टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें | Sarkari Teacher Kaise Bane

12वीं के बाद टीचिंग में बेहतर करियर बनाने के लिए बहुत स्कोप होता है। लेकिन समय पर सही जानकारी ना होने के कारण टीचिंग लाइन में करियर स्कोप को सीमित कर लेते हैं। सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? जिससे आसानी से टीचिंग लाइन में बेहतर भविष्य बनाया जा सके। यहां पर Sarkari Teacher Kaise Bane से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है।

sarkari teacher kaise bane

सरकारी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें? कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है तथा उम्र कितनी होनी चाहिए। टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें तथा प्राइमरी, TGT और PGT के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? इस प्रकार गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्वालिफिकेशन तथा अन्य एलिजिबिलिटी को कैसे पूरा करें। जिससे कम समय और कम फीस में ही सरकारी टीचर बन सके।

सरकारी टीचर कैसे बने

क्योंकि आप टीचिंग लाइन में ही करियर बनाना चाहते हैं। इसलिए यह जानने से पहले कि ‘sarkari teacher kaise bane‘ यह जानना बहुत ही आवश्यक है, कि सरकारी या प्राइवेट टीचर्स कितने स्तर के होते हैं? किस ग्रेड के टीचर कौन सी कक्षा के छात्रों को पढ़ाते हैं? क्योंकि प्रत्येक ग्रेड के टीचर बनने के लिए क्वालिफिकेशन तथा अन्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का मापदंड अलग अलग होता है।

सरकारी टीचर्स को 3 स्तर (प्राइमरी टीचर, TGT और PGT) मे विभाजित किया गया है। जिनमें Grade 1, Grade 2, Grade 3 (L1) और Grade 3 (L2) स्तर के टीचर शामिल है। अलग-अलग ग्रेड के टीचर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होती है। तथा सरकारी टीचर बनने के पूरे प्रोसेस को यहां पर विस्तार से बताया गया है।

प्राइमरी टीचर कैसे बने

  • प्राइमरी टीचर बनने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करें।
  • उसके बाद प्राइमरी टीचर बनने के लिए प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स (जैसे BSTC, D.EL.ED आदि) करना होता है।
  • बीएसटीसी या डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए Pre BSTC या Pre D.el.ed एग्जाम देना होता है। जिसके जरिए इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन होता है। या फिर मेरिट के आधार पर इन ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन होता है।
  • टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा होने के बाद राज्य सरकार द्वारा आयोजित TET या केंद्र स्तर पर आयोजित CTET एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।
  • नई शिक्षा नीति के अनुसार TET या CTET क्वालीफाई करने के बाद ही प्राइमरी टीचर के लिए निकली वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं।
  • प्राइमरी टीचर बनने के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए अलग अलग राज्य में आयु सीमा में अंतर हो सकता है। इसके साथ आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु में छूट दी जाती है।

प्राइमरी टीचर की वैकेंसी राज्य सरकार के अंतर्गत आती है। जिसमें अलग-अलग राज्य TET (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) स्वयं आयोजित कराते हैं। TET एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना होता है। अलग अलग राज्य में यह परसेंटेज क्राइटेरिया में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। याद रहे नई शिक्षा नीति के अनुसार TET या CTET एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए एलिजिबल होते हैं।

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) कैसे बने

  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद तथा ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद बीएड कोर्स करना होता है।
  • B.Ed में एडमिशन के लिए प्री बीएड या PTET एग्जाम देना होता है। इस एग्जाम के जरिए इंस्टिट्यूट में बीएड के लिए एडमिशन होता है।
  • बीएड दो प्रकार से कर सकते हैं। पहला तरीका है कि ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद बीएड करें और दूसरा तरीका है कि इंटीग्रेटेड कोर्स यानि (ग्रेजुएशन + b.ed) करें।
  • इंटीग्रेटेड कोर्स (BA+B.ED, BSc+B.ed या B.Com+B.ed) 4 साल में पूरा हो जाता है।
  • ग्रेजुएशन के बाद b.ed पूरा करने के बाद TET या CTET एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।
  • TET या CTET एग्जाम क्वालीफाई करने के पश्चात आप ग्रेड 3(L2) और 2nd ग्रेड के टीचर बनने के लिए योग्य हो जाते हैं।
  • 3rd ग्रेड (L2) के टीचर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं जबकि 2nd ग्रेड के टीचर कक्षा 9 से 10 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं।

CTET या TET एग्जाम दो भाग (पेपर-1 और पेपर-2) में विभाजित होता है। यदि आप कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं, तो पेपर 1 की तैयारी करें। और यदि 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं तो पेपर 2 की तैयारी करें। यदि आप कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों को बढ़ाना चाहते हैं। तो पेपर 1 और पेपर2 दोनों क्वालीफाई करना होगा।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) कैसे बने

  1. पोस्ट ग्रैजुएट टीचर (PGT) बनने के लिए सबसे पहले 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना होगा।
  2. ग्रेजुएशन के पश्चात 2 वर्ष का मास्टर डिग्री कोर्स (MA, MSc या MCom आदि) यानि पोस्ट ग्रेजुएशन करना होता है।
  3. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बीएड करना होता है।
  4. ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड करने के बाद पीजीटी के लिए निकली वेकेंसी में आवेदन कर सकते हैं।
  5. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं।

सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता

सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता संबंधित जानकारी से पहले आपको यह निश्चित करना होगा। कि आप किस स्टैंडर्ड के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं। क्योंकि प्राइमरी टीचर, TGT और PGT के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन तथा आयु सीमा का मापदंड अलग अलग होता है।

प्राइमरी टीचर बनने के लिए योग्यता

  • प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12वीं में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
  • 12वीं के बाद 2 वर्ष का टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा कोर्स पूरा करना होता है। जैसे कि डीएड, d.el.ed या इसके समांतर कोई कोर्स।
  • TET या CTET एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।

TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) के लिए योग्यता

  • टीजीटी बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 50% अंक के साथ 12वीं पास कीजिए।
  • 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स (ग्रेजुएशन + बीएड) या फिर पहले ग्रेजुएशन कीजिए और उसके बाद बीएड।
  • टीजीटी के लिए निकली वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए भी TET या CTET एग्जाम क्वालीफाई कीजिए।

पीजीटी के लिए योग्यता (PGT Ke Liye Qualification in Hindi)

  • पीजीटी बनने के लिए किसी भी स्टैंड से 12वीं पास कीजिए।
  • 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स (ग्रेजुएशन + बीएड) या पहले ग्रेजुएशन फिर पोस्ट ग्रेजुएशन और अंत में b.ed कोर्स कीजिए।
  • ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और b.ed करने के पश्चात आप राज्य स्तर व केंद्र स्तर पीजीटी के लिए निकली वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

  • प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद डीएलएड, BSTC या फिर इसके समांतर कोई कोर्स करना होता है।
  • टीजीटी बनने के लिए 12वीं के बाद ग्रेजुएशन और फिर b.ed कोर्स करना होता है।
  • पीजीटी बनने के लिए 12वीं के बाद बैचलर डिग्री कोर्स (ग्रेजुएशन), मास्टर डिग्री कोर्स (पोस्ट ग्रेजुएशन) और फिर b.ed करना होता है।

टीचर बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले?

सरकारी टीचर बनने के लिए हाईस्कूल के बाद 11वीं में उसी स्ट्रीम (साइंस आर्ट्स और कॉमर्स) का चयन करें। जिसमें आपका इंटरेस्ट और उसी विषय के साथ टीचिंग फील्ड में बेहतर करियर बनाया जा सके। क्योंकि सरकारी टीचर की नौकरी के लिए अंत में मेरिट बनती है। जिसमें हाईस्कूल और इंटर के मार्क्स का भी कुछ प्रतिशत जोड़ा जाता है।

कोशिश कीजिए कि 11वीं में ऐसे सब्जेक्ट चुनें जिनका टीचिंग लाइन में बहुत स्कोप हो। जैसे भूगोल, इतिहास, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, गणित, केमिस्ट्री और बायोलॉजी आदि।

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्या करें?

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी मे से जिस प्रकार के टीचर बनना चाहते हैं। उसके अनुसार एजुकेशनल क्वालीफिकेशन क्राइटेरिया पूरा करें। अब गवर्नमेंट टीचर की वैकेंसी आने पर अप्लाई करें। याद रहे प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी के लिए आयु सीमा अलग अलग है।

गवर्नमेंट टीचर की सैलेरी कितनी होती है?

प्राइमरी Government Teacher की सैलरी लगभग ₹37,000 प्रति महीने होती है। TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) की मासिक सैलरी ₹44,000 से ₹1,42,400 होती है। PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) की मासिक सैलरी ₹47,600 से ₹1,51,000 होती है।

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

प्राइमरी टीचर बनने के लिए आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। टीजीटी के लिए 21 से 40 वर्ष तथा पीजीटी के लिए 21 से 40 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है। हालांकि केंद्रीय स्तर और विभिन्न राज्य स्तर पर टीचर की वैकेंसी के लिए आयु सीमा में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। साथ ही रिजर्व कैटेगरी के छात्रों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाती है।

Leave a Comment