IAS Kaise Bane – आईएएस कैसे बने व तैयारी से जुड़ी पूरी जानकारी 

IAS Kaise Bane? यहां जानेंगे आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट्स, किताबें, आईएएस बनने के लिए योग्यता, इस प्रकार आईएएस कैसे बने से संबंधित पूरी जानकारी।

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि IAS Kya Hota Hai और आईएएस कैसे बने, IAS ki taiyari kaise kare? तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। यहां पर आईएएस बनने से जुड़े सभी सवालों के जवाब शेयर किए गए हैं।

IAS Kaise Bane आईएएस कैसे बने व तैयारी करें

इस आर्टिकल मे IAS Ka Full Form से लेकर आईएएस बनने के लिए योग्यता व आईएएस के लिए किताबें कौन सी बेस्ट होती हैं ? आईएस के लिए कौनसी डिग्री चाहिए? इस तरह IAS Kaise Bane से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख के जरिए साझा की गई है।

अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं या यूपीएससी क्लियर करने की सोच रहे हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि आईएएस बनने के लिए आपको छोटी सी छोटी सावधानी भी बरतनी पड़ती है। 

इस लेख में आप जानेंगे कि आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) क्या है? आईएएस बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? आईएएस बनने की संपूर्ण जानकारी जो एक सामान्य व्यक्ति से आईएएस तक का सफर तय करने मे उपयोगी होती है।

IAS क्या होता है?

IAS ( इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ) यानि भारतीय प्रशासनिक सेवा जिसे पहले इंपीरियल सिविल सर्विस के नाम से जाना जाता था। यह एक सिविल सर्विस परीक्षा है। जो सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है। 

यूपीएससी द्वारा यह परीक्षा कराई जाती है। सन 1950 मे आईएएस का नाम इंपीरियल सिविल सर्विस से भारतीय प्रशासनिक सेवा दिया गया।

सिविल परीक्षा में टॉप रैंक के कंडीडेट आईएएस ऑफिसर बनते हैं। यूपीएससी 24 सिविल सेवा पदों को भरने के लिए हर वर्ष एग्जाम करती है। मेरिट लिस्ट के अनुसार आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसे सिविल सेवा पद के लिए कंडीडेट सेलेक्ट होते हैं।

आईएएस बनने के लिए योग्यता 

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? आईएएस बनने के लिए योग्यता का मापदंड क्या है? हम विस्तार से जानेंगे कि IAS Banne Ke Liye Qualification, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि क्या होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता – IAS Banne Ke Liye Qualification

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन में आए अंको के साथ भेदभाव नही करती। यूपीएससी एग्जाम के लिए कंडीडेट के पास भारत मे मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ।

हालांकि ग्रेजुएशन कर रहे फाइनल ईयर के छात्र भी यूपीएससी सिविल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा – आईएएस ऑफिसर के लिए

आईएएस एग्जाम के लिए कंडीडेट की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए । कंडीडेट की अधिकतम आयु सीमा कंडीडेट की कैटेगरी के आधार पर विभाजित है ।

जनरल कैटेगरी – अधिकतम आयु 32 वर्ष , एग्जाम में 6 अटेम्प्ट व आयु मे कोई छूट का प्रावधान नही।

ओबीसी कैटेगरी – अधिकतम आयु 35 वर्ष , एग्जाम अटेम्प्ट 9 बार तथा आयु मे तीन वर्ष की छूट ।

एससी / एसटी – अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष , एग्जाम मे अनलिमिटेड अटेम्प्ट अधिकतम आयु सीमा तक व आयु मे 5 वर्ष की छूट दी गई है ।

राष्ट्रीयता ( नेशनलिटी ) – आईएएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

IAS Kaise Bane – पूरी जानकारी स्टेप्स मे

आईएएस कैसे बने इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी यहां पर उपलब्ध की गई है । IAS Kaise Bane इस सेंटेंस को लेकर स्टूडेंट्स यहां तक कि यूपीएससी एस्पियरेंट भी चिंतित रहते हैं ।

हम आईएएस बनने के लिए शुरुआती स्टेप से ही जानेंगे की आईएएस बनने के लिए क्या करना पड़ता है? 12वीं के बाद आईएएस कैसे बने ? या फिर आईएएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? जिससे कि सीएसई एग्जाम क्लियर करने मे आसानी हो ।

12वीं कक्षा पास करें 

आईएएस बनने या सिविल सर्विस एग्जाम देने के लिए सबसे पहला स्टेप होता है कि आप कक्षा 12 पास करें। 

आईएएस बनने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास कर सकते हैं। आप चाहे साइंस , स्ट्रीम से हो या आर्ट्स या कॉमर्स।

किसी भी स्ट्रीम से किसी भी सब्जेक्ट्स के साथ इंटर पास कर सकते हैं। इससे आईएएस बनने मे कोई आपत्ति नही होती।

ग्रेजुएशन पूरा करें

अब अगला स्टेप आता है कि आईएएस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? यूपीएससी एग्जाम एलिजिबिलिटी मे नेक्स्ट स्टेप आता है ग्रेजुएशन डिग्री। आईएएस के लिए ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य की गई है।

ग्रेजुएशन की डिग्री आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हासिल कर सकते हैं । यूपीएससी का एग्जाम बिना ग्रेजुएशन डिग्री के नही दे सकते । 

अक्सर  स्टूडेंट्स इसमें कन्फ्यूज रहते हैं कि आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन किस विषय से करें? जिससे यूपीएससी क्लियर करने मे थोड़ा हेल्प मिल जाए।

तो आपको बता दें कि आप ग्रेजुएशन के लिए वही सब्जेक्ट चुनिए जिसमे आपकी सबसे ज्यादा रुचि व नॉलेज हो। हालांकि आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स सोशल साइंस से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

टेक्निकल  सब्जेक्ट या साइंस व मेडिकल साइंस से ग्रेजुएशन करने पर भी आईएएस बनने मे थोड़ी मदद मिल सकती है।

यूपीएससी ( UPSC ) एग्जाम के लिए आवेदन करें

यूपीएससी हर वर्ष सिविल सर्विसेज के लिए एग्जाम करवाती है । आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की वेबसाइट मे ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आईएएस चयन परीक्षा तीन चरणों मे पूरी होती है । प्रीलिम्स ( ऑब्जेक्टिव ) , मुख्य परीक्षा ( लिखित ) और इटरव्यू ।

Preliminary Exam पास करें 

आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन के पश्चात आपको Preliminary Exam या प्रारंभिक परीक्षा देना होता है। प्रिलिमिनरी एग्जाम मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा होती है ।

रिलिमिनरी एग्जाम पास करने के बाद ही आप आईएएस मुख्य परीक्षा देने योग्य होते हैं । इस परीक्षा मे दो पेपर होते हैं । दोनो पेपर मे ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होते हैं । दोनो पेपर 200 – 200 अंक के होते हैं इन पेपर को हल करने के लिए दो दो घंटे का समय दिया जाता है ।

आईएएस मुख्य परीक्षा ( Main Exam ) पास करें

आईएएस प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आईएएस मुख्य परीक्षा पास करना होता है । यह लिखित परीक्षा होती है । जिसमे कुल नौ पेपर कराए जाते हैं । 

मेरिट के लिए सात पेपर होते हैं 250 अंक के प्रत्येक पेपर । क्वालीफाइंग दो पेपर भाषा के होते हैं 300 – 300 अंक के जिनमे पास होना जरूरी होता है।

एक निबंध पेपर , सामान्य अध्ययन के पहले पेपर में भारतीय इतिहास , भारतीय विरासत , भारतीय समाज , भूगोल आदि विषय होते हैं । 

सामान्य अध्ययन के दूसरे पेपर मे भारतीय संविधान , राजव्यवस्था , भारतीय शासन , सामाजिक न्याय जैसे विषय होते हैं ।

सामान्य अध्ययन के तीसरे पेपर मे भारतीय अर्थव्यवस्था , विज्ञान और तकनीक , पर्यावरण और जैव विविधता , आपदा प्रबंधन व सुरक्षा जैसे विषय होते हैं ।

सामान्य अध्ययन के चौथे पेपर में नैतिकता और मानव इंटर फ़ेस , मनोवृत्ति , योग्यता, भावनात्मक बुद्धि , सार्वजनिक / सिविल सेवा मूल्य और लोक प्रशासन में नैतिकता, शासन में संभावना जैसे विषय शामिल हैं ।

आईएएस मुख्य परीक्षा मे छठे व सातवे पेपर के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं । इसमें आप अपने पसंद से विषय का चयन करते हैं। 

आईएएस इंटरव्यू क्लियर करें

आईएएस प्रिलिमिनरी परीक्षा व मुख्य परीक्षा पास करने के बाद ही आईएएस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार का चयन किया जाता है। आईएएस के इंटरव्यू मे आवेदक को पूरी तरह परख लिया जाता है। कि वह आईएएस पद के योग्य है या नही।

आईएएस के इंटरव्यू मे आवेदक के व्यक्तित्व , मानसिक क्षमता , जनरल नॉलेज , करेंट अफेयर्स , अचानक आई विपत्ति मे रिएक्शन आदि को समझा जाता है।

आईएएस ट्रेनिंग पूरी करें

आईएएस की तीनो चरणों की परीक्षाओं मे सफल होकर आपको आईएएस की ट्रेनिंग दी जाती है। आईएएस की ट्रेनिंग तीन महीने के फाउंडेशन कोर्स से शुरू हो जाती है।

फाउंडेशन कोर्स के बाद आईएएस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग शुरू हो जाती है। ट्रेनिंग के पश्चात ऑफिसर की पोस्टिंग की जाती है।

आईएएस बनने के लिए सबसे अच्छी किताबें

आईएएस के लिए किताबें जिन्हे पढ़कर आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं । कभी कभी ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स आईएएस की तैयारी के वक्त अपना ज्यादातर समय ऐसी पठन सामग्री मे बिता देता है जिसका एग्जाम से कोई लेना देना नही होता ।

यहां पर बताई जा रही पुस्तकों से अच्छी पुस्तके मार्केट मे भी उपलब्ध हो सकती हैं। इसलिए किसी भी बुक को ज्यादा रिफ्रेंस देने के बजाए अपनी तैयारी व एक्सपर्ट की सलाह लें। 

यहां पर यूपीएससी टॉपर्स द्वारा रिकमेंड कुछ पुस्तके बताई जा रही हैं । जिन्हे आप आईएएस की तैयारी मे शामिल कर सकते हैं।

  • प्राचीन भारत – उपेन्द्र सिंह , रामशरण शर्मा द्वारा लिखित
  • मध्यकालीन भारत – सतीश चंद्र 
  • आधुनिक  भारत – विपिन चंद्र , राजीव अहीर 
  • विश्व  इतिहास – दीनानाथ वर्मा
  • कला एवं संस्कृति – दृष्टि प्रकाशन की किताबें
  • भूगोल के लिए कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की एनसीईआरटी पुस्तकें पर्याप्त होती हैं ।
  • पर्यावरण एंड पारिस्थितिकी के लिए – दृष्टि पब्लिकेशन की पुस्तकें
  • भारतीय संविधान व राजव्यवस्था – एम लक्ष्मीकांत , दृष्टि पब्लिकेशन की पुस्तकें 
  • प्रारंभिक समष्टि अर्थशास्त्र – टी.आर.जैन एवं वी.के.ओहरी
  • भारतीय अर्थव्यवस्था – संजीव वर्मा 
  • नीतिशास्त्र सत्यनिष्ठा और अभिवृत्ति – जी. सुब्बाराव, पी.एन. रॉय चौधरी
  • नीतिशास्त्र सत्यनिष्ठा व अभिरुचि – Lexicon पब्लिकेशन
  • भारतीय समाज – राम अहूजा
  • सामाजिक समस्याएँ – राम अहूजा
  • इंडियन पॉलिटी फॉर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशंस – एम. लक्ष्मीकांत
  • इंडियन आर्ट एंड कल्चर – नितिन सिंघानिया
  • द वंडर दैट वाज इंडिया – ए एल भसम
  • इंडियाज एंसिएंट पास्ट – आर एस शर्मा
  • हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया – विपिन चंद्रा
  • इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस – विपिन चंद्रा
  • भारत का भूगोल – माजिद हुसैन
  • ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस – ऑक्सफोर्ड
  • गवर्नेंस इन इंडिया – लक्ष्मीकांत
  • कंटेंपरेरी वर्ल्ड पॉलिटिक्स – एनसीईआरटी
  • इंडिया ईयर बुक
  • भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास – कक्षा 11 की एनसीईआरटी किताब

IAS Ki Taiyari Kaise Kare

यूपीएससी ( आईएएस ) एग्जाम सबसे कठिन परीक्षाओं मे गिना जाता है। आईएएस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए बहुत ही दृढ़ निश्चय और लगन के साथ पढ़ाई करने की जरूरत होती है। 

यह जरूरी नही है कि आप आईएएस की तैयारी के लिए किसी महंगे कोचिंग संस्थान ही जाएं। हालांकि हम कोचिंग संस्थान को नकार नही रहे। 

आईएएस एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए आपके पास सही रणनीति व लक्ष्य होना चाहिए। आप हाईस्कूल से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर सकते हैं। आप जनरल नॉलेज पढ़ना, करेंट अफेयर्स, भूगोल , इतिहास को अपनी आदत बना लें। 

अपने टाइम टेबल मे इन्हे भी शामिल करें। साथ ही साथ अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स, मेंटल एबिलिटी भी डेवलप करें । इससे इंटरव्यू के समय हेल्प मिल जाती है। आर्ट एंड कल्चर मे भी अपना इंटरेस्ट दिखाएं।

न्यूज पेपर , मैगजीन पढ़ना अपनी आदत बना लें। इस प्रकार की रणनीति आपको अपने लक्ष्य आईएएस बनने में सहायक होगी।

अब बात करते हैं कि अगर आप कक्षा 12 पास कर चुके हैं। तो 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें?

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें

कक्षा 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी के लिए स्टूडेंट के पास दो रास्ते होते हैं। पहला कि वह डिस्टेंट एजुकेशन से स्नातक की डिग्री ले और दूसरा कि वह किसी विश्वविद्यालय से रेगुलर स्टडी करे और स्नातक की डिग्री प्राप्त करे।

डिस्टेंट एजुकेशन से स्नातक की डिग्री के साथ आपको यूपीएससी की तैयारी भी करनी होगी। आप यूपीएससी परीक्षा मे आने वाले विषयों की तैयारी करते रहें।

  • 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी के लिए स्टूडेंट को आईएएस एग्जाम से जुड़ी सामाजिक अध्यन , करेंट अफेयर्स , न्यूज पेपर आदि मे अपना ध्यान देना चाहिए।
  • कम्युनिकेशन स्किल को मजबूत बनाएं। इसके लिए आप डिबेट कर सकते हैं। अपने ज्ञान को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।
  • मल्टीडिमेंशनल सोच विकसित करें। न्यूज पेपर के द्वारा बहुत्से ज्वलंत मुद्दे मिल जाते हैं। उन पर खुद से ही चर्चा करें। उस टॉपिक पर गहन विश्लेषण करें।
  • लिखने की कला विकसित करें। न्यूज पेपर , मैगजीन से बहुत से टॉपिक मिल जाते हैं जिन पर आप निबंध लिखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। लिखने की प्रैक्टिस करते वक्त समय का ध्यान देना जरूरी होता है।
  • एक्स्ट्रा क्यूरिकलर एक्टिविटी मे भी पार्टिसिपेट करें। आईएएस इंटरव्यू के समय ये लाभकारी साबित होता है।

UPSC आईएएस IAS एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. आईएएस एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल www.upsconline.nic.in पर जाएं । 
  2. आवेदन के अगले स्टेप मे आवेदक का नाम , शैक्षिक योग्यता , आईडी , परीक्षा केंद्र आदि जैसी डिटेल्स भरनी होगी। 
  3. इसके बाद फोटो , जाति प्रमाण पत्र , राशन कार्ड आदि जैसे मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे । अंत मे पेमेंट ( 100 ₹ ) करके आवेदन पूरा हो जाता है ।
  4. याद  रहे आईएएस प्रीलिम्स व मुख्य परीक्षा के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करना होगा । आईएएस प्रीलिम्स के लिए किया गया रजिस्ट्रेशन आईएएस mains के लिए मान्य नही होगा ।

IAS officer की सैलरी कब कितनी होती है

10वे वेतन स्तर मे आईएएस ऑफिसर की बेसिक सैलरी 56,100 ₹ होती है। जिसमे एक से चार वर्ष का सेवा समय होता है । इस समय एसडीएम पद होता है।

11वे वेतन स्तर मे 67700 ₹ , 12वे वेतन स्तर मे 78800 ₹ , 13वे वेतन स्तर मे 118500 ₹ , 14वे वेतन स्तर मे 144200 ₹ सैलरी होती है।

निष्कर्ष  – आईएएस अधिकारी कैसे बने

हमे आशा है कि इस आर्टिकल के द्वारा आपके बहुत से सवालों के जवाब मिल गए होंगे। आईएएस फुल फॉर्म, आईएएस के लिए किताबें, आईएएस कैसे बने 

इस प्रकार आईएएस फुल इनफार्मेशन इन हिंदी मे उपलब्ध कराई गई है।

आईएएस बनने के लिए कठिन परिश्रम व लगन से पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है। आईएएस कैसे बने इस आर्टिकल मे आपके सभी सवालों के जवाब शामिल किए गए हैं जैसे- आईएएस के लिए योग्यता, आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट, बुक, सैलरी आदि।

आईएएस के लिए कितने साल का कोर्स है?

आईएएस के लिए कोई स्पेशल कोर्स नही होता। इसके लिए सिविल सर्विस परीक्षा क्वालीफाई करना होता है। जिसकी तैयारी के लिए दो से तीन वर्ष का या ज्यादा समय लग सकता है ।

आईएएस बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

आईएएस बनने के लिए 12वीं पास करके ग्रेजुएशन की डिग्री लें। फिर यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस एग्जाम क्वालीफाई करें।

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे कर सकते हैं?

कक्षा 12वीं के बाद आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। आईएएस की तैयारी के लिए आप किसी कोचिंग संस्थान या घर पर ही आईएएस रिकमेंड बुक्स से यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।

आईएएस एग्जाम फीस कितनी होती है?

आईएएस के लिए यूपीएससी वेबसाइट से आवेदन के समय 100 ₹ का शुल्क देना होता है।

Leave a Comment