SDO Full Form Hindi एसडीओ कौन होता है कैसे बने SDO Ki Salary

SDO (sub divisional officer) क्या है? एसडीओ कौन होता है और एसडीओ का फुल फॉर्म क्या होता है (what is the full form of SDO in Hindi) यदि आपके मन में भी ऐसे सवाल है और आप जानना चाहते हैं, कि एसडीओ कैसे बने (SDO Kaise Bane) एसडीओ बनने के लिए योग्यता तथा एसडीओ की सैलरी के बारे में तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

sdo full form hindi and sdo kaise bane

राज्य स्तर पर सरकारी नौकरी जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी यहां पर शेयर की गई है। SDO ka full form क्या होता है? एसडीओ बनने के लिए क्वालीफिकेशन तथा एसडीओ बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है, SDO के कार्य व सैलरी आदि।

एसडीओ का फुल फॉर्म SDO Full Form In Hindi

एसडीओ का फुल फॉर्म क्या होता है (what is full form of SDO in hindi) या SDO का मतलब क्या होता है। तो आपके बता दें कि SDO का फुल फॉर्म होता है sub divisional officer. एसडीओ को हिंदी में कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी या उपविभागीय अधिकारी। एसडीओ कि भारतीय राज्य सरकार के अंतर्गत की जाती है।

राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी डिपार्टमेंट में SDO (sub divisional officer) का पद होता है। जैसे कि सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग, बिजली विभाग आदि। प्रत्येक विभाग में एसडीओ सबसे बड़ा अधिकारी होता है। वह अपने विभाग के छोटे अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य आदि की जांच करता है।

एसडीओ अधिकारी कौन होता है SDO Kya Hota Hai

एसडीओ यानी सब डिविजनल ऑफीसर राज्य के प्रत्येक विभाग जैसे बिजली विभाग, सिंचाई विभाग आदि में सबसे बड़ा अधिकारी होता है। एसडीओ यानि उपविभागीय अधिकारी की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है। किसी भी विभाग में SDO का पद बहुत ही जिम्मेदारी पूर्ण होता है।

एसडीओ सरकार की योजना तथा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है। विभाग में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी भी एसडीओ की ही होती है। एसडीओ की नियुक्ति और उस पद से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

SDO बनने के लिए योग्यता SDO banne ke liye qualification

जो भी छात्र SDO (उपविभागीय अधिकारी) बनना चाहते हैं उन्हें एसडीओ बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। किसी विशेष विभाग में SDO बनने के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशंस और आयु सीमा का विशेष ध्यान देना होता है। आइए जानते हैं एसडीओ बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

SDO (उपविभागीय अधिकारी) बनाने के लिए शैक्षिक योग्यता

  • किसी विशेष विभाग (सिंचाई, बिजली, पुलिस विभाग आदि) मे एसडीओ बनने के लिए उस विभाग से संबंधित विषय से कम से कम बैचलर डिग्री कोर्स पूरा होना चाहिए।
  • बैचलर डिग्री कोर्स किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से ही पूरा होना चाहिए, इस बात का विशेष ध्यान दें।

एसडीओ बनने के लिए आयु सीमा age limit for SDO

SDO (उपमंडल अधिकारी) बनने के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ-साथ आयु सीमा का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। एसडीओ अधिकारी बनने के लिए एक निश्चित आयु सीमा निर्धारित की गई है। जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • किसी भी विभाग में एसडीओ बनने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
  • एससी व एसटी के लिए 5 वर्ष और ओबीसी कैंडिडेट के लिए 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है।

राष्ट्रीयता : राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली पोस्ट एसडीओ अधिकारी बनने के लिए कैंडिडेट भारत का मूल निवासी होना चाहिए।

एसडीओ अधिकारी कैसे बने SDO in Hindi

किसी भी विभाग में SDO (उप विभागीय अधिकारी) की नियुक्ति दो प्रकार से की जाती है। यदि कैंडिडेट उसी विभाग में SDO से छोटे स्तर के पद पर नौकरी करता हो, तो उसकी काबिलियत और अनुभव को देखते हुए एसडीओ के पद के लिए प्रमोशन किया जाता है।

एसडीओ यानि उपविभागीय अधिकारी बनने का दूसरा तरीका है, एसडीओ के लिए आयोजित किए गए एग्जाम को क्वालीफाई करके। भारत का प्रत्येक राज्य विभिन्न डिपार्टमेंट में SDO की नियुक्ति के लिए राज्य स्तर पर PSC (पब्लिक सर्विस कमीशन) एग्जाम आयोजित कराते हैं। एसडीओ बनने के लिए PSC एग्जाम की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

एसडीओ (SDO) बनने के लिए परीक्षा

यदि आप एसडीओ बनने के लिए एलिजिबल हैं यानि एसडीओ के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं। तो भारत के प्रत्येक राज्य द्वारा आयोजित कराए जाने वाली PSC परीक्षा दे सकते हैं। किसी भी विभाग में एसडीओ बनने के लिए पीएससी एग्जाम के सभी चरणों को क्वालीफाई करना होता है। तभी SDO के पद पर नियुक्ति की जाती है।

PSC एग्जाम – PSC जिस का फुल फॉर्म होता है public service commission. राज्य के विभिन्न डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए प्रत्येक राज्य पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम आयोजित कर आता है। अलग अलग राज्य की PSC परीक्षा के सिलेबस में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।

PSC परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य की पब्लिक सर्विस कमीशन ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। आमतौर पर प्रत्येक राज्य के PSC एग्जाम का सिलेबस और SDO चयन प्रक्रिया समान ही होती है।

पीएससी परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है

  1. Preliminary exam (प्रवेश परीक्षा)
  2. Mains exam (मुख्य परीक्षा)
  3. Personality test (इंटरव्यू)

Preliminary exam (प्रवेश परीक्षा)

PSC एग्जाम का यह पहला स्टेप होता है। प्रीलिमिनरी एग्जाम में 2 पेपर होते हैं। पहला पेपर जनरल स्टडीज का और दूसरा पेपर जनरल एप्टीट्यूड का होता है। प्रिलिमनरी एक्जाम के दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होते हैं। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होता है तथा प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

Mains exam (मुख्य परीक्षा)

PSC प्रिलिमनरी एक्जाम क्वालीफाई करने के बाद मुख्य परीक्षा होती है। इस परीक्षा में कुल 5 पेपर होते हैं। यह सभी सब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पेपर होते हैं। पीएससी मुख्य परीक्षा में जनरल स्टडी के 4 पेपर और 1 पेपर निबंध लेखन का होता है।

Interview

प्रिलिमनरी एक्जाम और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद पीएससी एग्जाम का अंतिम स्टेप इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद ही राज्य के किसी डिपार्टमेंट में SDO के पोस्ट पर भर्ती की जाती है।

एसडीओ का वेतन कितना होता है SDO ki salary

SDO की सैलरी ₹23000 से लेकर ₹180000 तक हो सकती है। एसडीओ का वेतन अलग अलग विभाग के अनुसार थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है। शुरुआत में एसडीओ का वेतन ₹23600 होता है। उस डिपार्टमेंट में एसडीओ के पद पर काम करते हुए बढ़ते अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है। एसडीओ अधिकारी का औसत वेतन ₹50000 हो सकता है।

SDO को वेतन के अलावा सरकार के द्वारा बहुत सी सुविधा प्रदान की जाती है। एसडीओ को मकान की सुविधा, फ्री टेलीफोन सुविधा और आने जाने के लिए सरकारी वाहन सुविधा फ्री में दी जाती है।

एसडीओ का क्या काम होता है SDO ke work

एसडीओ के कार्य के बारे में यहां पर विस्तार से बताया गया है। अलग-अलग डिपार्टमेंट में एसडीओ के कार्य में भिन्नता हो सकती है।

  • एसडीओ अपने विभाग में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है।
  • एसडीओ अपने दायरे में आने वाले सभी विभाग के कार्यों की जांच करता है।
  • सरकारी योजना व व्यवस्था को अपने क्षेत्र में सुचारू रूप से चलाएं रखने के लिए जिम्मेदार होता है।
  • वह अपने विभाग के फाइल आदि की जांच करता है। और सुनिश्चित करता है, कि सब कुछ सही प्रकार से हो रहा है।
  • एसडीओ अपने डिवीजन में किसी बड़ी समस्या होने पर उच्च अधिकारियों को सूचित करता है।

SDO Ki Taiyari Kaise Kare एसडीओ इन हिंदी

SDO बनने के लिए PSC एग्जाम क्लियर करना होता है। पीएससी एग्जाम का कठिनाई स्तर उच्च होता है। इसलिए इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए सही गाइडेंस और एजुकेशन की जरूरत होती है। SDO ki taiyari ke liye कुछ टिप्स यहां पर बताए गए हैं।

  • सबसे पहले इस बात का विशेष ध्यान दें कि SDO ke liye eligibility क्राइटेरिया को कैंडिडेट पूरा करता हो।
  • यदि आपने पहले ही निश्चित कर लिया है कि पीएससी यानि पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम क्वालीफाई करना है। तो ग्रेजुएशन के साथ-साथ इस एग्जाम की भी तैयारी करते रहे।
  • जिससे ग्रेजुएशन भी पूरा हो जाएगा और एग्जाम की तैयारी भी हो जाएगी।
  • करंट अफेयर्स, न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत डालें।
  • PSC एग्जाम मे जनरल नॉलेज का बहुत बड़ा हिस्सा होता है इसलिए GK का विशेष ध्यान दें।
  • आप एनसीईआरटी कक्षा 6 से 12 तक की इतिहास, भूगोल और पॉलिटिकल साइंस विषय को जरूर पढ़ें।
  • इंटरव्यू की प्रैक्टिस के लिए पिछले कुछ वर्षों के यूपीएससी और पीएससी इंटरव्यू एग्जाम की वीडियो देखें।
  • पिछले कुछ वर्षों के क्वेश्चन पेपर जरूर हल करें।
  • PSC एग्जाम देने से पहले मॉक टेस्ट की जरूर प्रैक्टिस करें।

निष्कर्ष – SDO कैसे बने जानकारी

राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली पोस्ट SDO के बारे में संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है। SDO Kya Hai एसडीओ का फुल फॉर्म क्या होता है। SDO Kaise Bane और SDO का वेतन आदि।

एसडीओ बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है?

एसडीओ बनने के लिए राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली PSC (पब्लिक सर्विस कमीशन) परीक्षा पास करनी होती है।

SDO की सैलरी कितनी होती है?

एसडीओ का औसत वेतन ₹50000 होता है। एसडीओ के पद पर कार्य करते हुए बढ़ते अनुभव के साथ साथ सैलरी बढ़ती जाती है।

Leave a Comment