Train Driver Kaise Bane लोको पायलट कैसे बने पूरी जानकारी

नमस्कार मित्रों, क्या कभी आपके मन में भी यह सवाल आया है कि ट्रेन ड्राइवर कैसे बने? अगर हां तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। यहां पर बताया गया है कि Train Driver Kaise Bane ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए योग्यता, लोको पायलट के लिए आयु सीमा व ट्रेन ड्राइवर की तैयारी कैसे करें आदि इस प्रकार आर्टिकल में ट्रेन ड्राइवर बनने की पूरी जानकारी दी गई है।

Train driver kaise bane

अन्य जॉब की तरह रेलवे में ड्राइवर बनने के लिए बहुत तैयारी करनी पड़ती है। रेलवे विभाग ट्रेन ड्राइवर की वैकेंसी निकालता है। जिसमें बहुत से लोग आवेदन करते हैं। लेकिन सीमित पद होने के कारण बहुत ही कम लोगों को इस पद में रोजगार उपलब्ध हो पाता है।

ट्रेन ड्राइवर के लिए सभी लिखित परीक्षा में पास होने के साथ मेडिकल टेस्ट पास करना जरूरी होता है। जिसमें मुख्य रुप से आंखों की जांच शामिल है। ट्रेनिंग के दौरान मालगाड़ी को चलाना होता है। मालगाड़ी चलाने के एक्सपीरियंस के बाद ही पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर के लिए नियुक्ति की जाती है।

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

ट्रेन ड्राइवर लोकल व राष्ट्रीय रेल में काम करता है। जैसा कि हर एक पद के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित होता है। वैसे ही ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए भी कैंडिडेट में निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। आइए जानते हैं ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए आयु सीमा

  • भारत में ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • हालांकि ओबीसी, एससी / एसटी व अन्य आरक्षित कर कैटेगरी के लिए आयु में छूट का प्रावधान है।
  • ओबीसी के लिए 3 वर्ष व एससी / एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • असिस्टेंट लोको पायलट या फिर ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए कैंडिडेट कम से कम 10 वीं पास हो।
  • कैंडिडेट आईटीआई या फिर मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक/ऑटोमोबाइल/इलेक्ट्रिकल्स आदि से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स पूरा किए हो।
  • डिप्लोमा कोर्स ऐसे इंस्टिट्यूट से पूरा किए हो जिसे AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • कैंडिडेट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी लोको पायलट बन सकते हैं।

ट्रेन ड्राइवर / लोको पायलट कैसे बने

अगर आप रेलवे विभाग के अंतर्गत ट्रेन ड्राइवर / लोको पायलट बनना चाहते हैं तो यहां बताया कि सभी स्टेट फॉलो करें।

  • कैंडिडेट सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दसवीं पास हो।
  • 2 वर्ष का आईटीआई कोर्स या फिर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक/ ऑटोमोबाइल) कोर्स जरूरी होता है।
  • कैंडिडेट निर्धारित आयु सीमा के मापदंड को पूरा करता हो।
  • समय-समय पर रेलवे विभाग ट्रेन ड्राइवर के पद के लिए वैकेंसी की सूचना जारी करता है।
  • इस पद के लिए सूचना ऑफिशल वेबसाइट या फिर विज्ञापन के जरिए जारी की जाती है।
  • अगर आप लोको पायलट के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन ऑनलाइन ही ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा पूरा किया जाता है।
  • लोको पायलट बनने के लिए एग्जाम की तैयारी करें।
  • इस पद के लिए लिखित परीक्षा के साथ मेडिकल व साइको टेस्ट में शामिल है।

ट्रेन ड्राइवर / लोको पायलट बनने के लिए चयन प्रक्रिया

ट्रेन ड्राइवर / लोको पायलट बनने के लिए विभिन्न चरणों को पास करना होता है। आइए जानते हैं ट्रेन ड्राइवर की चयन प्रक्रिया क्या है?

लिखित परीक्षा (written test for loco pilot)

लोको पायलट बनने के पहले स्टेप में लिखित परीक्षा है जो कि 90 मिनट की होती है। इस परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, रिजनिंग व सामान्य गणित जैसे विषय शामिल है। 

साइको टेस्ट 

लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट का साइको टेस्ट होता है। साइको टेस्ट में भी लिखित परीक्षा होती है। इस परीक्षा के दौरान आपके दिमाग के स्वास्थ्य को देखा जाता है। इस परीक्षा में ऐसे ऐसे सवाल होते हैं जिन्हें हल करने में दिमाग चकरा सकता है। इस एग्जाम का मुख्य उद्देश होता है कि आपका दिमाग कितना जल्दी और सही निर्णय लेने में सक्षम है।

मेडिकल टेस्ट

ट्रेन ड्राइवर बनने के अगले स्टेप में मेडिकल टेस्ट होता है। अगर आप लिखित परीक्षा व साइको टेस्ट पास करते हैं तभी मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। आपके स्वास्थ्य व बॉडी पार्ट्स का चेकअप होता है। मेडिकल टेस्ट में मुख्य रूप से आप की आंखों की जांच की जाती है। यह देखा जाता है कि कैंडिडेट के पास किसी भी प्रकार का दृष्टि दोष नहीं होना चाहिए। उसे दूर की चीजें देखने में परेशानी न हो। विभिन्न कलर (रंग) पहचानने में परेशानी नहीं होना चाहिए।

इंटरव्यू

सभी लिखित परीक्षा व मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में आपकी कम्युनिकेशन स्किल व दिमागी क्षमता आदि को परखा जाता है। 

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इस स्टेप में आपके डॉक्यूमेंट चेक किए जाते हैं।‌ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास व जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कैंडिडेट की फोटो और सिग्नेचर आदि का वेरिफिकेशन किया जाता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात ट्रेनिंग प्रोसेस शुरू होता है।

ट्रेन ड्राइवर/लोको पायलट बनने के लिए तैयारी कैसे करें

जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है कि ट्रेन ड्राइवर/लोको पायलट के पद में बहुत ज्यादा कंपटीशन होता है। अगर आपके पास सही राजनीति नहीं है तो इस पद को हासिल कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

  • एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए टाइम टेबल तैयार करें
  • जनरल नॉलेज और जनरल साइंस की प्रतिदिन तैयारी करें
  • पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करें इससे प्रश्न पत्र की कठिनाई का पता चलता है।
  • करंट अफेयर्स के लिए न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत बनाएं।
  • ट्रेन ड्राइवर / लोको पायलट के एग्जाम सिलेबस को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण किताबें खरीदें और अच्छे से तैयारी करें।
  • जितना हो सके सवालों को ट्रिक के माध्यम से सॉल्व करने की कोशिश करें इससे परीक्षा के दौरान समय की बचत होगी।

ट्रेन ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है

भारत में ट्रेन ड्राइवर का औसत वेतन शुरुआत में लगभग ₹400000 होता है। ट्रेन ड्राइवर की सैलरी एक्सपीरियंस के साथ बढ़ती जाती है। लगभग 10 से 15 वर्ष के अनुभव के पश्चात ट्रेन ड्राइवर का वार्षिक वेतन ₹1000000 हो जाता है।

निष्कर्ष – Train Driver Kaise Bane

हमें आशा है कि इस आर्टिकल में मौजूद जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पता हो गया होगा कि रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने? लोको पायलट बनने की तैयारी कैसे करें व ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि।

अगर आपके पास ट्रेन ड्राइवर बनने से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

लोको पायलट बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए

लोको पायलट बनने के लिए आईटीआई या फिर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स जरूरी होता है।

ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर को क्या कहते हैं?

ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर को ट्रेन ड्राइवर या लोको पायलट कहते हैं।

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस किया जाता है।

1 thought on “Train Driver Kaise Bane लोको पायलट कैसे बने पूरी जानकारी”

Leave a Comment