Bank Manager Kaise Bane बैंक मैनेजर के लिए क्वालिफिकेशन 2024

Bank Manager Kaise Bane – बैंक मैनेजर का पद बहुत ही प्रतिष्ठित और जिम्मेदारी पूर्ण होता है। बैंक में नौकरी पाना मतलब ढेर सारी सुख सुविधाओं के साथ बेहतरीन सैलरी पैकेज मिलना। और बैंक मैनेजर की सैलरी तो उच्च होती ही है। बैंक मैनेजर बनने के लिए क्वालिफिकेशन और पूरे प्रोसेस के बारे में यहां बताया गया है।

bank manager kaise bane

12वीं के बाद सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करना चाहिए, कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए? इस प्रकार बैंक मैनेजर बनने की संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है।

आपको बता दें बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए सीधी कोई भी भर्ती या एग्जाम नही कराया जाता है। बैंक में निचले स्तर के पद के लिए एग्जाम आयोजित कराए जाते हैं। जैसे कि IBPS PO, SBI Clerk, RBI ऑफिसर ग्रेड B, RBI ऑफिस असिस्टेंट आदि। इन पद पर 3 से 4 वर्ष के एक्सपीरियंस के बाद प्रमोशन के जरिए बैंक मैनेजर बनते हैं।

Bank Manager Kaise Bane

सरकारी या प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अन्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। सरकारी बैंक मैनेजर तथा प्राइवेट बैंक मैनेजर बनने के प्रोसेस में कुछ अंतर हो सकता है, जिसके बारे में भी यहां पर बताया गया है।

सबसे पहले आपको बता दें कि बैंक मैनेजर के पद के लिए कोई भी एग्जाम नहीं कराया जाता है। बैंक में कार्यरत प्रोबेशनरी ऑफीसर, क्लर्क, बैंक असिस्टेंट आदि को उनके काम के अनुभव और क्वालिफिकेशन के अनुसार प्रमोशन के जरिए बैंक मैनेजर का पद सौंपा जाता है।

यह भी पढ़ें : बैंक मे जॉब कैसे पाएं

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

बैंक मैनेजर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ आयु सीमा और वर्क एक्सपीरियंस का भी ध्यान रखना होता है। बैंक मैनेजर के पद के लिए सीधी भर्ती नहीं की जाती है। क्योंकि यह एक बहुत ही जिम्मेदारी पूर्ण पद होता है। जिसके लिए आपको बैंक में 2 से 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

बैंक मैनेजर के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • बैंक मैनेजर के लिए क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया में कंडीडेट किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कॉमर्स, फाइनेंस आदि) के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए।
  • बैंक मैनेजर के पद के लिए फाइनेंस, अकाउंटिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री किए हुए कैंडिडेट को ज्यादा मान्यता दी जाती है।
  • बैंक मैनेजर के पद के लिए 2 से 3 वर्ष का बैंकिंग में कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • बैंक मैनेजर बनने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आप कंप्यूटर का बेसिक कोर्स जरूर करें।
  • बैंक मैनेजर के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान आवश्यक होता है।
  • प्राइवेट बैंक बैंक मैनेजर के पद के लिए कुछ स्पेसिफिक सर्टिफिकेट व ट्रेनिंग की डिमांड भी करते हैं। जैसे कि सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (CPA) या सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) आदि।

बैंक मैनेजर बनने के लिए आयु सीमा

सरकारी बैंक में मैनेजर बनने के लिए आपको बैंक में किसी अन्य निचले स्तर के पद पर 2 से 3 वर्ष काम करना होता है। सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए आयु सीमा में छूट दी जाती है।

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें

किसी भी बैंक (सरकारी या प्राइवेट) में बैंक मैनेजर बनने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स फॉलो करें।

  • 12वीं पास करें

बैंक मैनेजर बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स) से अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास करें। बैंक मैनेजर बनने के लिए 12वीं के अंको का कोई क्राइटेरिया नही होता। कंडीडेट सिर्फ पास होना चाहिए।

  • ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करें

सरकारी या प्राइवेट बैंक मैनेजर बनने के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/ फाइनेंस/ अकाउंटिंग या फिर अन्य संबंधित विषय के साथ ग्रेजुशन पूरा करें। बैंक मैनेजर के लिए लिए फाइनेंस, अकाउंटिंग, कॉमर्स या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से ग्रेजुएशन कोर्स को ज्यादा महत्व दिया जाता है। संबंधित विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।

  • बैंक एग्जाम क्वालीफाई करें

सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले आपको PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) के पद के लिए आवेदन करना होता है। क्योंकि बैंक मैनेजर भर्ती के लिए कोई भी एग्जाम नही कराया जाता है। सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए IBPS PO एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। हालांकि SBI जो कि सरकारी बैंक है वह SBI PO का एग्जाम स्वयं आयोजित करता है।

अन्य एग्जाम जैसे कि SBI Clerk, RBI Officer Grade B, RBI Office Assistant आदि के जरिए सरकारी बैंक में जॉब पा सकते हैं। 2 से 3 वर्ष के कार्य अनुभव के बाद प्रमोशन के जरिए सरकारी बैंक मैनेजर बन सकते हैं।

बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट (course) लेना चाहिए?

बैंक मैनेजर बनने के लिए लोकप्रिय कोर्स यानि ऐसे कोर्स जिन्हें बैंक मैनेजर बनने के लिए ज्यादा मान्यता दी जाती है। आप ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए इन कोर्स का चयन कर सकते हैं। जिसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर नौकरी कर सकते हैं।

  • BBA इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • BBA इन एकाउंटिंग
  • बी कॉम
  • बीकॉम इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • बैचलर ऑफ साइंस इन अकाउंटिंग, बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • एमबीए

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है

बैंक मैनेजर की सैलरी ₹600000 से ₹1000000 होती है। विभिन्न बैंक मैनेजर जैसे कि ब्रांच मैनेजर की सैलरी 5 से 10 लाख रुपए प्रति वर्ष, सर्विस मैनेजर की सैलरी6 से 8 लाख रुपए प्रति वर्ष, सीनियर बैंक मैनेजर की सैलरी 10 से 18 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है।

बैंक मैनेजर कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक में जॉब प्रोफाइल, कार्यानुभव व क्वालिफिकेशन के अनुसार बहुत से बैंक मैनेजर होते हैं। यहां पर कुछ बैंक मैनेजर के बारे में बताया गया है।

ब्रांच मैनेजर

ब्रांच मैनेजर किसी भी ब्रांच का एक्जीक्यूटिव हेड होता है। यह बैंक में हो रहे सभी प्रकार के कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है। बैंकिंग डेवलपमेंट और अपने कस्टमर्स यानि अकाउंट होल्डर्स को बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए भी जिम्मेदार होता है।

ब्रांच मैनेजर लोन पास करने, मार्केटिंग और लाइन ऑफ क्रेडिट (LOC) के लिए भी जिम्मेदार होता है। ब्रांच मैनेजर की वार्षिक सैलरी 5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक होती है।

सर्विस मैनेजर

बैंक में कस्टमर सर्विस के लिए सर्विस मैनेजर जिम्मेदार होता है। कस्टमर को बेहतर फैसिलिटी देने के लिए तथा बैंक की पॉपुलैरिटी के लिए बने सभी नियमों का पालन हो इसके लिए सर्विस मैनेजर जिम्मेदार होता है। शुरुआत में सर्विस मैनेजर का वार्षिक वेतन 6 से 8 लाख रुपए होता है। लेकिन कुछ वर्ष के बाद बाद 8 से 10 लाख रुपए प्रति वर्ष वेतन होता है।

सीनियर बैंक मैनेजर

सीनियर बैंक मैनेजर बैंक में हो रहे सभी कार्यों को मैनेज करता है। वह कस्टमर को दी जारी रही सभी सुविधा व अन्य सर्विसेज को भी मैनेजर करता है। सीनियर बैंक मैनेजर की वार्षिक सैलरी 10 लाख रुपए से 18 लाख रुपए हो सकती है।

जूनियर बैंक मैनेजर

जूनियर बैंक मैनेजर सीनियर मैनेजर के सुपरवाइजर के रूप में कार्य करता है। बैंक के जूनियर ग्रेड ऑफिसर के कार्यों की देखरेख व कार्यों को मैनेज करने की जिम्मेदारी जूनियर बैंक मैनेजर की होती है। सेल्स मार्केटिंग के लिए भी यह कार्य करता है। जूनियर बैंक मैनेजर की वार्षिक सैलरी 4 से 6 लाख रुपए होती है।

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है?

बैंक मैनेजर बनने के लिए 12वीं की भी स्ट्रीम से पास कीजिए। उसके बाद कॉमर्स/ फाइनेंस/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या अन्य संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन पूरा करें। ग्रेजुएशन के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए प्रवेश स्तर के पद (PO, क्लर्क, बैंक असिस्टेंट) आदि के लिए आयोजित एग्जाम के लिए अप्लाई करें।

सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने?

सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन का क्राइटेरिया पूरा करें। अब IBPS PO, SBI Clerk, RBI Officer Grade B, RBI ऑफिस असिस्टेंट एग्जाम क्वालीफाई करें। लगभग 2 से 3 वर्ष के कार्य अनुभव के बाद प्रमोशन के जरिए बैंक मैनेजर बनते हैं।

Leave a Comment