Bsc Karne Ke Fayde | बीएससी करने के बेहतरीन फायदे

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि बीएससी करने के फायदे क्या है? आखिर हम बीएससी क्यों करें? क्या सिर्फ बीएससी डिग्री हासिल करने से हम जॉब ओरिएंटेड बन पाएंगे? इन सभी के जवाब इस आर्टिकल के जरिए शेयर किए गए हैं।

Bsc Karne Ke Fayde - बीएससी करने के फायदे

हमने पिछले आर्टिकल में Doctor Kaise Bane से संबंधित जानकारी शेयर की थी। यदि आप डॉक्टर बनना चाहते है तो जरूर पढ़ें। आज हम जानेंगे कि BSc Karne Ke Fayde क्या हैं? बीएससी करने के बाद कौन से अवसर हैं, जिनमे विज्ञान के छात्र अपना करियर बना सकें। बीएससी करने के क्या फायदे हैं? बीएससी करने के बाद हम किस क्षेत्र मे जॉब कर सकते हैं।

बीएससी कोर्स फीस व बीएससी के बाद नौकरी जैसी पूरी जानकारी

बीएससी के बाद क्या करें

साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के मन मे सवाल होता है कि बीएससी करने से किन क्षेत्रों मे नौकरी के ज्यादा अवसर होते हैं। ऐसा क्या कारण या Bsc Karne Ke Fayde हैं जिससे साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी बीएससी की ओर खिंचे चले जा रहे हैं।

बीएससी क्या है? BSc Ka Full Form

बीएससी का फुलफॉर्म बैचलर ऑफ साइंस होता है। बीएससी आमतौर पर 3 वर्ष का अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। कक्षा 12 के बाद साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट के बीच सबसे लोकप्रिय कोर्स में बीएससी डिग्री कोर्स भी शामिल है। 

BSc Ke Fayde बहुत हैं जैसे कि साइंस स्ट्रीम के ऐसे स्टूडेंट जो विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए बीएससी को फाउंडेशन कोर्स के रूप में भी माना जाता है।

ग्रेजुएशन के बाद क्या करें

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? रखें इन बातों का ध्यान

स्टूडेंट विज्ञान के ही विभिन्न विषयों में बीएससी करते हैं। जिनमें सबसे प्रसिद्ध बीएससी फिजिक्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी मैथमेटिक्स, बीएससी बायोलॉजी और बीएससी केमिस्ट्री आदि हैं।

बीएससी को पार्ट टाइम कोर्स और फुल टाइम कोर्स दोनों प्रकार से किया जा सकता है। स्टूडेंट जनरल बीएससी या बीएससी ऑनर्स कर सकते हैं। यह कोर्स उनके लिए ज्यादा सही होता है जिनकी रुचि विज्ञान और मैथमेटिक्स मे अधिक होती है। बीएससी की डिग्री पूरी करने के बाद स्टूडेंट M.Sc भी कर सकते हैं। 

वैसे तो बीएससी 3 वर्ष का कोर्स होता है। लेकिन पार्ट टाइम या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम मे यह 3 से 5 वर्ष का हो सकता है। बीएससी परीक्षा में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल है। सेमेस्टर में पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में पास होना जरूरी होता है।

BSC Karne Ke Fayde – बीएससी करने के क्या फायदे हैं?

साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट के सामने कक्षा 12वीं पास करने के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती है कि अब क्या करें? या तो वे इंजीनियर सेक्टर में जाते हैं या फिर मेडिकल सेक्टर में। क्योंकि वे सोचते हैं कि सिर्फ यह दोनों फील्ड ही साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए हैं जिनमें ज्यादा पैसा है।

बीएससी नर्सिंग करने के फायदे

परंतु ऐसा नही है कि इन दोनो फील्ड के अलावा कोई ऑप्शन ही नही है। स्टूडेंट्स ऐसा इसलिए सोचने लगते हैं क्योंकि उन्हें बहुत से करियर विकल्प के बारे मे पता नही होता। 

बहुत से स्टूडेंट्स जो बीएससी करके अपना करियर बनाना चाहते हैं। बीएससी के बारे में अधिक जानकारी ना होने के कारण वे एक कदम पीछे हो जाते हैं। वे जानना चाहते हैं कि बीएससी के बाद किन क्षेत्रों में नौकरी के ज्यादा अवसर हैं? बीएससी करने के क्या फायदे हैं?

बीएससी कोर्स : बेहतर स्कॉलरशिप मिलना

बीएससी कोर्स के दौरान जो छात्र बेहतर परिणाम लाते हैं। संस्थान व सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कॉलरशिप प्रोग्राम से बीएससी कोर्स कर रहे स्टूडेंट के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। सरकार बीएससी जैसे कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। 

बीएससी कोर्स का खर्चा सरकार के स्कॉलरशिप प्रोग्राम द्वारा कवर किया जाता है। स्टूडेंट अगर एमएससी करना चाहता है तो उसके लिए भी स्कॉलरशिप प्रोग्राम वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

स्कॉलरशिप के द्वारा आपको आगे की पढ़ाई के लिए विदेशों में भी भेजा जाता है। 

अनुसंधान और विकास क्षेत्रों में रोजगार के उत्तम अवसर

बीएससी करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अनुसंधान और विकास के क्षेत्रों में रोजगार के ज्यादा अवसर है। सरकार द्वारा बीएससी ग्रेजुएट के लिए स्कॉलरशिप देने का उद्देश्य है कि देश का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर मजबूत हो। 

सरकार के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर के साथ सरकार का लगाओ यह सुनिश्चित करता है। कि बीएससी डिग्री के लिए भविष्य मे बढ़िया जाॅब अवसर उपलब्ध होंगे।

विज्ञान के अलावा अन्य क्षेत्रों में जॉब के अवसर

बीएससी ग्रैजुएट्स अन्य छात्रों की तरह बहुत से सेक्टर में जॉब के अवसर खोज सकते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि बीएससी ग्रैजुएट स्टूडेंट सिर्फ विज्ञान के क्षेत्र में ही नौकरी करें। 

बीएससी ग्रेजुएट बीएससी के बाद आगे की पढ़ाई करके टीचिंग लाइन, इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून जैसे क्षेत्रों में भी अपना भविष्य संवार सकते हैं।

बीएससी कोर्स : बेहतर सैलरी

कॉमर्स और आर्ट जैसे स्ट्रीम के स्टूडेंट की भांति बीएससी ग्रेजुएट बेहतर पैकेज बनाते हैं। बीएससी ग्रैजुएट्स के लिए ऐसी बहुत सी जॉब प्रोफाइल है जिनमें उच्च सैलरी है। 

रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड में नौकरी के अधिक अवसर होने के साथ बीएससी स्नातक की सैलरी भी अधिक होती है। 

बीएससी के बाद नौकरी के अवसर

अगर आप विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको बीएससी करना अनिवार्य होता है। बीएससी के बाद नौकरी के ढेर अवसर होते हैं।

बीएससी कोर्स के दौरान आपको किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन करना होता है। स्पेशलाइजेशन कोर्स के आधार पर निर्धारित होता है कि आगे आप किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगे।

बीएससी कोर्स किए हुए स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न क्षेत्रों मे जॉब ऑपर्च्युनिटी है। जिनमे से कुछ को हमने डिस्कस किया है।

रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड – बीएससी कर रहे स्टूडेंट के लिए सबसे ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड में होता है। क्योंकि बीएससी कोर्स का सिलेबस विज्ञान रिसर्च फील्ड के अनुसार ही बना हुआ होता है।

रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड मे नए नए आविष्कार व विज्ञान के फैक्ट्स को जानना होता है। जोकि आपने बीएससी कोर्स से ही शुरू कर दिया था।

मेडिकल के क्षेत्र मे – अगर आपने बीएससी मेडिकल डिग्री कोर्स किया है। तो आपके लिए मेडिकल क्षेत्र मे ही बहुत से कैरियर ऑप्शन है। आप निम्नलिखित क्षेत्रों मे करियर के सुनहरे अवसर खोज सकते हैं।

  1. फार्मास्युटिकल कंपनी
  2. अस्पताल
  3. हेल्थकेयर सेंटर
  4. टीचिंग असिस्टेंट
  5. मेडिकल कैंप
  6. डायग्नोस्टिक सेंटर एंड सर्विसेज
  7. पैथोलॉजी लैबोरेट्रीज
  8. साइंटिफिक रिसर्च आर्गेनाइजेशन
  9. आईटी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी

ऑटोमोबाइल सेक्टर – आज के समय मे ऑटोमोबाइल सेक्टर बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है। जिससे बीएससी डिग्री होल्डर के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर मे जॉब के बहुत से ऑप्शन आ रहे हैं।

बीएससी कोर्स करने के बाद आगे की पढ़ाई करके आप ऑटोमोबाइल सेक्टर मे भी अपना करियर बना सकते हैं। 

स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन – आप स्पेस साइंटिस्ट के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं। स्पेस साइंटिस्ट के रूप में कैरियर बनाने के लिए आपको कम से कम फिजिक्स, एस्ट्रोफिजिक्स एस्ट्रोनॉमी, स्पेस साइंस जैसे विषयों में बैचलर डिग्री करनी होगी।

टीचिंग सेक्टर – बीएससी करने के बाद अगर आप टीचिंग सेक्टर में आना चाहते हैं तो आप b.ed करके टीचर बन सकते हैं। एन ई टी एग्जाम क्वालीफाई करके आप अपने पसंद के अनुसार कॉलेज व इंस्टिट्यूट मे भी पढ़ा सकते हैं। 

इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल फील्ड – बीएससी के बाद आप सिविल जिओ टेक्निकल, बायोइंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं। 

बैंकिंग एंड मैनेजमेंट सेक्टर – बीएससी के बाद आप बैंकिंग जैसी फील्ड मैं भी कैरियर सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईबीपीएस एग्जाम क्वालीफाई करना होगा। इस एग्जाम के लिए आपके बैचलर डिग्री में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए।

बीएससी डिग्री के स्टूडेंट के लिए ऊपर बताए गए करियर स्कोप के अलावा भी ऐसे बहुत से फील्ड है जिनमें BSc के बाद जॉब के अवसर हैं। जैसे कि वाइल्डलाइफ एंड फिशरी डिपार्टमेंट, फॉरेंसिक क्राइम रिसर्च, ऑयल इंडस्ट्री, वेस्ट वाटर प्लांट्स, बीज और नर्सरी कंपनियां, बायो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री, एनिमल हसबेंडरी आदि।

बीएससी ग्रेजुएट के लिए जॉब प्रोफाइल

स्टूडेंट जो किसी भी सब्जेक्ट से बीएससी डिग्री हासिल करते हैं। वे Bsc के बाद विभिन्न सेक्टर में अलग – अलग जॉब प्रोफाइल के रूप में काम करते हैं। आइए स्टूडेंट्स की विभिन्न प्रकार की जॉब प्रोफाइल पर नजर डालते हैं।

  • शिक्षक व लेक्चरर
  • टेक्निकल लेखक
  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • साइंस एडवाइजर
  • क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट
  • लेबोरेटरी टेक्नीशियन
  • बायोलॉजी रिसर्चर
  • असिस्टेंट साइंटिस्ट
  • वेदर फोरकास्ट साइंटिस्ट (मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक)
  • केमिकल रिसर्च मैनेजर 
  • केमिस्ट
  • डाटा एनालिस्ट 
  • बॉयोस्टैटिसटिशियन (जैव सांख्यिकीविद्)
  • प्लांट बायोकेमिस्ट 
  • फार्मेसिस्ट
  • साइटोलॉजिस्ट 

बीएससी कोर्स डिग्री

आमतौर पर स्टूडेंट्स को दो प्रकार की बीएससी डिग्री प्रदान की जाती हैं बीएससी ऑनर्स और बीएससी जनरल। यह दोनों शैक्षणिक डिग्री अंडर ग्रैजुएट लेवल में ही प्रदान की जाती है। 

बीएससी ऑनर्स कोर्स एडवांस्ड प्रैक्टिकल, थियोरेटिकल व रिसर्च स्किल को डिवेलप करने के लिए डिजाइन किया गया है।

बीएससी जनरल कोर्स विज्ञान के विषयों की समझ को डिवेलप करने के लिए डिजाइन किया गया है। बीएससी जनरल कोर्स में साइंस के लगभग सभी विषयों का अध्ययन कराया जाता है।

बीएससी जॉब ओरिएंटेड प्रोफेशनल कोर्स

  • बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • बीएससी इन ग्राफिक्स डिजाइनिंग
  • बीएससी एनिमेशन 
  • बीएससी कृषि 
  • बीएससी एक्वाकल्चर
  • बीएससी जैव प्रौद्योगिकी 
  • बीएससी जैव रसायन 
  • बीएससी जैव सूचना विज्ञान 
  • खाद्य प्रौद्योगिकी में बीएससी

निष्कर्ष – बीएससी करने के फायदे 

हमे आशा है कि इस आर्टिकल “Bsc Karne Ke Fayde – बीएससी करने के बेहतरीन फायदे” मे आपको BSC कोर्स करने के फायदे व बीएससी के बाद नौकरी के अवसर जैसी जानकारी आपको पसंद आई होगी।

हमने इस आर्टिकल मे डिस्कस किया है कि बीएससी करने के क्या-क्या फायदे हैं व इन दिनों बीएससी का रुझान क्यों बढ़ा है? बीएससी स्टूडेंट्स के लिए जॉब प्रोफाइल आदि। 

अगर आप बीएससी कोर्स से रिलेटेड कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमे कमेंट करें। हम बीएससी कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी जरूर शेयर करेंगे।

1 thought on “Bsc Karne Ke Fayde | बीएससी करने के बेहतरीन फायदे”

Leave a Comment