BFA Course Details In Hindi | बीएफए कोर्स की संपूर्ण जानकारी

ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने इंटरेस्ट के अनुसार आर्ट, डिजाइनिंग, पेंटिंग आदि जैसे क्षेत्र मे करियर बनाना चाहते हैं। और आप इस फील्ड में करियर बनाने के लिए बैचलर डिग्री कोर्स करना चाहते हैं। तो आपके लिए 12वीं के बाद BFA (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) एक बेहतरीन कोर्स होता है। इस कोर्स के बाद करियर विकल्प, जॉब प्रोफाइल, BFA कोर्स सब्जेक्ट्स, तथा इस प्रकार बीएफए कोर्स से जुड़ी प्रत्येक जानकारी (BFA Course Details in Hindi) यहां पर दी गई है।

BFA Course Details Hindi

यहां पर बताया गया है कि BFA कोर्स क्या है? BFA कोर्स कैसे करें? यह कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तथा इस प्रकार बीएफए कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी शेयर की गई है। यहां पर BFA Course Karne Ke Fayde भी बताए गए हैं कि आखिर इस कोर्स को क्यों करना चाहिए?

यदि आपका भी इंटरेस्टेड कला क्षेत्र मे है और आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है इसलिए इसे ध्यान से पूरा पढ़ें। और इस कोर्स से जुड़े आप अपने सवाल कमेंट के जरिए शेयर कर सकते हैं। जिसके जवाब आपको जरूर दिए जायेंगे।

BFA कोर्स क्या है – BFA Course Details in Hindi

बीएफए कोर्स एक ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। जिसमें परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट विषय से संबंधित जानकारी दी जाती है। बीएफए स्पेशलाइजेशन के आधार पर 3 से 4 वर्षों का अंडरग्रैजुएट कोर्स है।

बीएफए कोर्स रेगुलर, ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के जरिए कर सकते हैं। बीएफए कोर्स आमतौर पर प्रदर्शन, दृश्य, पेंटिंग, एनिमेशन और मिट्टी के खिलौने व बर्तन आदि बनाने से संबंधित है। BFA को विजुअल आर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है।

BFA कोर्स के लिए एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ मेरिट के आधार पर भी होता है। BFA कोर्स के लिए कुछ प्रवेश परीक्षा जैसे कि बीएचयू यूईटी (BHU UET), यूपीएसईई (UPSEE), एयूसीईटी (AUCET) आदि।

बीएफए कोर्स के लिए टॉप कॉलेज में एडमिशन मई अगस्त से शुरू हो जाते हैं। इस कोर्स की फीस लगभग 30000 से ₹300000 तक होती है। बीएफए कोर्स करने के बाद बहुत ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी होती है जैसे कि विजुअल डिजाइनर, फाइन आर्टिस्ट, आर्ट टीचर, ग्राफिक डिजाइनर, पेंटर, एडिटर आदि।

BFA का फुल फॉर्म क्या है (BFA Full Form in Hindi)

BFA का फुल फॉर्म Bachelor Of Fine Arts (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) होता है। जिसे हिंदी में ‘ललित कला स्नातक’ भी कहते हैं। बीएफए एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है।

BFA कोर्स करने के लिए योग्यता (Eligibility)

जो भी छात्र बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। उन्हें बीएफए कॉलेज व विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। इस कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी कुछ इस प्रकार हैं।

ज्यादातर विश्वविद्यालय और बीएफए कॉलेज यह डिमांड रखते हैं कि छात्र मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास हो।

  • अलग-अलग बीएफए कॉलेज के अनुसार इंटर के परसेंट में भिन्नता हो सकती है। ज्यादातर कॉलेज के अनुसार कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 परसेंट अंक होने चाहिए।
  • हाई स्कूल में छात्र के मुख्य सब्जेक्ट के रूप में हिंदी या इंग्लिश जरूरी होता है।
  • BFA एडमिशन के लिए कॉलेज या राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा देना होता है।
  • बीएफए कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

बीएफए (BFA) कोर्स कैसे करें

बीएफए कोर्स करने के लिए यहां पर बीएफए के लिए आवेदन प्रक्रिया से लेकर चयन प्रक्रिया तक अच्छे से समझाया गया है। बीएफए कोर्स करने के लिए यहां पर बताए गए सभी स्टेप्स फॉलो करें।

सबसे पहले छात्र bfa के लिए पात्रता मापदंड को अच्छे से समझ ले। अगर छात्र किसी विशेष यूनिवर्सिटी से बी एफ ए कोर्स करना चाहते हैं। तो उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर सिलेबस कोर्स डिटेल्स और कांटेक्ट इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।

BFA कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया 

BFA कोर्स करने के लिए यहां बताए गए सभी स्टेप्स फॉलो करें।

 1.  प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करें

किसी भी कॉलेज में बीएफए कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षा देना होता है। अगर आप राष्ट्रीय स्तर पर बीएफए के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना चाहते हैं तो उन एंट्रेंस एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा आवेदन करना होगा। 

यदि आप किसी विशेष बीएफए (BFA) कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या कार्यालय में जाकर प्रवेश के लिए आवेदन करना होता है।

 2.  प्रवेश परीक्षा पास करें

BFA के लिए प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय स्तर और कॉलेज स्तर मे प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। प्रवेश परीक्षा क्लियर करने के लिए BFA प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम अच्छे से समझ ले।

 3.  चयन प्रक्रिया

भारत में BFA कोर्स के लिए एडमिशन प्रवेश परीक्षा और मेरिट दोनों के आधार पर होता है। बहुत से कॉलेज प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर एडमिशन लेते हैं। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद छात्र को कॉलेज में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। आखिरी में मेरिट बनती है और BFA के लिए प्रवेश शुरू हो जाता है।

BFA कोर्स करने के लिए जरूरी स्किल

बीएफए कोर्स वह छात्र करते हैं जिनके पास किसी प्रकार का हुनर होता है। बीएफए कोर्स करने वाले स्टूडेंट के पास कुछ जरूरी स्किल्स होनी चाहिए जिससे वे इस फील्ड में अपना उच्च करियर बना सके।

BFA स्टूडेंट के पास अलग-अलग क्रिएटिविटी होती है। इस कोर्स को करने की सोच रखने वाले के लिए कुछ जरूरी स्किल्स इस प्रकार हैं। 

  • स्केचिंग स्किल
  • इमैजिनेटिव स्किल
  • ड्राइंग स्किल
  • विजुलाइजेशन
  • प्रेजेंटेशन
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • आर्टिस्टिक स्किल

BFA कोर्स के लिए टॉप कॉलेज – BFA Colleges in India

भारत में बेस्ट BFA कॉलेज में आप बीएफए कोर्स कर सकते हैं।

  1. Goa University (गोवा यूनिवर्सिटी)
  2. Amity University, Mumbai (एमिटी यूनिवर्सिटी)
  3. Guru Nanak Khalsa girls College, Jalandhar (गुरु नानक खालसा गर्ल्स कॉलेज)
  4. University of Lucknow, Uttar Pradesh (यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ)
  5. Jawaharlal Nehru architecture and fine arts University (जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी)
  6. Amity University, Noida (एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा)
  7. Kamala Nehru College for women, Punjab (कमला नेहरू कॉलेज फॉर वूमेन, पंजाब)
  8. Chhatrapati shahuji Maharaj University, Uttar Pradesh (छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी)
  9. Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya, Bhopal (Madhya Pradesh) (अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय)
  10. Tilak Maharashtra Vidyapeeth, Pune (Maharashtra) (तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ)
  11. Patna University, Bihar (पटना यूनिवर्सिटी)

बीएफए कोर्स में करियर स्कोप

आज के समय में BFA मे बहुत से करियर स्कोप है। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स करके आप अपनी पसंद के क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं। भारत में BFA के बाद आप कोरियोग्राफर, मूर्तिकार, फैशन डिजाइनर, एक्टर आदि बन सकते हैं। 

BFA कॉलेज प्लेसमेंट के द्वारा आप सीधे नौकरी कर सकते हैं। आप फ्रीलांसिंग करके भी बढ़िया इनकम बना सकते हैं।

फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स के पास फाइन आर्ट से रिलेटेड बहुत से क्षेत्रों में करियर स्कोप होते हैं। आप अपने स्पेशलाइजेशन कोर्स के अनुसार जॉब कर सकते हैं।

BFA के बाद नौकरी

बीएफए के बाद आप बहुत से क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं। BFA कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं? यहां बताया गया है

  • म्यूजिशियन
  • फोटोग्राफर
  • कोरियोग्राफर
  • एनिमेटर
  • 3D आर्टिस्ट
  • ग्राफिक्स डिजाइनर
  • आर्ट डायरेक्टर
  • फाइन आर्टिस्ट
  • आर्ट टीचर
  • विजुअल डिजाइनर
  • कार्टूनिस्ट
  • थिएटर आर्टिस्ट
  • एक्टर
  • डांस टीचर
  • आर्ट एडमिनिस्ट्रेटर
  • स्क्रीन्राइटर
  • एडिटर

BFA स्टूडेंट जॉब प्रोफाइल

बीएफए कोर्स पूरा करने के बाद छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग पदों में जॉब करते हैं। वे अपने स्पेशलाइजेशन कोर्स के अनुसार जॉब कर सकते हैं। इस फील्ड में करियर के बहुत ऑप्शन है।

  1. पेंटर (painter)
  2. एग्जीबिशन मैनेजर (exhibition manager)
  3. आर्ट डीलर (art dealer)
  4. म्यूजियम क्यूरेटर (museum curator)
  5. आर्ट हिस्टोरियंस (art historians)
  6. आर्ट थेरेपिस्ट (art therapist)
  7. ग्राफिक डिजाइनर (graphic designer)
  8. क्रिएटिव डायरेक्टर (creative director)
  9. इलस्ट्रेटर (illustrator)
  10. यूएक्स डिजाइनर (ux designer)
  11. प्रोडक्ट डिजाइनर (product designer)
  12. इंटीरियर डिजाइनर (interior designer)
  13. कोरियोग्राफर (choreographer)
  14. फोटोग्राफर (photographer)
  15. थिएटर आर्टिस्ट (theatre artist)
  16. स्क्रीन राइटर (screenwriter)
  17. कार्टूनिस्ट (cartoonist)
  18. प्रिंट मेकिंग एंड इमेजिंग
  19. ज्वेलरी डिजाइनर
  20. स्कल्पटर (sculptor)
  21. एडिटर (editor)

BFA Course Karne Ke Fayde

BFA Course कोर्स करने के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं। यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है, जिनकी रुचि कला के क्षेत्र में होती है। BFA कोर्स करने के बाद विभिन्न क्षेत्र जैसे कि आर्ट्स, लेखन, मीडिया, इंटरटेनमेंट आदि मे बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

बीएफए कोर्स करने के बाद आप पेंटिंग, पॉटरी मेकिंग आदि में तो करियर बना ही सकते हैं। साथ ही आर्ट्स टीचर, क्रिएटिव राइटर, art director आदि के रूप में भी भविष्य बना सकते हैं। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) कोर्स के बाद आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं। इन दिनों क्रिएटिव राइटर, टीचर के रूप में फ्रीलांसिंग करके आप बढ़िया इनकम जेनरेट कर सकते हैं।

बीएफए कोर्स के बाद आप फिल्म मेकिंग, फोटोग्राफी, म्यूजिक इंडस्ट्री, पेंटिंग आदि में करियर बना सकते हैं।

बीएफए कोर्स का पाठ्यक्रम BFA Syllabus Hindi

बीएफए कोर्स के विशेष टॉपिक और कोर्स ईयर के अनुसार सिलेबस दिया गया है।

फर्स्ट ईयर सिलेबस

  • पोट्रेट पेंटिंग
  • इलस्ट्रेशन
  • एस्थेटिक्स
  • हिस्ट्री एंड एप्रिसिएशन ऑफ आर्ट्स
  • पोस्टर डिजाइन
  • मेथड्स एंड मटेरियल 1
  • कंपोजिशन पेंटिंग
  • प्रेस एडवरटाइजमेंट

2nd ईयर सिलेबस

  • स्पेशलाइजेशन कोर्स
  • ग्राफिक प्रिंट मेकिंग
  • मैगजीन एडवरटाइजमेंट
  • एनवायरमेंटल एजुकेशन
  • कंपोजीशन A
  • कंपोजीशन B, डाइमेंशनल, स्टोन एंड वर्ड कर्विंग
  • मेथड्स & मटेरियल 2
  • सेरेमिक्स & moulds
  • एस्थेटिक्स 2

3rd एंड 4th ईयर सिलेबस

  • स्पेशलाइजेशन कोर्स 2
  • हिस्ट्री एंड अप्रिशिएसन
  • कंपोजिशन पेंटिंग 3
  • मेथड्स & मैटेरियल्स 2
  • लाइफ स्टडी
  • ड्राइंग 3
  • एस्थेटिक्स 2
  • प्रिंट मेकिंग
  • इंडियन एसथेटिक्स, पोट्रेट पेंटिंग

BFA Course Subjects in Hindi

BFA कोर्स के थ्योरी विषय

  • इंग्लिश
  • कल्चरल हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया
  • हिंदी
  • हेल्थ एजुकेशन
  • हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट्स
  • एनवायरमेंटल स्टडीज
  • बेसिक्स आफ कंप्यूटर फंडामेंटल्स
  • एसथेटिक्स
  • डिजाइन एंड कम्युनिकेशन प्रैक्टिस
  • ह्यूमन वैल्यूज एंड प्रोफेशनल एथिक्स
  • मार्केट रिसर्च
  • विजुअल ग्राफिक्स

बीएफए कोर्स प्रैक्टिकल सब्जेक्ट

  • ज्योमेट्री 
  • पर्सपेक्टिव स्केचिंग एंड ड्रॉइंग
  • पेंटिंग
  • डिजाइन
  • लैटरिंग लेआउट
  • क्ले मॉडलिंग एंड sculpture
  • प्रिंट मेकिंग
  • 2D आर्ट्स एंड डिजाइन
  • कंप्यूटर ग्राफिक्स
  • कम्युनिकेशन इलस्ट्रेशन
  • कम्युनिकेशन डिजाइन
  • एडवरटाइजिंग आर्ट
  • मार्केट रिसर्च
  • विजुअल आर्ट्स प्रोसेस & प्रैक्टिसेज
  • कंपोजिशन

BFA कोर्स की समयावधि

बीएफए कोर्स फुल टाइम, पार्ट टाइम, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम को आप किसी भी प्रकार से कर सकते हैं। बीएफए कोर्स की अवधि आपके स्पेशलाइजेशन कोर्स और बीएफए कोर्स के प्रकार पर निर्भर करती है। सामान्य तौर पर बीएफ 1 वर्ष 3 से 4 वर्ष का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है।

निष्कर्ष – BFA Course Details in Hindi

हमे आशा है कि इस आर्टिकल मे मौजूद BFA Course Details Hindi की जानकारी आपको पसंद आई होगी। यहां पर हमने जाना कि How to Do BFA Course in hindi? बीएफए कोर्स फीस, इस कोर्स के लिए कॉलेज आदि।

अगर आपके पास BFA Course से संबंधित कोई भी सवाल है और आप BFA की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें। आपके सवाल का जवाब जल्द ही आएगा।

BFA कोर्स किस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं?

BFA कोर्स किसी भी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के स्टूडेंट्स कर सकते हैं।

बीएफए कोर्स फीस कितनी होती है?

प्रायः BFA कोर्स फीस ₹30000 से लेकर ₹300000 तक होती है। बीएफए कोर्स फीस आपके द्वारा चयनित स्पेशलाइजेशन कोर्स, b.f.a. के प्रकार और कॉलेज के आधार पर घट बढ़ सकती है।

बीएफए करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

बीएससी कोर्स करने के बाद सैलरी एप्लीकेंट की जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करती है। एक प्रेशर की एनुअल सैलरी लगभग ₹400000 से लेकर ₹600000 होती है। सैलरी एक्सपीरियंस के साथ बढ़ती जाती है।

Leave a Comment