BA Ke Baad Kya Kare – जानें बीए के बाद बेस्ट कोर्स व करियर ऑप्शन 2024

ऐसे स्टूडेंट्स जो B.A कोर्स कर रहे हैं या फिर 12वीं के बाद बीए करेंगे। तो उनके मन यह सवाल जरूर आता है, कि BA Ke Baad Kya Kare? बीए करने के बाद अन्य कोर्स करें या नौकरी? बीए के बाद क्या कोर्स करें जिससे आसानी से जॉब पा सके। या फिर कौन सी जॉब करें? यहां पर विस्तार से बताया गया है, कि बीए के बाद क्या करें? बीए के बाद सरकारी नौकरी या कोर्स।

BA Ke Baad Kya Kare
Ba के बाद क्या करें

B.A बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। इस कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के साथ साथ सरकारी नौकरी के बहुत से विकल्प होते हैं। यदि आप बीए के बाद बेहतर करियर बनाना चाहते हैं। तो यहां पर BA Ke Baad Kya Kare से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। साथ ही बीए करने के लिए बेस्ट सरकारी कॉलेज भी जहां से कम फीस मे ही B A कोर्स करके उच्च करियर बना सकते हैं।

बीए के बाद करियर कैसे बनाएं

बीए यानि बैचलर ऑफ आर्ट्स 3 वर्ष का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है। ऐसे छात्र जो कक्षा 12 पास है और 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स हैं, वे इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को रेगुलर और डिस्टेंस दोनों प्रकार से कर सकते हैं।

जरुर पढें: ग्रेजुएशन के बाद क्या करें

B.A के लिए एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट के आधार पर होता है। बीए के बाद आप सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। यहां पर हम जानेंगे बीए के बाद क्या कर सकते हैं? नौकरी के लिए बीए के बाद क्या करना चाहिए? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

बीए के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन क्या है?

एक फ्रेशर बी ए ग्रैजुएट के मन में अपने करियर से संबंधित बहुत से सवाल होते हैं। जैसे कि बीए के बाद नौकरी के क्या विकल्प है? बीए के बाद करियर ऑप्शन क्या है? तो आइए जानते हैं बी ए करने के बाद कैरियर ऑप्शन क्या-क्या उपलब्ध होते हैं।

BA के बाद M.A. करें

B.A. करने के बाद पहला ऑप्शन होता है, कि वे उच्च शिक्षा यानि अपने मनपसंद विषय से M.A (मास्टर ऑफ आर्ट्स) कोर्स कर सकते हैं। M.A मास्टर डिग्री कोर्स है। आप M.A मे चयनित विषय में गहन अध्यन करते हैं। M.A करने के बाद आपके विषय से संबंधित सेक्टर में जॉब के बहुत अवसर होते हैं। एम ए कोर्स करने के बाद ज्यादातर छात्र टीचिंग लाइन में करियर बनाते हैं।

MBA करके मैनेजर बने

बी ए करने के बाद एमबीए यानि मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स बेस्ट ऑप्शन होता है। आज के समय में एमबीए ग्रेजुएट की डिमांड बहुत ज्यादा है। इस क्षेत्र में नौकरी के बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं। एमबीए में मैनेजमेंट, मार्केटिंग, बिजनेस आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

बीए के बाद डाटा साइंटिस्ट बने

बहुत से छात्र इस वहम में पड़ जाते हैं कि डाटा साइंस में प्रवेश करने के लिए साइंस संबंधित डिग्री जरूरी होती है। लेकिन हम आपको बता दें कि आप बीए के बाद भी डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं।

इंश्योरेंस सेक्टर में जॉब करें

आज के समय भारत में इंश्योरेंस सेक्टर बहुत तेजी से विकसित हो रहा है। आप इस सेक्टर में प्रवेश करके बढ़िया इनकम बना सकते हैं। यहां पर फाइनेंसियल सर्विस, इंश्योरेंस इंडस्ट्री, इंश्योरेंस प्रोडक्ट आदि के बारे में पढ़ाई करते हैं।

बीए के बाद एलएलबी करें 

अगर आपका इंटरेस्ट वकालत में है तो आप एलएलबी करके वकील बन सकते हैं। इस प्रोफेशन में बढ़िया रिस्पेक्ट और इनकम होती है।

बीए के बाद जर्नलिज्म करें

B.A करने के बाद आप जनरलिज्म फील्ड में जा सकते हैं। आप जनरलिस्ट बनकर समाचार, लेख आदि कवर करते हैं। जर्नलिस्ट अपनी मनपसंद कैटेगरी का चयन करते हैं जैसे कि क्राइम, पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, बिजनेस, फाइनेंस आदि।

बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन सी हैं

यदि आप B.A. करने के बाद आगे की पढ़ाई के बजाय गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं। तो बहुत सी सरकारी नौकरी उपलब्ध है। जिनमें बीए ग्रेजुएट अप्लाई करके जॉब कर सकते हैं। इसके लिए आपको एग्जाम आदि देना होता है।  

यहां पर हम आपको B.A करने के बाद बेस्ट सरकारी नौकरी की लिस्ट साझा कर रहे हैं। 

B.A Ke Baad Government Job:

  1. सिविल सर्वेंट
  2. एसबीआई रिलेशनशिप मैनेजर
  3. एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट
  4. गवर्नमेंट एडिटर
  5. गवर्नमेंट इकोनॉमिस्ट
  6. प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफीसर
  7. गवर्नमेंट लेक्चरर
  8. ऑफिस असिस्टेंट

लोकप्रिय सरकारी एग्जाम्स जिनके लिए बीए के बाद अप्लाई कर सकते हैं। इन एग्जाम के जरिए बहुत सी सरकारी नौकरी के विकल्प होते हैं।

  • UPSC (सिविल सर्विस एग्जामिनेशन) – आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस (इंडियन रिवेन्यू सर्विस)
  • UPSC CDSE – इंडियन आर्मी, नेवी, इंडियन एयरफोर्स
  • UPSC CAPF – सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स
  • RRB एग्जाम्स – रेलवे जॉब्स
  • SSC CGL – टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, ऑडिटर, स्टैटिसटिकल आदि।

बीए के बाद नौकरी के विकल्प क्या हैं

b.a. करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों में जॉब करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। अगर आप बीए के तुरंत बाद नौकरी के विकल्प खोज रहे हैं तो आप यह जॉब कर सकते हैं। 

  1. रेलवे
  2. पुलिस
  3. कंप्यूटर ऑपरेटर
  4. कंटेंट राइटर
  5. प्राइमरी अध्यापक
  6. बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर
  7. ग्राफिक डिजाइनर
  8. मार्केटिंग मैनेजर
  9. एचआर मैनेजर

बीए के बाद जॉब के क्षेत्र

b.a. करने के बाद आप अपने मनपसंद सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। यहां पर कुछ क्षेत्र बताए जा रहे हैं जिनमें बी ए करने के बाद नौकरी कर सकते हैं।

  • एडवरटाइजिंग
  • प्रोफेशनल राइटिंग
  • LAW (कानून)
  • ब्रॉडकास्ट
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • ग्रैफिक्स एंड प्रिंटिंग इंडस्ट्री
  • इंफॉर्मेशन साइंस
  • सिविल सर्विसेज
  • सोशल वर्क
  • जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन

बीए के बाद कौन से बेस्ट कोर्स हैं?

B.P.ED / BPES 

ऐसे स्टूडेंट्स जो स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट रखते है वे इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से किसी भी कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन टीचर बन सकते हैं।

BTC / D.EL.ED 

यह ग्रेजुएशन के बाद करने वाला डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइमरी में अध्यापक के रूप में सेवा दे सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट

होटल मैनेजमेंट के अंदर बहुत से पद होते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी पद में नौकरी कर सकते हैं। आप इस कोर्स को करने के बाद लग्जरियस लाइफ की आशा कर सकते हैं।

डिप्लोमा कोर्सेज

B.A करने के बाद आप कोई भी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। डिप्लोमा बहुत से होते हैं। आप अपने इंटरेस्ट अनुसार डिप्लोमा कोर्स करके बढ़िया जॉब पा सकते हैं।

M.Sc IT 

इस कोर्स को आर्ट स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप मल्टी नेशनल कंपनी में काम कर सकते हो। यह 2 वर्ष का कोर्स होता है। एमएससी के बाद आप लेक्चरर भी बन सकते हैं।

एमबीए (MBA)

बी ए करने के बाद आप एमबीए कर सकते हैं। आज के समय में एमबीए के बाद बहुत जॉब के अवसर हैं। आप मार्केटिंग, फाइनेंस, बैंकिंग जैसी फील्ड में नौकरी कर सकते हैं।

एलएलबी

अगर आप एलएलबी करना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। आप डिफेंस या क्रिमिनल लॉयर बन सकते हैं। एलएलबी से संबंधित सरकारी जॉब वैकेंसी भी निकलती है। जिनमें आप अप्लाई कर के अपने करियर की शुरूआत कर सकते हैं।

M.A कोर्स

जो छात्र टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं वे बीए के तीन सब्जेक्ट में से किसी एक में m.a. कोर्स कर सकते हैं। टीचिंग लाइन में इसका बहुत फायदा होता है।

B.ED / M.ED

बीए के बाद आफ टीचिंग सेक्टर में जाने के लिए B.ED / M.ED कर सकते हैं। आपको टीचर बनने के लिए टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट देना होगा। जिसके बाद आप सरकारी अध्यापक भी बन सकते हैं।

B.A के लिए बेस्ट सरकारी कॉलेज

  • Punjabi University, Patiala (पंजाबी यूनिवर्सिटी)
  • Banaras Hindu University, Banaras (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी)
  • Gujarat arts and science College, Ahmedabad (गुजरात आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज)
  • Government arts and sports College, Jalandhar (गवर्नमेंट आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स कॉलेज)
  • Magadh mahila College, Patna (मगध महिला कॉलेज)
  • Maulana Azad College, Kolkata (मौलाना आजाद कॉलेज)

निष्कर्ष – बीए करने के बाद क्या करें?

हमे आशा कि बीए के बाद क्या करें? इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा। अगर आप BA कोर्स से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो नीचे कमेंट करें हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही शेयर करेंगे।

6 thoughts on “BA Ke Baad Kya Kare – जानें बीए के बाद बेस्ट कोर्स व करियर ऑप्शन 2024”

  1. B.Tech करने के लिए B.A की डिग्री कोई मायने नहीं रखती। बीटेक करने के लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए

    Reply
  2. Ba ke bad kya kare isi jankari mujhe kafi pasand aai mere sbhi dout clear ho gye
    aapke dwara btaye gye sbhi course or sbhi jankari ek dam shi hai
    thank you so much sir

    Reply

Leave a Comment