पीजीडीएम कोर्स क्या है पूरी जानकारी PGDM Course Details Hindi

PGDM यानि पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट जोकि PG डिप्लोमा कोर्स है। पीजीडीएम कोर्स AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट करवाते हैं। पीजीडीएम कोर्स fees और पीजीडीएम कोर्स पात्रता सहित इस कोर्स की संपूर्ण जानकारी (PGDM Course Details In Hindi) यहां पर दी गई है।

PGDM course details hindi

मैनेजमेंट फील्ड में बेहतरीन करियर बनाने के लिए इस 2 वर्ष के कोर्स के बाद करियर विकल्प बहुत होते हैं। उच्च शिक्षा सहित इसके बाद सरकारी व प्राइवेट जॉब के ऑप्शन होते हैं। PGDM करने के फायदे, करियर विकल्प व PGDM कोर्स कैसे करें आदि। इस प्रकार PGDM कोर्स से संबंधित सभी सवालों के जवाब यहां पर दिए गए हैं।

पीजीडीएम कोर्स क्या है (PGDM Course Details in Hindi)

PGDM kya hai? पीजीडीएम यानि पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट जो कि मैनेजमेंट फील्ड में 2 वर्ष का पीजी डिप्लोमा कोर्स होता है। AICTE द्वारा अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट इस कोर्स को करवाते हैं। छात्र अपनी स्किल और इंटरेस्ट के अनुसार विभिन्न स्पेशलाइजेशन में पीजीडीएम कोर्से करते हैं।

पीजीडीएम कोर्स स्पेशलाइजेशन में शामिल है फाइनेंस, मार्केटिंग, बिज़नेस एंड एनालिटिक्स, बैंकिंग और डिजिटल मार्केटिंग आदि। पीजीडीएम कोर्स फुल टाइम या पार्ट टाइम (डिस्टेंस से) किया जा सकता है। PGDM कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है।

PGDM का फुल फॉर्म क्या है (PGDM course in Hindi)

PGDM का फुल फॉर्म होता है पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट। मैनेजमेंट फील्ड में बेहतरीन करियर बनाने के लिए पीजीडीएम कोर्स को एमबीए (MBA) कोर्स के समान माना जाता है। पीजीडीएम कोर्स की फीस विभिन्न कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है। इस कोर्स के बाद मैनेजमेंट में करियर विकल्प के बहुत अवसर होते हैं।

PGDM कोर्स करने के लिए योग्यता (पीजीडीएम कोर्स पात्रता)

पीजीडीएम कोर्स करने के लिए इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। अलग-अलग कॉलेज में पीजीडीएम कोर्स पात्रता में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। लेकिन ज्यादातर कॉलेज सामान्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ही फॉलो करते हैं। जिसके बारे में यहां पर बताया गया है।

पीजीडीएम कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता

  1. PGDM कोर्स में एडमिशन के लिए मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बैचलर डिग्री कोर्स आवश्यक होता है।
  2. PGDM जोकि मैनेजमेंट कोर्स है, इसके लिए ग्रेजुएशन स्तर पर (BBA) बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स को ज्यादा अहमियत दी जाती है। क्योंकि मैनेजमेंट का बेसिक नॉलेज होने से PGDM कोर्स में अधिक फायदा होता है।
  3. बैचलर डिग्री कोर्स में न्यूनतम 45% अंक होने आवश्यक है। हालांकि अलग-अलग कॉलेज में एडमिशन के लिए परसेंटेज क्राइटेरिया में भिन्नता हो सकती है।
  4. पीजीडीएम कोर्स के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। साथ ही कॉलेज के इंटरव्यू को भी क्लियर करना होता है।

पीजीडीएम कोर्स कैसे करें (PGDM admission process Hindi)

विभिन्न इंस्टिट्यूट में पीजीडीएम कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस में भिन्नता हो सकती है। ज्यादातर यूनिवर्सिटी पीजीडीएम के लिए प्रवेश परीक्षा के परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैचलर डिग्री कोर्स के रिजल्ट पर भी गौर करते हैं। इसलिए ग्रेजुएशन के रिजल्ट परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करें।

PGDM कोर्स के लिए डायरेक्ट ऐडमिशन – 

पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन के लिए इंस्टिट्यूट में जाकर एडमिशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। या फिर इंस्टिट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होते हैं।

प्रवेश परीक्षा के जरिए PGDM में एडमिशन – 

ज्यादातर यूनिवर्सिटी पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर करते हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर और यूनिवर्सिटी स्तर पर बहुत से एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं। यानि बहुत से कॉलेज स्वयं प्रवेश परीक्षा कराते हैं। जबकि कुछ कॉलेज राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन करते हैं।

PGDM मे एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (entrance exam)

पीजीडीएम कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज में प्रवेश के लिए निम्न एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं द्वारा विभिन्न कॉलेज में PGDM कोर्स के लिए एडमिशन किया जाता है।

  1. CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) – इस एग्जाम के जरिए भारत के 20 IIM’s और लगभग 11,000 से ज्यादा इंस्टिट्यूट में उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन होता है।
  2. MAT (मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) – यह एग्जाम AIMA (ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। जिसके जरिए MBA और PGDM में एडमिशन होता है।
  3. GMAT (ग्रैजुएट मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट) – यह प्रवेश परीक्षा GMAC (ग्रैजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम के जरिए MBA सहित बहुत से मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन किया जाता है।
  4. CMAT (कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट) – यह एंट्रेंस एग्जाम NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा कराया जाता है। जिसके जरिए एमबीए और पीजीडीएम के लिए एक हजार से ज्यादा बिजनेस कॉलेज में एडमिशन होता है।
  5. XAT (Xavier एप्टिट्यूड टेस्ट) – यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा है। जो कि XLRI, जमशेदपुर द्वारा आयोजित कराई जाती है। इस एग्जाम के जरिए एमबीए और पीजीडीएम में एडमिशन होता है।
  6. NMAT (नेशनल मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) – यह प्रवेश परीक्षा एमबीए मे एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है।
  7. ATMA – यह एंट्रेंस एग्जाम AIMS द्वारा कराया जाता है जिसके जरिए विभिन्न कॉलेज में एमबीए, पीजीडीएम, MCA जैसे कोर्स में एडमिशन किया जाता है।

पीजीडीएम कोर्स की फीस कितनी है?

पीजीडीएम कोर्स fees विभिन्न फैक्टर्स पर निर्भर करती है। अलग-अलग कॉलेज में पीजीडीएम की फीस डिफरेंट हो सकती है। सरकारी कॉलेज में पीजीडीएम कोर्स की टोटल फीस ₹200000 से ₹700000 तक हो सकती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में पीजीडीएम कोर्स की टोटल फीस ₹400000 से ₹1500000 तक होती है।

भारत में टॉप गवर्नमेंट PGDM कॉलेज

पीजीडीएम कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा कम होती है। भारत के कुछ टॉप गवर्नमेंट कॉलेज की लिस्ट दी गई है।

  1. IISWBM कोलकाता – फीस ₹225000
  2. Manage Hyderabad – नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट – फीस ₹500000
  3. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ टेक्सटाइल मैनेजमेंट, Coimbatore – फीस ₹200000
  4. AIMA सेंटर फॉर मैनेजमेंट एजुकेशन – फीस ₹127000
  5. चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, पटना – फीस ₹750000
  6. असम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गुवाहाटी

पीजीडीएम कोर्स कितने वर्ष का होता है?

पीजीडीएम कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है। PGDM कोर्स रेगुलर बेसिस के अलावा पार्ट टाइम (डिस्टेंस पीजीडीएम) भी कर सकते हैं। इस कोर्स को ऑनलाइन भी किया जा सकता है। लेकिन ऑनलाइन कोर्स की सुविधा कुछ सीमित इंस्टीट्यूट ही उपलब्ध कराते हैं।

पीजीडीएम के बाद क्या (PGDM ke bad Kya Kare)

पीजीडीएम कोर्स सिर्फ नॉलेज ही नहीं बढ़ाता बल्कि पर्सनालिटी और टैलेंट को निखारता है। कैंडिडेट के अंदर लीडरशिप, प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी स्किल डेवलप होती है। और यह सभी स्किल मैनेजमेंट फील्ड में बेहतरीन करियर और प्रोफेशनल्स के लिए बहुत जरूरी होती है।

  1. पीजीडीएम कोर्स के बाद डॉक्टरेट या प्रोफेशनल सर्टिफिकेट के लिए आगे की पढ़ाई जारी करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  2. पीजीडीएम कैंडिडेट उच्च शिक्षा के बजाय जॉब भी कर सकते हैं। पीजीडीएम के बाद करियर विकल्प के बारे में आगे बताया गया है।

पीजीडीएम के बाद बेस्ट कोर्सेज

  1. पीएचडी इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  2. पीएचडी इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  3. पीएचडी इन फाइनेंस
  4. पीएचडी इन मार्केटिंग
  5. CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
  6. CMA (कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंसी)
  7. CFA

PGDM के बाद बेहतरीन करियर विकल्प (PGDM jobs in Hindi)

PGDM करने के बाद उच्च शिक्षा के बजाय आपके पास बहुत से कलर विकल्प होते हैं। इस कोर्स के बाद बैंकिंग, बाबा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, मार्केटिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस आदि जैसे क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं। पीजीडीएम के बाद बहुत सी जॉब होती हैं, जिनके बारे में यहां बताया गया है।

  • बैंक में नौकरी (PO, Bank sales manager आदि)
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (एजुकेशन पॉलिसी डेवलपर, कॉलेज मार्केटिंग ऑफिसर, स्टूडेंट काउंसलर आदि)
  • सीनियर फाइनेंस एनालिस्ट
  • एक्सपोर्ट कंपनी (कामर्शियल मैनेजर आदि)
  • बिजनेस कंसलटेंट
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • HR मैनेजर
  • इंटरनेशनल सेल्स मैनेजर
  • ब्रांड मैनेजर

PGDM करने के फायदे, लाभ (PGDM karne ke fayde)

  • पीजीडीएम कोर्स करने के बहुत फायदे होते हैं। इस कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के विकल्प के साथ-साथ सरकारी व प्राइवेट जॉब भी बहुत ज्यादा होती हैं।
  • पीजीडीएम जो कि MBA के समान माना जाता है। इस कोर्स की फीस एमबीए से कम होती है और करियर ऑप्शंस बहुत होते हैं।
  • पीजीडीएम के बाद बैंक, फाइनेंस, मार्केटिंग जैसे सेक्टर में बहुत सी जॉब होती है।
  • पीजीडीएम के बाद सरकारी नौकरी जैसे कि एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, बिजनेस मैनेजर, कंसलटेंट आदि होती है।
  • पीजीडीएम करने से बहुत सी स्किल डेवलप होती है। जैसे कि एनालिटिकल थिंकिंग, अकाउंटिंग स्किल, बिजनेस इंटेलिजेंस, कम्युनिकेशन स्किल आदि। यह सभी स्किल मैनेजमेंट फील्ड में बेहतर भविष्य के लिए जरूरी होती है।
  • PGDM करने के बाद बिजनेस स्कूल या कोचिंग इंस्टिट्यूट में मेंटरशिप के रूप में करियर बना सकते हैं।
  • पीजीडीएम के बाद रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन भी ज्वाइन कर सकते हैं।

क्या PGDM करने के लिए CAT एग्जाम जरूरी है?

नहीं, AICTE ने हाल ही में यह नोटिस जारी किया है, कि पीजीडीएम करने के लिए CAT या XAT एग्जाम जरूरी नहीं है। इस कोर्स में डायरेक्ट (मेरिट बेस्ड) या अन्य एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन ले सकते हैं।

क्या PGDM के बाद टीचिंग लाइन में करियर बना सकते हैं?

हां, पीजीडीएम के बाद टीचिंग सेक्टर में करियर बना सकते हैं। लेकिन हायर स्कूल में पढ़ाने के लिए B.Ed या NET करना जरूरी है।

Leave a Comment