BSc Full Form in Hindi | बीएससी का फुल फॉर्म क्या है BSc के बाद क्या करें

बीएससी, साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के बीच बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। ज्यादातर छात्र 12वीं के बाद बीएससी कोर्स करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीएससी के बाद करियर ऑप्शंस बहुत होते हैं। बीएससी का फुल फॉर्म (BSc Full Form in Hindi) से लेकर B.Sc Ke Baad Kya Kare (बीएससी के बाद करियर विकल्प) की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

bsc full form hindi

यदि आप 12वीं के बाद बीएससी करना चाहते है या फिर बीएससी कर रहे हैं। तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही फायदेमंद है। यहां पर BSc Ka Full Form In Hindi बीएससी का पूरा नाम तथा बीएससी के बाद सरकारी नौकरी के बारे में बताया गया है। साथ ही B.Sc Ke Baad Kya Kare यानि बीएससी के बाद कौन से कोर्स कर सकते हैं। जिससे बेहतर करियर बनाने में आसानी हो।

बीएससी का पूरा नाम BSc ka full form in hindi

बीएससी कोर्स के बाद नौकरी और करियर विकल्प के बारे में जानकारी से पहले हम जानते हैं। कि बीएससी का फुल फॉर्म क्या होता है (bsc full form in hindi) बीएससी का हिंदी में क्या मतलब होता है (bsc meaning in hindi) तो आपको बता दें, कि BSc ka full form होता है “बैचलर ऑफ साइंस” और बीएससी को हिंदी में “विज्ञान मे स्नातक” कहते हैं।

बीएससी अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है। 12वीं के बाद साइंस स्ट्रीम के छात्र बीएससी कोर्स करते हैं। बीएससी 3 वर्ष का कोर्स होता है। बीएससी कोर्स दो प्रकार के होते हैं बीएससी नॉर्मल और बीएससी ऑनर्स।

बीएससी ऑनर्स में तीनों साल सिर्फ एक ही विषय पढ़ना होता है। आप अपनी पसंद अनुसार विज्ञान वर्ग के फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स या बायोलॉजी विषय में से किसी भी सब्जेक्ट के साथ बीएससी ऑनर्स कर सकते हैं।

बीएससी नॉर्मल में दो कैटेगरी होती हैं मैथ्स और बायोलॉजी ग्रुप। 12वीं मैथ्स के स्टूडेंट्स बीएससी मैथ्स करते हैं। जिसमे फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स विषय पढ़ने होते हैं। और बायोलॉजी के स्टूडेंट्स बीएससी बायोलॉजी करते हैं। जिसमे जूलॉजी, बॉटनी और केमेस्ट्री सब्जेक्ट्स पढ़ते हैं।

बीएससी नॉर्मल करने पर 1st ईयर और 2nd ईयर में 3-3 विषय पढ़ने होते हैं। और बीएससी फाइनल ईयर में सिर्फ 2 विषय पढ़ने होते हैं। फाइनल ईयर में 1 विषय ड्रॉप करना होता है।

इसके अलावा बीएससी में कुछ प्रोफेशनल कोर्स होते हैं जैसे कि बीएससी नर्सिंग, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी इन कंप्यूटर साइंस, बीएससी इन मल्टीमीडिया आदि।

बीएससी के बाद करियर bsc ke baad kya kare

यदि आपने बीएससी पूरा कर लिया है या फिर 12वीं के बाद बीएससी करना चाहते हैं। तो आपने मन यह सवाल जरूर आया होगा कि बीएससी के बाद क्या करें? बीएससी करने के बाद और कोई कोर्स करें या फिर सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करें। यदि आप बीएससी के बाद जॉब करना चाहते हैं तो bsc karne ke baad konsi job milti hai.

BSc के बाद बेस्ट कोर्स, करियर विकल्प और सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी दी गई है। सबसे पहले हम जानेंगे कि BSc करने के बाद कौन से कोर्स कर सकते हैं। जिससे बेहतर करियर बनाने में आसानी हो।

बीएससी के बाद क्या कोर्स करें bsc ke baad konsa course kare

ऐसे स्टूडेंट्स जो बीएससी कोर्स करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करके बेहतरीन भविष्य बनाना चाहते हैं। उनके पास बहुत से ऑप्शन होते हैं, वे अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए जॉब ओरिएंटेड कोर्स कर सकते हैं।

  • मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA)
  • मास्टर ऑफ कॉमर्स (MCom)
  • मास्टर ऑफ साइंस (MSc)

बीएससी स्टूडेंट्स के बीच ये बहुत ही पॉपुलर कोर्स होते हैं। ज्यादातर स्टूडेंट्स इन्ही कोर्स को करते हैं। ये सभी कोर्स 2 वर्ष के होते हैं। इसके अलावा ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हे मैनेजमेंट की फील्ड में इंटरेस्ट है। वे बिजनेस करना चाहते हैं या फिर मैनेजमेंट के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं। तो वे इन कोर्स को कर सकते हैं।

  • PGDM (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट)
  • MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)

LLB Course – यदि वकालत की फील्ड में आपका इंटरेस्ट है और इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। तो आप LLB कोर्स को कर सकते हैं।

B.Ed Course – यदि आप टीचिंग लाइन में करियर बनाना चाहते हैं। तो आप बीएससी करने के बाद बीएड कोर्स कर सकते हैं। बीएड करने के बाद शिक्षक के तौर पर आप सरकारी नौकरी के बहुत अवसर होते हैं।

MCA Course – ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हे कंप्यूटर की फील्ड में इंटरेस्ट है। कोडिंग / प्रोग्रामिंग फील्ड में अच्छा नॉलेज प्राप्त करके इस क्षेत्र में उच्च भविष्य बना चाहते हैं। तो वे mca कोर्स कर सकते हैं। आज के समय में MCA यानि मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स किए हुए स्टूडेंट्स की बहुत डिमांड है। Mca के बाद जॉब के बहुत से अवसर होते हैं।

बीएससी के बाद सरकारी नौकरी bsc karne ke baad konsi job milti hai

ऐसे स्टूडेंट्स जो बीएससी करने के बाद हायर स्टडी का चयन ना करते हुए वे सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। उनके पास बहुत से ऑप्शन होते हैं। वे अपनी पसंद अनुसार फील्ड में जॉब कर सकते हैं। यहां पर बीएससी करने के बाद प्राइवेट व गवर्नमेंट जॉब आदि के बारे में बताया गया है।

बीएससी करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स यूपीएससी और एसएससी की तैयारी करते हैं। यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपका ग्रेजुएशन पूरा हो गया है। तो यूपीएससी तथा एसएससी के जरिए जॉब पा सकते हैं।

इसके अलावा आप निम्न जॉब की तैयारी कर सकते हैं।

  1. एलआईसी में जॉब
  2. लैब टेक्नीशियन/ असिस्टेंट
  3. बिजली विभाग में नौकरी
  4. डिफेंस सेक्टर में जॉब
  5. रेलवे विभाग में नौकरी
  6. बैंकिंग सेक्टर में जॉब
  7. पुलिस डिपार्टमेंट
  8. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मे जॉब
  9. लेखपाल
  10. तहसीलदार

bsc ke baad career option बीएससी करने के बाद करियर विकल्प

बीएससी कोर्स करने के बाद आप आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए अन्य कोर्सेज भी कर सकते हैं। साथ ही आपके पास सरकारी तथा प्राइवेट नौकरी करने की ऑप्शंस भी होते हैं। बीएससी करने के बाद बेस्ट कोर्सेज और सरकारी नौकरी के बारे में तो हम जान चुके हैं। आप जानते हैं कि बीएससी करने के बाद और क्या क्या करियर विकल्प होते हैं।

यदि आप बीएससी के बाद कोई शॉर्ट टर्म कोर्स करके बढ़िया जॉब करना चाहते हैं। तो आप इनमे से कोई भी कोई कर सकते हैं।

  • एनीमेशन कोर्स
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • कंप्यूटर कोडिंग व प्रोग्रामिंग कोर्स
  • वीडियो एडिटिंग कोर्स

Leave a Comment