Post Office Me Job Kaise Paye डाक विभाग मे नौकरी पाने की पूरी जानकारी

Post Office Me Job Kaise Paye – क्या आप केंद्र सरकार (central government) की जॉब पोस्ट ऑफिस की नौकरी करना चाहते हैं। यदि हां, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। क्योंकि यहां पर पोस्ट ऑफिस में निकली जॉब वैकेंसी और पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने के लिए क्या करें आदि से संबंधित जानकारी मौजूद है।

post office me job kaise paye

यदि आपने 12वीं पास कर लिया है तो आप पोस्ट ऑफिस में आसानी से जॉब पा सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग में नौकरी के लिए 10वीं और 12वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की पोस्ट GDS के लिए 10वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकता है।

विषय सूची

पोस्ट ऑफिस में जॉब के लिए क्या करें

डाक विभाग में प्रतिवर्ष देशभर में हजारों वैकेंसी निकलती हैं। वैसे तो पोस्ट ऑफिस की जॉब केंद्र सरकार की नौकरी होती है। लेकिन इसके लिए राज्य स्तर पर आयोजन किया जाता है। यदि आपने 12वीं या ग्रेजुएशन पूरा किया है, और पोस्ट ऑफिस में जॉब करना चाहते हैं तो जरूर अप्लाई करें। इस लेख में पोस्ट ऑफिस की नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है।

यहां पर बताया गया है कि Post office me job kaise paye डाक विभाग में नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ता है। पोस्ट ऑफिस में कौन-कौन से पद हैं तथा सैलरी कितना है? 12वीं पास छात्र पोस्ट ऑफिस में जॉब के लिए तैयारी कैसे करें। साथ ही यह भी बताया गया है कि पोस्ट ऑफिस की नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि।

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) में कौन-कौन से पद होते हैं

यदि आप पोस्ट ऑफिस की नौकरी करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको यह निर्धारण करना होगा, कि आप डाक विभाग के किस पद के साथ अपने जॉब करियर की शुरुआत करने वाले हैं। डाक विभाग में बहुत से पद है जिनके लिए आप तैयारी करके नौकरी कर सकते हैं।

डाक विभाग के कुछ पदों के लिस्ट नीचे दी गई है-

  • ब्रांच पोस्ट मास्टर
  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर
  • डाक सेवक
  • स्टेनोग्राफर
  • इंस्पेक्टर
  • स्टाफ कार ड्राइवर
  • पोस्टल असिस्टेंट
  • असिस्टेंट पोस्टमैन
  • हिंदी टाइपिस्ट
  • मेल (mail) गार्ड
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • प्राइवेट सेक्रेटरी
  • हिंदी ट्रांसलेटर

पोस्ट ऑफिस भर्ती की जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या इसी वेबसाइट पर नीचे कमेंट कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है

यदि आप पोस्ट ऑफिस में नौकरी करना चाहते हैं। तो इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना जरूरी होता है। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) में बहुत से पद होते हैं। जिनके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में कुछ भिन्नता होती है। 

आप अपनी आयु व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर डाक विभाग में जॉब के लिए तैयारी कर सकते हैं। वैसे तो आप पोस्ट ऑफिस के कुछ पदों के लिए कक्षा 10 व 12 के बाद एलिजिबल हो जाते हैं। लेकिन कुछ पदों में भर्ती के लिए कुछ विशेष एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की जरूरत होती है।

पोस्ट ऑफिस में जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता (educational qualifications)

  • डाक विभाग (post office) में कुछ पद जिसमें शामिल है पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल (mail) गार्ड आदि के लिए आप कक्षा 12 के बाद एलिजिबल हो जाते हैं। इन पदों के लिए आप हाई स्कूल के बाद तैयारी शुरू कर सकते हैं। जिससे पोस्ट ऑफिस में आसानी से जॉब मिल जाए।
  • हाईस्कूल पूरा होने के बाद आप पोस्ट ऑफिस में जॉब कर सकते हैं। जीडीएस, MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) जैसे पदों में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता सिर्फ हाईस्कूल का सर्टिफिकेट जरूरी होता है। कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से गणित और अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों के साथ कक्षा 10 पास हो तो इन पदों पर जॉब कर सकता है।
  • शैक्षणिक एलिजिबिलिटी के अंतर्गत कडिडेट कम से कम हाई स्कूल तक लोकल लैंग्वेज की पढ़ाई किया हुआ हो।
  • कुछ पदों के लिए कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट भी मांगा जाता है।

डाक विभाग में नौकरी के लिए आयु सीमा (age eligibility criteria)

डाक विभाग में नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ आयु सीमा का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। इस विभाग में नौकरी के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा पोस्ट ऑफिस के विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है।

हालांकि पोस्ट ऑफिस के पदों के लिए कुछ आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट, ओबीसी के लिए 3 वर्ष तथा पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए 10 वर्ष अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

पोस्ट ऑफिस का सैलरी कितना है? डाक विभाग में वेतन कितना मिलता है

सरकारी नौकरी चाहे जिस डिपार्टमेंट की हो, सभी चाहते हैं कि उनके पास सरकारी जॉब हो। सरकारी नौकरी के लिए बहुत ही मशक्कत करनी पड़ती है। क्योंकि हर एक विभाग की सरकारी नौकरी के लिए बहुत ज्यादा कंपटीशन है।

  • पोस्ट ऑफिस के विभिन्न पदों पर अलग-अलग सैलरी मापदंड है। पोस्ट ऑफिस में 10000 मासिक वेतन के साथ शुरू होकर ₹100000 प्रति महीने सैलरी होती है। पोस्टमैन और मेल गार्ड का वेतन 21000 से शुरू होकर 70 हजार रुपए मासिक वेतन होता है। 
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ की सैलरी 18000 से लेकर ₹56000 प्रति महीने तक होती है।
  • पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग असिस्टेंट की सैलरी 25000 से शुरू होकर ₹80000 तक होती है।
  • GDS का वेतन 10,000 से लेकर 15-20 हजार रुपए होता है।

पोस्ट ऑफिस की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें

पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से पूरा होता है। आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन के जरिए आवेदन कर सकते हैं। या फिर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर हम पोस्ट ऑफिस में निकली जॉब वैकेंसी के लिए आवेदन करने का ऑनलाइन प्रोसेस जानेंगे।

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए फॉर्म कैसे भरें

  1. सबसे पहले आप पोस्ट ऑफिस जॉब में अप्लाई करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट www.appost.in पर जाएं
  2. ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर live notifications (cycle) पर राज्य के आधार पर जॉब वैकेंसी दिखेंगी। अब जिस राज्य के लिए आवेदन करने वाले हैं। उसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर एक नजर जरूर डालें।
  3. आवेदन प्रोसेस के अगले स्टेट में steps to apply के अंतर्गत stage 1. registration पर क्लिक कीजिए।
  4. अब आपके सामने नया पोर्टल ओपन होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि, कैटेगरी आदि। इस प्रकार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरिए।
  5. अब भरी गई डिटेल्स का Preview करने के पश्चात सबमिट करें।
  6. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा। जिस पर कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ होता है। साथ ही कुछ जरूरी सूचना लिखी होती है। इस पेज को डाउनलोड कर ले या प्रिंट कर ले।
  7. अब एप्लीकेशन फीस पेमेंट का स्टेप आता है। यदि आप आरक्षित कैटेगरी, पीडब्लूडी या महिला कैंडिडेट है तो आपको बिल्कुल भी फीस नहीं देना है। UR, OBC, EWS पुरुष/ Trans man कैंडिडेट को ही फीस पेमेंट करना है।
  8. फीस पेमेंट करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद आप की डिटेल्स ऑटोमेटिक आ जाएगी। फीस पेमेंट नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।
  9. अब होम पेज पर apply online पर क्लिक कीजिए। अब रजिस्ट्रेशन नंबर और circle भरकर सबमिट कर दीजिए। ओटीपी वेरीफाई करने के पश्चात ऐड्रेस डीटेल्स तथा क्वालिफिकेशन डिटेल्स भरकर save and continue पर क्लिक कीजिए।
  10. अब मांगे गए आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड कीजिए। याद रहे निर्देशानुसार डाक्यूमेंट्स को अपलोड कीजिए।
  11. अगला स्टेप डिवीजन अप्लाई का आता है जिसमें आप division और post का चयन करते हैं। एक बार में आप सिर्फ 5 डिवीजन सेलेक्ट कर सकते हैं।
  12. अंत में save & print पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

पोस्ट ऑफिस में जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त जरूरी डाक्यूमेंट्स

पोस्ट ऑफिस की जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होता है। याद रहे अपलोड करने के लिए डाक्यूमेंट्स का साइज और प्रकार निर्देश अनुसार ही रखें। जिससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैंसिल ना हो। 

आवश्यक डाक्यूमेंट्स इसमें शामिल है कैंडिडेट का पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, आरक्षित कैटेगरी का सर्टिफिकेट (यदि है तो), एजुकेशनल सर्टिफिकेट, जन्मतिथि सर्टिफिकेट आदि।

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) में नौकरी पाने के लिए exam की तैयारी कैसे करें

किसी भी कंपटीशन एग्जाम को क्लियर करने के लिए बहुत ज्यादा तैयारी की जरूरत होती है। पोस्ट ऑफिस में जॉब के लिए एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले जरूरी है। कि आप जिस भी पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उसके लिए एलिजिबल हो। तथा एक्जाम पेटर्न, सिलेबस आदि की जानकारी हो।

  • आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं। उसके एग्जाम सिलेबस को अच्छे से समझ लें, उसके बाद अपना स्टडी प्लान बनाएं।
  • रिजनिंग और गणित की रोजाना प्रैक्टिस करें।
  • बहुत से एजुकेशनल प्लेटफार्म पर फ्री में मॉक टेस्ट होते हैं जिन में पार्टिसिपेट करें। 
  • पोस्ट ऑफिस परीक्षा की तैयारी मॉक टेस्ट के जरिए जरूर करें। जिससे निश्चित समय सीमा में प्रश्न पत्र हल करने की प्रैक्टिस हो जाएगी।
  • पोस्ट ऑफिस परीक्षा के पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र जरूर हल करें। इससे परीक्षा की कठिनाई स्तर को समझ पाएंगे और एग्जाम की तैयारी अच्छे से हो पाएगी।
  • परीक्षा के समय सबसे पहले ऐसे सवालों को हल करें जिसमें आप कॉन्फिडेंट हो।
  • अपने weak सेक्शन को मजबूत बनाने के लिए अधिक तैयारी करें।

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस परीक्षा में लोकल भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यानि कि जिस circle के लिए आप अप्लाई करने जा रहे हैं। वहां की लोकल लैंग्वेज का ज्ञान जरूर होना चाहिए।

कैसे पता करें कि पोस्ट ऑफिस के फॉर्म निकला है क्या?

यदि आप भारतीय डाक विभाग की नौकरी करना चाहते हैं। तो आपको डाक विभाग (post office) मे निकली जॉब वैकेंसी की जानकारी जरूर होना चाहिए। पोस्ट ऑफिस के विभिन्न पदों के लिए प्रतिवर्ष जॉब वैकेंसी निकलती है। जिसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर जारी किया जाता है।

पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर राज्य के आधार पर जॉब वैकेंसी की संख्या के साथ सूचना जारी की जाती है। इसी पोर्टल से पोस्ट ऑफिस की जॉब के लिए आवेदन भी पूरा किया जाता है। इसकी जानकारी हमने पहले ही दे दी है। यदि आप पोस्ट ऑफिस की आई जॉब वैकेंसी के लिए एलिजिबल हैं तो आवेदन कर सकते हैं।

12वीं पास छात्रों के लिए पोस्ट ऑफिस जॉब कौन सी है?

पोस्ट ऑफिस की बहुत सी नौकरी है जिनमें 12वीं पास छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के लिए सिर्फ 12वीं पास हो तो वह अप्लाई कर सकता है। 

12वीं पास छात्रों के लिए पोस्ट ऑफिस की नौकरी में शामिल है पोस्टल असिस्टेंट, sorting असिस्टेंट, लोअर सेक्शन ग्रेड पोस्ट, स्टेनोग्राफर ग्रेड D, स्टेनोग्राफर, हिंदी टाइपिस्ट, पोस्टमैन, मेल (mail) गार्ड, सीनियर असिस्टेंट आदि।

पोस्ट ऑफिस मे जॉब से संबंधित सवाल

क्या हम पोस्ट ऑफिस जॉब रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उसमें सुधार कर सकते हैं?

नहीं, रजिस्ट्रेशन करते समय इस बात का विशेष ध्यान दें कि कोई भी गलत डिटेल्स ना भरी जाए। क्योंकि रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उसमें कोई भी सुधार नहीं कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में जॉब के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी लगती है?

पोस्ट ऑफिस में जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय सिर्फ ओबीसी और जनरल कैटेगरी के छात्र को मात्र ₹100 का फीस पेमेंट करना होता है। यह एक बार की फीस है जिसमें 5 पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

डाक विभाग में नौकरी के लिए एप्लीकेशन फीस रिफंड हो सकती है क्या?

नहीं, एक बार फीस पेमेंट होने के पश्चात फीस पेमेंट रिफंड नहीं होता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दें‌ कि यदि आप पद के लिए एलिजिबल है तभी फीस भरें और मांगी गई फीस से ज्यादा पेमेंट ना करें।

1 thought on “Post Office Me Job Kaise Paye डाक विभाग मे नौकरी पाने की पूरी जानकारी”

Leave a Comment