बैंक की नौकरी हमेशा से युवाओं को आकर्षित करती रही है। इसकी मुख्य वजह हैं इस नौकरी में मिलने वाली सुविधाएं और बेहतरीन सैलरी पैकेज। आज हम जानेंगे कि बैंक में जॉब पाने के लिया क्या करे? सरकारी बैंक में जॉब कैसे पाए? बैंक में जॉब के लिए क्वालिफिकेशन और 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाएं जैसे ढेरों सवालों के जवाब।
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि bank job kaise paye तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है कि बैंक में जॉब कैसे पाएं? बैंक मे जॉब पाने के लिए तैयारी कैसे करें? इस प्रकार बैंक में जॉब कैसे पाए से रिलेटेड पूरी जानकारी आदि।
यह भी पढ़ें : बैंक मैनेजर कैसे बने
किसी भी बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आपको एक प्रोफेशनल रिज्यूम बनाना होता है। जिसमें आप अपनी स्किल्स को हाइलाइट करें। इससे इंटरव्यू के समय एक अच्छा इंप्रेशन बनता है।
बैंक में जॉब के लिए क्वालिफिकेशन
Bank Me Job Ke Liye Qualification Hindi – किसी भी बैंक मे चाहे सरकारी हो या प्राइवेट आपको मांगी गई योग्यता की सीढ़ी चढ़ना होगा। बैंक की नौकरी आप कक्षा बारहवीं के बाद भी कर सकते हैं और ग्रेजुएशन के बाद भी। फर्क सिर्फ इतना रहता है कि आप बैंक में किस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं। बैंक के उसी पद के अनुसार योग्यता मांगी जाती है।
बैंक में जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता
बैंक में अलग-अलग पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग होती है। आप किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास हो। क्लर्क की पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन करना होता है। ग्रेजुएशन किसी भी विषय से हो सकता है। ग्रेजुएशन में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए।
बैंक में जॉब के लिए आयु सीमा
सरकारी व प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए आयु सीमा अलग-अलग हो सकती है। 18 से 30 वर्ष के व्यक्ति बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। विभिन्न पद के लिए एक सामान्य आयु सीमा बताई गई है।
- क्लर्क के लिए 20 से 28 वर्ष
- पी ओ के लिए 20 से 30 वर्ष
बैंक में जॉब के लिए स्किल्स
बैंक में किसी भी पद के लिए आपके पास कुछ जरूरी स्किल्स होनी चाहिए। आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़िया होनी चाहिए। आपको कंप्यूटर बेसिक नॉलेज होना चाहिए। आपकी अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता – भारतीय
सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाएं
सरकारी बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको आईबीपीएस (IBPS) के एग्जाम क्लियर करना होता है। एसबीआई अपने बैंक के हर एक पद के लिए खुद ही एग्जाम कराती है।
IBPS या SBI एग्जाम तीन चरणों में होता है। प्री, मेंस और इंटरव्यू । एग्जाम की तीनों चरण पास करने के बाद आप सरकारी बैंक में नौकरी के लिए नियुक्त कर दिए जाते हैं।
बैंक में नौकरी कैसे पाएं – पूरा प्रोसेस
बैंक में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप बैंक के पद के लिए योग्यता पर एक बार नजर जरूर डालें।
- किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास करें
- किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करें। ज्यादा लाभ के लिए ग्रेजुएशन में बैंकिंग से रिलेटेड ही सब्जेक्ट चुने।
- ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आईबीपीएस या एसबीआई द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए अप्लाई करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन ही ऑफिशियल वेबसाइट मे किया जाता है।
- प्री एग्जाम, मुख्य एग्जाम व इंटरव्यू क्लियर करें।
- सभी एग्जाम क्लियर करने के बाद बैंक में उचित पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है।
12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाएं
बैंक में सबसे ज्यादातर प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और बैंक क्लर्क की जॉब वैकेंसी निकलती है। आपको PO और बैंक क्लर्क बनने के लिए ग्रेजुएशन पूरा करना ही होगा। सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर के पद पर सीधी भर्ती नहीं होती। इसके लिए एक्सपीरियंस जरूरी होता है। PO के बाद प्रमोशन से बैंक मैनेजर बनते हैं।
12 के बाद बैंक में नौकरी के लिए आप किसी भी विषय से अपना ग्रेजुएशन पूरा करें। ग्रेजुएशन के बीच आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर बनाएं। अपनी अंग्रेजी एवं रीजनिंग सुधारें।
आप साथ ही साथ कंप्यूटर के बेसिक कोर्स कर सकते हैं। जो कि बैंक में जॉब के लिए आवश्यक होता है।
ग्रेजुएशन के बाद बैंक में जॉब के लिए एग्जाम क्लियर कीजिए।
बैंकिंग सेक्टर में करियर स्कोप
बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाना तो थोड़ा कठिन है लेकिन अगर सही से मेहनत की जाए तो बैंक में जॉब पाना उतना मुश्किल भी नहीं। सरकारी या प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना होता है।
बैंक में ही बहुत से पद होते हैं जिनके लिए आप नौकरी पा सकते हो। बैंकिंग सेक्टर के पोस्ट इस प्रकार हैं।
- प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
- स्पेशलिस्ट Cadre ऑफिसर
- जूनियर एसोसिएट
- असिस्टेंट फॉर पीडब्ल्यूडी
- सेकंड डिवीजन क्लर्क
- कंप्यूटर प्रोग्राम ऑफिसर
- आरटीआई कंसलटेंट
- क्लर्क
- असिस्टेंट मैनेजर
- एकाउंटिंग कंसलटेंट
- साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर
- चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफीसर
बैंक में जॉब पाने के लिए तैयारी कैसे करें – टिप्स
बैंक में जॉब पाने के लिए आपको क्वालीफिकेशंस का ध्यान रखना होता है। शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आदि। आप यह तय करने की बैंक में किस पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं।
- सबसे पहले आप किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास करें।
- किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करें। ग्रेजुएशन में वही सब्जेक्ट ले जो बैंकिंग एग्जाम से संबंधित हो।
- ग्रेजुएशन के दौरान ही अपनी अंग्रेजी वा कम्युनिकेशन स्किल्स मजबूत करें।
- आप किसी कोचिंग संस्थान में जाकर भी बैंक की जॉब के लिए तैयारी कर सकते हैं।
- कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज के लिए बेसिक कंप्यूटर कोर्स करें।
- IBPS या SBI द्वारा निकाली गई जॉब वैकेंसी के लिए अप्लाई करें।
बैंक में नौकरी के लिए 3 चरणों में परीक्षा होती है। प्री एग्जाम, मुख्य एग्जाम व इंटरव्यू। इन सभी शाम को पास करना होता है।
निष्कर्ष – बैंक में नौकरी
हमें आशा है कि बैंक में जॉब कैसे पाए से संबंधित पूरी जानकारी आपको पसंद आई होगी। यहां हमने बताया है सरकारी बैंक में जॉब कैसे पाए? बैंक में जॉब के लिए क्वालिफिकेशन और 12 के बाद बैंक में जॉब कैसे पाएं? बैंक मे जॉब के लिए तैयारी कैसे करें आदि।
अगर आप बैंक में जॉब से रिलेटेड कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट करें।
लोगों द्वारा पूछे गए सवाल
बैंक में नौकरी के लिए क्या पढ़ाई करें?
बैंक में नौकरी के लिए आप 10+2 पास हो। बैंक में क्लर्क या पीओ पद के लिए ग्रेजुएशन पूरा करना होता है।
12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने?
12वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए ग्रेजुएशन करना होगा। ग्रेजुएशन के बाद एग्जाम क्वालीफाई कीजिए। PO बनने के बाद बैंक मैनेजर के लिए प्रमोशन किया जाता है।
Thanks Sir/Mam,
knowledge ke Liye
इस वेबसाइट में जो भी जानकारी दी जाती है वह बहुत ही फायदेमंद होती है बहुत बहुत धन्यवाद जी
Official registration kese kre
Bank interwiev taiyari kaise kare
Sir job ka faom kaise bhare
Sir faom kaha milega
VERY NICE
11th me Arts subject le kar bank me job kar sakte hai kya?
Private bank me job ke liye kya kar.. Or bank me sabse easy kaam kya ho sakta hai
Agar graduation me back aa jaye toh isse banking form bharne pr koyi impect padega kya?
Maine rcit kar li hai aur sarkari Sanstha mein 1 sal ka experience bhi hai
Es me jho jankari di hai he usse bhod kuch sikhna Mila thankyou mam/sir
srkari bank nokri ka liya 12 art’s sa