बैंक में जॉब के लिए कौन सा कोर्स करे : बेस्ट बैंकिंग कोर्स 2024

बैंकिंग क्षेत्र में हमेशा से जॉब के अवसर बढ़ते रहे हैं और यही वजह है कि प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र बैंकिंग कोर्स में दाखिला लेते हैं। लेकिन अलग अलग स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) से संबंधित होने के कारण छात्र बेस्ट बैंकिंग कोर्स चयन करने में कन्फ्यूज हो जाते हैं कि bank me job ke liye konsa course kare? बैंक में जॉब के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए आदि।

Bank Me Job Ke Liye Konsa Course Kare
बैंक में जॉब के लिए बेस्ट कोर्स

बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक छात्रों के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के बेस्ट बैंकिंग कोर्स यहां पर बताए गए हैं। साथ ही साथ bank me job से संबंधित ढेरों सवालों के जवाब भी दिए गए हैं जैसे – बैंकिंग के लिए कौन सी डिग्री अनिवार्य है? बैंक की नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स, क्वालिफिकेशन आदि।

बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें

बैंक में जॉब के लिए कुछ विशेष स्किल्स की जरूरत होती है। जोकि बैंकिंग कोर्स में सिखाई जाती हैं। आज के समय में बैंकिंग क्षेत्र में जॉब के लिए बहुत से कोर्सेज उपलब्ध हैं लेकिन आपके लिए सबसे अच्छा बैंकिंग कोर्स कौन सा है, इसका निर्णय आप इस लेख को पढ़ने के बाद कर सकते हैं।

बैंक की नौकरी प्राप्त करने में स्ट्रीम का चयन भी मददगार है। कॉमर्स से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने पर अकाउंटिंग और बैंकिंग के बेसिक की समझ होने लगती है। हालांकि बैंक की जॉब पाने में स्ट्रीम का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। क्योंकि लगभग सभी स्ट्रीम के छात्र बैंकिंग कोर्स कर सकते हैं और उच्च करियर बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बैंक में जॉब पाने की सम्पूर्ण जानकारी

12वीं के बाद बेस्ट बैंकिंग कोर्स

वैसे तो बैंक में जॉब के लिए सभी स्ट्रीम के छात्र एलिजिबल होते हैं। लेकिन ऐसे छात्र जो 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया है, वे नीचे बताए गए ग्रेजुएशन स्तर के कोर्सेज का चयन कर सकते हैं। साथ साथ ऐसे भी छात्र इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं, जो कॉलेज/ इंस्टीट्यूट द्वारा निर्धारित एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पूरा करते हैं।

  • बीए (B.A) इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • बीए (B.A) इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल प्लानिंग
  • बीबीए (BBA) फाइनेंस बैंकिंग
  • बीकॉम इन बैंकिंग
  • बीएससी इन फाइनेंस एंड बैंकिंग
  • बीएससी इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • बीएससी (Hons) इकोनॉमिक्स विथ बैंकिंग

12वीं के बाद ग्रेजुएशन स्तर के कोर्सेज की अवधि 3 वर्ष होती है। ग्रेजुएशन स्तर बैंकिंग कोर्स की अवधि कॉलेज / इंस्टीट्यूट पर निर्भर करती है। इसलिए आप जिस भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने जा रहे हैं वहां पर उस कोर्स की अवधि के साथ साथ फीस आदि के बारे में भी जानकारी एकत्रित कर लें।

यह भी पढ़ें : बैंक मैनेजर कैसे बने

ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स

मास्टर डिग्री के बैंकिंग कोर्स मुख्यतौर पर किसी विशेष क्षेत्र पर केंद्रित होते हैं। छात्रों को ईकॉमर्स, फाइनेंशियल सिक्योरिटी, ग्लोबल बैंकिंग सर्विसेज आदि के बारे में भी पढ़ाया जाता है।  ऐसे स्टूडेंट्स जो बीकॉम या ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स करना चाहते हैं। वे नीचे बताए गए कोर्सेज में एडमिशन लेकर बैंकिंग स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं।

  • एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • एमबीए इन ग्लोबल बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • एमकॉम इन बैंकिंग
  • एमएससी इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • एमएससी इन फाइनेंशियल सर्विस इन बैंकिंग
  • एमएससी इन फाइनेंशियल बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
  • एमएससी इन बिजनेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एंड बैंकिंग
  • एमएससी इन इंटरनेशनल बैंकिंग एंड फाइनेंस

ग्रेजुएशन के बाद मास्टर डिग्री कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है।

डिप्लोमा / सर्टिफिकेट बैंकिंग कोर्स

बैंकिंग और फाइनेंस में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स इस क्षेत्र में उभरते नए स्पेशलाइजेशन को समझने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स छात्रों के अलावा बैंकिंग क्षेत्र के अधिकारियों और पेशेवरों को उनके विशिष्ट कार्य प्रोफाइल में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करते हैं। यहां डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम वाले बैंकिंग पाठ्यक्रमों की सूची दी गई है :

  • डिप्लोमा इन बैंकिंग सर्विस मैनेजमेंट
  • ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग
  • ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस लॉ
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इकोनॉमिक्स एंड ग्लोबल बैंकिंग
  • ग्रेजुएट सर्टिफिकेट ऑफ़ फाइनेंस एंड बैंकिंग
  • ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बैंकिंग सिक्योरिटी

बैंकिंग में जॉब के अवसर

बैंकिंग क्षेत्र में करियर ऑप्शन बहुत हैं। लगभग हर वर्ष सरकारी और प्राइवेट बैंकों में बड़ी संख्या में भर्ती की जाती है। आपको बता दें कि बैंकिंग एग्जाम मुख्यतौर पर क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए आयोजित किए जाते हैं। जिसके बाद प्रमोशन पर मैनेजर का पद मिलता है।

बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के छात्र नीचे दिए गए एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। और वेकेंसी का नोटिफिकेशन आने पर आवेदन कर सकते हैं।

  • IBPS Clerk
  • IBPS PO
  • SBI PO
  • SBI Clerk

सरकारी बैंक नाम लिस्ट 2024

सरकारी बैंकों में SBI के अलावा शेष बैंको में IBPS एग्जाम के द्वारा भर्ती की जाती है। SBI स्वयं के एग्जाम आयोजित करता है। क्लर्क के पद के लिए SBI Clerk और PO पद के लिए एसबीआई पीओ। नीचे सरकारी बैंकों की सुची दी गई है।

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  2. केनरा बैंक (Canara Bank)
  3. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  4. UCO बैंक 
  5. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  6. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  7. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  8. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  9. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
  10. इंडियन बैंक (Indian Bank)
  11. Punjab & Sind Bank
  12. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

12th के बाद Banking course में बैचलर ऑफ़ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग बेहतरीन विकल्प है। आपको बता दें कि यह 3 साल का डिग्री कोर्स है जिसको करने के बाद कैंडिडेट को अकाउंटिंग और फाइनेंस की बहुत अच्छी समझ आ जाती है।

क्या 12वीं के बाद बैंकिंग एक अच्छा करियर है?

जी हां, 12वीं के बाद आप ग्रेजुएशन स्तर पर बैंकिंग कोर्स जैसे बैचलर ऑफ़ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, बीए (B.A) इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, बीए (B.A) इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल प्लानिंग, बीबीए (BBA) फाइनेंस बैंकिंग, बीकॉम इन बैंकिंग आदि कोर्स करके बैंकिंग एग्जाम दे सकते हैं। जिसके जरिए बेहतरीन जॉब पा सकते हैं।

बैंकिंग के लिए कौन सी डिग्री अनिवार्य है?

बैंक में जॉब के लिए कोई स्पेसिफिक डिग्री या कोर्स नही है, जिसे करने के बाद आप बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकें। बैंक में जॉब के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी होता है। आप चाहे जिस भी डिसिप्लिन से ग्रेजुएट हों। हालांकि 12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स करने पर बैंकिंग एग्जाम क्लियर करने में आसानी होती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि आप बैंकिंग कोर्स करने के बाद बैंक एग्जाम में बैठें।

Leave a Comment