NTT Course Details Hindi एनटीटी कोर्स के बाद बनाए बेहतर करियर

ऐसे छात्र जो 12वीं के बाद सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं। उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है। NTT (Nursery Teacher Training) कोर्स जोकि डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप नर्सरी स्तर के स्कूलों में सरकारी शिक्षक बन सकते हैं। यहां पर एनटीटी कोर्स की पूरी जानकारी मौजूद है।

ntt course details hindi

टीचिंग सेक्टर में बेहतरीन करियर बनाने के लिए कुछ निर्धारित कोर्स करना अनिवार्य होता है। आप जिस भी स्तर के सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य करना चाहते हैं। उसके अनुसार अलग अलग कोर्स करने होते हैं। यदि नर्सरी स्तर के स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं। तो NTT यानि नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करके शिक्षक के रूप में सरकारी नौकरी कर सकते हैं।

NTT Course Details In Hindi

बहुत ही कम फीस और आसानी से इस कोर्स को किया जा सकता है। इस लेख के माध्यम से NTT कोर्स के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की गई है। आपको बता दे कि आज के समय में एनटीटी कोर्स किए हुए स्टूडेंट्स के लिए जॉब ऑपर्च्युनिटी बहुत हैं। क्योंकि नई शिक्षा नीति के अनुसार लगभग हर राज्य में प्ले स्कूल/नर्सरी स्कूल की संख्या बढ़ा दी गई है। जिससे NTT डिप्लोमा कोर्स किए हुए छात्र आसानी से नौकरी पा सकते हैं।  

NTT कोर्स क्या होता है

NTT यानि नर्सरी टीचर ट्रेनिंग एक डिप्लोमा कोर्स है। जो भी छात्र कक्षा 12 के बाद नर्सरी लेवल स्कूल में अध्यापन कार्य करना चाहते हैं। या फिर गवर्नमेंट की अन्य नर्सरी स्तर की जॉब करना चाहते हैं। वे NTT कोर्स कर सकते हैं।

NTT कोर्स कितने वर्ष का होता है

आमतौर पर NTT डिप्लोमा कोर्स 1 वर्ष में पूरा हो जाता है। लेकिन बहुत से इंस्टीट्यूट हैं जहां पर NTT कोर्स दो वर्ष में पूरा करते हैं। 

आपको NTT कोर्स की अवधि के बारे बहुत ही खास ध्यान देना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर सरकारी नौकरी सिर्फ ऐसे छात्रों को ही दी जाती हैं जिन्होंने NTT 2 वर्ष का कोर्स किया है। इसलिए एनरोलमेंट के समय ध्यान दे कि आप एनटीटी 1वर्ष के लिए अप्लाई कर रहे हैं या फिर 2 वर्ष के लिए। 

NTT कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी

एनटीटी कोर्स की योग्यता – अब बात करते हैं कि एनटीटी कोर्स कौन कर सकता है? NTT कोर्स करके आप नर्सरी स्कूल में सरकारी या प्राइवेट शिक्षक बन सकते हैं। NTT कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग – अलग राज्य में डिफरेंट हो सकता है। इसलिए आप अपने राज्य में NTT कोर्स करने वाले इस्टीट्यूट के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को अवश्य ध्यान दें।

  • ऐसे छात्र जिन्होंने 10+2 पास कर लिया है, वे एनटीटी कोर्स कर सकते हैं।
  • एनटीटी कोर्स करने के लिए 12वीं में कम से कम 45 से 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिए।

NTT कोर्स करने के बाद सैलरी

एनटीटी कोर्स करने के बाद कंडीडेट की सैलरी उसकी जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करती है। अलग अलग राज्यों में नर्सरी स्कूल टीचर की सैलरी में भिन्नता होती है। सामान्यतौर पर सरकारी नर्सरी फ्रेशर टीचर की सैलरी 15 से 20 हजार रुपए प्रति महीने होती है।

एनटीटी कोर्स कहां से करें

NTT Kahan Se Karen – एनटीटी कोर्स करने के लिए अपने राज्य में मान्यता प्राप्त संस्थान की लिस्ट NCTE की आधिकारिक वेबसाइट मे देख सकते हैं। एनटीटी कोर्स करने से पहले इस बात का विशेष ध्यान दे कि आप जिस भी संस्थान से NTT डिप्लोमा कोर्स करने जा रहे हैं वह एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त हो। या उसके द्वारा एनटीटी सर्टिफिकेट सरकारी नौकरी के लिए मान्य हो।

NTT कोर्स के लिए उत्तर प्रदेश में NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज

  • स्प्रिंगडल महिला महाविद्यालय, बरेली (Springdale Mahila Mahavidyalaya)
  • स्प्रिंगडल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Springdale College of Management Studies)
  • रमा कॉलेज ऑफ एजुकेशन (Rama College of Education)
  • शाह शांति शिक्षण संस्थान (Shah shanti Shikshan Sansthan)
  • मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, गाजियाबाद (Modern College of Professional Studies)

NTT कोर्स कैसे करें

  1. NTT कोर्स करने के लिए अपने नजदीकी या अपने राज्य में एनटीटी सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले इंस्टीट्यूट का चयन करें।
  2. NTT कोर्स में एडमिशन 12वीं में आए अंको के आधार पर होता है। लेकिन ऐसे बहुत इंस्टीट्यूट हैं जो खुद ही एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं।
  3. एनटीटी कोर्स की कॉलेज फीस व अन्य जानकारी कॉलेज में जाकर अवस्था प्राप्त करें।

NTT डिप्लोमा कोर्स करने के फायदे

NTT कोर्स करने के बाद आप प्ले स्कूल या नर्सरी स्कूल में शिक्षक बनते हैं। एनटीटी कोर्स करने के बहुत फायदे होते हैं। 

  • एनटीटी कोर्स करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट नर्सरी स्तर के स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं।
  • शिक्षक पात्रता के लिए एनटीटी कोर्स बहुत ही कम फीस में पूरा हो जाता है।
  • NTT कोर्स करने के बाद आप खुद का प्री प्राइमरी स्कूल खोल सकते हैं।
  • इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आंगनबाड़ी में जॉब कर सकते हैं।

NTT कोर्स करने से पहले जरूरी बातें

NTT कोर्स करने से पहले आपको बहुत सी बातों को ध्यान में रखना होता है। जैसे कि 

  • NTT कोर्स की अवधि, आसानी से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे 2 वर्ष का एनटीटी कोर्स पूरा करें।
  • NTT कोर्स ऐसे संस्थान से करें जिसे NCTE यानि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • आप NCTE की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर पता करें कि आपके राज्य में कितने ऐसे इंस्टिट्यूट हैं, जिन्हें एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त है। NCTE की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा अन्य कोर्सेज के लिए मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट की लिस्ट देख पाएंगे। 
  • आप किसी ऐसे संस्थान से एनटीटी कोर्स ना करें। जिसे एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त ना हो, क्योंकि आप इससे सरकारी नौकरी के लिए एलिजिबल नहीं हो पाते हैं।

NTT कोर्स की फीस कितनी होती है?

NTT कोर्स की फीस लगभग 5 से 25 हजार रुपए होती है। जोकि इंस्टीट्यूट के आधार पर भिन्न हो सकती है।

NTT (एनटीटी) का फुल क्या होता है?

NTT का फुलफॉर्म होता है “नर्सरी टीचर ट्रेनिंग” इस कोर्स को करके नर्सरी अध्यापक बन सकते हैं।

1 thought on “NTT Course Details Hindi एनटीटी कोर्स के बाद बनाए बेहतर करियर”

Leave a Comment