BPT Course Fees Details Hindi बीपीटी करने के फायदे व कैसे करें

12वीं के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर भविष्य के लिए बहुत से कोर्स उपलब्ध है। उन्हीं बेस्ट कोर्सेज में BPT कोर्स जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर की गई है। BPT यानि “बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी” जोकि अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के बाद फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में उच्च करियर बना सकते हैं।

bpt course details hindi

यदि आप जानना चाहते हैं कि फिजियोथैरेपिस्ट क्या होता है। साथ ही BPT Kya Hai और बीपीटी कोर्स कैसे करें? तो यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। यहां पर BPT Karne Ke Fayde व BPT Ke Baad Kya Kare और इस कोर्स की फीस आदि के बारे में भी बताया गया है। इस प्रकार BPT course details in Hindi व इस कोर्स की अवधि आदि।

बीपीटी कोर्स क्या है BPT kya hota hai in hindi

आइए जानते हैं बीपीटी कोर्स क्या होता है। BPT यानि बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, यह अंडरग्रैजुएट कोर्स है। यह 4 वर्ष का कोर्स होता है तथा इस कोर्स के पूरा होते ही 6 महीने की इंटर्नशिप भी पूरी करनी होती है।

फिजियो थेरेपी एक ऐसा ट्रीटमेंट है। जिसमें मरीज को दवाइयों के उपयोग के बिना ही मालिश, व्यायाम, ऊष्मा, गरम पानी आदि के उपयोग के जरिए ठीक किया जाता है। फिजियोथैरेपिस्ट इन सभी उपायों का उपयोग करके चोट, मांसपेशियों में दर्द, सूजन आदि का इलाज करते हैं।

BPT कोर्स के दौरान छात्रों को मैन्युअल थेरेपी, चिकित्सीय व्यायाम और इलेक्ट्रोथेरेपी तौर-तरीकों के उपयोग आदि सिखाए जाते हैं। 12वीं के बाद फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में करियर बनाने के लिए bachelor of physiotherapy कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की संपूर्ण जानकारी यहां पर शेयर की गई है। जैसे कि बीपीटी कोर्स कैसे करें, इस कोर्स के बाद क्या करें आदि।

BPT का फुल फॉर्म BPT full form Hindi

BPT का फुल फॉर्म होता है bachelor of physiotherapy जिसे हिंदी में ‘फिजियोथेरेपी में स्नातक’ कहते हैं। बीपीटी कोर्स 12वीं (बायोलॉजी) के बाद फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में करियर बनाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है।

बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स मुख्यतः शारीरिक गतिविधि, चोट, दर्द आदि के इलाज पर आधारित है। बीपीटी कोर्स के लिए योग्यता और बीपीटी कोर्स की फीस आदि की जानकारी आगे दी गई है।

BPT कोर्स करने के लिए योग्यता eligibility criteria

ऐसे छात्र जो फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में करियर बनाना चाहते हैं। और 12वीं के बाद बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स करना चाहते हैं। उन्हें इस कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना अनिवार्य होता है। इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? इसके बारे में बताया गया है।

  • बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी कोर्स करने के लिए छात्र मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। हालांकि ओबीसी, एससी और एसटी तथा अन्य आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए कम से कम 45% अंक होने चाहिए।
  • बीपीटी कोर्स करने के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी मुख्य विषय के रूप में जरूर रहे हो।
  • 12वीं में अंग्रेजी विषय के साथ कैंडिडेट पास होना चाहिए, यह अनिवार्य है।
  • BPT कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

BPT कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स

BPT कोर्स करने के बाद आप कीजिए थैरेपिस्ट बनते हैं इस प्रोफेशन में कुछ आवश्यक स्किल्स का होना बहुत जरूरी होता है जैसे कि साइंटिफिक इंटेलिजेंस, मानव शरीर की अच्छी समझ आदि। फिजियोथैरेपिस्ट इलाज के लिए मैन्युअल थेरेपी तकनीकी के साथ-साथ इलेक्ट्रोथेरेपी का भी उपयोग करते हैं।

बीपीटी की फीस कितनी है BPT course fees Hindi

बीपीटी कोर्स के बीच अलग-अलग इंस्टिट्यूट और उपलब्ध सुविधा के आधार पर अलग-अलग है। भारत में बीपीटी कोर्स की आवश्यक फीस 100000 से ₹400000 तक हो सकती है। बीपीटी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने से कम फीस में ही यह कोर्स पूरा हो जाता है।

बीपीटी कोर्स में एडमिशन कैसे होता है BPT course kaise kare

BPT कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया विभिन्न कॉलेज, विश्वविद्यालयों में अलग-अलग है। कुछ इंस्टीट्यूट इस कोर्स में प्रवेश के लिए स्वयं ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। जबकि कुछ संस्थान राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के आधार पर एडमिशन करते हैं। बहुत से संस्थान बीपीटी कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन करते हैं। वे 12वीं के मार्कशीट के आधार पर एडमिशन करते हैं।

BPT course kitne saal ka hai

बीपीटी यानी बैचलर आफ फिजियोथैरेपी कोर्स की अवधि 4 साल 6 महीने होती है। 4 साल कॉलेज स्टडी और 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है।

BPT कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा

BPT कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिनमें प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज में एडमिशन मिलता है। आप निम्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

  • IPU CET – इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
  • LPUNEST – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल एलिजिबिलिटी एंड स्कॉलरशिप टेस्ट
  • IEMJEE – इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम
  • BCECE – बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन

BPT कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज government institute in India for BPT

  • गवर्नमेंट फिजियोथैरेपी कॉलेज, गुजरात
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, महाराष्ट्र
  • पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला (पंजाब)
  • खालसा कॉलेज, अमृतसर
  • Nizam’s एचडी टॉप मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद
  • इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता

BPT कोर्स के बाद क्या कर सकते हैं BPT Ke Baad Kya Kare

BPT कोर्स करने के बाद आपकी पसंद व जरूरत के अनुसार आपके पास बहुत से विकल्प होते हैं। BPT करने के बाद आप आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं या फिर नौकरी कर सकते हैं। BPT कोर्स के बाद आप खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं।

ऐसे छात्र जो BPT करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। वे उच्च शिक्षा के लिए ऐसे इंस्टिट्यूट का चयन करें जो किसी हॉस्पिटल से जुड़े हुए हो। जिससे प्लेसमेंट में आसानी होगी। जैसे कि Nizam’s इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (हैदराबाद), अपोलो कॉलेज आफ फिजियोथैरेपी (हैदराबाद), मणिपाल यूनिवर्सिटी (कर्नाटक) आदि।

BPT Karne Ke Fayde बीपीटी कोर्स के फायदे

BPT कोर्स करने के बहुत से फायदे होते हैं। इस कोर्स के बाद आप किसी विशेष स्पेशलाइजेशन में उच्च शिक्षा पूरी कर के बेहतर भविष्य बना सकते हैं। या फिर बीपीटी के बाद भी जॉब कर सकते हैं।

  • BPT कोर्स करने के बाद फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में सरकारी व प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। जिनमें अच्छी तनख्वाह होती है।
  • BPT के बाद खुद का फिटनेस सेंटर, क्लीनिक आदि खोल सकते हैं।
  • बीपीटी कोर्स करने के बाद रोजगार के बहुत से क्षेत्र होते हैं। जैसे कि हॉस्पिटल, स्पोर्ट्स सेंटर, फिटनेस सेंटर, मेडिकल कॉलेज आदि।
  • डिफेंस में बीपीटी ग्रेजुएट की बहुत डिमांड होती है। फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में डिफेंस में भी सेवा दे सकते हैं।

निष्कर्ष – बीपीटी कोर्स के बारे में जानकारी

डीपीटी जोकि अंडरग्रैजुएट डिग्री पैरामेडिकल कोर्स है। बीपीटी यानी बैचलर आफ फिजियोथैरेपी कोर्स की डिमांड आए दिन बढ़ रही है। 12वीं बायोलॉजी के बाद बीपीटी कोर्स आपके लिए बेहतर करियर के लिए अच्छा विकल्प होता है। बीपीटी कोर्स की फीस तथा योग्यता आदि के बारे में यहां पर बताया गया है। इस प्रकार BPT Course Details In Hindi दी गई है।

BPT के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है बेहतर करियर के लिए?

BPT करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए MPT (मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी) कोर्स कर सकते हैं। MPT के अलावा आप MSPT (मास्टर्स प्रोग्राम इन स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपी), पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी एंड न्यूट्रिशन और हेल्थ केयर मैनेजमेंट में एमबीए कर सकते हैं।

BPT और MBBS दोनों में कौन सा कोर्स बेहतर है?

BPT और MBBS दोनों कोर्स अलग-अलग है। बीपीटी पैरामेडिकल स्ट्रीम से संबंधित है। जबकि एमबीबीएस कोर्स मेडिकल स्ट्रीम से संबंधित है। दोनों ही कोर्स अपनी फील्ड में बेस्ट है। आप अपने इंटरेस्ट व योग्यता के आधार पर किसी भी कोर्स को करके बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

Leave a Comment