CCC करने के फायदे CCC Course Ki Fees व सीसीसी कोर्स की पूरी जानकारी

आज के समय में अधिकतर सरकारी व प्राइवेट नौकरी में बेसिक कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। CCC कंप्यूटर कोर्स इन जॉब्स के लिए पूरी तरह मान्य होता है। CCC Karne Ke Fayde और ट्रिपल सी कोर्स कैसे करें इस प्रकार CCC कोर्स की संपूर्ण जानकारी यहां पर शेयर की गई है।

ccc karne ke fayde

CCC कोर्स में कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज से लेकर, पावर पॉइंट, टाइपिंग व कंप्यूटर संबंधित ढ़ेर सारा नॉलेज दिया जाता है। CCC कोर्स ऑनलाइन डायरेक्ट कर सकते हैं। या फिर NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से यह कोर्स कर सकते हैं। CCC कोर्स के लिए वर्ष के किसी भी दिन ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CCC कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी और CCC Ki Fees तथा ट्रिपल सी कोर्स कैसे करें आदि की जानकारी यहां दी गई है। CCC Karne Ke Fayde व CCC Ki Taiyari कैसे करें और सीसीसी कंप्यूटर कोर्स सिलेबस के बारे में भी बताया गया है। इतनी कम फीस व इतनी कम अवधि वाले इस कोर्स के बहुत से फायदे हैं।

सीसीसी कोर्स क्या है CCC Course in Hindi

CCC Course Kya Hai? शायद आप जानते होंगे कि सीसीसी एक कंप्यूटर कोर्स है। यह सरकारी मान्यता प्राप्त कोर्स है। यानी कि जिस भी सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट मांगा जाता है। आप CCC कोर्स का सर्टिफिकेट दे सकते हैं, यह पूर्ण रूप से मान्य होता है।

CCC कोर्स NIELIT (यानि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) द्वारा कराया जाता है। NIELIT एक संस्था है जो कंप्यूटर से संबंधित बहुत से कोर्स करवाती है। जैसे कि ओ लेवल कोर्स, ACC, BCC, CCC, CCC+, ए लेवल कोर्स, बी लेवल कोर्स आदि।

CCC का फुल फॉर्म क्या होता है? CCC Full Form In Hindi

CCC का फुल फॉर्म होता है course on computer concepts. सीसीसी (CCC) कोर्स में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जाता है। CCC कोर्स का मुख्य उद्देश्य डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देना है।

CCC Course Ki Fees Kitni Hai सीसीसी कोर्स फीस

CCC Course की एग्जामिनेशन फीस मात्र ₹500 है। एग्जामिनेशन फीस पेमेंट करते समय सर्विस टैक्स चार्ज लगता है। इस प्रकार कुल मिलाकर ₹590 फीस होती है। यदि आप बिना किसी इंस्टिट्यूट के जरिए ट्रिपल सी कोर्स करना चाहते हैं। तो सिर्फ परीक्षा फीस ऑनलाइन पेमेंट करना होता है।

लेकिन यदि आप किसी इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन लेकर उस संस्थान के जरिए CCC कोर्स करते हैं। तो एग्जाम फीस के साथ-साथ इंस्टीट्यूट की ट्यूशन फीस भी देना होता है। और इंस्टीट्यूट की ट्यूशन फीस ₹1000 से लेकर ₹3000 तक हो सकती है।

CCC Course Kaha Se Kare

CCC कोर्स करने जा रहा है कैंडिडेट की मन में यह सवाल जरूर आता है कि ट्रिपल सी (CCC) कोर्स कहां से करें? जब इस कोर्स का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है साथ ही एग्जाम भी ऑनलाइन कराया जाता है। तो फिर किसी इंस्टिट्यूट में जाकर इस कोर्स को करने से क्या फायदा है?

सीसीसी कोर्स के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से लेकर इसकी परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने तथा सर्टिफिकेट मिलने तक का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है। यदि आप इस कोर्स को ऑनलाइन ही करते हैं। तो इसके रजिस्ट्रेशन से लेकर, परीक्षा फीस पेमेंट तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने आदि सब कुछ आपको ही मैनेज करना होता है। इसके साथ कोर्स का प्रोजेक्ट आदि भी आपको ही मैनेज करना होता है।

यदि आप CCC कोर्स को किस इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन लेकर करते हैं। तो फॉर्म भरना, एग्जाम की तैयारी करवाना, एडमिट कार्ड डाउनलोड करना सब कुछ इंस्टिट्यूट की जिम्मेदारी होती है। इस प्रकार आपको सिर्फ एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर जाकर एग्जाम देना होता है।

NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट ही ट्रिपल सी कोर्स करवाते हैं। आप हमें नजदीकी इंस्टिट्यूट का चयन कर सकते हैं।

CCC करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए?

CCC कोर्स करने के लिए किसी भी प्रकार का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित नहीं किया गया है। आप कक्षा आठवीं, 10वीं या 12वीं के बाद इस कोर्स को कभी भी कर सकते हैं। आपकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन कोई मायने नहीं रखती है।

वर्ष के किसी भी महीने में इस कोर्स के लिए ऑनलाइन ही NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। CCC कोर्स करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा या फिर अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। किसी भी आयु वर्ग के कैंडिडेट इस कोर्स को कर सकते हैं।

CCC Course Kaise Kare ट्रिपल सी कोर्स

CCC कोर्स ऑफ दो प्रकार से कर सकते हैं। पहला कि आप NIELIT स्टूडेंट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। दूसरा कि आप इस कोर्स को NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान के जरिए कर सकते हैं।

ट्रिपल सी कोर्स डायरेक्ट करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर CCC के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। आवेदन के समय ही एग्जाम सेंटर का चयन करना होता है। रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हैं। जिसमें परीक्षा की तिथि व एक्जाम सेंटर लिखा होता है।

एग्जाम होने के बाद उसी पोर्टल पर जाकर ट्रिपल सी कोर्स सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप CCC कोर्स किस इंस्टीट्यूट की जा रही है करना चाहते हैं तो आप इसी पोर्टल के माध्यम से अपने नजदीकी संस्थान का चयन कर सकते हैं जो NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

CCC मे कितने नंबर से पास होते हैं?

CCC मे पास होने के लिए कम से कम 50% अंक होने चाहिए। CCC कोर्स का एग्जाम पेपर कुल 100 अंकों का होता है। इस प्रकार आपको पास होने के लिए कम से कम 50 अंक प्राप्त करना होता है। ट्रिपल सी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ग्रेड दिया जाता है।

  1. 50-54 के लिए D
  2. 55-64 के लिए C
  3. 65-74 के लिए B
  4. 75-84 के लिए A
  5. 85-100 के लिए S

CCC Course Syllabus in Hindi सीसीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

CCC कोर्स का संपूर्ण सिलेबस के लिए NIELIT की ऑफिशल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

  • इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर
  • Introduction to GUI based operating system
  • Elements of word processing
  • Spreadsheet
  • Computer communication and internet
  • www and web browser
  • Communication and collaboration
  • Making small presentation

ट्रिपल सी (CCC) में क्या पढ़ाया जाता है?

CCC कोर्स में कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज से लेकर वेब ब्राउज़र, पावर पॉइंट में प्रेजेंटेशन तैयार करना, स्प्रेडशीट, टाइपिंग आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। CCC कोर्स करने के बाद आप आसानी से कंप्यूटर चला सकते हैं।

CCC Course Kitne Month Ka hai ट्रिपल सी कोर्स कितने दिनों का होता है?

CCC कोर्स की अवधि 80 घंटे होती है। जिसमें थ्योरी 25 घंटे, प्रैक्टिकल 50 घंटे और ट्यूटोरियल 5 घंटे शामिल है। CCC पोस्ट के लिए आप वर्ष के किसी भी दिन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के महीने को लेकर 3 महीने के अंदर ही इस कोर्स का पूरा प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है। इस प्रकार ट्रिपल सी (CCC) कोर्स 3 महीने में पूरा हो जाता है।

CCC Karne Ke Fayde सीसीसी कोर्स के फायदे

CCC कोर्स करने के क्या-क्या फायदे हैं? ट्रिपल सी कोर्स करने के बहुत से फायदे होते हैं। इस कोर्स के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल आप बहुत सी सरकारी नौकरी में कर सकते हैं। आपको बता दें कि CCC कोर्स के सर्टिफिकेट के जरिए डायरेक्ट नौकरी तो ज्यादा नहीं है। लेकिन इस कोर्स का सर्टिफिकेट नौकरी पाने के लिए सहायक जरूर होता है।

  • आज के समय में अधिकतर सरकारी नौकरी या प्राइवेट जॉब में कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना बहुत जरूरी होता है। यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं, तो आप उन सभी नौकरियों के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
  • बैंक क्लर्क, बैंक पीओ, पोस्ट ऑफिस में नौकरी के समय कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। उस समय CCC कोर्स का सर्टिफिकेट पूरी तरह मान्य होता है।
  • बैंक क्लर्क तथा पोस्ट ऑफिस की नौकरी के साथ-साथ एसएससी के लिए भी आप एलिजिबल हो जाते हैं।
  • CCC कोर्स सर्टिफिकेट के जरिए डायरेक्ट नौकरी तो नहीं मिलती है। लेकिन किसी भी नौकरी को पाने के लिए जिसमें बेसिक कंप्यूटर नॉलेज जरूरी होता है। वहां पर इस कोर्स का सर्टिफिकेट दे सकते हैं।
  • CCC कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा होता है। कि कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज से लेकर टाइपिंग, पावर पॉइंट, आदि पर काम करना आदि सीख जाते हैं।

CCC Course Ki Taiyari Kaise Kare ट्रिपल सी की तैयारी

यदि आप किसी इंस्टिट्यूट के जरिए CCC कोर्स करना चाहते हैं। तो CCC परीक्षा की ज्यादा टेंशन करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इंस्टीट्यूट CCC कोर्स के सिलेबस को ध्यान में रखते हुए थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी देते हैं। इससे सीसीसी एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करना आसान हो जाता है।

लेकिन यदि आप CCC डायरेक्ट करते हैं, तो परीक्षा की तैयारी अपने अनुसार करनी होती है। सीसीसी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स यहां पर दिए गए हैं।

  1. सबसे पहले कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज के लिए किसी कंप्यूटर बुक की सहायता ले।
  2. कंप्यूटर शार्ट की (Short Key) का नॉलेज बहुत जरूरी होता है।
  3. कंप्यूटर से संबंधित फुल फॉर्म पता होना चाहिए जैसे कि CPU, RAM, ROM आदि।
  4. CCC परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल पेपर जरूर हल करें।

CCC कोर्स कौन कर सकता है?

CCC कोर्स ऐसा कोई भी व्यक्ति कर सकता है जिसे बेसिक कंप्यूटर सर्टिफिकेट की जरूरत है। या कंप्यूटर की नॉलेज प्राप्त करना चाहता है। CCC कोर्स करने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन मायने नहीं रखती है। आपकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन चाहे जो हो यदि आप सीसीसी कोर्स करना चाहते हैं। तो इस कोर्स को कर सकते हैं।

CCC कोर्स डिप्लोमा है या डिग्री?

CCC कोर्स 80 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स है। यह बेसिक कंप्यूटर कोर्स है, जिसमें कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज को बढ़ावा दिया जाता है।

Leave a Comment