BSc Ke Baad Kya Kare – बीएससी के बाद ये हैं बेस्ट ऑप्शन 2024

इस कंपटीशन के युग में बीएससी कर रहे छात्र अपने करियर को लेकर अधिक चिंतित होते हैं कि BSc ke baad kya kare. क्योंकि इस समय यदि उचित स्टेप नही लिया गया। तो वर्षों की मेहनत का कोई फायदा नही होता। सबसे ज्यादा जरूरी है यह जानना कि बीएससी के बाद क्या करना चाहिए? आपके लिए क्या करना बेस्ट रहेगा। बीएससी के बाद नौकरी या फिर कोई कोर्स।

bsc ke baad kya kare

बीएससी करने के बाद बहुत से करियर विकल्प होते हैं। लेकिन उनमें से सिर्फ एक का चयन करना होता है। जिसके जरिए आप बेहतरीन करियर स्थापित करते हैं। बीएससी के बाद आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प कौन सा है? इस बारे में यहां पर विस्तार से बताया गया है। अलग अलग बीएससी ग्रेजुएट के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन में भी भिन्नता होती है। यह उसकी जरूरत और काबिलियत पर निर्भर करता है।

BSc ke baad kya kare समझने से पहले आपको बता दें। यदि इस लेख में मौजूद जानकारी के अतिरिक्त बीएससी के बाद करियर विकल्प संबंधित आपके मन में कोई सवाल है। तो कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर शेयर करें। आपके सवालों के जवाब जरूर शेयर किए जायेंगे।

बीएससी के बाद सबसे अच्छा विकल्प

B.Sc करने के बाद सबसे अच्छा करियर विकल्प प्रत्येक ग्रेजुएट के नौसर अलग अलग जो सकता है। ऐसे छात्र जो बीएससी के तुरंत बाद नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए अलग ऑप्शन होते हैं। इसके अलावा उन छात्रों के लिए दूसरे विकल्प हैं जो बीएससी के बाद अन्य कोई कोर्स करके जॉब करना चाहते हैं।

बीएससी कोर्स फीस व बीएससी कोर्स की पूरी जानकारी

यदि आप इस कन्फ्यूजन में हैं कि बीएससी के बाद जॉब करना चाहिए या कोई कोर्स। तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। जिसमे अच्छे से बताया गया है कि आपको बीएससी के बाद क्या करना चाहिए?

BSc Ke Baad Kya Kare

बीएससी के बाद बेहतरीन करियर के लिए तीन बेस्ट विकल्प होते हैं।

  • साइंस स्ट्रीम के विषय में मास्टर डिग्री कोर्स करना
  • सरकारी नौकरी करना
  • जॉब ओरिएंटेड प्रोफेशनल कोर्स करना

ऊपर बताए गए तीनो ऑप्शन में से आप चयन कर सकते हैं कि बीएससी के बाद आपके लिए कौन सा विकल्प ज्यादा सही रहेगा। इस लेख में हम तीनो विकल्पों के बारे में विस्तार से जानेंगे कि आज के समय में बीएससी के बाद क्या करना चाहिए। जिससे करियर बनाने में ज्यादा परेशानी न हो।

यह भी पढ़े: बीएससी करने के फायदे

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब

बीएससी के बाद नौकरी करने के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। यदि आप बीएससी के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि आज के समय में कंपटीशन बहुत ज्यादा है। और जरूरी नही है कि आपके स्पेशलाइजेशन संबंधित सरकारी नौकरी उपलब्ध ही हो।

यदि आप अपने विषय से संबंधित क्षेत्र में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो सबसे अच्छा रहेगा पहले आप उसी विषय में मास्टर डिग्री कोर्स करें फिर जॉब करें। परंतु यदि आप कोई भी गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं। तो ग्रेजुएशन स्तर पर बहुत सी गवर्नमेंट जॉब हैं जहां पर बीएससी ग्रेजुएट एप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप बीएससी के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो आपको कंपटीशन की बहुत ज्यादा तैयारी करनी होगी। तब कहीं सफलता हाथ आती है। नीचे बताया गया है बीएससी के बाद सरकारी नौकरी कौन कौन सी होती हैं?

  • UPSC – संघ लोक सेवा आयोग के जरिए बीएससी ग्रेजुएट केंद्र सरकार के विभिन्न सरकारी विभाग में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। जैसे – CBI, नेवी, वन विभाग आदि।
  • CSE – सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए आप आईएएस, आईपीएस, IRS जैसी जॉब प्रोफाइल पर करियर बना सकते हैं।
  • PCS – बीएससी के बाद पीसीएस एग्जाम के जरिए आप अपने राज्य में विभिन्न जॉब प्रोफाइल में करियर बना सकते हैं। जैसे जिला मजिस्ट्रेट, उप अधीक्षक आदि।
  • SSC CGL – एसएससी सीजीएल एग्जाम के जरिए आप विभिन्न सरकारी विभाग जैसे – सीबीआई, इनकम टैक्स आदि डिपार्टमेंट में जॉब कर सकते हैं। यह भी पढ़े – SSC CGL संबंधित पूरी जानकारी
  • SSC CHSL – कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CHSL एग्जाम आयोजित कराया जाता है। आप बीएससी के बाद ssc chsl के जरिए विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर करियर बना सकते हैं। SSC CHSL के लिए क्वालिफिकेशन, एग्जाम व जॉब की पूरी जानकारी
  • IBPS – इस एग्जाम के जरिए आप बैंकिंग सेक्टर में बेहतरीन जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  • SBI – यदि आप एसबीआई बैंक में जॉब करना चाहते हैं। तो SBI PO और SBI Clerk एग्जाम के जरिए जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  • RRB – बीएससी करने के बाद भारतीय रेलवे में असिस्टेंट ऑफिसर आदि की वेकेंसी आने पर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : बैंक में जॉब कैसे पाएं

बीएससी के बाद साइंस स्ट्रीम के बेस्ट कोर्स

यदि आप बीएससी के बाद अपने स्पेशलाइजेशन (विषय) संबंधित विभाग में गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं। तो सबसे अच्छा विकल्प होता है साइंस के विषय में मास्टर डिग्री कोर्स करके जॉब करना। क्योंकि बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) के बाद किसी विषय में एमएससी (मास्टर ऑफ साइंस) करते हैं। तो आपको उस विषय में भरपूर ज्ञान होता है। जिसका फायदा जॉब प्रमोशन और सैलरी में होता है।

बीएससी ग्रेजुएट के मुकाबले एमएससी किए हुए कंडीडेट को जॉब में अधिक प्राथमिकता दी जाती है। साथ ही सैलरी भी ज्यादा होती है।

यदि आपने नॉर्मल बीएससी किया है तो आप नॉर्मल एमएससी कर सकते हैं। या फिर कुछ सीमित स्पेशलाइजेशन में ही एमएससी कोर्स के लिए एलिजिबल होते हैं।

बीएससी करने के बाद आप यहां बताए गए साइंस स्ट्रीम के बेस्ट कोर्स कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपने विषय संबंधित डिपार्टमेंट में ही जॉब प्राप्त कर सकते हैं। या फिर टीचिंग, रिसर्च आदि में भी करियर बना सकते हैं।

  • एमएससी बायोटेक्नोलॉजी
  • एमएससी फिजिक्स
  • एमएससी फूड टेक्नोलॉजी
  • एमएससी बॉटनी
  • एमएससी केमिस्ट्री
  • एमएससी मैथमेटिक्स
  • एमएससी माइक्रोबायलॉजी
  • एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स
  • बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

बीएससी के बाद जॉब ओरिएंटेड कोर्स

BSc करने के बाद आप विभिन्न जॉब ओरिएंटेड कोर्स कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने इंटरेस्ट अनुसार शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी कर सकते हैं।

कोशिश कीजिए बीएससी के बाद साइंस विषयों के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए कोर्स करें जैसे एमएससी आदि। साइंस के विषय के साथ बीएससी और एमएससी करने पर करियर ऑपर्च्युनिटी बढ़ जाती हैं।

लेकिन यदि आप साइंस क्षेत्र से हटकर करियर बनाना चाहते हैं। तो यहां पर बेस्ट जॉब ओरिएंटेड कोर्स बताए गए हैं। आप अपने इंटरेस्ट और काबिलियत अनुसार कोई भी कोर्स करके उच्च करियर बना सकते हैं।

  • MCA (मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  • MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  • B.ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन)
  • LLB (बैचलर ऑफ लॉ)
  • PGDM (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट)

यह भी पढ़े: सरकारी नौकरी के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स 

बीएससी के बाद जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स

बीएससी करने के बाद आप जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। इन कोर्सेज के बाद साइंस के क्षेत्र में तो नही लेकिन अन्य फील्ड में बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

  • डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • डिप्लोमा इन डाटा साइंस
  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी

लेखक सुझाव – बीएससी के बाद क्या करें

अभी तक हमने जाना bsc ke baad kya kare. यदि आप बीएससी के बाद एमएससी कोर्स नही करना चाहते हैं। और न ही साइंस के अलावा दूसरे फील्ड (बिजनेस, कानून, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी) में इंटरेस्ट है। तो आपके लिए बीएड बेस्ट ऑप्शन होता है। जिसके बाद आप सरकारी टीचर बन सकते हैं। हालांकि इसके लिए TET/CTET एग्जाम क्वालीफाई करना होगा।

यदि आपने BSc ऑनर्स किया है तो आप उसी विषय के साथ MSc करें। उसके बाद अपने विषय से संबंधित विभाग में जॉब करें। एमएससी करने के बाद आप चाहे तो टीचिंग में भी करियर बना सकते हैं।

बीएससी के बाद आईएएस कैसे बने?

बीएससी के बाद आईएएस बनने के लिए सिविल सर्विस एग्जाम के सभी चरण क्लियर करना होगा। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है इस एग्जाम की कठिन तैयारी। बीएससी के साथ साथ आईएएस की तैयारी करने से परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

बीएससी के बाद B.Tech कितने साल का होता है?

वैसे तो B.Tech कोर्स 4 साल का होता है। लेकिन बीएससी के बाद आप b.tech के सेकंड ईयर में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। इस प्रकार बीएससी के बाद बीटेक 3 वर्ष में पूरा हो जाता है।

क्या बीएससी के बाद एलएलबी कर सकते हैं?

जी हां, आप बीएससी के बाद एलएलबी कर सकते हैं। यदि आप लॉ में करियर बनाना चाहते हैं। तो आप बीएससी के बाद एलएलबी करके इस फील्ड में बेहतरीन करियर बना सकते हैं। लेकिन याद रहे आपकी रुचि लॉ में होना चाहिए तभी यह कोर्स करें।

3 thoughts on “BSc Ke Baad Kya Kare – बीएससी के बाद ये हैं बेस्ट ऑप्शन 2024”

Leave a Comment