बीएड (B.Ed) करने के फायदे व बीएड कोर्स की पूरी जानकारी

B.ed Course Details Hindi – यदि आप टीचिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं। और सरकारी टीचर बनना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। यहां पर बीएड कोर्स की फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया,  b.ed कोर्स करने के फायदे तथा बीएड करने से कौन सी नौकरी मिलती है? b.ed में कितने पैसे लगते हैं? बीएड कोर्स कैसे करें आदि जानकारी दी गई है।

B.Ed course details hindi

टीचिंग लाइन हमेशा से ही सबसे ज्यादा जॉब के अवसर प्रदान करने वाला रहा है। यह रेपुटेड प्रोफेशन होता है। हर वर्ष सरकारी कॉलेज हो या प्राइवेट कॉलेज शिक्षक पदों के लिए वैकेंसी निकलती रहती है। 12 वीं के बाद बहुत से स्टूडेंट्स b.ed करने की सोचते हैं।

इसलिए आज हम b.ed कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त करेंगे कि b.ed कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? b.ed के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं? क्या हम 12वीं के बाद b.ed कर सकते हैं आदि।

बीएड की फीस कितनी होती है?

बीएड कोर्स की फीस इंस्टीट्यूट के प्रकार (प्राइवेट या गवर्नमेंट) व b.ed कोर्स के प्रकार (रेगुलर या डिस्टेंस) आदि पर निर्भर करती है। अगर हम बात करें बीएड कोर्स की टोटल फीस सरकारी कॉलेज में कितनी होती है?

तो सरकारी कॉलेज में फर्स्ट ईयर की फीस 5 से ₹10000 होती है। फीस के मापदंड में ओबीसी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।

b.ed के सेकंड ईयर में इससे कम फीस लगती है। सेकंड ईयर की फीस लगभग 5 से ₹10000 होती है।

प्राइवेट कॉलेज में b.ed के फर्स्ट ईयर की फीस लगभग 40,000 से ₹50000 या ज्यादा भी हो सकती है। प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज के मुकाबले ज्यादा होती है।

B.ed के लिए बेस्ट कॉलेज

  1. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन
  2. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  3. कस्तूरी राम कॉलेज आफ हायर एजुकेशन, न्यू दिल्ली
  4. कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर (छत्तीसगढ़)
  5. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  6. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
  7. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली

बीएड कोर्स करने के लिए योग्यता

  • जो भी छात्र b.ed कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी होता है कि वह ग्रेजुएशन लेवल डिग्री कोर्स किए हो। जैसे कि बैचलर ऑफ आर्ट्स, बैचलर ऑफ कॉमर्स व बैचलर ऑफ साइंस आदि।
  • छात्र के ग्रेजुएशन में कम से कम 50 से 55% मार्क्स होने चाहिए। अलग-अलग कॉलेज में एडमिशन के लिए यह परसेंटेज डिफरेंट हो सकता है।
  • आप मास्टर डिग्री कोर्स के बाद भी b.ed कोर्स कर सकते हैं।

 

बीएड करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

 

बीएड करने के लिए बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री कोर्स में कम से कम 50% अंक चाहिए। जनरल कैटेगरी और ओबीसी के लिए 50 परसेंट तथा अन्य आरक्षित कैटेगरी के कंडीडेट के लिए 45% अंक चाहिए। 

 

हालांकि अलग अलग राज्य में बीएड एजुकेशनल क्वालिफिकेशन परसेंटेज क्राइटेरिया अलग अलग हो सकता है। इंजीनियरिंग डिग्री (बीटेक, B.E) के बाद बीएड करने के लिए 55 परसेंट मार्क्स चाहिए।

 

बीएड कोर्स कितने साल का होता है?

अगर हम बात करें b.ed कितने वर्ष का होता है। तो यह बी एड कोर्स करने के प्रकार पर भी निर्भर करता है। रेगुलर करने पर यह 2 वर्ष का होता है। जबकि डिस्टेंस से b.ed करने पर यह 1 या 2 वर्ष या फिर 5 वर्ष भी होता है।

b.ed कोर्स आफ ऑल टाइम या फिर डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के जरिए कर सकते हैं।

मैं 12 वीं के बाद बीएड कर सकते हैं?

जी नही, 12 वीं के तुरंत बाद बीएड नही कर सकते हैं। बीएड करने के लिए ग्रेजुएशन करना जरूरी होता है। हालांकि आप इंटीग्रेटेड कोर्स (ग्रेजुएशन + बीएड) कर सकते हैं। जिससे बीएड सिर्फ एक वर्ष में पूरा हो जाता है।

बीएड करने के लिए प्रवेश परीक्षा कौन सी हैं?

b.ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिए राज्य स्तर और केंद्रीय स्तर पर बहुत से एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं। जिनके आधार पर कॉलेज, इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन होता है।

बहुत सी सरकारी व प्राइवेट यूनिवर्सिटी b.ed में एडमिशन के लिए खुद एंटरेंस एक्जाम आयोजित करती है। यहां पर कुछ b.ed एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दे गई है अगर आप टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाना चाहते है तो इन एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं।

  1. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी b.ed एंट्रेंस टेस्ट
  2. पूर्वांचल b.ed एंट्रेंस एग्जाम
  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी b.ed एंट्रेंस एग्जाम
  4. छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
  5. जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड
  6. आंध्र प्रदेश एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
  7. उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंटरेंस टेस्ट
  8. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी b.ed एंट्रेंस टेस्ट
  9. RIE CEE 
  10. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय b.ed टेस्ट
  11. IGNOU बीएड टेस्ट

B.ed करने के बाद करियर ऑप्शन

b.ed कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज में जॉब के बहुत स्कोप उपलब्ध होते हैं। अगर आपकी आर्थिक कंडीशन बहुत अच्छी है तो आप खुद का स्कूल भी खोल सकते हैं। बैंक भी स्कूल खोलने के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।

अगर आप इस फील्ड में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो मास्टर ऑफ एजुकेशन m.ed भी कर सकते हैं।

M.ed के बाद आप पीएचडी करके इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

B.ed कैसे करें

छात्र बीएड कोर्स दो तरीके से कर सकते हैं, रेगुलर वा डिस्टेंस। अगर अब डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के जरिए b.ed कोर्स करना चाहते हैं तो इसी आर्टिकल में नीचे बताया गया है कि डिस्टेंस से भी ऐड कैसे करें? डिस्टेंस से b.ed करने के लिए एलिजिबिलिटी आदि।

रेगुलर b.ed कोर्स करने के लिए बताए गए स्टेप्स फॉलो करें

  • छात्र अपने ग्रेजुएशन पूरा करें
  • बीएड के लिए कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करें।
  • एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक लाने से बढ़िया सरकारी कॉलेज मिलता है जहां पर कम फीस में ही b.ed कोर्स पूरा हो जाता है। प्राइवेट कॉलेज से b.ed कोर्स करने पर ज्यादा फीस लगती है।

B.ed कोर्स डिस्टेंस से कैसे करें

अगर आप b.ed डिस्टेंस एजुकेशन से करना चाहते हैं तो यह पूरी डिटेल्स दी गई है। यहां पर आप जानेंगे कि जिस 10 से b.ed करने के लिए एडमिशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी व कोर्स की अवधि क्या होती है।

टीचिंग लाइन में करियर बनाने के लिए b.ed कोर्स करना जरूरी होता है। इसलिए बहुत से स्टूडेंट्स अपने अन्य कार्य के साथ-साथ बीएड डिग्री हासिल करना चाहते हैं। इस कारण वे b.ed डिस्टेंस का चयन करते हैं। b.ed डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम भी 2 वर्ष का कोर्स होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं।

B.ed डिस्टेंस के लिए योग्यता – डिस्टेंस से b.ed करने के लिए योग्यता का मापदंड रेगुलर b.ed के जैसे ही है। हालांकि यह डिस्टेंस b.ed कोर्स उपलब्ध कराने वाले इंस्टिट्यूट पर भी निर्भर करता है। 

छात्र मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से बैचलर डिग्री कोर्स पूरा किए हो। छात्र के ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स हो।

डिस्टेंस b.ed के एंट्रेंस एग्जाम – IGNOU b.ed JEE, BHU CET, UP b.ed JEE, IPU-CET आदि।

डिस्टेंस b.ed की फीस- डिस्टेंस से b.ed करने की टोटल फीस लगभग ₹40000 से ₹80000 होती है।

डिस्टेंस b.ed के लिए कॉलेज – यहां पर कुछ यूनिवर्सिटी के लिस्ट दी गई है जो डिस्टेंस बीएड लर्निंग प्रोग्राम ऑफर करते हैं।

मद्रास यूनिवर्सिटी, मदुरई कमराज यूनिवर्सिटी, मैंगलोर यूनिवर्सिटी, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, एमएस यूनिवर्सिटी आदि।

डिस्टेंस B.ed सर्टिफिकेट की उपयोगिता

  • डिस्टेंस से b.ed कोर्स के सर्टिफिकेट प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर दोनों में मान्य होता है। 
  • यह सर्टिफिकेट आगे की पढ़ाई बस जॉब के लिए भी मान्य होता है।
  • डिस्टेंस b.ed के एग्जाम ऑफलाइन ही कराए जाते हैं।

बीएड कोर्स करने के फायदे

जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि बीएड कोर्स वही स्टूडेंट करते हैं, जो एजुकेशन सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यहां पर हम जानेंगे कि b.ed करने के क्या फायदे हैं? ज्यादातर स्टूडेंट्स बीएड कोर्स क्यों करते हैं? 

  • b.ed कोर्स करने के बाद एजुकेशन सेक्टर में जॉब के बहुत से अवसर उपलब्ध हो जाते हैं।
  • b.ed कोर्स में टीचिंग के बहुत से तरीके व ट्रेनिंग आदि दी जाती है।
  • b.ed कोर्स करने के बाद आप सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में अध्यापक के रूप में सेवा दे सकते हैं। इस कोर्स के दौरान टीचर ट्रेनिंग भी दी जाती है।
  • b.ed कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है।
  • b.ed कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का स्कूल व कोचिंग संस्थान भी खोल सकते हैं।
  • b.ed कोर्स करने के बाद आप आगे की पढ़ाई करके बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट में प्रोफ़ेसर आदि भी बन सकते हैं।
  • b.ed कोर्स करने से आपके अंदर टीचिंग स्किल डेवलप होती है।

बीएड कोर्स से संबंधित पूछे गए सवाल

B.ed कितने वर्ष का कोर्स होता है?

B.ed 2 वर्ष का कोर्स होता है। बहुत से इंस्टिट्यूट 1 वर्ष के b.ed कोर्स को भी ऑफर करते हैं।

डिस्टेंस से b.ed कौन कर सकता है?

ऐसे छात्र जो टीचिंग लाइन में करियर बनाना चाहते हैं। साथ ही अपना वर्तमान कार्य जारी रखना चाहते हैं। उन्हें इस कोर्स की एलिजिबिलिटी का ध्यान देना होता है।

1 thought on “बीएड (B.Ed) करने के फायदे व बीएड कोर्स की पूरी जानकारी”

Leave a Comment