एलएलबी की फीस कितनी है LLB Karne Ke Fayde जैसी पूरी जानकारी

नमस्कार मित्रों, एजुकेशन व करियर से संबंधित जानकारी के अंतर्गत आज हम जानेंगे एलएलबी कोर्स के बारे में। LLB karne ke fayde व एलएलबी कोर्स की फीस और एलएलबी कोर्स करने के बाद क्या कर सकते हैं। इस प्रकार इस आर्टिकल के माध्यम से आप एलएलबी कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

llb kaise kare

अगर आप भी एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं। और कानून से जुड़े रहकर अपना उच्च करियर स्थापित करना चाहते हैं, तो हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे। यहां पर विस्तार से बताया गया है कि एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है? LLB Kya Hota Hai और एलएलबी कोर्स 12वीं के तुरंत बाद करना चाहिए या फिर ग्रेजुएशन के बाद।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान सकेंगे कि किस प्रकार एलएलबी करें कि ज्यादा फायदा हो। एलएलबी कौन कर सकता है या एलएलबी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? अगर आपके मन में भी एलएलबी से जुड़े ऐसे सवाल है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

एलएलबी क्या होता है

एलएलबी जाने की बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव ला, यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है। LLB कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है। जबकि इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स की अवधि 5 वर्ष होती है। एलएलबी कोर्स ऐसे छात्र करते हैं जिन्हें कानून के क्षेत्र में करियर व्यवस्थित करना होता है। 

एलएलबी कोर्स के बाद आप वकील, जज व किसी फर्म के न्यायिक सलाहकार आदि बन सकते हैं। 

एलएलबी कोर्स 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है एलएलबी कोर्स BCI (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) के पर्यवेक्षण में भारत में लॉ कॉलेज द्वारा कराया जाता है।

एलएलबी का फुल फॉर्म (LLB full form in Hindi)

LLB ka full form होता है ‘बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लाॅ’ जिसे हिंदी में ‘विधाई कानून के स्नातक’ कहते हैं। एलएलबी कोर्स करने के बाद आप बहुत ही सम्मानजनक पद पर नौकरी कर सकते हैं। एलएलबी के बाद वकील और जज बनने के अलावा विभिन्न प्रकार की कानूनी सर्विसेज में अपना करियर बना सकते हैं।

एलएलबी करने के फायदे (LLB karne ke fayde)

आइए जानते हैं एलएलबी करने के फायदे क्या है? बहुत से स्टूडेंट यह सोचते रहते हैं कि हम एलएलबी कोर्स करने में समय क्यों व्यतीत करें? आखिरकार एलएलबी कोर्स करने से हमारा करियर कैसे बनेगा? इस कोर्स को करने से हमारे भविष्य में क्या बदलाव आएगा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं इसके क्या फायदे हैं।

  • एलएलबी कोर्स करने से आप सिर्फ वकील या जज ही नहीं, बल्कि सरकारी व प्राइवेट बैंकों में स्पेशल ऑफिसर के रूप में नौकरी कर सकते हैं। अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो एलएलबी करके बैंक में SO बन सकते हैं।
  • सेना में स्पेशल वकील और जज की पोस्ट के लिए एलएलबी कोर्स किए हुए 27 वर्ष से कम आयु के स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं। एलएलबी किए हुए छात्रों के लिए यह बेस्ट अपॉर्चुनिटी होती है। 
  • आप ADPO यानी असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर बन सकते हैं। जिसे आसान भाषा में सरकारी वकील कहते हैं। ADPO की भर्ती निकलने पर आप आवेदन कर सकते हैं। जिसमें आपको सरकारी वकील के तौर पर जिला न्यायाधीश के पास रहना होता है। ADPO की उच्च सैलरी व बेहतर सुविधाएं एलएलबी छात्रों को आकर्षित करती है।
  • मल्टीनेशनल कंपनियों को विभिन्न परिस्थितियों जैसे कि पेमेंट रुक जाने पर, कंपनी पर केस हो जाने आदि। में वकीलों की जरूरत होती है। इन सभी मामलों से निपटने के लिए वे वकील को जॉब देते हैं। आप इन प्राइवेट कंपनी में वकील, एडवाइजर के तौर पर काम कर सकते हैं।

एलएलबी करने के बाद क्या करें

एलएलबी करने के बाद आपके पास बहुत सी जॉब अपॉर्चुनिटी होती है। जिनमें आप उच्च करियर बना सकते हैं। आपको बता दें कि एलएलबी करने के बाद आपकी जीवन में एक अलग ही बदलाव आता है। आइए जानते हैं ऐसे कौन से करियर विकल्प है जिनमें एलएलबी के बाद बेहतर भविष्य की परिकल्पना की जा सकती है। 

जज या जुडिशरी – अगर आप जज बनना चाहते हैं तो एलएलबी करना अनिवार्य होता है। एलएलबी कोर्स के साथ-साथ जुडिशरी की तैयारी करें जिससे आप आसानी से जज बन सकते हैं।

सरकारी वकील – पुलिस इन्वेस्टिगेशन के सबूत सरकारी वकील तक पहुंचते हैं। प्राइवेट वकील के मुकाबले सरकारी वकील को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। साथ ही उच्च वेतन व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती है।

प्राइवेट कंपनी में लीगल डिपार्टमेंट – अलग-अलग प्राइवेट कंपनी को अपने लीगल डिपार्टमेंट के लिए वकील की जरूरत होती है। आप इन प्राइवेट कंपनी में लीगल एडवाइजर के रूप में नौकरी कर सकते हैं।

एलएलबी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

  • अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिए।
  • अगर अब इंटीग्रेटेड एलएलबी यानी कि 5 वर्ष का कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स अनिवार्य है।

एलएलबी (LLB) कैसे करें

एलएलबी करने के दो रास्ते होते हैं। अगर आपका इंटरेस्ट लाॅ यानि कानून में है तो आप एलएलबी करने के लिए कोई भी रास्ता चुन सकते हैं। 

  • पहला रास्ता होता है कि आप कक्षा बारहवीं के बाद इंटीग्रेटेड एलएलबी यानी ग्रेजुएशन और एलएलबी करें। जिसकी अवधि 5 वर्ष होती है। 
  • एलएलबी करने का दूसरा रास्ता होता है कि आप 3 वर्ष का ग्रेजुएशन पूरा करें और उसके बाद 3 वर्ष का एलएलबी कोर्स करें।

एलएलबी एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम और डायरेक्ट दोनों प्रकार से ले सकते हैं। 

  • एलएलबी में डायरेक्ट एडमिशन के लिए आफ लॉ कॉलेज में जाकर वहां की फॉर्मेलिटी पूरी कीजिए। फीस पेमेंट कीजिए, जिसके बाद आपका एडमिशन हो जाता है।
  • वहीं दूसरी ओर बड़ी यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही एडमिशन करती है। प्रत्येक वर्ष लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए CLAT एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराया जाता है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एलएलबी की फीस कितनी है (LLB course fees)

अगर हम बात करें कि एलएलबी की फीस कितनी होती है तो आपको बता दें कि एलएलबी की फीस सरकारी कॉलेज में अलग व प्राइवेट कॉलेज में अलग होती है। एलएलबी कोर्स की फीस इस पर भी निर्भर करती है। कि आप कक्षा बारहवीं के तुरंत बाद यह कोर्स कर रहे हैं या फिर ग्रेजुएशन के बाद। 

क्योंकि 12वीं के बाद 5 वर्ष के इस कोर्स की फीस लगभग ₹400000 होती है जबकि 3 वर्ष के कोर्स की फीस लगभग ₹200000 होती है। 

सरकारी कॉलेज में एलएलबी कोर्स की फीस लगभग ₹100000 होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी की फीस लगभग 3 से 500000 या इससे भी ज्यादा होती है।

एलएलबी कोर्स की अवधि कितनी होती है?

ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने पर यह 3 वर्ष में पूरा हो जाता है। जबकि 12 के बाद इंटीग्रेटेड एलएलबी करने पर 5 वर्ष का होता है।

क्या हम डिस्टेंस से एलएलबी कर सकते हैं?

हां, आप डिस्टेंस एल एल बी कर सकते हैं लेकिन यह मान्यता प्राप्त नहीं है। यानि अगर आप वकील या जज बनना चाहते हैं तो यह डिग्री मान्य नहीं होगी।

2 thoughts on “एलएलबी की फीस कितनी है LLB Karne Ke Fayde जैसी पूरी जानकारी”

  1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    LLB की फीस कितनी होती है? भारत के टॉप collages और उनकी फीस की जानकारी हिंदी में।

    Reply
  2. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    LLB की फीस कितनी होती है? भारत के टॉप collages और उनकी फीस की जानकारी हिंदी में।

    Reply

Leave a Comment