वोकेशनल एजुकेशन क्या है व vocational courses करने के फायदे

नमस्कार दोस्तों, एजुकेशन व करियर से संबंधित जानकारी के अंतर्गत आज हम वोकेशनल कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। हम जानेंगे कि वोकेशनल एजुकेशन क्या है Vocational courses meaning in Hindi वोकेशनल कोर्स के फायदे क्या हैं? 10वीं के बाद वोकेशनल कोर्स कौन से है आदि जैसी पूरी जानकारी।

vocational course kya hota hai

वोकेशनल कोर्स 10+2 के बाद किसी भी व्यवसायिक ट्रेड जैसे कि म्यूजिक, फोटोग्राफी, फूड प्रोडक्शन, साफ्टवेयर डेवलपमेंट और बेकरी आदि में किया जाता है। वोकेशनल कोर्स हम विभिन्न स्तर पर कर सकते हैं जैसे कि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि।

वोकेशनल कोर्स करने के तुरंत बाद आप नौकरी करने योग्य हो जाते हैं। आइए जानते हैं वोकेशनल कोर्स क्या है तथा कैसे करें जैसी पूरी जानकारी।

वोकेशनल कोर्स क्या होता है what is vocational course hindi

वोकेशनल कोर्स यानि व्यवसायिक पाठ्यक्रम जिसके अंतर्गत किसी विशेष ट्रेड, पेशा व व्यवसाय से संबंधित थ्योरेटिकल नॉलेज की अपेक्षा प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है। वोकेशनल कोर्स किसी विशेष ट्रेड से संबंधित स्किल डेवलप करता है। किसी भी क्षेत्र में वोकेशनल कोर्स करने के बाद आप उस फील्ड में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

10 वीं के बाद वोकेशनल कोर्स कौन कौन से हैं

ऐसे बहुत से वोकेशनल कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हे 10वीं के बाद कर सकते हैं। यहां पर कुछ कोर्सेज की लिस्ट दी गई है। हालांकि यहां पर कुछ सीमित कोर्स ही दिए गए हैं। जबकि वोकेशनल कोर्सेज की संख्या बहुत ज्यादा हैं। वोकेशनल कोर्स करने के बाद आप जॉब ओरिएंटेड हो जाते हैं।

  1. फोटोग्राफी
  2. वेब डिजाइनिंग
  3. फैशन डिजाइनिंग
  4. Seo सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
  5. एनीमेशन
  6. डिजिटल मार्केटिंग
  7. सिनेमेटोग्राफी
  8. मल्टीमीडिया
  9. कंप्यूटर एप्लीकेशन
  10. इंटीरियर डेकोरेशन
  11. मीडिया प्रोग्रामिंग
  12. फूड टेक्नोलॉजी
  13. काउंसलिंग साइकोलॉजी
  14. जर्नलिज्म
  15. बेकरी
  16. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

वोकेशनल कोर्स के प्रकार और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जैसे कि हमने पहले बात किया है कि वोकेशनल कोर्स को हम विभिन्न स्तर पर कर सकते हैं। अलग-अलग स्तर पर वोकेशनल कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी अलग होता है। 

वोकेशनल कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स

सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए 10+2 पास होना चाहिए। 12वीं में कम से कम 45% से 50% मार्क्स होने चाहिए। वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स को ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से किया जा सकता है। 

वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने में पूरा हो जाता है जिसके बाद छात्र को वोकेशनल सर्टिफिकेट डिग्री भी प्रदान की जाती है। IGNOU से वोकेशनल कोर्स ऑनलाइन व डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए कर सकते हैं। वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 15 से ₹20000 होती है। 

वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स

वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 वर्ष का हो सकता है। डिप्लोमा कोर्स छात्र में किसी विशेष फील्ड के बारे में बेहतर नॉलेज प्रदान करता है। छात्र अपने इंटरेस्ट अनुसार ट्रेड में स्किल डेवलप करते हैं। यह स्किल्स मार्केट में एक अलग पहचान बनाने में सहायक होती हैं। 

वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स की फीस लगभग 10 से ₹25000 होती है। वोकेशनल डिप्लोमा के बाद कैंडिडेट की सैलरी 15 से ₹25000 प्रति महीने शुरू होती है। अलग-अलग ट्रेड में सैलरी भिन्न होती है। 

वोकेशनल कोर्स में अंडर ग्रैजुएट कोर्स

अंडर ग्रेजुएशन के लिए वोकेशनल कोर्स में मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन होता है। छात्र बारहवीं कक्षा कम से कम 50 परसेंट मार्क्स से पास होना चाहिए।

वोकेशनल कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन

वोकेशनल कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन मे एडमिशन के लिए छात्र के स्नातक मे कम से कम 60% परसेंट मार्क्स होने चाहिए। एडमिशन यूनिवर्सिटी के द्वारा कराए गए एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है।

वोकेशनल कोर्स के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज

वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स के लिए कॉलेज

  • St. Xavier’s College (जेवियर कॉलेज, कोलकाता) जिसमे फीस लगभग ₹20,000 है।
  • JMC (जीसस एंड मेरी कॉलेज) जिसमे फीस लगभग 15जेड20 हजार रूपए है।
  • Fergusson College (फर्गुसन कॉलेज, पुणे) फीस लगभग 20 हजार रूपए है।

वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज

  • डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन में डिप्लोमा के लिए बेस्ट कॉलेज हैं – जेवियर कॉलेज, कोलकाता जिसकी एनुअल फीस लगभग 30 हजार रूपए है।
  • डिप्लोमा इन काउंसलिंग साइकोलॉजी के लिए कॉलेज – जेवियर कॉलेज मुंबई, गोवा यूनिवर्सिटी, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जहां पर एनुअल फीस लगभग 50 से 60 हजार रूपए है।
  • डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए बेस्ट कॉलेज -चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, फर्गसन कॉलेज आदि।
  • डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी के लिए बेस्ट कॉलेज – रायत बहरा यूनिवर्सिटी (Rayat Bahra University) जहां पर फीस लगभग 30 हजार से 1 लाख रुपए है।

वोकेशनल कोर्स करने के फायदे क्या हैं

वोकेशनल कोर्स एंड ट्रेनिंग पूरा करने के बहुत फायदे होते हैं। वोकेशनल कोर्स जॉब ओरिएंटेड कोर्स होता है। वोकेशनल कोर्स करने से व्यक्ति में टेक्निकल नॉलेज विकसित होता है। 

  • वोकेशनल कोर्स करने के बाद व्यक्ति में रोजगार पाने की क्षमता बढ़ जाती है। यानि वोकेशनल कोर्स किसी विशेष फील्ड में करने से उस ट्रेड में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
  • वोकेशनल कोर्स के दौरान वह सारी स्किल डेवलप की जाती हैं। जिनकी जरूरत उस फील्ड में जॉब पाने के लिए होती है।
  • वोकेशनल कोर्स की फीस ट्रेडिशनल कोर्सेज की अपेक्षा बहुत कम होती है। ऐसे छात्र जो कम फीस में कोर्सेज करके नौकरी पाना चाहते हैं। वे इन कोर्सेज को कर सकते हैं।
  • वोकेशनल कोर्स करने से व्यक्ति को मार्केट में चल रहे ट्रेंड के बारे में पता चलता है। जिसके अनुसार उसे अपने बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिलती है।
  • वोकेशनल कोर्स कम समय ही पूरा करके हम जॉब ओरिएंटेड बन सकते हैं।
  • वोकेशनल कोर्स को ऑफलाइन, ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के जरिए कर सकते हैं।

वोकेशनल कोर्सेज लिस्ट (vocational courses list)

आइए जानते हैं वोकेशनल कोर्स कौन कौन से हैं? कुछ पॉपुलर वोकेशनल कोर्सेज जैसे कि ऑडियो इंजीनियरिंग, फोरेंसिक साइंटिस्ट, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, गेम डिजाइनर्स, फैशन डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया, मार्केटिंग, फिजिकल एजुकेशन, जर्नलिज्म, फूड प्रोडक्शन, मास कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस आदि।

निष्कर्ष – वोकेशनल कोर्स क्या होता है

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने वोकेशनल एजुकेशन के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त की। आज के समय ज्यादातर छात्र ट्रेडिशनल कोर्स ही करते हैं। क्योंकि वे सोचते हैं इन डिग्री कोर्स को करने के बाद आसानी से जॉब पा सकते हैं। लेकिन ट्रेडिशनल कोर्स में कंपटीशन बहुत ज्यादा है। जबकि Vocational Courses मे कंपटीशन कम और जॉब ऑपर्च्युनिटी बहुत होती है।

अगर आप कम समय और कम फीस में कोर्सेज करके नौकरी पाना चाहते हैं। तो अपनी पसंद अनुसार व्यवसायिक कोर्स का चयन कर सकते हैं। जिसके बाद आप आसानी से जॉब कर सकते हैं। अगर आपको वोकेशनल कोर्स और ट्रेनिंग से संबंधित अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट कीजिए। हम आपकी समस्या का समाधान जरूर लायेंगे।

Leave a Comment