SSC CHSL Ke Liye Qualification Hindi एग्जाम व जॉब की पूरी जानकारी 2022-23

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा CHSL एग्जाम आयोजित कराया जाता है। जिसके माध्यम से केन्द्र सरकारी की बहुत सी जॉब वैकेंसी मे भर्ती की जाती है 12वीं पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर होता है। इस लेख में CHSL से सम्बन्धित पूरी जानकारी (SSC CHSL information in hindi) दी गई है।

ssc chsl details hindi

यहाँ पर SSC CHSL एग्ज़ाम व CHSL के अंतर्गत निकली वैकेंसी के बारे में भी बताया गया है। SSC CHSL क्या है? एसएससी सीएचएसएल का सिलेबस तथा Job Salary कितनी है। SSC CHSL ke liye qualification in hindi और इस प्रकार एसएससी सीएचएसएल की सम्पूर्ण जानकारी शेयर की गई है।

SSC CHSL का फुल फार्म

SSC CHSL के फुल फॉर्म के लिए इसे हम दो भाग में विभाजित करके समझते हैं। SSC का फुल फार्म होता है “Staff Selection Commission” जिसे हिन्दी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। और CHSL का फुल फार्म होता है “Combined Higher Secorvany Level” जिसे हिन्दी मे “संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर” कहते हैं।

एसएससी CHSL क्या है SSC CHSL Information In Hindi

स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा केन्द्र सरकार के अन्तर्गत विभिन्न डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए CHSL एग्जाम आयोजित किया जाता है। जैसा कि CHSL के नाम से ही पता चला है। कि इस एग्जाम के द्वारा 12वीं पास सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए आलाई करते हैं।

यदि आप 12वीं के बाद केन्द्र सरकार की नौकरी करना चाहते हैं, तो CHSL एग्जाम के जरिए जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएससी CHSL के लिए योग्यता और सिलेबस की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

एमएससी CHSL के लिए योग्यता SSC CHSL Qualification in Hindi

एसएससी CHSL 2022-23 एग्जाम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अन्तर्गत एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, आयु सीमा और जाँब के लिए स्किल्स आदि के बारे में यहाँ बताया गया है।

SSC CHSL के लिए आयु सीमा

  • SSC CHSL एग्जाम के लिए कंडीडेट की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित कैटेगरी के कंडीडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
  • SC/ST कैटेगरी के कंडीडेट को अधिकतम आयुसीमा मे 5वर्ष, ओबीसी के लिए 3 वर्ष, PWD (अनारक्षित) के लिए 10 वर्ष, PWD (OBC) के लिए 13 वर्ष, PWD (SC/ST) के लिए 15 वर्ष तथा Ex सर्विस मैन के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है।

SSC CHSL के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन

  • एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 12वीं पास कैंडिडेट दे सकते हैं।
  • LDC/JSA, PA/SA और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास होना चाहिए।
  • नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (comptroller and auditor general) ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के लिए कैंडिडेट साइंस स्ट्रीम के साथ गणित विषय से 12वीं पास होना चाहिए।

एसएससी सीएचएसएल 2022-23 एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फीस

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम में जनरल (अनारक्षित) कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस मात्र ₹100 है।

महिला कैंडिडेट और सभी आरक्षित कटेरी के कैंडिडेट को किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन फीस का भुगतान नहीं करना है।

एसएससी सीएचएसएल का सिलेबस क्या है SSC CHSL ka syllabus

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 3 चरणों में पूरा होता है। टियर1 जोकि कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होता है। टियर2 में डिस्क्रिप्टिव पेपर और टियर 3 में स्किल टेस्ट तथा टाइपिंग टेस्ट होता है।

टियर 1 (कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन)

टियर 1 एग्जाम में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं यह एग्जाम ऑनलाइन होता है।

  1. अंग्रेजी (बेसिक नॉलेज)
  2. जनरल इंटेलिजेंस
  3. क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड
  4. जनरल अवेयरनेस

इस एग्जाम में चारों विषयों से 25 – 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए 50 – 50 अंक निर्धारित हैं। इस प्रकार टियर 1 कुल 200 अंकों का होता है जिसके लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है।

टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव पेपर)

टियर 2 पेन और पेपर आधारित होता है। इसमें निबंध लेखन, पत्र व एप्लीकेशन लेखन आदि होता है। जिसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। टियर 2 में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होते हैं।

SSC CHSL ka form kab aayega

यदि आप 12वीं पास है और केंद्र सरकार की नौकरी करना चाहते हैं। तो एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल 2022-23 एग्जाम से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथि यहां पर दी गई है।

  • SSC CHSL एग्जाम के लिए 6 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • सीएचएसएल एग्जाम के लिए ऑनलाइन ही अपने स्मार्टफोन के जरिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in द्वारा अप्लाई कर सकते हैं।
  • CHSL एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2023 है और 5 जनवरी 2023 तक फीस पेमेंट कर सकते हैं।

SSC CHSL Job Profile in Hindi

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीएचएसएल के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट में भर्ती की जाती है। सीएचएसएल के माध्यम से भर्ती के लिए जॉब प्रोफाइल में शामिल है लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सेटिंग असिस्टेंट और विभिन्न डिपार्टमेंट के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि।

SSC CHSL Ki Salary एसएससी सीएचएसएल जॉब सैलेरी कितनी होती है

एसएससी सीएचएसएल के माध्यम से की गई भर्ती में जॉब सैलेरी, जॉब प्रोफाइल, डिपार्टमेंट तथा अनुभव के अनुसार अलग-अलग होती है। Chsl द्वारा जॉब प्रोफाइल में मिलने वाले मासिक वेतन को नीचे बताया गया है।

लोअर डिवीजन क्लर्कवेतन स्तर-2 (₹19,900 – ₹63,200)
जूनियर सेक्रेटेरिएटवेतन स्तर-2 (₹19,900 – ₹63,200)
डाटा एंट्री ऑपरेटर वेतन स्तर-4 (₹25,500 – ₹81,100) और वेतन स्तर-5 (₹29,200 – ₹92,300)
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड Aवेतन स्तर-4 (₹25,500 – ₹81,100)

यह भी पढ़ें : SSC CGL संबंधित पूरी जानकारी 

यह भी पढ़ें : ग्रेजुएशन के बाद क्या करें : सरकारी नौकरी या कोर्स

Leave a Comment