MBA Kya Hai – एमबीए कैसे करें व एमबीए करने के फायदे जैसी पूरी जानकारी

MBA Kya Hai, एमबीए की फीस कितनी है? एमबीए के लिए योग्यता व एमबीए कैसे करे? इस प्रकार एमबीए कोर्स की संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है। यदि आप MBA कोर्स करके बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है। MBA Course Details in Hindi.

MBA kya hai kaise kare

MBA कोर्स एक बेहतरीन बिजनेसमैन बनने की स्किल डेवलप करता है। आज हम एमबीए कोर्स से रिलेटेड सब कुछ जानेंगे कि MBA Kya Hai और एमबीए करने के फायदे क्या हैं? MBA Ke Baad Kya Kare? MBA Kaise Kare आदि। इस दो वर्ष के मास्टर डिग्री कोर्स मे आपको बिजनेस से जुड़ी बहुत सी मैनेजमेंट स्किल सिखाई जाती हैं। जैसे कि बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, स्टार्टअप आदि।

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी व BCom के फायदे

बीकॉम करने के बाद क्या करें

परंतु यदि आप भी एमबीए करने की सोच रहे हैं तो इसके बारे मे पूरी जानकारी आपको पता होना चाहिए। जैसे कि mba kya hota hai, एमबीए की फीस कितनी है, एमबीए कोर्स की अवधि तथा mba kon kar sakta hai? इस प्रकार एमबीए कोर्स की पूरी डिटेल्स (MBA Course Details In Hindi) इस आर्टिकल मे दी गई है।

MBA क्या है MBA Course Details In Hindi

एमबीए का फुल फॉर्म “मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” है। एमबीए बहुत ही पॉपुलर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। जिसमे आपको मार्केटिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग व बिजनेस लीडरशिप जैसी स्किल डेवलप की जाती हैं। एमबीए कोर्स से आप प्राइवेट सेक्टर, गवर्नमेंट सेक्टर व अन्य क्षेत्रों मे अपना मैनेजमेंट करियर स्टार्ट कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद क्या करें

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? रखें इन बातों का ध्यान

एमबीए कोर्स करने के लिए योग्यता की बात करें तो फुल टाइम एमबीए के लिए ग्रेजुएशन मे कम से कम 50% होना चाहिए। इंडिया के टॉप एमबीए कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम व इंटरव्यू के बाद एडमिशन लेते हैं। हालांकि बहुत से प्राइवेट कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी कोर्स करवाते हैं। 

वैसे एमबीए के बहुत से टाइप हैं लेकिन स्टूडेंट्स के बीच एमबीए फुल टाइम कोर्स बहुत ही पॉपुलर है। MBA फुल टाइम दो वर्ष का कोर्स होता है। जिसमे चार सेमेस्टर होते हैं। किसी भी स्ट्रीम ( साइंस , कॉमर्स, आर्ट्स ) के स्टूडेंट्स एमबीए कोर्स करके बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

MBA Full Form In Hindi – जाने एमबीए का फुल फॉर्म 

MBA का फुल फॉर्म होता है “मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” जिसका हिंदी मे मतलब होता है व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर। एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसे सबसे पहले अमेरिका में शुरू किया गया था। लेकिन इस समय पूरे विश्व मे बिजनेस मैनेजमेंट मे करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के बीच यह बहुत पॉपुलर है।

एमबीए करने के लिए योग्यता 

बहुत से कॉलेज मे एमबीए करने के लिए योग्यता का मापदंड अलग अलग हो सकता है। इसलिए एमबीए कॉलेज मे एडमिशन लेते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उस कॉलेज मे MBA Ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए। सामान्यतः एमबीए करने के लिए योग्यता के जिस मापदंड को बहुत से कॉलेज मानते हैं उसे हम डिस्कस कर रहे हैं।

  • स्टूडेंट का किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 3 वर्ष का ग्रेजुएशन (किसी भी सब्जेक्ट से) पूरा होना चाहिए। (आईआईटी खड़गपुर जैसे कुछ कॉलेज मे एडमिशन के लिए 4 वर्ष की स्नातक डिग्री जरूरी है)
  • स्टूडेंट का mba ke liye graduation me percentage 50% या अधिक होना जरूरी है। आरक्षित कैटेगरी के लिए 5% की छूट दी गई है। (आईआईटी खड़गपुर मे एमबीए के लिए न्यूनतम 60% होना जरूरी है)
  • ग्रेजुएशन कर रहे फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी एमबीए के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन इंस्टीट्यूट द्वारा मिली निश्चित अवधि मे उन्हे ग्रेजुएशन पूरा होने का प्रमाण देना होगा।
  • बहुत से एमबीए कॉलेज जैसे कि आईपीयू न्यू दिल्ली ने एमबीए एडमिशन के लिए स्टूडेंट की अधिकतम आयु सीमा भी निर्धारित किया है। अधिकतम 35 वर्ष आयु
  • एमबीए के लिए कुछ बेस्ट कॉलेज जैसे कि आईआईएम अहमदाबाद , आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम बंगलौर मे एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम CAT के स्कोर के आधार पर किया जाता है। इसके बाद WAT/GD/PI भी होता है।

MBA Kitne Saal Ka Hota Hai – एमबीए कोर्स अवधि

एमबीए कितने साल का कोर्स होता है? आपको बता दें कि फुल टाइम MBA कोर्स 2 वर्ष का होता है। एमबीए कोर्स की अवधि एमबीए के प्रकार पर निर्भर करती है। एमबीए के बहुत से प्रकार हैं जैसे कि फुल टाइम एमबीए, पार्ट टाइम एमबीए, वन ईयर एमबीए, ऑनलाइन एमबीए आदि। 

यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसमे स्टूडेंट्स को मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर में एमबीए की गहन स्तर की पढ़ाई कराई जाती है। इस कोर्स मे 6-6 महीने के चार सेमेस्टर होते हैं। कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है।

पार्ट टाइम एमबीए जिसे एक्जीक्यूटिव एमबीए के नाम से भी जानते हैं। पार्ट टाइम एमबीए 1 वर्ष का बिजनेस आधारित एमबीए कोर्स होता है। जिसमें स्टूडेंट्स को मार्केटिंग, मानव संसाधन प्रबंधन, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और माइक्रोफाइनेंस जैसे मैनेजमेंट विषय पढ़ाए जाते हैं।

वन ईयर एमबीए कोर्स के लिए एप्लीकेंट के पास कम से कम 5 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए। वन ईयर एमबीए कोर्स के लिए कॉलेज मे एडमिशन GMAT या GRE स्कोर के आधार पर होता है।

MBA Ki Fees Kitni Hai – एमबीए की फीस 

अगर हम इस विषय पर बात करें कि एमबीए की फीस कितनी है? तो शायद exact फीस स्ट्रक्चर मुमकिन नही है। क्योंकि इंडिया मे एमबीए की फीस कॉलेज के स्तर, कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर , प्लेसमेंट के अनुसार बदलती रहती है। हालांकि एमबीए करने के लिए एक एवरेज फीस स्ट्रक्चर नीचे बताया जा रहा है।

  • आईआईएम कॉलेज मे एमबीए की फीस लगभग 5,00,000₹ से 18,00,000₹ होती है।
  • आईआईटी मे एमबीए की फीस लगभग 2,00,000₹ से 5,00,000₹ होती है।
  • IGNOU की एमबीए फीस लगभग 37,800₹ होती है।
  • कुछ कॉलेज हैं जिनमे एमबीए की फीस 15,000₹ से शुरू होकर 70,000₹ तक भी होती है।

हम आपके लिए कुछ ऐसे एमबीए कॉलेजेस की लिस्ट साझा कर रहे हैं जिनमे कम फीस मे भी एमबीए कराया जाता है। अधिकतर ये कॉलेज सरकारी या फिर सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज हैं।

  1. महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा, वडोदरा जिसकी एनुअल फीस 14,500₹ है।
  2. डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली जिसके एनुअल फीस 16,000₹ है।
  3. यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ – एनुअल फीस 17,365₹ है।
  4. डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, विश्वविद्यालय, चेन्नई – एनुअल फीस 20,500₹ है।
  5. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई – एनुअल फीस 40,700₹ है।
  6. आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, भोपाल – एनुअल फीस 50,000₹ है।
  7. इंडियन इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई – एनुअल फीस 50,800₹ है।
  8. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली – 65,100₹ फीस है।
  9. डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट साइंस, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे – 66,195₹ एनुअल फीस है।
  10. यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज , गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली – एनुअल फीस 70,000₹ है।

MBA Karne Ke Fayde – एमबीए करने के फायदे

एमबीए करने के कई फायदे हैं जिनमे तकनीकी और व्यक्तिगत फायदे भी शामिल हैं। एमबीए करने से आप फाइनेंशियल स्ट्रॉन्ग बनते हैं जो आपके करियर के लिए जरूरी है।

MBA कोर्स करने से आपकी कम्युनिकेशन स्किल और लीडरशिप स्किल दोनो विकसित होते हैं। जो प्रोफेशनल सक्सेस के लिए महत्वपूर्ण हैं।

  • MBA कोर्स करने के बाद आप सिर्फ एक अच्छी जॉब ही नही पाते बल्कि बढ़िया सैलरी भी पाते हैं।
  • MBA करने के बाद आपके लिए करियर / जॉब ऑपर्च्युनिटी बहुत है। आप ह्यूमन रिसोर्स, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, फाइनेंस आदि जैसे बेस्ट फील्ड मे करियर बना सकते हैं।
  • एमबीए कोर्स करने से आपके अंदर मैनेजमेंट स्किल डेवलप होती है जिसकी सख्त जरूरत है आज की मार्केटिंग , बिजनेस , इंडस्ट्रीज आदि को।
  • MBA कोर्स करने से आपके अंदर ऐसी स्किल डेवलप हो जाती है जिससे आप खुद का स्टार्टअप , ब्रांड तैयार कर सकते हैं। जिससे आपकी अलग पहचान बने।
  • MBA कोर्स करने पर आपमे Entrepreneurial स्किल डेवलप होती है। जिससे आप अपने खुद के बिजनेस को बेहतर बना सकते हैं।
  • आप कंपनी मे कंसल्टेंट भी बन सकते हैं ।

MBA Syllabus in Hindi – एमबीए सिलेबस 

MBA Syllabus मे इलेक्टिव और कोर सब्जेक्ट्स दोनो शामिल हैं। फुल टाइम एमबीए कोर्स को 4 सेमेस्टर मे विभाजित किया गया है। डिस्टेंस एमबीए या रेगुलर एमबीए दोनो के लिए लगभग समान सिलेबस है। 

सेमेस्टर के आधार पर सब्जेक्ट्स सिलेबस नीचे बताया गया है।

MBA Semester I Syllabus – सेमेस्टर 1 सिलेबस

  1. आर्गेनाइजेशन बिहेवियर 
  2. मार्केटिंग मैनेजमेंट
  3. क्वांटिटेटिव मेथड्स
  4. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  5. मैनेजेरियल इकोनॉमिक्स
  6. बिजनेस कम्युनिकेशन
  7. फाइनेंशियल अकाउंटिंग
  8. इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट

MBA Semester II Syllabus – सेमेस्टर 2 सिलेबस

  1. आर्गेनाइजेशन इफेक्टिवन एंड चेंज
  2. मैनेजमेंट अकाउंटिंग
  3. ऑपरेशन मैनेजमेंट
  4. मैनेजमेंट साइंस
  5. इकोनॉमिक एनवायरमेंट ऑफ बिजनेस
  6. मार्केटिंग रिसर्च
  7. फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  8. मैनेजमेंट ऑफ इनफॉर्मेशन सिस्टम

MBA Semester II Syllabus – सेमेस्टर 3 सिलेबस

  1. बिजनेस एथिक्स एंड कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी
  2. स्ट्रेटेजिक एनालिसिस
  3. लीगल एनवायरमेंट ऑफ बिजनेस
  4. इलेक्टिव कोर्स

MBA Semester II Syllabus – सेमेस्टर 4 सिलेबस

  1. प्रोजेक्ट स्टडी
  2. इंटरनेशनल बिजनेस एनवायरमेंट
  3. स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
  4. इलेक्टिव कोर्स

Mba Kaise Kare – एमबीए कोर्स कैसे करें

अगर आप एमबीए करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि mba kaise kare in hindi तो बताए गए सभी स्टेप्स फॉलो करें। तो आइए जानते हैं MBA कैसे करें। इससे पहले क्या आप जानते हैं कंप्यूटर मे ओ लेवल कोर्स क्या होता है ? 

कक्षा 12 पास करें – एमबीए करने के लिए आप 10+2 किसी भी स्ट्रीम या किसी भी सब्जेक्ट्स से पास करें। हो सके तो कॉमर्स स्ट्रीम चुने जिससे एमबीए करने मे कुछ सहायता मिल जायेगी।

ग्रेजुएशन पूरा करें – एमबीए करने के लिए कक्षा 12 पास करने के बाद किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पूरा करें। याद रहे MBA कोर्स के लिए ग्रेजुएशन मे न्यूनतम 50% होने चाहिए।

एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें – ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद MBA करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम जैसे कि CAT , CMAT , GMAT क्लियर करें। जिससे आपका एडमिशन अच्छे से अच्छे कॉलेज मे हो सके। हालांकि ऐसे भी कॉलेज हैं जहां पर एमबीए मे बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन हो जाता है।

एमबीए मे एडमिशन ले व पढ़ाई पूरी करें – एमबीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद एमबीए कॉलेज मे एडमिशन लें। एमबीए कोर्स चुने व विशेष विषय जिसमे फुल टाइम एमबीए मे मास्टर डिग्री प्राप्त करना है।

MBA Specialization List Hindi Me – एमबीए मे स्पेशलाइजेशन लिस्ट 

एमबीए के दो वर्ष के कोर्स मे स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट के सभी विषयों का गहन अध्ययन कराया जाता है। स्टूडेंट अपने मनपसंद या जिसमे अधिक रुचि हो वह विषय चुन सकता है। 

जिसमे उसे एमबीए कोर्स पूरा करना है। अपने द्वारा चुने हुए विषय मे वह मास्टर डिग्री प्राप्त करता है। यहां पर टॉप स्पेशलाइजेशन की लिस्ट दी गई है। जिसे चुनकर आप अपने एमबीए कोर्स मे अपना करियर बना सकते हैं।

Mba Ke Liye Best Subject – यहां पर एमबीए के लिए बेस्ट सब्जेक्ट की लिस्ट दी गई है। जिसे चुनकर आप अपना मैनेजमेंट करियर बेहतर बना सकते हैं।

  • MBA Finance (एमबीए इन फाइनेंस)
  • MBA Marketing (एमबीए इन मार्केटिंग)
  • MBA Human Resource Management (एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट)
  • MBA International Business (एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस)
  • MBA Banking & Financial Services (एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज)
  • MBA Business Analytics (एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स)
  • MBA Rural Management (एमबीए इन रूरल मैनेजमेंट)
  • MBA Healthcare Management (एमबीए इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट)
  • MBA Agri Business Management ( एमबीए इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट)
  • MBA in Entrepreneurship & Family Business Management (एमबीए इन एंटरप्रेन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस मैनेजमेंट)

MBA कोर्स के दूसरे वर्ष में MBA Specialization (एमबीए विशेषज्ञता) कैसे चुनें? इसके लिए हम कुछ टिप्स साझा कर रहे हैं। जिससे आप अपने लिए उचित फील्ड चुन सकें और मैनेजमेंट की दुनिया मे बेहतर करियर बना पाएं ।

लक्ष्य और रुचि (इंटरेस्ट) – आप अपने लक्ष्य और अपनी रुचि के अनुसार ही MBA Specialization चुनिए। 

नौकरी व करियर की संभावना – आप जिस भी MBA Specialization का चयन करने जा रहे हैं। उसका पिछला रिकॉर्ड देख लें कि उस विशेष विषय से जॉब ऑपर्च्युनिटी कितनी है।

MBA Specialization प्रदान कर रहे कॉलेज की रैंकिंग व रेपुटेशन – आप कॉलेज मे एडमिशन लेते समय इसकी पुष्टि कर लें कि विशेष विषय (जिसे आप चुनेंगे) मे कॉलेज की क्या स्थिति है।

एमबीए Ke Liye Best College – बेस्ट एमबीए कॉलेज

हम Mba Ke Liye Best College की लिस्ट साझा कर रहे हैं। साथ ही साथ इन एमबीए कॉलेज की कुछ डिटेल्स जैसे कि ट्यूशन फीस, एवरेज सैलरी और एक्सेप्टेड एग्जाम जिसके जरिए उन कॉलेजेस मे एडमिशन होता है।

MBA के लिए भारत में टॉप कॉलेजेस लिस्ट

  1. IIM AHMEDABAD – प्रमुख प्रोग्राम PGP , एवरेज सैलरी 25,83,000₹ , ट्यूशन फीस 23,00,000₹ व एक्सेप्टेड एग्जाम CAT / GMAT
  2. IIM BANGALORE – मुख्य प्रोग्राम PGP , एवरेज सैलरी 24,54,000₹ , ट्यूशन फीस 23,00,000₹ , एग्जाम CAT / GMAT
  3. IIM CALCUTTA – लोकेशन कोलकाता, प्रमुख प्रोग्राम MBA-PGP , एवरेज सैलरी 27,90,000₹ , ट्यूशन फीस 27 लाख रुपए , एक्सेप्टेड एग्जाम CAT / GMAT
  4. XLRI Xavier School of Management – लोकेशन जमशेदपुर , मुख्य प्रोग्राम PGDM (BM) , एवरेज सैलरी 24,30,000₹ , ट्यूशन फीस 20 लाख रुपए , एग्जाम XAT / GMAT / CAT
  5. Indian School Of Business (ISB) – लोकेशन हैदराबाद , मुख्य प्रोग्राम PGP , एवरेज सैलरी 24,35,900₹ , ट्यूशन फीस 24,54,000₹ , एग्जाम GMAT / GRE
  6. SPJIMR Mumbai – लोकेशन मुंबई , मुख्य प्रोग्राम PGDM , एवरेज सैलरी 22 लाख रुपए , ट्यूशन फीस 17,50,000₹ , एग्जाम GMAT / CAT / XAT
  7. IIM Indore – लोकेशन इंदौर , प्रमुख प्रोग्राम PGP, एवरेज सैलरी 20,79,000₹ , ट्यूशन फीस 16 लाख रुपए , एग्जाम CAT / GMAT
  8. IIM Lucknow – प्रमुख प्रोग्राम PGP , एवरेज सैलरी 24,25,000₹ , फीस 14,16,000₹ , एग्जाम CAT / GMAT
  9. FMS Delhi – प्रमुख प्रोग्राम MBA (Full-time) , एवरेज सैलरी 23,20,000₹ , फीस 1,92,000₹ , एग्जाम CAT / GMAT
  10. IIFT Delhi – प्रमुख प्रोग्राम MBA (International Business) , एवरेज सैलरी 18,00,000₹ , फीस 17,25,000₹ , एग्जाम IIFT / GMAT

MBA Ki Salary Kitni Hoti Hai – एमबीए की सैलरी

यह निश्चित तौर पर नही कहा जा सकता कि mba ke baad job salary कितनी होती है। क्योंकि ऐसे बहुत से फैक्टर्स हैं जिन पर एमबीए की सैलरी निर्भर करती है। 

जैसे कि कंडीडेट ने किस Specialization को चुना है। कंडीडेट का इस फील्ड मे एक्सपीरियंस कितना है। स्टूडेंट्स ने किस कॉलेज से पढ़ाई की है उस कॉलेज का प्लेसमेंट रेपुटेशन कैसा है।

कंडीडेट किस कंपनी मे काम कर रहा है तथा उसका पद क्या है? 

हम Specialization के आधार पर एमबीए कंडीडेट की सैलरी डिटेल्स दे रहे हैं। क्योंकि Specialization पर ही निर्भर करता है कि आप फ्यूचर मे किस प्रकार की जॉब करेंगे।

  • MBA फाइनेंस मे 2 लाख से 14 लाख रुपए वार्षिक सैलरी होती है।
  • MBA Human Resource Management मे 4 लाख से 15 लाख रुपए सैलरी होती है।
  • MBA Information Technology मे सैलरी 10 हजार से लेकर 6 लाख रुपए तक होती है।
  • MBA Logistics Management मे 6 लाख से 8 लाख रुपए सैलरी होती है।
  • MBA Marketing Management मे सैलरी 14 लाख रुपए से 20 लाख रुपए होती है।

निष्कर्ष – एमबीए कोर्स

हमे आशा है कि इस पोस्ट मे एमबीए कोर्स से रिलेटेड क्वेरीज जैसे कि एमबीए करने के लिए योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम, बेस्ट एमबीए कॉलेज इन इंडिया आदि जैसे पूरी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यहां MBA Kya Hai Kaise Kare In Hindi मे जानकारी दी गई है।

अगर अब भी आपके मन मे mba course details in hindi (एमबीए कोर्स) से रिलेटेड कोई सवाल है तो जरूर शेयर करें।

MBA ke baad kya kare?

MBA करने के बाद आप अपने स्पेशलाइजेशन विषय के अनुसार जॉब कर सकते हैं। अपना खुद का बिजनेस स्टार्टअप कर सकते हैं। एमबीए करने के बाद आप टीचिंग सेक्टर मे भी आ सकते हैं।

MBA कितने साल का कोर्स है?

MBA के टाइप के आधार पर एमबीए कोर्स की अवधि निर्धारित है। फुल टाइम एमबीए 2 वर्ष का कोर्स है।

MBA Course Kya Hai?

MBA कोर्स एक मास्टर डिग्री कोर्स है। जिसमे बिजनेस मैनेजमेंट , फाइनेंस , बिजनेस स्टार्ट अप , मार्केटिंग जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाता है।

एमबीए का फुल फॉर्म क्या है?

MBA (एमबीए) का फुल फॉर्म ‘मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ होता है।

Leave a Comment