बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी व BCom के फायदे जैसी पूरी जानकारी 2024

12वीं पास छात्र उच्च शिक्षा के लिए ऐसे कोर्स की ओर जाना चाहते हैं जिसके बाद बेहतरीन भविष्य की आस कर सकें। इन्ही जॉब ओरिएंटेड कोर्स के अंतर्गत आता है बीकॉम कोर्स, जिसके बाद आपके पास करियर के बेस्ट ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। आप 12वीं के बाद बीकॉम कोर्स कर उज्ज्वल भविष्य निहार सकते हैं।

BCom ke baad naukri

यहां पर बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी B.Com करने के फायदे, B.Com Ki Fees और बीकॉम के बाद क्या करें आदि की सम्पूर्ण जानकारी (B.Com Course Details In Hindi ) दी गई है। इसमें बताया गया है कि यदि आप बीकॉम के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आप कौन सी नौकरी कर सकते हैं। और यदि आप बीकॉम के बाद कोर्सेज करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो कौन से कोर्स है, जिनसे अत्यधिक फायदा हो।

बीकॉम कोर्स क्या है B.Com Course Details In Hindi

बीकॉम यानि बैचलर ऑफ कॉमर्स जो कि 3 वर्ष का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स को रेगुलर, डिस्टेंस एजुकेशन या ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है, बशर्ते इंस्टिट्यूट में यह सुविधा उपलब्ध हो। कॉमर्स स्ट्रीम के ज्यादातर छात्र अंडर ग्रेजुएट लेवल में बीकॉम डिग्री कोर्स का चयन करते हैं। कॉमर्स के छात्र या तो बीकॉम जनरल करते हैं या फिर बीकॉम ऑनर्स।

बीकॉम कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं जिसमें फाइनेंसियल एकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, बिजनेस मैनेजमेंट, कारपोरेट टैक्स आदि जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। बीकॉम का मुख्य उद्देश्य होता है वाणिज्य और फाइनेंस जैसे विषयों में उच्च शिक्षा प्रदान करना।

बीकॉम के छात्र कोर्स के दौरान इलेक्टिव सब्जेक्ट्स का भी चयन कर सकते हैं। बीकॉम करने के बाद छात्र फाइनेंस, अकाउंटिंग, बैंकिंग, इंश्योरेंस आदि क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। बीकॉम के बाद छात्र टीचिंग, एडवरटाइजिंग, मैनेजमेंट, कानून, डिजाइन, मास कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में भी करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

बीकॉम का फुल फॉर्म क्या होता है B.Com Full Form

BCom ka full form बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है। बैचलर ऑफ कॉमर्स को हिंदी में वाणिज्य स्नातक कहते हैं। बीकॉम 3 वर्ष का स्नातक डिग्री है। जिसे भारत में बहुत से इंस्टीट्यूट / कॉलेज से किया जा सकता है। बीकॉम के बाद कॉमर्स के छात्र मास्टर डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं जैसे कि MBA और Mcom आदि।

बीकॉम कोर्स करने के लिए योग्यता

बीकॉम कोर्स को रेगुलर या डिस्टेंस के जरिए किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के लिए विभिन्न कॉलेज, यूनिवर्सिटी में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग अलग हो सकता है। आइए जानते हैं कि बीकॉम कोर्स कौन कर सकता है या फिर बीकॉम करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए?

  • जो भी छात्र बीकॉम कोर्स करना चाहते हैं वे कक्षा 12 कॉमर्स स्ट्रीम से पास हो।
  • कॉमर्स के स्टूडेंट बहुत से कॉलेज में बिना एंट्रेंस एग्जाम के ही बीकॉम के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
  • छात्र के कक्षा 12 में अंग्रेजी व गणित मुख्य विषय रहे हो।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम कटऑफ पर ध्यान देना होगा।
  • अलग-अलग कॉलेज में बीकॉम के लिए कटऑफ में भिन्नता हो सकती है।

 

बीकॉम करने के फायदे क्या हैं – B.Com Karne Ke Fayde

कक्षा 12 के बाद छात्र को अपने कैरियर के प्रति ज्यादा गंभीर होने की आवश्यकता होती है। किसी भी कोर्स को करने से पहले उस कोर्स के फायदे और नुकसान जरूर जान लेना चाहिए। हम बात कर रहे हैं बीकॉम कोर्स की। इसलिए यहां पर हम जानेंगे BCom karne ke fayde क्या है? ज्यादातर स्टूडेंट्स का बीकॉम के प्रति रुझान क्यों बढ़ा है।

BCom ke fayde बहुत हैं असल में बीकॉम कोर्स के अंतर्गत छात्र के अंदर मैनेजमेंट स्किल, वाणिज्य से संबंधित अनुशासन आदि जैसी स्किल डिवेलप की जाती हैं। जिससे छात्र फाइनेंस, बिजनेस आदि जैसे सेक्टर में बेहतर काम कर पाते हैं।

आइए जानते हैं B.Com Karne Ke Fayde क्या हैं?

  • बीकॉम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस कोर्स को किसी भी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) के स्टूडेंट कर सकते हैं।
  • दूसरे कोर्स की अपेक्षा बीकॉम के बाद नौकरी के अवसर बहुत ज्यादा होते हैं। बीकॉम किया हुआ स्टूडेंट अकाउंटिंग, मार्केटिंग, फाइनेंस जैसे सेक्टर में आसानी से जॉब पा सकते हैं।
  • बीकॉम कोर्स करने के लिए कॉलेज, इंस्टीट्यूट के द्वारा 12वीं में अधिक परसेंटेज की मांग नहीं रहती। 12वीं में कम मार्क्स होने पर भी बहुत से कॉलेज बीकॉम में एडमिशन कर लेते हैं।
  • मार्केटिंग और सेल्स की अच्छी समझ वाले स्टूडेंट के लिए कभी भी जॉब की कमी नहीं होती। बड़ी-बड़ी कंपनियां हमेशा ऐसे कैंडिडेट की खोज में रहती हैं, जिन्हें मार्केटिंग व सेल्स की बेहतर समझ हो।
  • बीकॉम कोर्स करने का फायदा यह भी होता है कि यह कोर्स कम पैसों में ही पूरा हो जाता है और नौकरी के अवसर भी ज्यादा होते हैं।
  • एंट्रेंस एग्जाम देकर सरकारी कॉलेज से बीकॉम करने पर बहुत कम फीस होती है।
  • बीकॉम कोर्स करने के बाद आप टीचिंग लाइन में भी बेहतर करियर बना सकते हैं।
  • बीकॉम कोर्स करने से कैंडिडेट की पर्सनालिटी डेवलप होती है। उसके अंदर कम्युनिकेशन स्किल, लोकल मार्केट की समझ, लीडरशिप जैसी स्किल डेवलप हो जाती हैं।
  • बीकॉम कोर्स के दौरान एक कानून की शिक्षा दी जाती है। भविष्य में खुद के बिजनेस या किसी कंपनी में जॉब के समय भारत सरकार के कानून की समझ बहुत उपयोगी होती है।
  • बीकॉम की छात्रा अगर किसी कारणवश नौकरी नहीं करते हैं तो वे खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। क्योंकि उन्हें मार्केटिंग में बिजनेस मैनेजमेंट का काफी ज्ञान होता है। उन्हें पता होता है कि लोगों से कैसे बात करना है और अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाना है।

 

बीकॉम के बाद क्या करें – B.Com Ke Baad Kya Kare

बीकॉम करने के बाद बहुत से करियर ऑप्शन होते हैं। लेकिन सभी स्टूडेंट को बीकॉम के बारे में पूरी जानकारी ना होने के कारण वे इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि BCom ke baad Kya Karen? ऐसे छात्रों के लिए यहां पर बहुत से कोर्सेज दिए गए हैं जिन्हें बीकॉम के बाद करके बेहतर करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

1. बीकॉम के बाद : MBA मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

MBA बहुत ही पॉपुलर कोर्स है जिसे बीकॉम के बाद कर सकते हैं। एमबीए कोर्स सिर्फ कॉमर्स के ही छात्र नहीं बल्कि अन्य स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं। एमबीए में स्पेशलाइजेशन कोर्स के अनुसार आपके पास कैरियर के बेस्ट ऑप्शन होते हैं। 

2. बीकॉम के बाद : CA चार्टर्ड अकाउंटेंसी

बीकॉम करने के बाद CA भी बेस्ट करियर विकल्प है। CA 3 वर्ष का कोर्स होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी को हाई स्कूल के बाद भी कर सकते हैं। ‌ CA 3 स्टेप में पूरा होता है CPI, IPCC और CA फाइनल। इंटर्नशिप पूरा होने के बाद आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं। CA ग्रेजुएट का औसत वेतन भारत में 700000 प्रति वर्ष होता है।

3. बीकॉम के बाद MCom मास्टर ऑफ कॉमर्स

यह एक मास्टर डिग्री है जो कि 2 वर्ष की होती है। एमकॉम को भारत में सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज या इंस्टीट्यूट से किया जा सकता है। मास्टर ऑफ कॉमर्स में वाणिज्य के अलावा अकाउंटिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, टैक्स आदि क्षेत्र का भी गहन अध्ययन कराया जाता है।

मास्टर ऑफ कॉमर्स करने वाले मैं ऐसे स्टूडेंट की संख्या ज्यादा होती है जो बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस सेक्टर या अकाउंटिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं।

4. बीकॉम के बाद CS (कंपनी सेक्रेट्री)

अगर आप इस चिंतन में है कि बीकॉम के बाद क्या करें तो कंपनी सेक्रेटरी आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। किसी भी ऑर्गेनाइजेशन के कानूनी पहलुओं के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी कंपनी सेक्रेटरी की होती है। ‌ 

कंपनी के टैक्स रिकॉर्ड रखना बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सलाह देना व यह सुनिश्चित करना कि कानूनी नियमों व शर्तों को पूरा किया जा रहा है। इस प्रकार कंपनी सेक्रेटरी बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाता है।

5. बीकॉम के बाद BAT (बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन)

बीकॉम के बाद बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन कोर्स कैरियर के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यह कोर्स बिजनेस में अकाउंटिंग जॉब रोल के लिए गहन अध्ययन कराता है। इस कोर्स में प्रैक्टिकल और अनुभव के साथ अकाउंटिंग टैक्सेशन इंडस्ट्री के टूल्स के बारे में भी अध्ययन कराया जाता है।

6. बीकॉम कोर्स करने के बाद CFA 

आमतौर पर चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट कोर्स 2 वर्ष का होता है। CFA कोर्स में इन्वेस्टमेंट एनालिसिस, इकोनॉमिक्स, कारपोरेट फाइनेंस, सिक्योरिटी एनालिसिस, फाइनेंसियल एनालिसिस, फिक्स्ड इनकम जैसे विषय शामिल है। जोकि से बीकॉम के बाद करने के लिए बेस्ट कोर्स बनाते हैं।

बीकॉम के बाद ऊपर बताए गए कोर्स के अलावा भी बहुत से कोर्स है जिन्हें करके आप अपना उच्च करियर बना सकते हैं। 

  • CMA सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
  • CPA
  • FRM फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर
  • ACCA एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट
  • CFP सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर
  • CIB सर्टिफाइड इन इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
  • B.ED बैचलर ऑफ एजुकेशन

 

बीकॉम के बाद नौकरी

बीकॉम करने के बाद नौकरी के बहुत अवसर होते हैं जिनमें से कुछ को यहां पर डिस्कस किया गया है। 

  • फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर जिसका औसत वेतन 10 से 1500000 रुपए प्रति वर्ष होता है।
  • बिजनेस एनालिस्ट जिस का औसत वेतन 4 से 500000 रुपए प्रतिवर्ष होता है।
  • डिजिटल मार्केटर
  • बैंक में नौकरी
  • यूपीएससी या एसएससी
  • अकाउंटेंट

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी

अब हम जानेंगे बीकॉम के बाद नौकरी कौन सी हैं, बीकॉम के बहुत से स्टूडेंट फाइनेंस, मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में करियर बनाते हैं। या फिर खुद का बिजनेस शुरू करते हैं। ज्यादातर स्टूडेंट्स बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी के बारे में जानना चाहते हैं जिससे कि वे इस कोर्स के बाद जॉब कर सकें।

1. सरकारी बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) – सरकारी बैंक में नौकरी के लिए बहुत से पद होते हैं। बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम क्लियर करना होगा। इस पद के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

2. डिफेंस में नौकरी – बीकॉम के बाद डिफेंस में भी जा सकते हैं। डिफेंस में नौकरी के लिए यूपीएससी द्वारा एग्जाम कराए जाते हैं।

3. इनकम टैक्स ऑफिसर – बीकॉम करने के बाद सरकारी नौकरी जो भी छात्र करना चाहते हैं वह इनकम टैक्स विभाग में जॉब कर सकते हैं।

4. सिविल सर्विसेज – छात्र जो बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सिविल सर्विसेज बेहतर ऑप्शन होता है। इस जॉब के लिए बीज यूपीएससी एग्जाम कराती है।

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी में आप रेलवे, पुलिस, अर्धसैनिक बल, आईएएस अधिकारी, वीडियो अधिकारी, एसडीओ अधिकारी, अकाउंटेंट जैसे जॉब कर सकते हैं।

बीकॉम के लिए टॉप सरकारी कॉलेज

  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
  • आदिति महाविद्यालय, दिल्ली
  • गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 9 गुड़गांव
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
  • MSU

निष्कर्ष – बीकॉम कोर्स के बारे में जानकारी

हमें आशा है कि इस आर्टिकल में मौजूद बीकॉम कोर्स के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी। यहां पर बीकॉम कोर्स करने के फायदे और बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी जैसी जानकारी दी गई है। अगर आपके मन में बीकॉम कोर्स से संबंधित कोई सवाल है तो हमारे साथ जरूर साझा करें।

बीकॉम की फीस कितनी होती है?

बीकॉम की फीस सरकारी कॉलेज में ₹15000 से लेकर ₹20000 होती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में ₹30000 से लेकर ₹200000 होती है। बीकॉम की टोटल फीस लखनऊ यूनिवर्सिटी में ₹25000 है।

बीकॉम के बाद क्या करना उचित रहेगा?

बीकॉम के बाद अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर मास्टर डिग्री कोर्स या नौकरी कर सकते हैं।

1 thought on “बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी व BCom के फायदे जैसी पूरी जानकारी 2024”

Leave a Comment