इग्नू से बीएड करने के लिए क्वालिफिकेशन IGNOU B.ed Eligibility

ऐसे स्टूडेंट्स जो टीचिंग लाइन में करियर बनाना चाहते हैं। वे अध्यापन स्तर पर सर्टिफिकेट कोर्स, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे बीटीसी, बीएड, एमएड, एमफिल और पीएचडी करते हैं। ऐसे छात्र जो बीएड करना चाहते हैं उनके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। यहां पर विस्तार से बताया गया है कि इग्नू से बीएड करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए। इग्नू से बीएड कैसे करें।

IGNOU se bed

यदि आप इग्नू (IGNOU) से बीएड करना चाहते हैं। तो IGNOU se B.Ed karne ki eligibility क्राइटेरिया आपको पता होना चाहिए। इग्नू से b.ed करने के लिए क्वालिफिकेशन तथा इग्नू से बीएड कोर्स कौन कौन कर सकता है। इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में शेयर किए गए हैं।

इस लेख में इग्नू में बीएड की फीस व इग्नू से बीएड कैसे करे आदि के बारे में भी बताया गया है। तो आइए जानते हैं इग्नू से b.ed करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में।

इग्नू से बीएड करने के लिए क्वालिफिकेशन

आइए जानते हैं कि IGNOU se B.Ed karne ke liye eligibility क्राइटेरिया क्या होता है। इग्नू से बीएड करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

  • यदि आप इग्नू से बीएड करना चाहते हैं। तो आपके पास अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स जैसे कि बीए, बीकॉम, बीएससी या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • किसी भी स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) से अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री इग्नू में एडमिशन के लिए मान्य है।
  • यूजी कोर्स या पीजी कोर्स में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। हालांकि ओबीसी, एससी, एसटी के लिए 5% की छूट भी दी गई है।
  • यदि आपके पास इंजीनियरिंग में अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री (बीटेक, BE) है तो भी आप एलिजिबल होते हैं।
  • इंजीनियरिंग यूजी या पीजी कोर्स में कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए। 
  • यदि आप किसी प्राथमिक विद्यालय में ट्रेंड टीचर के रूप में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। तो आप इग्नू में बीएड के लिए एलिजिबल है। परंतु यदि आप इस शर्त को नहीं पूरा करते हैं तो नीचे दी गई शर्त को पूरा करें।
  • यदि आपने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स रेगुलर बेसिस पर किया है तो आप इग्नू से b.ed कर सकते हैं।

NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स

  1. डिप्लोमा इन प्रीस्कूल एजुकेशन (D.P.Ed)
  2. डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) 
  3. बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) 
  4. बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.ed)
  5. मास्टर ऑफ एजुकेशन (M.ed) 
  6. डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (D.P.Ed) 
  7. बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed)
  8. मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम (M.P.Ed)
  9. डिप्लोमा इन आर्ट्स (विजुअल आर्ट्स)
  10. डिप्लोमा इन आर्ट्स एजुकेशन (परफॉर्मिंग आर्ट्स)
  11. 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स जैसे कि बीए बीएड या बीएससी बीएड आदि। 

Note – याद रहे इग्नू में b.ed में एडमिशन के लिए एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स तभी मान्य होगा। जब आपने यह कोर्स रेगुलर बेसिस पर किया हो, ना कि डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के जरिए।

इग्नू से बीएड करने में कितना पैसा लगता है

इग्नू में बीएड कोर्स 2023 की टोटल फीस ₹55000 है। लेकिन प्रोग्राम से जुड़ी अन्य एक्टिविटी के लिए अलग खर्च हो सकता है। कुल मिलाकर ₹60000 में इग्नू से b.ed कोर्स पूरा हो जाता है।

इग्नू से बीएड 2023 में कैसे करें

इग्नू से b.ed करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप इग्नू से बीएड करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2023 को पूरा करते हो। यदि आप इग्नू से बीएड करने के लिए एलिजिबल है तभी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे।

  1. इग्नू बीएड 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड से भर सकते हैं।
  2. आवेदन की तिथि तथा परीक्षा आदि की जानकारी इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
  3. एप्लीकेशन फॉर्म में बिल्कुल सही जानकारी भरें इसकी पुष्टि जरूर करें।
  4. IGNOU प्रवेश परीक्षा शुल्क ₹1000 यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

इग्नू से बीएड करना सही है या नहीं?

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि IGNOU जिसका फुल फॉर्म होता है इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी। ज्यादातर स्टूडेंट्स के मन में यह कन्फ्यूजन हो जाता है। कि यह एक ओपन यूनिवर्सिटी है जिसका महत्व ज्यादा नहीं है।

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इग्नू सरकारी यूनिवर्सिटी है जिसके सेंटर लगभग देशभर में फैले हुए हैं। यहां पर रेगुलर बेसिस पर क्लासेज नहीं चलती आपको सिर्फ एग्जाम देना होता है। 

इग्नू का महत्व इतना ही है जितना कि अन्य यूनिवर्सिटी जैसे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी, सीसीएस यूनिवर्सिटी आदि। इग्नू से प्राप्त बीएड डिग्री पर आप सरकारी नौकरी कर सकते हैं। इसमें कोई पाबंदी नहीं होती है। ‌ इग्नू से बीएड करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप अपनी जॉब या अन्य काम के साथ यह कोर्स कर सकते हैं।

इग्नू मे बीएड कोर्स पाठ्यक्रम की जानकारी

  • इग्नू से b.ed कोर्स करने पर यह 2 वर्ष में पूरा हो जाता है। हालांकि बीएड पूरा होने के लिए अधिकतम समय सीमा 5 वर्ष है। 
  • इग्नू से बीएड कोर्स की पूरी फीस ₹55000 है।
  • इग्नू में बीएड हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम दोनों में उपलब्ध है।

निष्कर्ष – इग्नू से बीएड के लिए क्वालिफिकेशन

यहां पर हमने IGNOU से बीएड करने के लिए बहुत सी जानकारी प्राप्त किया। जैसे कि इग्नू से बीएड करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए। इग्नू में बीएड कोर्स की फीस तथा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आदि। यदि आपको IGNOU से बीएड करने से संबंधित अन्य कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

101 thoughts on “इग्नू से बीएड करने के लिए क्वालिफिकेशन IGNOU B.ed Eligibility”

    • Sir m ak Fouji Banda hu on duty mene IGNOU se 2014 m Bina exam diye Fouj k tharu mere ko ba. 1&2 ki digari mil gai mene pta kiya jab mere ko kishu bande ne bataya aap apne najdiki ignou Sentr m jak ba.3 ka form bharo feer jo marksheet aayegi wah aapki Ba. Ki digari k liye many hogi

      Reply
  1. यदि आप IGNOU से बीएड करने के लिए एलिजिबल हैं। तो ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर एडमिशन से रिलेटेड नोटिफिकेशन चेक कीजिए। आप ignou की ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ द्वारा 10 फरवरी से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि रजिस्ट्रेशन से संबंधित अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते हैं।

    Reply
    • मेरे बीए में 40 परसेंट है क्या मैं इग्नू से B.Ed कर सकता हूं

      Reply
      • IGNOU से बीएड करने के लिए बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री कोर्स में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। रिजर्वेशन कैटेगरी के कंडीडेट के लिए 5% की छूट दी जाती है।

        Reply
          • IGNOU से बीएड करने के लिए ग्रेजुएशन के साथ ncte recognise कोई भी कोर्स रेगुलर mode से करना होगा।

  2. जरूर, इग्नू से प्राप्त बीएड डिग्री सरकारी नौकरी के लिए पूरी तरह मान्य है

    Reply
  3. Intermediate के बाद IGNOU से इंटीग्रेटेड कोर्स (ba+b.Ed) तो नही कर सकते हैं। लेकिन किसी दूसरे यूनिवर्सिटी से रेगुलर basis पर ba+b.Ed कर सकते हैं। 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स की संपूर्ण जानकारी के लिए कमेंट कर सकते हैं। हम इससे संबंधित इसी वेबसाइट पर जानकारी अवश्य शेयर करेंगे।

    Reply
  4. बैचलर डिग्री कोर्स या मास्टर डिग्री कोर्स में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। रिजर्वेशन कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 5% की छूट दी जाती है यानि न्यूनतम 45% मार्क्स।

    Reply
  5. Yes, आप IGNOU से बीएड कर सकते हैं। बशर्ते ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। और प्राथमिक स्कूल मे टीचिंग एक्सपेरिंस या फिर NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी कोर्स रेगुलर बेसिस पर होना चाहिए। आप जॉब करते हुए बीएड के लिए लिए डिपार्टमेंट से no objection letter तैयार करें। जिससे जॉब में कोई परेशानी न हो

    Reply
  6. IGNOU से बीएड करने के लिए अब आपको NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त टीचर एजुकेशन प्रोग्राम कोर्स रेगुलर बेसिस पर करना होगा। NCTE recognised कोर्स जैसे D.El.Ed, DPSE, B.El.Ed आदि। कोर्स के पूरा होने के बाद आप IGNOU मे एडमिशन के लिए एलिजिबल हो जाएंगी। एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने होते हैं। क्योंकि मेरिट लिस्ट के आधार पर ही एडमिशन होता है। IGNOU से बीएड कोर्स की टोटल फीस 55 हजार रूपए है।

    Reply
  7. यदि आपने ग्रेजुएशन न्यूनतम 50% मार्क्स से पूरा किया है साथ ही ncte द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स किया है तो IGNOU से बीएड करने के लिए एलिजिबल हैं।

    Reply
  8. 10+2 उत्तीर्ण हूं, साथ ही deled रेगुलर कोर्स किया हूं ।परन्तु graduation नहीं पास किया हूं ।में IGNOU से bed करने के लिए eligible हो सकता है अथवा नहीं ।

    Reply
  9. IGNOU से बीएड करने के लिए ग्रेजुएशन करना जरूरी है। Deled डिप्लोमा कोर्स है।

    Reply
  10. मै ignou से ba अंतिम varsh की परीक्षा दे रहीं हु क्या अपीयर वाले भी bed एंट्रेन्स टेस्ट दे सकते हैं

    Reply
  11. IGNOU बीएड एंट्रेंस टेस्ट के लिए ग्रेजुएशन पूरा होना जरूरी है। ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आप IGNOU मे अगले सेशन के लिए आवेदन कर पाएंगी।

    Reply
  12. Yes, आप हिंदी मीडियम में IGNOU से बीएड कर सकते हैं। चाहे ग्रेजुएशन इंग्लिश मीडियम में रहा हो। लेकिन यह निर्णय जल्द ही लें। क्योंकि एडमिशन होने के बाद 30 दिनों के अंदर ही मीडियम बदलने पर fees देनी होती है।

    Reply
  13. Yes, आप IGNOU से बीएड करने के लिए एलिजिबल हैं। क्योंकि इसमें age limit निर्धारित नही है। ग्रेजुएशन के अलावा आपने ncte द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स रेगुलर बेसिस पर किया होना चाहिए।

    Reply
  14. Krishna Kumar जी, IGNOU से बीएड करने के लिए ग्रेजुएशन और ncte द्वारा मान्यता प्राप्त टीचर एजुकेशन प्रोग्राम कोर्स रेगुलर बेसिस पर होना अनिवार्य है।

    Reply
  15. यदि आपने ncte द्वारा मान्यता प्राप्त टीचर एजुकेशन प्रोग्राम कोर्स regular base पर किया है। साथ ही ग्रेजुएशन में 50% से अधिक मार्क्स हैं तो आप ignou से बीएड करने के लिए एलिजिबल हैं।

    Reply
    • Maine b.sc home science complete h .ab m m.sc home science kar rhi hu . M (b.ed) IGNOU se karna chahti hu please bataye ki kya m kar sakti hu.

      Reply
  16. इग्नू से B.ed के लिए आयु सीमा तय की गई है या किसी भी उम्र में कर सकते हैं । कृपया उत्तर देवें।

    Reply
  17. जी जरूर, यदि आपने ग्रेजुएशन न्यूनतम 50% अंक के साथ पूरा किया है। तो आप IGNOU से बीएड कर सकती हैं। जैसा कि आपने बताया आप 5 साल से पढ़ा रही हैं तो आपने ncte द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स जैसे कि बीटीसी, d,ed, d.el.Ed आदि किया होगा। इग्नू से बीएड की टोटल फीस 55000 रुपए है।

    Reply
  18. आपने ग्रेजुएशन किया है। अब आपको IGNOU से बीएड करने के लिए ncte recognised teacher education program कोर्स regular base पर करना होगा। तभी आप पूरी तरह से IGNOU से बीएड करने के लिए एलिजिबल होंगे।

    IGNOU से बीएड कोर्स की टोटल फीस 55000 रुपए है।

    Reply
  19. मैं upp सिपाही रैंक में तैनात hu
    क्या कोई expiriance teeching सर्टिफिकेट अपलोड करना होता है क्या ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने में

    Reply
  20. यदि आपने ncte recognised teacher education program कोर्स किया है, तब टीचिंग एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की जरूरत नही है।

    Reply
  21. Mera 2 sal ka diploma ECCE (nursery teacher training) scert se Kiya hua hai regular basis per NCTE dwara Manyata prapt hai kya main IGNU bed ke liye Manya hun kya main IGNU se b.Ed kar sakta hun

    Reply
  22. IGNOU से बीएड करने के लिए ncte द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी कोर्स कर सकते हैं।
    और यदि आपने यह कोर्स नही किया है, तो किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस के बजाय रेगुलर बीएड करें

    Reply
  23. मैं पीजी पास हूं तथा B.ed करना चाहता हूं मेरे पास कोई शिक्षण अनुभव नहीं है क्या मैं B.ed कर सकता हूं

    Reply
  24. जी जरूर, आप बिना टीचिंग एक्सपीरियंस के IGNOU से B.Ed कर सकते हैं। बशर्ते ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंक होने चाहिए। और ncte recognised teacher education program कोर्स रेगुलर base पर होना चाहिए।

    Reply
  25. Graduation ke baad b.ed kar sakte hai ya nhi Maine graduation economics honours se complete kiya hai or ab ignou se b. Ed Karna chahti hun to iske liye kiya Karna hoga or iski last date kab tak hai please iski jankari den?

    Reply
  26. यहां पर टीचिंग एक्सपीरियंस से मतलब है ncte द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स करने के बाद टीचिंग प्रोफेशन में एक्सपीरियंस।
    कहने का मतलब यदि आपने ncte द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स करके किसी स्कूल में पढ़ा रहे हैं तो भी यह कोर्स कर सकते हैं।
    IGNOU से b.Ed करने के लिए सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।

    Reply
  27. आप बीए करने के बाद स्कूल में पढ़ा रही हैं। लेकिन आपने अन्य कोई भी कोर्स नही किया है। तो आपको ncte द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी डिप्लोमा या बैचलर डिग्री कोर्स करना होगा। तभी आप IGNOU से बीएड करने के लिए एलिजिबल हो पाएंगी।

    Reply
  28. मेरे BA में 43.50% है क्या मै bed के योग्य हूं मेरे deled किया हुआ है जिसमें एक विषय में फेल हूं मेरे पास स्कूल में पढ़ाने का 2 साल का अनुभव प्रमाण पत्र है मै obc महिला हूं जन्म तिथि 05/07/1997 है

    Reply
  29. जी जरूर, डिस्टेंस से BSc किया है तो भी आप IGNOU से बीएड कोर्स कर सकते हैं। बशर्ते आपने ncte recognised teacher education program कोर्स रेगुलर बेसिस पर किया हो।

    Reply
  30. मैं एंट्रेंस परीक्षा में आवेदन नही दे सका क्या कोई और उपाय है एडमिशन लेने का । साल में कितनी बार एडमिशन होता है

    Reply
  31. IGNOU से B.ed करने के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
    SC या अन्य रिजर्व कैटेगरी के कंडीडेट के लिए 5% की छूट दी जाती है। यानि आपके कम से कम 45% अंक तो होने ही चाहिए।

    Reply
  32. जी जरूर, आपने CCSU से ग्रेजुएशन किया है जोकि UGC द्वारा मान्यता प्राप्त है। reserved category कंडीडेट को न्यूनतम क्वालिफिकेशन में 5% की छूट दी जाती है। इसलिए आप इग्नू से बीएड कर सकती हैं।

    लेकिन आपको d.el.ed पूरा करना होगा। जिसके बाद आप ignou से बीएड करने के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

    Reply
  33. Sir mere bsc m 60% h…or bina ko ncte approved kiye govt.school m 1 se 5 tak padhata hu…means mere paas teaching experience to h but ncte approved koi teaching diploma nhi h….to kya m IGNOU se bed kar skta hu kya….plzz sir reply jarur karna…..Thank you

    Reply
    • जी जरूर, यदि आप रेगुलर बीएड करने में सक्षम नहीं हैं। तो आप डिस्टेंस से बीएड कर सकते हैं। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान दे कि आप जिस यूनिवर्सिटी से बीएड करने जा रहे हैं वह डिस्टेंस से बीएड कराने के लिए मान्यता प्राप्त हो जैसे कि IGNOU आदि।

      Reply
  34. Ignou ya vmou se b ed krne ke liye in govt service candidate ko study leave leni hoti he kya ya bina kisi leave ke ker skte he b ed.

    Reply
    • जी हां, फाइनल ईयर के छात्र भी b.ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन काउंसलिंग से पहले क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट देना होगा।

      Reply
  35. मैंने बीए0, एम0ए0 , रेगुलर बेस पर किया है और मेरे पास टीचिंग का 10 वर्ष का अनुभव है। लेकिन ncte का कोई प्रमाण पत्र नही है । मैंने इंजीनियरिंग कोर्स में 1 वर्ष का सर्टिफिकेट का CITS का कोर्स किया है। क्या यह ncte ke अंतर्गत आता है या नही। यह भी टेक्निकल बीएड जैसा है। आई0 टी0 आई 0 टीचिंग का।

    Reply
    • CITS NCTE recognised कोर्स नही है। NCTE मान्यता प्राप्त कोर्स की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं – https://ncte.gov.in/Website/OER/courses.aspx
      IGNOU ने बीएड के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बताया है कि इग्नू से बीएड करने के लिए ncte recognised कोर्स जरूरी है। हालांकि आप अन्य यूनिवर्सिटी से b.ed कर सकते हैं।

      Reply
  36. मेरे पास अनुभव प्रमाण पत्र नहीं है तो मैं इग्नू में बीएड में एडमिशन कर सकता हूं

    Reply
    • अनुभव प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि आपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन न्यूनतम 50% अंको के साथ किया है। साथ ही ncte recognise कोई भी कोर्स रेगुलर mode से किया है। तो आप इग्नू से bed के लिए एलिजिबल होते हैं।

      Reply
    • Neetu Kumari जी, IGNOU से बीएड करने के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा ncte recognise कोर्स अनिवार्य है, वो भी रेगुलर basis पर डिस्टेंस से नहीं।

      परंतु आप रेगुलर base पर किसी अन्य कॉलेज से बीएड कर सकती हैं। जिसके लिए ncte recognise कोर्स जरूरी नहीं है।

      Reply
  37. Sir, please IGNOU bed entrance 2nd session 2023 exam form fillup last date ,time kisi date hue .
    ( 2023 july 14 or 15) please conform me.

    Reply
  38. Main NIOS se distance se dled course kiya hun aur sarkari teacher hun. Kya main eligible hun bed distance education ke liye?????

    Reply
  39. क्या बीटेक और बीएचएमएस के विद्यार्थी जो पब्लीक स्कूल में पढ़ा रहें हैं बीएड कर सकते हैं।कृपया बताने का कष्ट करावें।

    Reply
  40. Maine NIOS se distance mode me D.El.Ed Kiya hai aur primary school me teacher hu mera 60% marks ke saath graduation complete hai regular mode me kya mai Eligible hu IGNOU se Distance B.Ed karne ke liye? Reply please……

    Reply
  41. सर मैं वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में थर्ड ग्रेड लेवल वन में टीचर पद पर हूं मेरी बीऐBA में 40% ही मार्क्स है जबकि मेरे एमे MAमें 50% मार्क्स है और मैं b.ed करना चाहता हूं कि मैं b.ed कर सकता हूं और किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी क्या-क्या क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होगी मुझे मेरी बा में कम परसेंटेज है जबकि मां में मेरी 50% है क्या मैं b.Ed कर सकता हूं जबकि मैं वर्तमान में तृतीय श्रेणी लेवल वन पर कार्यरत hoon मार्गदर्शन करें प्लीज

    Reply

Leave a Comment