BCom Ke Baad Kya Kare – ये हैं बीकॉम के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन 2024

ऐसे छात्र जो बीकॉम करना चाहते हैं या कर रहे हैं। वे अक्सर इस दुविधा में होते हैं कि B.Com ke baad kya kare? आज के समय में बेहतर भविष्य के लिए बीकॉम करने के बाद क्या करना चाहिए। यहां पर विस्तार से बताया गया है कि बेहतरीन करियर के लिए बीकॉम के बाद क्या करना चाहिए।

BCom ke baad kya kare

अक्सर बीकॉम कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स करते हैं जिन्हें बैंकिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग तथा मैनेजमेंट जैसी फील्ड में करियर बनाना होता है। यहां पर B.Com ke baad best course और बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब की भी जानकारी दी गई है। साथ ही बीकॉम करने के फायदे भी बताए गए हैं।

B.Com Ke Baad Kya Kare

यह जाहिर सी बात है कि बीकॉम के बाद बहुत से विकल्प होते हैं। लेकिन आपके लिए कौन सा विकल्प सही रहेगा यह कन्फ्यूजन ज्यादातर स्टूडेंट्स को होता है। तो आइए जानते हैं आपको बीकॉम के बाद क्या करना चाहिए।

बीकॉम के बाद क्या करना चाहिए 

  1. B.Com करने के बाद मुख्यत दो विकल्प होते हैं। पहला विकल्प होता है, कि अपने नॉलेज और डिग्री के अनुसार बेहतरीन जॉब के लिए b.com के बाद मास्टर डिग्री कोर्स करें। पोस्ट ग्रेजुएशन में अपने पसंद के स्पेशलाइजेशन को चुने। जिसके बाद आप अपनी पसंद के फील्ड में जॉब कर सकेंगे, जैसे कि फाइनेंस, बैंकिंग, मैनेजमेंट, अकाउंटिंग आदि।
  2. B.com करने के बाद दूसरा विकल्प होता है कि ग्रेजुएशन लेवल की कोई गवर्नमेंट जॉब करें। B.com करने के बाद बहुत सी सरकारी नौकरी होती हैं। जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप b.com के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो बीकॉम के साथ – साथ सरकारी नौकरी की भी तैयारी करते रहे। जिससे बीकॉम कोर्स पूरा होते ही गवर्नमेंट जॉब के लिए भटकना न पड़े।

B.Com karne ke baad आप जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। आप अपनी स्किल को इंप्रूव करने के लिए बीकॉम के बाद ये कोर्स कर सकते हैं जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, स्टॉक मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग आदि।

 यह भी पढ़ें : बैंक मैनेजर कैसे बने

बीकॉम के बाद कौन सा कोर्स करें

ऐसे छात्र जो बीकॉम के बाद पढ़ाई जारी रखते हुए कोई कोर्स करना चाहते हैं। उनके लिए यहां पर बेस्ट कोर्स बताए गए हैं। जिन्हे बीकॉम के बाद करके बेहतरीन भविष्य बता सकते हैं।

मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com)

B.Com करने के बाद स्टूडेंट्स के बीच यह बहुत ही पॉपुलर मास्टर डिग्री कोर्स है। m.com की अवधि 2 वर्ष होती है। इस कोर्स का सिलेबस बीकॉम के जैसा ही होता है, परंतु बहुत ही broad (विस्तृत) होता है।

एमकॉम के स्पेशलाइजेशन कॉमर्स के अलावा भी बहुत से फील्ड को cover करते हैं। जैसे कि अकाउंटिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, बैंकिंग & फाइनेंस, इकोनॉमिक्स आदि।

ऐसे स्टूडेंट्स जो BFSI (बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस & इंश्योरेंस) सेक्टर या फिर अकाउंटिंग & टैक्सेशन सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए bcom ke baad m.com बेहतर कोर्स हो सकता है।

यह भी पढ़ें: बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)

MBA कोर्स b.com ग्रेजुएट के बीच बहुत ही पॉपुलर मास्टर डिग्री कोर्स है। हालांकि mba अन्य स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं। MBA विभिन्न सेपेशलाइजेशन के साथ कर सकते हैं। MBA finance, MBA HR, एमबीए डिजिटल मार्केटिंग, एमबीए बैंकिंग आदि कुछ पॉपुलर स्पेशलाइजेशन हैं।

किसी अच्छे कॉलेज से एमबीए कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम (CAT, MAT, XAT आदि) में बहुत ही अच्छे मार्क्स लाने होते हैं। एमबीए ग्रेजुएट की वार्षिक इनकम 5 लाख रुपए से 25 लाख रुपए हो सकती है।

सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (CMA)

सीएमए कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स के बीच ज्यादा पॉपुलर है जिन्हे कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट में करियर बनाना होता है। CMA India, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा कराया जाता है।

CMA कोर्स भी तीन स्तर में विभाजित है। CMA फाउंडेशन, cma इंटरमीडिएट, cma फाइनल

मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)

MCA कोर्स में ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आदि संबंधित जानकारी दी जाती है। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) इंडस्ट्री के तेजी से विकसित होने से MCA कोर्स किए हुए ग्रेजुएट की डिमांड आए दिन बढ़ती जा रही है। एमसीए कोर्स करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर, UI डेवलपर आदि के रूप में बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)

बीकॉम के बाद CA (चार्टर्ड एकाउंटेंट) कोर्स बेहतर ऑप्शन होता है। CA कोर्स तीन स्टेप्स में पूरा होता है। CPT में 10वीं के बाद से ही प्रवेश ले सकते हैं। परंतु एग्जाम के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।

  • CPT
  • IPCC
  • इंटर्नशिप
  • CA final

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA)

CFA कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स बैंक, लीगल हाउस, ऑडिट फर्म, इन्वेस्टमेंट सेक्टर में जॉब पा सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप इन्वेस्टमेंट मैनेजर, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट जैसी जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर (FRM)

बैंकिंग एंड फाइनेंस में करियर बनाने के लिए FRM बेहतरीन डिग्री है। यह कोर्स ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ रिस्क प्रोफेशनल्स (GARP) द्वारा संचालित किया जाता है। FRM कोर्स के बाद कंसल्टिंग फर्म, इंश्योरेंस फर्म, बैंक, गवर्नमेंट एजेंसी आदि में जॉब कर सकते हैं।

इस कोर्स के बाद रिस्क मैनेजर, मार्केट रिस्क स्पेशलिस्ट, क्रेडिट रिस्क स्पेशलिस्ट आदि जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी

Bcom के बाद कोई कोर्स करने के बजाय यदि आप बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो विभिन्न डिपार्टमेंट में बीकॉम ग्रेजुएट के लिए गवर्नमेंट जॉब उपलब्ध है।

यदि आपने सिर्फ बीकॉम डिग्री के आधार पर गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं। तो बैंकिंग, अकाउंटिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस और एजुकेशन आदि डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी की तलाश कर सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ (IBPS PO)

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा पब्लिक सेक्टर के बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए IBPS PO नाम से एग्जाम आयोजित करता है। बीकॉम किए हुए ग्रेजुएट के लिए यह बेहतरीन जॉब हो सकती है। IBPS PO की मासिक सैलरी शुरुआत में ही लगभग 40 हजार रूपए होती है। जोकि जल्द ही बढ़ती जाती है।

आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk)

IBPS Clerk एग्जाम भी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा कराया जाता है। इस एग्जाम के जरिए पब्लिक सेक्टर के बैंक में क्लर्क की पोस्ट पर भर्ती की जाती है। क्लर्क के रूप में प्राप्त एक्सपीरियंस और seniority तथा लिखित परीक्षा के आधार पर क्लर्क से PO की पोस्ट के लिए प्रमोशन किया जाता है।

आरबीआई ग्रेड B ऑफिसर

ऐसे स्टूडेंट्स जो बीकॉम के बाद बैंकिंग में करियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) में ग्रेड B ऑफिसर की जॉब बेस्ट विकल्प है। परंतु इस जॉब पोस्ट के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ साथ आपके अंदर जरूरी स्किल भी होनी चाहिए। यह एंट्री लेवल गवर्नमेंट जॉब है। जिसकी सैलरी 40 हजार रुपए से शुरू होती है।

एसबीआई पीओ (SBI PO)

SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) अपने बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए स्वयं एग्जाम आयोजित कराता है। हालांकि SBI भी सरकारी बैंक है। Bcom ग्रेजुएट जो बैंक में जॉब करना चाटे हैं उनके लिए SBI PO बेहतर ऑप्शन हो सकता है। एसबीआई पीओ एग्जाम तीन चरणों में पूरा होता है प्रीलिम्स, main exam, पर्सनल इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन।

एसबीआई क्लर्क (SBI Clerk)

एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद के लिए SBI स्वयं एग्जाम कराता है। इस एग्जाम में भी प्रीलिम्स, main, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन शामिल है। एसबीआई क्लर्क डिपॉजिट और विड्रॉल कॉर्नर पर काम करते हैं। SBI clerk के लिए 6 महीने की ट्रेनिंग होती है।

यूपीएससी (आईएएस/ आईपीएस/ आईएफएस)

बीकॉम ग्रेजुएट यूपीएससी के द्वारा ias (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस, आईएफएस (इंडियन फॉरेन सर्विस) जैसी बहुत सी जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं। UPSC के जरिए ही IRS (इंडियन रेवेन्यू सर्विस), इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस जैसी जॉब कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल (SSC CGL)

बीकॉम करने के बाद एसएससी सीजीएल द्वारा गवर्नमेंट जॉब जैसे इनकम टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, tax असिस्टेंट, एकाउंटेंट, डिविजनल एकाउंटेंट, स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टीगेटर, sub Inspector in CBI आदि जैसी बहुत सी जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

SSC CHSL

एसएससी chsl द्वारा विभिन्न डिपार्टमेंट में भर्ती की जाती है। बीकॉम ग्रेजुएट ssc chsl द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट, sorting असिस्टेंट, लोअर डिविजनल असिस्टेंट आदि जॉब कर सकते हैं।

SSC CPO (सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन)

यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एग्जाम है जोकि एसएससी सीपीओ द्वारा आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम द्वारा सब इंस्पेक्टर इन ssb, सब इंस्पेक्टर इन सीआरपीएफ, सब इंस्पेक्टर इन bsf आदि जॉब कर सकते हैं।

बीकॉम के बाद जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स

यहां बताए गए डिग्री कोर्सेज के अलावा भी ऐसे बहुत से जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स हैं। जिनके बाद विभिन्न प्रकार की नौकरी कर सकते हैं। या फिर स्वयं का ऑनलाइन या ऑफलाइन बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

  • डिजिटल मार्केटिंग
  • सर्टिफिकेट इन इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
  • डाटा साइंस सर्टिफिकेशन
  • वेब डिजाइनिंग
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • Supply chain management
  • Stock broking
  • होटल मैनेजमेंट
  • एयरलाइन जॉब

बीकॉम के बाद क्या कर सकते हैं?

बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स जैसे m.com, एमबीए, mca, cma, CA, CS आदि कोर्स कर सकते हैं। या फिर गवर्नमेंट जॉब जैसे प्रोबेशनरी ऑफिसर, बैंक क्लर्क या सिविल सर्विस जॉब कर सकते हैं।

क्या बीकॉम के बाद टीचर बन सकते हैं?

जी हां, बीकॉम करने के बाद टीचर बन सकते हैं। बीकॉम के बाद बीएड डिग्री कोर्स कर सकते हैं। जिसके बाद सरकारी टीचर बनने के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना होता है। और रिस्पेक्टिव विषय में निकली वेकेंसी में आप आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment