DMLT Course Fees व डीएमएलटी क्या है DMLT Course Details Hindi

मेडिकल क्षेत्र के तेजी से विकसित होने के साथ इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर होते हैं। मेडिकल कोर्स के अंतर्गत डीएमएलटी (DMLT) कोर्स की जानकारी दी गई है। इस कोर्स की कम फीस व रोजगार के अधिक अवसर के कारण DMLT बेस्ट पैरामेडिकल कोर्स में शामिल है। यहां पर इससे संबंधित जानकारी (DMLT Course Details In Hindi मे) दी गई है।

dmlt course details hindi

यदि आप 12वीं के बाद मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं। और आपकी आर्थिक कंडीशन इतनी अच्छी नहीं है, कि एमबीबीएस जैसे कोर्स कर सके। तो DMLT कोर्स एक बेहतर विकल्प होता है। डीएमएलटी के बाद नौकरी के साथ उच्च शिक्षा के लिए भी विकल्प होते हैं। जिसके बाद बेहतरीन सैलरी पैकेज मिलता है।

इस 2 वर्ष के कोर्स के बाद आप बेहतर भविष्य बना सकते हैं। डीएमएलटी कोर्स की fees व DMLT Course Kaise Kare तथा यह कितने वर्ष का कोर्स होता है? इस प्रकार डीएमएलटी कोर्स से संबंधित लगभग सभी सवालों के जवाब यहां पर दिए गए हैं। DMLT Course Full Details In Hindi

विषय सूची

डीएमएलटी कोर्स क्या है – DMLT Course Details In Hindi

डीएमएलटी यानि डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी। आपको बता दें कि मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी मेडिकल साइंस की ही एक ब्रांच है। इस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज क्लिनिकल लैबोरेट्री टेस्ट के जरिए किया जाता है।

विभिन्न बीमारी के मूल कारण जानने और उसके सही इलाज के लिए कुछ टेस्ट किया जाते हैं। जैसे कि ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, एंटीबॉडी स्क्रीनिंग आदि। लैबोरेट्री में ही विभिन्न प्रकार के टेस्ट करने के लिए कई तरह के डिवाइस, मशीन आदि का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि माइक्रोस्कोप, ब्लड ग्लूकोस मॉनिटर आदि।

DMLT Course Kya Hai – यदि आप मेडिकल लैबोरेट्री फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं। तो DMLT कोर्स करके इस क्षेत्र में करियर की शुरुआत कर सकते हैं। डीएमएलटी कोर्स 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स है। यह एक पैरामेडिकल कोर्स है। DMLT कोर्स के अंतर्गत लेबोरेटरी में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट की जानकारी के साथ-साथ माइक्रो बायोलॉजी, बायो केमिस्ट्री जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।

डीएमएलटी का फुल फॉर्म – DMLT Full Form In Hindi

DMLT ka full form यानी डी एम एल टी का पूरा नाम है डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी। यह पैरामेडिकल कोर्स की श्रेणी में आता है। डीएमएलटी कोर्स की फीस तथा इस कोर्स की संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है।

DMLT कोर्स के लिए योग्यता क्या है

अब बात करते हैं कि DMLT course ke liye qualification क्या होनी चाहिए? डीएमएलटी कोर्स कौन कौन कर सकता है?

  1. DMLT कोर्स करने के लिए छात्र 12 वीं पास होना चाहिए।
  2. डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में न्यूनतम 50% मार्क्स होने चाहिए।
  3. इस कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र 12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ बायोलॉजी विषय से पास होना चाहिए।
  4. हालांकि ऐसे भी इंस्टिट्यूट है जो साइंस स्ट्रीम मैथ्स वर्क के साथ-साथ आर्ट स्ट्रीम के स्टूडेंट का एडमिशन DMLT कोर्स में कर लेते हैं।

यदि आपने अभी तक 12वीं पास नहीं किया है और 12वीं के बाद डीएमएलटी कोर्स करना चाहते हैं। तो कोशिश कीजिए कि साइंस स्ट्रीम के साथ बायोलॉजी विषय से 12वीं करें। जिससे भविष्य में जॉब करियर और सैलरी में ज्यादा परेशानी ना हो। और इस बात का विशेष ध्यान दें कि डीएमएलटी कोर्स सरकारी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ही करें।

डीएमएलटी कोर्स अवधि – DMLT course kitne saal ka hai

डीएमएलटी (DMLT) कोर्स 2 वर्ष का कोर्स होता है। इन 2 वर्ष में छात्र को लैबोरेट्री में उपयोग होने वाली डिवाइसेज आदि की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट परीक्षण करना सिखाया जाता है। जिससे किसी भी बीमारी के मूल कारण को समझा जा सके और सही प्रकार से उसका इलाज किया जा सके।

डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी है – DMLT course fees

डीएमएलटी कोर्स की fees सरकारी कॉलेज में ₹20000 से लेकर ₹40000 प्रति वर्ष हो सकती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में डीएमएलटी कोर्स की फीस ₹50000 से ₹100000 प्रति वर्ष हो सकती है। डीएमएलटी कोर्स की फीस इंस्टिट्यूट में उपलब्ध शिक्षण व्यवस्था तथा लैबोरेट्री की सुविधा पर निर्भर करती है।

DMLT कोर्स में थ्योरेटिकल नॉलेज के साथ साथ प्रेक्टिकल नॉलेज की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। इसलिए जिस भी इंस्टिट्यूट में लैब आदि की उत्तम व्यवस्था होती है। वहां पर इस कोर्स की फीस थोड़ा बहुत ज्यादा हो सकती है।

DMLT Course Kaise Kare

डीएमएलटी कोर्स करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप इस कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं। DMLT के लिए योग्यता के बारे में पहले ही बताया जा चुका है। यदि आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल है, तो इस कोर्स को करके बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं।

सबसे पहले साइंस स्ट्रीम (बायोलॉजी) से 12वीं पास कीजिए। 12वीं का परसेंटेज क्राइटेरिया इस कोर्स में एडमिशन के लिए बहुत मायने रखता है। इसलिए पूरी कोशिश कीजिए कि 50% अंक से ज्यादा ही रिजल्ट हो।

डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन का प्रोसेस अलग-अलग इंस्टिट्यूट के लिए डिफरेंट हो सकता है। इस कोर्स में ज्यादातर एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है। DMLT कोर्स में एडमिशन के लिए कोई विशेष प्रवेश परीक्षा नहीं है। लेकिन बहुत से इंस्टिट्यूट इस कोर्स में एडमिशन के लिए स्वयं ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।

डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन कैसे होता है

डीएमएलटी में एडमिशन मेरिट लिस्ट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। हालांकि इस कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है। इस कोर्स में एडमिशन से संबंधित जानकारी आगे दी गई।

मेरिट लिस्ट के आधार पर DMLT में एडमिशन

ज्यादातर इंस्टीट्यूट डीएमएलटी में एडमिशन मेरिट के आधार पर करते हैं। 12वीं की मार्कशीट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होती है। जिसके बाद एडमिशन होता है।

  • मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज में एडमिशन के लिए उस कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। या फिर कॉलेज में जाकर एडमिशन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं। जबकि ऑफलाइन आवेदन करने पर इंस्टीट्यूट द्वारा मांगे गए डाक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर DMLT में एडमिशन

ज्यादातर इंस्टिट्यूट डीएमएलटी में एडमिशन मेरिट के आधार पर ही करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी इंस्टिट्यूट है जो प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन करते हैं। प्रवेश परीक्षा के आधार पर dmlt में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा तथा एडमिशन प्रोसेस बताया गया है।

  • DMLT मे एडमिशन के लिए संबंधित इंस्टीट्यूट द्वारा कराए जा रहे प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
  • अलग-अलग DMLT प्रवेश परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में भिन्नता हो सकती है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दें।
  • आवेदन करने के पश्चात एडमिट कार्ड लेकर प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
  • प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने पर काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होता है।
  • काउंसलिंग के बाद इंस्टिट्यूट सिलेक्टेड स्टूडेंट की लिस्ट जारी करता है।

DMLT मे एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा

डीएमएलटी में एडमिशन के लिए कुछ प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिनमें शामिल है –

  • Manipal University entrance test
  • Jamia Hamdard entrance test
  • Amity University entrance test and interview
  • AISECT University entrance exam
  • JIPMER

DMLT के लिए बेस्ट कॉलेज और फीस

  • स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी – जहां पर DMLT की एवरेज फीस लगभग ₹40000 है।
  • Teerthanker महावीर यूनिवर्सिटी – dmlt की फीस ₹97000 है।
  • Government T.D मेडिकल कॉलेज – ₹60000 फीस
  • इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – डीएमएलटी की फीस लगभग ₹20000

DMLT के लिए उत्तर प्रदेश में गवर्नमेंट कॉलेज

  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर
  • SN मेडिकल कॉलेज, आगरा
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़
  • हिंद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
  • UP यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस
  • MLB मेडिकल कॉलेज, झांसी

डीएमएलटी के बाद क्या करें – DMLT ke baad kya kare

यदि आप डीएमएलटी कोर्स कर रहे हैं या फिर 12वीं के बाद डीएमएलडी कोर्स करना चाहते हैं। तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता है कि DMLT Ke Baad Kya Kare? डीएमएलटी कोर्स के बाद जॉब करियर क्या है? और यदि उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहें तो डीएमएलटी के बाद कौन से कोर्स है। इस प्रकार के सवालों के जवाब यहां पर दिए गए हैं।

DMLT के बाद करियर ऑप्शंस (नौकरी)

यदि आप DMLT के बाद जॉब करना चाहते हैं। तो आपके पास विभिन्न प्रकार की जॉब प्रोफाइल वाली नौकरी उपलब्ध होती हैं। आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। DMLT के बाद रोजगार के क्षेत्र में शामिल है-

  1. गवर्नमेंट तथा प्राइवेट हॉस्पिटल
  2. पैथोलॉजिकल लैब
  3. माइनर इमरजेंसी सेंटर
  4. ब्लड डोनर सेंटर
  5. हेल्थ केयर सेंटर
  6. क्लीनिक
  7. रिसर्च फैसिलिटी
  8. क्राइम लैबोरेट्री
  9. यूनिवर्सिटी व कॉलेज
  10. फार्मास्यूटिकल कंपनी

डीएमएलटी के बाद कौन सा कोर्स करें?

यदि आप डीएमएलटी कोर्स के बाद उच्च शिक्षा यानि ग्रेजुएशन या फिर PG डिप्लोमा करके उच्च सैलरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो DMLT के बाद बहुत से कोर्स होते हैं। जिन्हें करके बेहतर करियर बना सकते हैं।

  1. बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेटरी एंड टेक्नोलॉजी (BMLT)
  2. बैचलर ऑफ साइंस इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  3. बैचलर ऑफ साइंस इन क्लिनिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  4. बैचलर ऑफ साइंस
  5. मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  6. पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन लेबोरेटरी सर्विस
  7. पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  8. पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल जेनेटिक्स एंड मेडिकल
  9. सर्टिफिकेट कोर्स इन ब्लड बैंक टेक्निशियन
  10. सर्टिफिकेट कोर्स इन डार्क रूम असिस्टेंट
  11. सर्टिफिकेट कोर्स इन कैथेटर लैब टेक्नीशियन
  12. सर्टिफिकेट कोर्स इन एनएसथीसिया टेक्निशियन
  13. सर्टिफिकेट कोर्स इन क्लिनिकल डायग्नोस्टिक टेक्निक
  14. सर्टिफिकेट कोर्स इन ट्रेनिंग ऑफ लेबोरेटरी असिस्टेंट

डीएमएलटी में कौन-कौन से विषय होते हैं?

डीएमएलटी कोर्स में बेसिक हिमेटोलॉजी, बेसिक इन लैबोरेट्री इक्विपमेंट एंड केमिस्ट्री, ब्लड बैंकिंग एंड इम्यून हेमेटोलॉजी, क्लिनिकल पैथोलॉजी एंड parasitological आदि जैसे विषय शामिल हैं।

डीएमएलटी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?

डीएमएलटी कोर्स में स्पेशलाइजेशन के अनुसार विभिन्न सब्जेक्ट की पढ़ाई कराई जाती है। जैसे बायोकेमेस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और ब्लड बैंकिंग आदि। धीरज कल पढ़ाई के साथ-साथ लैब में प्रैक्टिकल की नॉलेज भी दी जाती है।

Leave a Comment