डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? रखें इन बातों का ध्यान 2023

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें – ऐसे स्टूडेंट्स जो डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। उनके मन में डिस्टेंस लर्निंग कोर्स से संबंधित बहुत से सवाल आते हैं। जैसे कि डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करना सही है या नही? डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की डिग्री की मान्यता कितनी होती है? डिस्टेंस से ग्रेजुएशन करने पर किस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं? डिस्टेंस ग्रेजुएशन कौन से कॉलेज / यूनिवर्सिटी से करना सही रहेगा आदि।

distance learning se graduation kaise kare

यदि आप किसी वजह से रेगुलर ग्रेजुएशन नही कर सकते हैं या नही करना चाहते हैं। तो डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। यानि कि घर बैठे ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की जा सकती है। परंतु ऑनलाइन डिस्टेंस से ग्रेजुएशन (Distance Se Graduation kaise kare) करने पर बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है। जिससे बाद में पछताना न पड़े।

यह भी पढ़ें : ग्रेजुएशन के बाद क्या करें : जॉब या कोर्स

डिस्टेंस से ग्रेजुएशन कैसे करें? डिस्टेंस लर्निंग से कौन कौन से ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं? डिस्टेंस ग्रेजुएशन कहां से करें, किन बातों का ध्यान रखना होता है? डिस्टेंस से ग्रेजुएशन करना सही रहेगा या नही। इस प्रकार Distance Se Graduation करने से संबंधित संपूर्ण जानकारी यहां पर दी गई है।

डिस्टेंस लर्निंग क्या है

डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है। जिसमे कोई कोर्स करने पर कॉलेज/ इंस्टीट्यूट में जाकर पढ़ाई करने के बजाय घर से ही पढ़ाई करनी होती है। आपको सिर्फ परीक्षाएं देने जाना होता है।

यह पढ़ें : ये हैं बीकॉम के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन

यदि आप किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं। या जॉब के साथ साथ कोई ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं। या फिर आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण रेगुलर कोर्स नही कर सकते हैं। तो आप वह कोर्स डिस्टेंस से कर सकते हैं। जिसमे कम फीस और जॉब के साथ साथ कोर्स भी पूरा हो जाता है।

यह पढ़ें : आखिर क्यों करे बीए, जानें बेहतरीन फायदे

यह भी पढ़ें : बीए के बाद क्या करें

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें – Distance Se Graduation Kaise Kare

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को गंभीरता से फॉलो करें। जिससे डिस्टेंस से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने में ज्यादा परेशानी न हो। और आप इस डिग्री का इस्तेमाल उन सभी जगह पर कर सकें जहां पर रेगुलर ग्रेजुएशन मान्य होता है।

  1. डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आप किस ग्रेजुएशन कोर्स (जैसे बीएससी, बीकॉम, बीएससी आदि) को करना चाहते हैं।
  2. अब UGC (undergraduate grant commission) द्वारा मान्यता प्राप्त ऐसे कॉलेज/ इंस्टीट्यूट का चयन करें जहां से डिस्टेंस ग्रेजुएशन किया जा सके। कोशिश कीजिए की सरकारी कॉलेज में एडमिशन हो।
  3. कॉलेज/ इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे। हालांकि मेरिट लिस्ट के आधार पर भी डिस्टेंस ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन होता है।

यह पढ़ें : IGNOU से बीएड कैसे करें

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करना सही है या नही

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करना बिल्कुल सही है। यदि आप रेगुलर ग्रेजुएशन करने में सक्षम नही हैं तो डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की मान्यता सभी गवर्नमेंट जॉब में है। डिस्टेंस से ग्रेजुएशन के बाद SSC, UPSC, Bank PO आदि सभी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन तभी करना चाहिए जब आप कोई जॉब कर रहे हो और प्रमोशन आदि के लिए ग्रेजुएशन डिग्री की आवश्यकता हो। या फिर रेगुलर से कोई डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर रहे हों और इसके साथ साथ कोई अन्य ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं। या फिर आपकी आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नही है की रेगुलर कोर्स कर सकें तो distance se graduation बढ़िया विकल्प होता है।

यदि आप किसी गवर्नमेंट जॉब या competitive exam की तैयारी करना चाहते हैं। साथ ही उस जॉब के लिए ग्रेजुएशन डिग्री की आवश्यकता हो तो आपको डिस्टेंस लर्निंग से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी चाहिए। जिससे जॉब की तैयारी और ग्रेजुएशन एक साथ कर सकेंगे।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की डिग्री की मान्यता (दूरस्थ शिक्षा की मान्यता)

डिस्टेंस लर्निंग से पूरा किए गए ग्रेजुएशन डिग्री की मान्यता उतनी ही है जितनी की रेगुलर ग्रेजुएशन की। डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने पर भी आप ऐसी सभी जॉब के लिए एलिजिबल होते हैं। जहां पर रेगुलर ग्रेजुएशन डिग्री धारक एलिजिबल होता है।

यदि आप ऐसा सोचते हैं कि किसी जॉब में रेगुलर ग्रेजुएशन किए गए कंडीडेट को ज्यादा preference (प्राथमिकता) दी जाती है। तो आप गलत सोचते हैं क्योंकि किसी अच्छे ओपन यूनिवर्सिटी से प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री की मान्यता हर जगह होती है।

याद रहे आप जिस भी इंस्टीट्यूट से डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। उसे UGC द्वारा डिस्टेंस ग्रेजुएशन कराने की परमिशन प्राप्त हो।

डिस्टेंस लर्निंग से कौन कौन से ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं?

डिस्टेंस लर्निंग से बहुत से ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं। जिनमे शामिल हैं बीएससी, बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स), बीकॉम, बीएससी आईटी, BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), बीसीए आदि। इन सबके अलावा भी ऐसे बहुत ग्रेजुएशन कोर्स हैं जिन्हे डिस्टेंस से कर सकते हैं।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कोर्स के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स जैसे एमकॉम, एमसीए, एमएससी, m.Ed, एमबीए आदि कर सकते हैं। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के अलावा सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी डिस्टेंस लर्निंग से कर सकते हैं।

डिस्टेंस ग्रेजुएशन की डिग्री कहां अप्लाई होती है और कहां नही

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने पर आप ऐसी सभी गवर्नमेंट जॉब के लिए एलिजिबल होते हैं। जहां पर रेगुलर ग्रेजुएशन किया हुआ कंडीडेट अप्लाई कर सकता है। इसलिए यह न सोचें की किसी जॉब में रेगुलर ग्रेजुएशन को ज्यादा महत्व दिया जाता है।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन या अन्य प्रोफेशनल कोर्स रेगुलर बेसिस पर सकते हैं। हालांकि डिस्टेंस मोड से अन्य कोर्स करने पर कुछ कंडीशन अप्लाई हो सकती हैं।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए बेस्ट (Top 5+) यूनिवर्सिटी

भारत में ऐसी बहुत सी यूनिवर्सिटी / कॉलेज हैं जहां से आप डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। लेकिन बढ़ते कंपटीशन के कारण distance graduation के लिए यूनिवर्सिटी का चयन करना कठिन हो जाता है। इसलिए यहां पर बेस्ट यूनिवर्सिटी की सूची दी गई है। जहां से डिस्टेंस ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)
सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी, गंगटोक
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
डाॅ बी आर अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BRAOU), हैदराबाद
दिल्ली यूनिवर्सिटी (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग)
यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई

1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) भारत में सबसे प्रतिष्ठित दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालयों में से एक है। IGNOU भारत की सबसे पुरानी ओपन यूनिवर्सिटी है। IGNOU को भारत में सर्वश्रेष्ठ मुक्त विश्वविद्यालय माना जाता है। IGNOU आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और मैनेजमेंट क्षेत्रों में छात्रों को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स डिस्टेंस मोड पर प्रदान करता है।

2. सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी, गंगटोक

यह भारत में शीर्ष दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालय है। सिक्किम सरकार ने उन छात्रों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय शुरू किया है। जो समय की कमी या संबंधित क्षेत्रों में काम करने के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी से आप डिस्टेंस ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं।

3. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा

एमिटी विश्वविद्यालय को UGC ने अपनी उत्कृष्ट शिक्षा के कारण मान्यता दी है। और इसके दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (DEB) द्वारा मान्यता प्राप्त है। एमिटी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करके एडमिशन ले सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी से साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के बहुत से ग्रेजुएशन कोर्स डिस्टेंस से कर सकते हैं।

4. डाॅ बी आर अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BRAOU), हैदराबाद

इस यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस ग्रेजुएशन के अंतर्गत B.A, बीकॉम, बीएससी कोर्स कर सकते हैं। यहां पर एलिजिबिलिटी टेस्ट के जरिए और डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। इस ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कोर्स के अलावा डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं।

5. दिल्ली यूनिवर्सिटी (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग)

दिल्ली यूनिवर्सिटी (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) से बहुत से कोर्स डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के जरिए कर सकते हैं। यहां से आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स आदि कर सकते हैं। जिसकी जानकारी दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

6. यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई

मुंबई यूनिवर्सिटी आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, कानून, प्रौद्योगिकी, संगीत आदि में दूरस्थ शिक्षा मोड के माध्यम से बहुत सारे पाठ्यक्रम प्रदान करता है। डिस्टेंस से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों के माध्यम से अध्ययन सामग्री का लाभ उठा सकते हैं।

क्या डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करके UPSC एग्जाम दे सकते हैं?

जी हां, डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के बाद UPSC एग्जाम दे सकते हैं। यूपीएससी परीक्षा के लिए डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन तभी मान्य होगा जब आपने UGC द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ही ग्रेजुएशन किया हो। अन्यथा आपके डिस्टेंस ग्रेजुएशन की कोई मान्यता नही होगी। और आप किसी भी गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई नही कर पाएंगे।

घर बैठे ऑनलाइन ग्रेजुएशन की पढ़ाई कैसे करें?

घर बैठे ही ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं। जिसके लिए किसी अच्छी ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होता है। उसके बाद उस ग्रेजुएशन कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन कर सकते हैं। आपको सिर्फ एग्जाम देने जाना होता है। ऑनलाइन ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए यूट्यूब या अन्य एजुकेशनल प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment