BSc Kya Hai : बीएससी कोर्स फीस, योग्यता, एडमिशन प्रोसेस जैसी संपूर्ण जानकारी 2024

बीएससी कोर्स इनफॉर्मेशन – यदि आपने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास किया है और बीएससी करके बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां पर बीएससी कोर्स संबंधित सम्पूर्ण जानकारी गई है। जिसमे शामिल है बीएससी की फीस, बीएससी के बाद नौकरी, बीएससी में कौन कौन से कोर्स होते हैं और BSc ke baad Kya Kare? आदि

BSc Kya Hai - BSc ke baad Kya Kare

साइंस स्ट्रीम के बहुत से स्टूडेंट्स होते हैं जो बारहवीं के बाद मेडिकल या इंजीनियरिंग विकल्प का चयन नही करते हैं। उनके पास बढ़िया ऑप्शन रहता है कि वह बीएससी करके अपनी पसंद के क्षेत्र मे या बीएससी के बाद सरकारी नौकरी करके करियर बनाएं।

जरुर पढें : बीएससी करने के बेहतरीन फायदे

क्यों करें बीएससी कोर्स

बीएससी कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि बीएससी कोर्स लगभग हर कॉलेज यूनिवर्सिटी में उपलब्ध रहता है। इसमें जॉब के बहुत ज्यादा स्कोप हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी नौकरी व प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। 

इंजीनियरिंग या मेडिकल कोर्स के मुकाबले बीएससी की फीस भी कम होती है। बीएससी कोर्स करने के बाद बहुत से करियर ऑप्शन होते हैं। ज्यादातर कंपटीशन एग्जाम्स में ग्रेजुएशन डिग्री मांगी जाती है। इसलिए आप कम फीस में ही बीएससी कोर्स करके BSc ke baad government job के लिए अप्लाई कर सकते हो। आइए जानते है B.Sc. course details in Hindi या BSc क्या है?

यह भी पढ़ें : 12th के बाद साइंस स्टूडेंट्स क्या करें

बीएससी क्या है

B.Sc Course Details in Hindi : बीएससी का फुल फॉर्म “bachelor of science” होता है। बीएससी एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है। जिसे आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स 3 वर्ष का होता है तथा बीएससी कोर्स करने के बाद आपका ग्रेजुएशन यानि स्नातक पूरा हो जाता है।

बीएससी कोर्स सिर्फ साइंस स्ट्रीम यानि विज्ञान वर्ग के स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं। आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स बीएससी कोर्स नही कर सकते हैं। बीएससी मे ही बहुत से कोर्सेज होते हैं। इस आर्टिकल मे यह भी जानेंगे कि बीएससी में कौन-कौन से कोर्स होते है?

बीएससी में कौन-कौन से कोर्स होते हैं

आइए जानते हैं कि बीएससी में कौन-कौन से कोर्स है जिन्हें करके हम अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। बीएससी करने के फायदे ही हमें बीएससी कोर्स करने के लिए तत्पर करते हैं।

जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है कि बीएससी सिर्फ साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स करते हैं। इसलिए इसमें विज्ञान के लगभग सभी विषयों मे बीएससी कोर्स उपलब्ध है। हम यहां पर B.Sc courses की लिस्ट साझा कर रहे हैं। जिनमें से कुछ कोर्सज को थोड़ा डिस्क्राइब किया गया है।

BSc कोर्स लिस्ट

  1. बीएससी केमिस्ट्री
  2. बीएससी फिजिक्स
  3. बीएससी मैथमेटिक्स
  4. बीएससी नॉटिकल साइंस
  5. बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स
  6. बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
  7. बीएससी फूड टेक्नोलॉजी
  8. बीएससी माइक्रोबायोलॉजी
  9. बीएससी बायोटेक्नोलॉजी
  10. बीएससी फॉरेंसिक साइंस
  11. बीएससी नर्सिंग
  12. बीएससी फॉरेस्ट्री
  13. बीएससी एक्वा कल्चर
  14. बीएससी न्यूट्रिशन
  15. बीएससी जेनेटिक्स
  16. बीएससी एवियशन
  17. बीएससी इकोलॉजी
  18. बीएससी फैशन डिजाइनिंग
  19. बीएससी एनाटॉमी
  20. बीएससी रेडियोलॉजी
  21. बीएससी होम साइंस
  22. बीएससी इन बायोइनफॉर्मेटिक्स
  23. बीएससी प्रोडक्ट डिजाइन

बीएससी ऑनर्स

यह 3 वर्ष का कोर्स होता है जिसमें साइंस जूलॉजी बॉटनी और मैथ्स जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इस कोर्स को आप 12वीं पास करके तुरंत ही कर सकते हैं। बीएससी ऑनर्स की फीस की बात करें तो लगभग 10,000 से ₹200000 कोर्स की फीस होती है। फीस कॉलेज यूनिवर्सिटी पर भी निर्भर करता है।

बीएससी आईटी ( इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी )

बीएससी कोर्स इसमें यह कोर्स इंजीनियरिंग कोर्स के जैसे ही होता है। बीएससी आईटी स्टूडेंट का पसंदीदा कोर्स है जिसकी अवधि 3 वर्ष की है। बी एस सी आई टी की फीस लगभग 80000 से ₹300000 होती है।

बीएससी आईटी में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। ऐसे बहुत से इंस्टिट्यूट हैं जिनमें बीएससी आईटी के लिए डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है।

बीएससी कंप्यूटर साइंस

अगर आपको साइंस के साथ कंप्यूटर में भी इंटरेस्ट है, तो आप बीएससी कंप्यूटर साइंस के साथ अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं। इस कोर्स को भी आप 12वीं के तुरंत बाद कर सकते हैं। बीएससी कंप्यूटर साइंस की फीस लगभग 10,000 से ₹200000 हो सकती है।

इस कोर्स के एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम व डायरेक्ट दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन दिनों बीएससी कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट्स द्वारा बहुत ही पसंद किया जाने वाला कोर्स है। 

बीएससी एग्रीकल्चर

बीएससी एग्रीकल्चर 4 वर्ष का अंडर ग्रैजुएट कोर्स होता है। जिसमें कृषि विज्ञान, खाद, जैविक पदार्थ, मत्स्य पालन, पशुपालन, गृह विज्ञान तथा बागवानी जैसे ढेर सारे विषयों को पढ़ाया जाता है। एग्रीकल्चर की फीस 1 वर्ष की 8 से ₹10000 व सेल्फ फाइनेंस कॉलेज से करने पर 25 से ₹30000 वर्ष भर की फीस होती है।

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप एग्रीकल्चर मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। 

बीएससी नर्सिंग 

बीएससी नर्सिंग 4 वर्ष का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है। जिसमें एनाटॉमी, न्यूट्रिशन, हेल्थ, मेडिटेशन जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। बीएससी नर्सिंग की फीस लगभग दो हजार से ₹200000 व कॉलेज के अनुसार है।

बीएससी कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

BSC में एडमिशन लेने के लिए योग्यता की बात की जाए तो अगर स्टूडेंट्स बीएससी कोर्स करना चाहते हैं। तो स्टूडेंट को बीएससी एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया में खरा उतरना होगा।

  • स्टूडेंट कक्षा 11 व 12 साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए।
  • हाईस्कूल और इंटर में कम से कम 45% या 50% मार्क्स होने चाहिए। 
  • स्टूडेंट्स की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आप बीएससी मैथ्स ग्रुप से करना चाहते हैं तो कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम में पीसीएम सब्जेक्ट होने चाहिए। अगर आप बायो ग्रुप से बीएससी करना चाहते हैं तो कक्षा 12 में पीसीबी जैसे सब्जेक्ट्स होने चाहिए।

जब आप इन सभी जरूरतों को पूरा कर लेते हैं। तभी आप बीएससी करने के लिजिबिल क्राइटेरिया को पाते हैं। किसी बेस्ट कॉलेज या इंस्टीट्यूट से बीएससी करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा।

बीएससी की पढ़ाई कितने साल की होती है? BSc कोर्स अवधि

बीएससी कितने साल की होती है? ज्यादातर बीएससी कोर्स 3 वर्ष के होते हैं। लेकिन अलग अलग bsc कोर्स के अनुसार बीएससी कोर्स की अवधि 3 से 4 वर्ष भिन्न होती है। जैसे कि बीएससी नर्सिंग 4 वर्ष का कोर्स है व बीएससी आईटी 3 वर्ष।

बीएससी के कोर्सेज सेमेस्टर मे विभाजित होते हैं। जिनमे कुछ 6-6 महीने के 6 सेमेस्टर मे कोर्स पूरा होता है। 

बीएससी कोर्स की फीस कितनी होती है?

बीएससी कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी , कॉलेज आदि के ऊपर निर्भर करता है। बीएससी कोर्स फीस इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस कोर्स से बीएससी कर रहे हैं। ऐसे बहुत से कॉलेज है जहां की फीस बहुत कम है साथ ही साथ उनमें स्कॉलरशिप भी मिलती है।

  • सरकारी इंस्टीट्यूट में बीएससी कोर्स की 3 वर्ष की फीस 10,000₹ से लेकर 30,000₹ तक होती है।
  • वहीं दूसरी ओर बहुत से प्राइवेट कॉलेज है जिनकी फीस बहुत ज्यादा होती है ऐसे कुछ गवर्नमेंट कॉलेज भी हैं जिनकी फीस ज्यादा है।
  • प्राइवेट कॉलेज मे बीएससी कोर्स की फीस 20,000₹ से 3 लाख ₹ या ज्यादा भी होती है।
  • बीएससी मे कुछ कोर्सेज की फीस ज्यादा होने का एक यह भी कारण हो सकता है कि उसमे प्रैक्टिकल आदि होते हैं। 

बीएससी में एडमिशन कैसे ले? 

BSc me admission kaise le – किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में बीएससी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक आने पर ही यूनिवर्सिटी में एडमिशन होता है। 

  • बीएससी में एडमिशन लेने के लिए बीएससी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करें। जैसे कि आप साइंस स्ट्रीम से 12 वीं पास हो। कक्षा 12वीं में कम से कम 45% या 50% मार्क्स होने चाहिए। 
  • बीएससी के प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है। 

1. एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन

आप जिस भी यूनिवर्सिटी से बीएससी करना चाहते हैं उस संस्थान के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने होंगे। आप ऑनलाइन ही उस इंस्टिट्यूट के एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।

एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की डेट आदि जैसे इंफॉर्मेशन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आपको मिल जाएगी। एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स और अच्छी मैरिट बनने से अच्छी इंस्टिट्यूट में एडमिशन हो पाता है।

2. प्रवेश परीक्षा क्लियर करें – भारत के अधिकतर कॉलेज या यूनिवर्सिटी बीएससी में एडमिशन के लिए स्वयं ही एंट्रेंस एग्जाम कराते हैं। इस प्रवेश परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न कक्षा 11वीं एवं 12वीं साइंस स्ट्रीम से जुड़े होते हैं।

इंस्टिट्यूट के यह एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन होते हैं। बीएससी में एडमिशन के लिए आपको अच्छे अंक लाने होते हैं। 

3. इंटरव्यू व ग्रुप डिस्कशन – प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बाद बहुत से कॉलेज में पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन भी होता है। लेकिन ज्यादातर कॉलेज में यह नहीं होता। वहां सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम से ही एडमिशन हो जाता है।

4. काउंसलिंग – प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बाद काउंसलिंग होती है। एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक होने से बेसिक कोर्स में पहले एडमिशन हो जाता है।

5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट देने होते हैं। जैसे कि कक्षा 10 व कक्षा 12 की मार्कशीट डॉक्यूमेंट आदि।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद इंस्टिट्यूट में बीएससी के लिए एडमिशन हो जाता है।

बीएससी में डायरेक्ट एडमिशन कैसे ले

अब बात करते हैं बिना एंट्रेंस एग्जाम (प्रवेश परीक्षा) के बीएससी में एडमिशन कैसे ले? 

  • बीएससी कोर्स के लिए एडमिशन या तो आप एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ले सकते हैं या फिर किसी इंस्टिट्यूट में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। 
  • टॉप या अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने होंगे। 
  • एंट्रेंस एग्जाम के अलावा बीएससी के लिए एडमिशन यानि बीएससी कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन कैसे लें। ऐसे बहुत से कॉलेज है जहां पर बिना एंट्रेंस एग्जाम के बीएससी में एडमिशन ले लिया जाता है। 
  • टॉप कॉलेजेस में तो एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही एडमिशन होता है या फिर उनके लिए हाई मेरिट चाहिए होती है। बहुत सी नॉर्मल कॉलेज है जहां डायरेक्ट ही बीएससी के लिए एडमिशन हो जाता है। 

Top BSc Colleges in India – बेस्ट बीएससी कॉलेज

टॉप BSc गवर्नमेंट कॉलेज – 

  • आईआईएससी बंगलौर
  • AIIMs दिल्ली
  • Miranda House, Delhi
  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • आईआईटी मद्रास

BSc Ke Baad Kya Kare – बीएससी के बाद नौकरी

अब जानते हैं कि बीएससी पूरी करके BSc ke baad Kya Kare? बीएससी के बाद क्या करे? बीएससी पूरी होने के बाद आपके पास दो ऑप्शन रहते हैं। या तो आप आगे और पढ़ाई करके आप बीएससी के बाद सरकारी नौकरी नौकरी भी कर सकते हैं।

दूसरा ऑप्शन है कि वे बीएससी के तुरंत बाद अपने बीएससी कोर्स के अनुसार सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बीएससी कोर्स पूरा करने के बाद आप यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करके बीएससी के बाद सरकारी नौकरी, आईएएस अधिकारी भी बन सकते हैं।

BSc ke baad government job – बीएससी के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं। बीएससी पूरी होने के बाद आप कौन कौन सी गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं। इसकी लिस्ट दी गई है।

  • यूपीएससी एग्जाम देकर आईएएस, आईपीएस जैसी सिविल सेवा में नौकरी कर सकते हैं।
  • बीएससी पूरा होने के बाद आप CDS एग्जाम देकर सेना में भरती हो सकते हैं।
  • रेलवे में जॉब कर सकते हैं।
  • बैंक की नौकरी बैंक क्लर्क, बैंक पीओ बन सकते हैं।
  • पुलिस की नौकरी
  • आयकर विभाग में नौकरी
  • एयरपोर्ट में नौकरी
  • वन विभाग
  • सड़क परिवहन
  • ग्राम विकास अधिकारी

इनके अलावा भी आपके पास गवर्नमेंट जॉब के बहुत से स्कोप है। जिनमें आप बीएससी कोर्स करने के तुरंत बाद ही नौकरी कर सकते हैं। जैसे कि पीएचडी करके कॉलेज यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, लेक्चरर बन सकते हैं।

बीएससी कैसे करें कि ज्यादा फायदा हो

आप बीएससी कैसे करें कि आपको ज्यादा फायदा हो यानि बीएससी के तुरंत बाद ही कैरियर ऑप्शन उपलब्ध हो। तो दोस्तों बीएससी कोर्स करने के दो प्रकार होते हैं बीएससी जनरल व बीएससी ऑनर्स।

यह दोनों कोर्स 3 वर्ष के ही होते हैं बीएससी जनरल में आपको अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ना होता है। जबकि बीएससी ऑनर्स में एक ही सब्जेक्ट को 3 वर्ष तक पढ़ना पड़ता है।

बीएससी ऑनर्स का फायदा यह होता है कि इसमें आप पूरे कोर्स में 3 वर्ष एक ही सब्जेक्ट पढ़ते हैं। जिससे निश्चित हो जाता है कि आप इसी फील्ड में आगे अपना करियर बनाएंगे और कोर्स के पूरा होने के बाद जॉब ढूंढने में आसानी होती है।

बीएससी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

आइए जानते हैं बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है? बीएससी नॉर्मल में मैथ्स ग्रुप होता है और बायो ग्रुप। अगर आप बीएससी मैथ्स करते हैं तो आपको तीन सब्जेक्ट पढ़नी होते हैं मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री ।

अगर आप बायो ग्रुप से बीएससी करते हैं तो आपको केमिस्ट्री, बूटानी, जूलॉजी जैसे सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं।‌

फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर में 3 सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं। परंतु थर्ड ईयर यानि फाइनल ईयर में आपको सिर्फ दो ही सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं। फाइनल ईयर में एक सब्जेक्ट छोड़ना होता है।

जो स्टूडेंट बीएससी ट्रेडिशनल कोर्स करते हैं वे स्टूडेंट्स मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, जूलॉजी जैसे सब्जेक्ट पढ़ते हैं।

ज्यादातर स्टूडेंट्स बीएससी के लिए पीसीएम या पीसीबी सब्जेक्ट्स को ही चुनते हैं। 

प्रोफेशनल बीएससी कोर्सेज

  • बीएससी नर्सिंग
  • बीएससी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स
  • बीएससी एग्रीकल्चर
  • बीएससी एनीमेशन
  • बीएससी फैशन डिजाइन
  • बीएससी मल्टीमीडिया

यह प्रोफेशनल कोर्स है जिनमें कैरियर के ज्यादा ऑप्शन होते हैं। इन कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट या गवर्नमेंट जॉब दोनों के लिए योग्य हो जाते हैं।

बीएससी प्रोफेशनल कोर्स में कौन से सब्जेक्ट लें?

अब हम बात करते हैं बीएससी प्रोफेशनल कोर्स में कौन से सब्जेक्ट ले। इस समय बीएससी प्रोफेशनल कोर्सेज में कैरियर के ज्यादा ऑप्शन हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

बीएससी नर्सिंग, बीएससी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी फैशन डिजाइन, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी एनीमेशन , बीएससी मल्टीमीडिया आदि।

बीएससी ट्रेडिशनल में आप पीसीएम, पीसीबी जैसे सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पूरा करते हैं। ट्रेडिशनल बीएससी का फायदा यह होता है कि आप बीए या बीऐड करके टीचिंग लाइन में भी जा सकते हैं। 

एमएससी करने के बाद आप नेट या जीआरएफ करके आप रिसर्च फील्ड भी जा सकते हैं। नेट या जीआरएफ हो जाता है तो आप कहीं भी असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर सकते हैं।

आप रेलवे बैंक, एसएससी, आईएएस, पीसीएस जैसी यूपीएससी सरकारी नौकरियों के लिए इलेजिबल हो जाते हैं।

ट्रेडिशनल बीएससी में अगर आपको गवर्नमेंट जॉब नहीं मिली तो आपके पास प्राइवेट स्कूल टीचर के अलावा जॉब के ऑप्शन नहीं होते। 

वहीं दूसरी ओर प्रोफेशनल बीएससी करने पर आप गवर्नमेंट के जॉब के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल कोर्स के इंटरेस्ट के अनुसार की फील्ड में काम कर सकते हैं। जैसे आपने बीएससी नर्सिंग किया है तो आप खुद की मेडिकल शॉप खोल सकते हैं।

निष्कर्ष – बीएससी कोर्स

हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है कि BSc ke baad Kya Kare? बीएससी की फीस कितनी है? बीएससी के बाद नौकरी कौन सी मिल सकती है। BSc ke liye government college आदि के बारे में आप वाकिफ हो गए होंगे। 

अगर अभी भी आपके मन में बीएससी से जुड़े सवाल हैं तो नीचे कमेंट करें।

बीएससी के बाद आईएएस कैसे बन सकते हैं?

बीएससी के बाद आईएएस बनने के लिए आपको यूपीएससी की तैयारी करनी होगी। सभी एग्जाम क्लियर करने के बाद आप आईएएस पद के योग्य होंगे।

बीएससी के बाद क्या जॉब कर सकते हैं?

बीएससी के बाद आप गवर्नमेंट जॉब व प्राइवेट जॉब दोनों कर सकते हैं।

Leave a Comment