रेलवे में नौकरी कैसे पाएं? 12वीं के बाद Railway Me Job के लिए योग्यता

ऐसे छात्र जो 10वीं, 12वीं या ग्रैजुएशन के बाद बेहद आकर्षित नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए रेलवे में बहुत सी जॉब वैकेंसी निकलती हैं। जिनमें वे अपनी क्वालिफिकेशन के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। 12 वीं के बाद रेलवे में नौकरी पाने के बहुत से विकल्प होते हैं। Railway me job पाने की संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है। जोकि आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है।

railway me job kaise paye
railway me job kaise paye

रेलवे में कौन-कौन सी जॉब होती हैं, रेलवे में नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ता है और कितनी पढ़ाई करनी होती है? क्या 12वीं पास के लिए भारतीय रेलवे मे वैकेंसी निकलती है या नहीं? इस प्रकार रेलवे में नौकरी कैसे पाएं से जुड़ी प्रत्येक जानकारी को इस लेख में पिरोया गया गया है। रेलवे में जॉब पाने से सम्बंधित अपने प्रश्न कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर शेयर करें।

रेलवे में नौकरी कैसे पाएं Railway Me Job Ke Liye Kya Kare

रेलवे विभाग के पदों को चार भागों में विभाजित किया गया है ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C और ग्रुप D में। रेलवे में आप 10वी, 12वीं, ग्रैजुएशन, मेडिकल और इंजीनियरिंग डिग्री के बाद रेल विभाग के अलग-अलग विभाग व विभिन्न स्तर पर नौकरी कर सकते हैं। रेलवे ग्रुप ए के पदों पर UPSC के जरिये भर्ती की जाती है।

ग्रुप A और ग्रुप B ऑफीसर कटेगरी के पद होते हैं। ग्रुप ए के पदों पर नौकरी करने के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।

रेलवे ग्रुप B के पदों पर रेलवे द्वारा डायरेक्ट भर्ती नहीं की जाती है। रेलवे में ग्रुप C के पदों पर भर्ती किए गए कंडीडेट को ही रेलवे द्वारा ग्रुप B के लिए प्रमोट किया जाता है।

यह भी पढ़ें : बैंक मे जॉब कैसे पाएं

रेल विभाग के ग्रुप C स्तर के पद पर नौकरी करने के लिए 12वीं या ग्रैजुएशन होना जरूरी होता है। अलग- अलग पद के अनुसार एजुकेशन क्वालिफिकेशन व फिटनेस की जरूरत होती है।

रेलवे के ग्रुप सी पदों पर RRB के द्वारा भर्ती की जाती है। यदि आप रेल विभाग के ग्रुप स्तर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं। तो RRB की आफिशियल वेबसाइट के जरिए नोटिफिकेशन चेक करते रहें।

रेलवे ग्रुप डी स्तर के पद पर नौकरी के लिए 10वीं या आईटीआई होना जरूरी है। आप 10वीं के बाद रेलवे में नौकरी कर सकते हैं। रेलवे ग्रुप D के पद हैं हेल्पर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, गेटमैन, ट्रैक मैन आदि। रेलवे ग्रुप डी की भर्ती भी RRB के द्वारा की जाती है।

यह भी पढ़ें : Post Office मे नौकरी कैसे पाएं

12वीं के बाद रेलवे में नौकरी कैसे पाएं 2023

12 वीं के बाद रेलवे में नौकरी पाने के लिए आप अपनी योग्यतानुसार रेलवे ग्रुप C और ग्रुप D के विभिन्न पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ग्रुप C के कुछ पदों के लिए ग्रैजुएशन कोर्स जरूरी होता है। इसके अलावा रेलवे ग्रुप D के लिए  न्यूनतम क्वालिफिकेशन के अंतर्गत सिर्फ 10वीं पास होना चाहिए।

अब जानते हैं कि 12वीं के बाद रेलवे में कौन कौन से पद में नौकरी कर सकते हैं।

RRB NTPC

आरआरबी एनटीपीसी के लिए 10+2 न्यूनतम 50% अंको के साथ पास होना चाहिए। इस परीक्षा में  CBT और टाइपिंग टेस्ट शामिल है। इसके अंतर्गत निम्न पढ़ें पर भर्ती की जाती है।

  1. अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट
  2. जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  3. ट्रेन क्लर्क
  4. कामर्शियल कम टिकट क्लर्क
  5. जूनियर टाइम कीपर

RRB ALP

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 10+ आईटीआई apprenticeship या फिजिक्स और मैथ्स के साथ 10+2 न्यूनतम 50% अंको के साथ पास होना चाहिए। इस परीक्षा में CBT (ALP के लिए CBAT)।

  • असिस्टेंट लोको पायलट & टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इंजीनियरिंग) पद पर भर्ती की जाती है।

RRB ग्रुप डी

आरआरबी ग्रुप डी के लिए किसी भी स्ट्रीम से 10+2 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन चाहिए। इस परीक्षा में CBT और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) शामिल है।

  1. ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV
  2. असिस्टेंट प्वाइंटमैन
  3. हेल्पर/असिस्टेंट
  4. लेवल 1 पोस्ट

रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है

यदि आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं, जिनमें 12वीं या ग्रैजुएशन के बाद नौकरी कर सकते हैं। रेलवे में नौकरी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? और रेलवे में नौकरी पाने के लिए क्या करें?

रेलवे विभाग की जॉब को विभिन्न कैटेगरी मे बांटा गया है। जैसे टेक्नीकल जाँब, नॉन टेक्निकल जाँब, मेडिकल जाँब, रेलवे पुलिस फोर्स और ग्रुप D स्तर की जॉब्स।

आप अपनी क्वालिफिकेशन और रेलवे जॉब्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार रेलवे डिपार्टमेंट की नौकरी के लिए तैयारी या आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले हम जानते हैं कि रेलवे में टेक्निकल जाँब कौन-कौन सी होती हैं।

  • IRSME इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स
  • IRSE इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ (सिविल) इंजीनियर्स
  • IRSEE इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
  • IRSS इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस
  • IRSSE इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ सिग्नल इंजीनियर्स

रेलवे में नॉन टेक्नीकल जॉब कौन सी होती है

  1. IRAS इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विस
  2. IRTS इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस
  3. TRPS इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस
  4. RPF रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स

रेलवे पुलिस फोर्स जाँब कौन कौन सी हैं

  1. कांस्टेबल
  2. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
  3. इंस्पेक्टर
  4. हेड कांस्टेबल
  5. असिस्टेंट कमाडेंट असिस्टेंट
  6. सिक्यूरिटी कमीश्नर
  7. सीनियर डिविजनल सिक्यूरिटी कमीश्नर
  8. डिप्टी चीफ सिक्यूरिटी कमीश्नर

इस प्रकार रेलवे पुलिस फोर्स में बहुत से पद होते हैं जिनमें वैकेंसी आने पर आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप सी मे कौन-कौन सी जॉब होती है?

रेलवे ग्रुप C मे टेक्निकल जाँब

  1. इंजीनियरिंग जॉब
  2. इलेक्ट्रिकल
  3. सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन
  4. सीनियर सेक्शन इंजीनियर
  5. जूनियर इंजीनियर
  6. असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन आदि।

रेलवे में ग्रुप C में नॉन टेक्निकल जॉब

  1. असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
  2. कमर्शियल अप्रेंटिश
  3. गुड्स गार्ड
  4. ट्रैफिक अप्रेंटिश
  5. इंक्वरी/ रिजर्वेशन क्लर्क
  6. टिकट कलेक्टर TC
  7. सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट आदि।

रेलवे की नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

रेल विभाग के अलग-अलग पद पर नौकरी के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया अलग-अलग है। यदि आप रेलवे ग्रुप A के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो इंजीनियरिंग, मेडिकल डिग्री या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स जरूरी होता है।

रेलवे ग्रुप C के पद में नौकरी के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप D के पद पर 10वीं या आईटीआई के बाद नौकरी कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

जैसा कि पहले डिस्कस किया जा चुका है कि रेलवे विभाग के ग्रुप A के लिए UPSC द्वारा भर्ती की जाती है। जबकि रेलवे ग्रुप C और D मे RRB द्वारा भर्ती की जाती है।

आरआरबी (RRB) द्वारा यह एग्जाम आयोजित कराए जाते हैं

  • RRB NTPC एग्जाम
  • RRB जूनियर इंजीनियर एग्जाम
  • RRB असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम
  • RRB ग्रुप D एग्जाम

आरआरबी NTPC के लिए योग्यता के अन्तर्गत छात्र की आयु 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए। और कंडीडेट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कम से कम अण्डर ग्रेजुएट कोर्स होना चाहिए। आरआरबी जूनियर इंजीनियर एग्जाम के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए।

क्या हम एक बार में एक से ज्यादा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) से आवेदन कर सकते है?

जी नहीं, आप एक समय में सिर्फ एक ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) से आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आप चयनित RRB की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ही आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।

रेलवे की तैयारी कैसे करें?

रेलवे में नौकरी प्राप्त करने के लिए बहुत ही कठिन तैयारी करनी होगी। आप किसी कोचिंग संस्थान या अनुशासन के साथ स्वाध्याय कर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। रेलवे की तैयारी के लिए पिछले कुछ वर्षों के पुराने पेपर जरूर सॉल्व करें।

21 thoughts on “रेलवे में नौकरी कैसे पाएं? 12वीं के बाद Railway Me Job के लिए योग्यता”

  1. Mujhe relway ki job karni h mujhe aage badna kucha karna h bahuta nam kamana h kuch esha ke kisi ke liye kuch bhi kar saku
    Please meri halp Karo pleas meri maddad Karo pls

    Reply
  2. Good morning respect sir muze railway Gk Ntpc me toper banna hai group C to me kese form bharu aur kese tayari karu plz gaid me This is Jaysurya

    Reply

Leave a Comment