सलाह चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के जरिए आप अपने प्रश्न साझा कर सकते हैं।

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब 2023

महिलाओं के लिए जॉब के अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट जॉब दोनो शामिल हैं। ऐसी महिलाएं जो घर पर रहकर या अपने घर के नजदीक कोई जॉब करना चाहती हैं, या बिजनेस शुरू करना चाहती हैं। जिससे परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। तो यहां पर महिलाओं के लिए बेस्ट प्रोफेशन, करियर ऑप्शन के साथ साथ कुछ बिजनेस आइडिया भी बताए गए हैं। जिनमे महिलाएं बेहतरीन भविष्य बना सकती हैं।

ऐसी महिलाएं जो घर पर रहकर जॉब करना चाहती हैं या घर बैठे कोई काम कर पैसे कमाना चाहती हैं। तो आप यहां पर बताए गए विभिन्न विकल्पों में से अपने लिए उपयुक्त प्रोफेशन का चयन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी

ऐसी महिलाएं जो किसी कंपनी में जॉब करना चाहती हैं, या बिजनेस करना चाहती हैं। उनके लिए भी यहां पर बहुत से ऑप्शन बताए गए हैं।

डाटा एंट्री ऑपरेटर

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आपको 3 से 6 महीने या 1 वर्ष का कोर्स करना होगा। डाटा एंट्री सीखने के लिए अपने नजदीकी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स पर दाखिला ले सकती हैं। या घर पर ही कंप्यूटर की व्यवस्था होने पर ऑनलाइन ही डाटा एंट्री सीख सकती हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन या ऑफलाइन कंप्यूटर कोर्स कर सकती हैं।

डाटा एंट्री ऑपरेटर की डिमांड लगभग हर एक ऑफिस में होती है। समय समय पर विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों तथा कंपनियों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी निकलती रहती है। इसके अलावा सरकारी दफ़्तर में भी डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी बहुत ज्यादा निकलती हैं। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब पाने के लिए आपको न्यूजपेपर, विभिन्न जॉब पोर्टल में नजर रखनी होगी। जिससे की वेकेंसी आने पर तुरंत ही आप अप्लाई कर सकें।

आईटीआई

महिलाओं के लिए जॉब ढूंढना तब और भी आसान हो जाता है जब वे किसी प्रोफेशन क्षेत्र में कोई कोर्स किए हुए हों। आप अपनी मनपसंद ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा कोर्स करके बेहतरीन करियर बना सकती हैं। महिलाओं के लिए बेस्ट आईटीआई ट्रेड जैसे – हेयर एंड स्किन केयर, फैशन डिजाइनिंग, COPA, स्टेनोग्राफी, सिलाई एवं कढ़ाई, बेकरी, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट आदि।

आईटीआई डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप अपनी ट्रेड से संबंधित जॉब वेकेंसी की जानकारी इंटरनेट या न्यूजपेपर के माध्यम से प्राप्त कर सकती हैं। या फिर सिलाई कढ़ाई, बेकरी, हेयर एंड स्किन केयर से संबंधित बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं। इसके अलावा आप इन ट्रेड से संबंधित कंपनी में जॉब भी तलाश सकती हैं।

जर्नलिस्ट

ऐसी महिलाएं जिन्हे जर्नलिज्म का शौक है। वे journalism में डिप्लोमा कोर्स करके इस प्रोफेशन में करियर की शुरुआत कर सकती हैं। हालांकि इस प्रोफेशन में कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना होगा, कि आप जिस भाषा के साथ जर्नलिज्म में शुरुआत करना चाहती हैं उस भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

जर्नलिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत करने के लिए आप पत्रिकाओं या यूट्यूब न्यूज चैनल का सहारा ले सकती हैं। ऐसी बहुत सी पत्रिकाएं होती हैं जो फ्री में आलेख छापती हैं, उन्हें लेख भेज कर छपवा सकती हैं। इसके अलावा आप किसी न्यूज चैनल या विशेष कार्यक्रम प्रदर्शित करने वाले चैनल में काम कर सकती हैं।

फ्रंट डेस्क एक्जीक्यूटिव

फ्रंट डेस्क एक्जीक्यूटिव की जिम्मेदारियाँ कंपनी के आधार पर अलग अलग हो सकती हैं। 12वीं के बाद आप अपने नजदीक किसी होटल, स्कूल, कंपनी में फ्रंट डेस्क एक्जीक्यूटिव के रूप में जॉब कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादातर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा।

इस प्रोफेशन के लिए आप होटल मैनेजमेंट कोर्स भी कर सकती हैं। जिसके बाद बड़े बड़े होटल में विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर जॉब कर सकती हैं। फ्रंट डेस्क एक्जीक्यूटिव के कार्यों में शामिल हैं मेहमानों का अभिवादन और स्वागत करना, कंपनी के हेल्प डेस्क में आने वाली सभी कॉल्स का जवाब देना और आवश्यकतानुसार निर्देश देना आदि।

नर्स

यदि आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं, तो 12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स जैसे anm, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग आदि करके नर्स के रूप में किसी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक में जॉब कर सकती हैं। नर्स के कार्यों में शामिल हैं मरीज की देखभाल करना, इलाज करते समय डॉक्टर की सहायता करना, हॉस्पिटल के मेडिकल इंस्ट्रूमेंट का रखरखाव आदि।

नर्सिंग कोर्स करने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब के अलावा सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में नर्स कर्मचारी की वेकेंसी आती रहती हैं, जिनमे आप आवेदन कर सकती हैं।

टीचर

टीचिंग ऐसा करियर ऑप्शन है जिसमें आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ दूसरे बच्चों की पढ़ाई में मदद करते हैं। यदि आप टीचिंग में करियर बनाना चाहती हैं तो आपको ग्रेजुएशन या अन्य कोर्सेज के साथ साथ ट्यूशन आदि जरूर पढ़ाना चाहिए। आप अपने घर पर रहकर ही अपने पसंदीदा विषय का ट्यूशन करा सकते हैं।

छोटी कक्षा से लेकर 10+2 तक के विद्यार्थियों को ट्यूशन की बहुत जरूरत होती है। आप अपने पसंद के विषय जिसमे आपकी अच्छी पकड़ हो उसका ट्यूशन पढ़ा सकती हैं। ट्यूशन या कोचिंग में बच्चों को पढ़ाने से आपको एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। ग्रेजुएशन के बाद आप बीएड या बीटीसी जैसे कोर्स करके सरकारी शिक्षक भी बन सकती हैं।

कंटेंट राइटर

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब में बेहतरीन जॉब है कंटेंट राइटर की जॉब। ऐसी महिलाएं जो घर पर रहकर ही कोई जॉब करना चाहती हैं, उनके लिए कंटेंट राइटिंग एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। जिस क्षेत्र में आपकी रुचि और आपको जानकारी है उस कैटेगरी में कंटेंट राइटिंग कर बेहतरीन भविष्य बना सकती हैं। 

कंटेंट राइटर का वेतन उसके अनुभव और काम पर निर्भर करता है। आप जितना बढ़िया और जितना ज्यादा कंटेंट तैयार करने में सक्षम होंगे उतना ही पैसा कमा सकते हैं। कंटेंट राइटिंग की कुछ पॉपुलर कैटेगरी हैं जैसे हेल्थ एंड फिटनेस, फाइनेंस, गेम्स (क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, बॉलीबाल आदि), योगासन, टेक्नोलॉजी, गैजेट्स, रेसिपी, एजुकेशन, सरकारी योजना आदि।

आप घर बैठे ही अपनी पसंद की कैटेगरी में कंटेंट राइटिंग सीख सकती हैं। इसके लिए आप ब्लॉग, यूट्यूब चैनल्स का सहारा ले सकती हैं। कंटेंट राइटर की जॉब के लिए आप अपनी कैटेगरी से संबंधित विभिन्न वेबसाइट में contact us पेज के माध्यम से वेबसाइट के मालिक से संपर्क कर कंटेंट राइटर की जॉब खोज सकते हैं। या linkedin जैसे पोर्टल पर अकाउंट बनाकर कंटेंट राइटर की जॉब खोज सकते हैं।

फ्रीलांसिंग

महिलाओं के लिए फ्रीलांसिंग भी अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। यदि आप घर बैठे ही कोई काम कर पैसे कमाना चाहती हैं तो फ्रीलांसिंग के अंर्तगत वेब डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एनीमेशन आदि काम कर सकती हैं। हालांकि फ्रीलांसिंग के लिए आपको पहले काम सीखना होगा जिसके बाद आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट में अपने प्रोफेशन से संबंधित कार्य ढूंढ सकते हैं। 

मेकअप आर्टिस्ट

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब में मेकअप आर्टिस्ट की जॉब प्रोफाइल भी बेहतर होती है। ऐसी महिलाएं जिन्हे मेकअप करने का शौक है और वे इसमें अच्छा करियर बनाना चाहती हैं। तो वे मेकअप आर्टिस्ट का काम सीखकर खुद का बिजनेस या किसी कंपनी (एडवरटाइजमेंट कंपनी, ड्रामा/नाटक कंपनी) में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जॉब कर सकती हैं।

मेकअप आर्टिस्ट की जॉब के लिए आप विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल की मदद ले सकते हैं। जैसे linkedin या गूगल जॉब सर्च। जिसकी मदद से आप अपने नजदीक ही किसी कंपनी या दुकान में मेकअप आर्टिस्ट का काम ढूंढ सकती हैं।

घर बैठे कौन सी जॉब/काम कर पैसे कमा सकती हैं?

महिलाओं के लिए घर बैठे काम करने की बहुत सी जॉब हैं। जैसे सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, कंटेंट राइटिंग, फ्रीलांसिंग आदि। इसके अलावा वे बेकरी जैसी छोटी दुकान भी घर पर ही चला सकती हैं।

महिलाएं मोबाइल से जॉब कैसे ढूंढ सकती हैं?

महिलाओं के लिए जॉब ढूंढना और भी ज्यादा आसान है, वे मोबाइल/ इंटरनेट का इस्तेमाल कर आसानी से अपने नजदीक ही जॉब प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए आपको विभिन्न जॉब पोर्टल पर समय समय पर नजर रखनी होगी।

Leave a Comment