Sociology Me Career Kaise Banaye समाजशास्त्र मे बेहतरीन करियर

नमस्कार दोस्तों, शिक्षा व करियर की सिरीज के साथ आज हम जानेंगे sociology me career Kaise banaye समाजशास्त्र के साथ पढ़ाई करके आप बेहतरीन करियर कैसे बना सकते हैं? यदि आप भी जानना चाहते हैं। कि समाजशास्त्र में करियर कैसे बनाएं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

sociology me career kaise banaye

Sociology क्या होता है?

Sociology यानी समाजशास्त्र सिर्फ एक विषय ही नहीं बल्कि एक ऐसा अनुशासन होता है। जिसके जरिए हम समाज के साथ जुड़ते हैं। हम समाज की संस्कृति, लोगों के विचार आदि से परिचित होते हैं। हमारे अंदर समाज में हो रहे बदलाव व जरूरतों में अपनी भागीदारी निभाने की समझदारी डेवलप होती है।

समाजशास्त्र में बेहतरीन करियर कैसे बनाएं?

यदि आप Sociology से अपना करियर बनाना चाहते हैं। और यदि आपने समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन पूरा किया है। तो आपके पास कैरियर विकल्प क्या होते हैं। समाजशास्त्र पढ़कर आप कौन सी जॉब कर सकते हैं। यहां पर बहुत से कैरियर विकल्प बताए गए हैं जिनमें सोशलॉजी से अपना करियर बना सकते हैं।

समाजशास्त्र (Sociology) में टीचिंग करियर

जैसा कि किसी भी विषय में यदि आपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है। तो सबसे पहला ऑप्शन होता है टीचिंग में करियर। हां दोस्तों समाजशास्त्र विषय मे आगे की पढ़ाई करके इस विषय के साथ आप टीचर भी बन सकते हैं। 

आप प्राइमरी स्तर के स्कूल टीचर से लेकर समाजशास्त्र के प्रोफेसर तक बन सकते हैं। हालांकि अलग-अलग स्तर के स्कूल में पढ़ाने के लिए स्तर अनुसार शिक्षक पात्रता मापदंड को पूरा करना अनिवार्य होता है। 

पब्लिक रिलेशन और कंज्यूमर रिसर्च में करियर

दोस्तों सोशलॉजी विषय के छात्रों में समाज की अच्छी समझ होती है। वे समाज को विभिन्न स्तर पर समझने में सक्षम होते हैं। लोगों के बिहेवियर को समझ सकते हैं। यदि आपके अंदर यह सब विशेषताएं मौजूद हैं, तो आप पब्लिक रिलेशन में अपना उच्च करियर बना सकते हैं। 

ह्यूमन रिसोर्सेज (HR)

समाजशास्त्र के छात्रों को ह्यूमन रिसोर्सेज की अच्छी समझ होती है। आप HR की पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं। समय-समय पर कंपनियों मैं एचआर की पोस्ट के लिए जॉब वैकेंसी निकलती रहती है जिनमें आप अप्लाई कर सकते हैं। HR का मुख्य काम होता है। कंपनी के क्लाइंट व अन्य लोगों के बिहेवियर को समझकर कंपनियों के लिए प्रॉफिट तैयार करना। 

NGO मे समाजशास्त्र के छात्रों के लिए करियर

अपने बहुत से NGO यानी non-government ऑर्गेनाइजेशन के बारे में सुना होगा। यह ऑर्गेनाइजेशन समाज में बिना किसी शुल्क के अच्छे अच्छे कार्य करते हैं। फ्री एजुकेशन, अस्पताल में देखरेख, बेसहारा लोगों का सहयोग आदि जैसे कार्य ऑर्गनाइजेशन बखूबी निभाते हैं।

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि NGO में काम करेंगे तो हमारी सैलरी कहां से आएगी। दोस्त आपको बता दें कि एनजीओ समाज को फ्री में सेवा प्रदान करते हैं। लेकिन अपने कर्मचारी employee को बेहतरीन सैलेरी पैकेज देते हैं। आप अपने इंटरेस्ट के एनजीओ में जॉब खोज सकते हैं। जहां पर आप समाज सेवा के साथ-साथ बढ़िया सैलरी पैकेज भी प्राप्त कर सकते हैं।

समाज कल्याण विभाग में करियर विकल्प

सरकारी नौकरी के अंतर्गत आप समाज कल्याण विभाग में भी जॉब कर सकते हैं। इस विभाग में सिर्फ ऐसे ही लोगों को नौकरी दी जाती है। जिन्होंने समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। बढ़िया ऑफिसर ग्रेड नौकरी होती है। जिसमें उच्च सैलरी पैकेज भी मिलता है।

निष्कर्ष – समाजशास्त्र में करियर विकल्प

यहां पर हमें Sociology के साथ बहुत से करें विकल्प के बारे में डिस्कस किया है। हमें आशा है कि आपको यहां मौजूद जानकारी sociology me career Kaise banaye आपको उपयोगी साबित होगी। अगर आप इंटर के बाद बेहतरीन करियर की खोज में है। तो समाजशास्त्र के साथ आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

सोशलॉजी से पढ़ाई करने के बहुत से फायदे होते हैं। जैसे इसमें बहुत कम कंपटीशन होता है। आपका समाज के साथ लगाव बढ़ता है। समाज के लिए फायदेमंद गतिविधियों को विकसित करने में आप सहयोग कर सकते हैं। Sociology me career बनाने के लिए आपके पास बहुत सी जॉब अपॉर्चुनिटी भी उपलब्ध होती है।

Leave a Comment