BPSC Ke Liye Qualification in Hindi | BPSC के लिए योग्यता 2023

BPSC ke liye qualification in hindi – BPSC (Bihar Public Service Commission) जिसे हिंदी मे बिहार लोक सेवा आयोग कहते हैं। बिहार में गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए बीपीएससी एग्जाम आयोजित कराती है। BPSC के लिए क्या योग्यता चाहिए? इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

bpsc ke liye qualification in hindi

बीपीएससी एग्जाम द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। अलग-अलग सरकारी पद के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, एज लिमिट और फिजिकल फिटनेस का पात्रता मापदंड पूरा करना होता है। तभी आप इस एग्जाम के लिए एलिजिबल हो पाएंगे। आइए जानते हैं BPSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye?

BPSC Ke Liye Qualification in Hindi

बीपीएससी एग्जाम के लिए विभिन्न पद के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग अलग होता है। इसलिए आप जिस भी पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को अच्छे से समझ लें।

BPSC के लिए एज लिमिट (आयु सीमा) क्या है

  • BPSC के लिए जनरल कैटेगरी के पुरुष कैंडिडेट की आयु सीमा 20 वर्ष से 37 वर्ष है।
  • जनरल कैटेगरी की महिला कैंडिडेट और OBC पुरुष तथा महिला की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
  • SC/ ST कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।

बीपीएससी के लिए विभिन्न जॉब पोस्ट के आधार पर एज लिमिट निर्धारित की गई है।

  • Deputy Superintendent of Police – 20 वर्ष
  • Probation Officer – 21 वर्ष
  • Labor Enforcement Officer – 21 वर्ष
  • Rural Development Officer – 21 वर्ष
  • Block SC/ST Welfare Officer – 21 वर्ष
  • Supply Inspector – 21 वर्ष
  • अन्य पोस्ट – 22 वर्ष

बीपीएससी के लिए एज लिमिट संबंधित जरूरी बिंदू

  • BPSC के लिए आप तब तक अप्लाई कर सकते हैं जब तक आपकी आयु एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करती है।
  • गर्वनमेंट रिप्रेजेंटेटिव के लिए जो कम से कम तीन वर्षों तक निरंतर सेवा में रहे हैं: उनके लिए BPSC attempts की संख्या तीन है।
  • विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए, अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।

BPSC के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

बीपीएससी के लिए शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किए हो। या फिर इसके समकक्ष कोई भी कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

BPSC (पुलिस सेवा) के लिए फिजिकल फिटनेस

बिहार पुलिस सेवा में जॉब के लिए फिजिकल फिटनेस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

लंबाई (height)

  • एससी/एसटी कंडीडेट – 5 फीट 3 इंच
  • जनरल कैटेगरी के पुरुष के लिए – 5 फीट 5 इंच
  • महिला उम्मीदवार के लिए – 5 फीट 2 इंच

सीना (Chest)

  • एससी/एसटी (पुरुष) – 31 इंच
  • सामान्य श्रेणी (पुरुष) – 32 इंच

BPSC एग्जाम में रिजर्वेशन कैटेगरी के कंडीडेट रिजर्वेशन प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अवश्य बनवा ले।

  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile certificate)

निष्कर्ष – BPSC Ke Liye Qualification

यहां पर बीपीएससी परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से संबंधित लगभग पूरी जानकारी दी गई है। यदि अभी भी इस परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो जरूर पूछे। आपके प्रश्न का उत्तर जरूर शेयर किया जाएगा।

Leave a Comment