B.A subjects list in hindi – 12वीं के बाद छात्रों द्वारा ज्यादातर चयनित डिग्री कोर्सेज में बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स) डिग्री कोर्स भी शामिल है। इसका मुख्य कारण है B.A के बाद बेहतरीन करियर ऑप्शन। चाहे आगे की पढ़ाई करना हो या जॉब, बीए करने के बाद आप अपने अनुसार करियर का चयन कर सकते हैं।
ज्यादातर छात्रों के मन में बीए कोर्स के सब्जेक्ट्स से संबंधित बहुत से सवाल रहते हैं। जैसे कि बीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं? ba subject combination in hindi बीए प्रथम वर्ष में कितने विषय होते हैं? b.a. में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है? इसलिए यहां पर B.A. Subject List In Hindi यानि बीए के सभी विषयों के बारे में बताया गया है।
बीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं – B.A. Subject List In Hindi
B.A. में 20+ सब्जेक्ट्स होते हैं। लेकिन यह सभी सब्जेक्ट्स आपको पढ़ना नही होता है। इन सभी विषयों में से आप जिन विषयों का चयन करते हैं, सिर्फ उन्ही विषय को पढ़ना होता है। 1st year (प्रथम वर्ष) और 2nd year (द्वतीय वर्ष) में सब्जेक्ट्स की संख्या समान होती है। जबकि 3rd year यानि फाइनल ईयर में सब्जेक्ट की संख्या कम हो जाती है।
B.A. Subject List In Hindi
- हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
- अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
- इतिहास (History)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- समाजशास्त्र (sociology)
- राजनीति विज्ञान (Political Science)
- मनो विज्ञान (Psychology)
- फिलॉसफी (Philosophy)
- भूगोल (Geography)
- सामान्य हिंदी (Hindi General)
- सामान्य अंग्रेजी (English General)
- लोक प्रशासन (Public administration)
- Journalism and mass communication
- संस्कृत (Sanskrit)
- गृह विज्ञान (Home science)
- पर्यावरण अध्ययन (Environmental studies)
- शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
- एलिमेंट्री कंप्यूटर (Elementary Computer)
- मनुष्य जाति का विज्ञान (Anthropology)
- पुरातत्व (archeology)
- Fine Arts and Painting
यहां पर बीए में उपलब्ध विभिन्न विषय की सूची (ba all subject list in hindi) दी गई है। लेकिन इसके अलावा भी कई सब्जेक्ट होते हैं जिनका चयन बीए में कर सकते हैं। लेकिन B.A में सब्जेक्ट का चयन करियर स्कोप और अपने इंटरेस्ट को ध्यान में रखकर करें।
B.A 1st Year Subjects List In Hindi
BA फर्स्ट ईयर में कौन से सब्जेक्ट होते हैं? ज्यादातर छात्रों के मन में यह कन्फ्यूजन होता है, कि बीए प्रथम वर्ष में कितने विषय लेने होते हैं? तो आपको बता दें B.A 1st ईयर में 3 सब्जेक्ट होते हैं। और यही सब्जेक्ट 2nd ईयर में भी पढ़ाए जाते हैं। लेकिन फाइनल ईयर में सिर्फ 2 विषय ही पढ़ने होते हैं। 3rd year में किसी एक सब्जेक्ट को छोड़ना होता है।
किसी किसी यूनिवर्सिटी में B.A में 4 या 5 सब्जेक्ट भी होते हैं। इसलिए एडमिशन लेने से पहले उपलब्ध विषय और सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के बारे में अवश्य पता कर लें।
B.A Subject Combination in Hindi
B.A में इतने ज्यादा सब्जेक्ट होते हैं कि फर्स्ट ईयर के विषय चुनने में ज्यादातर छात्रों को कन्फ्यूजन होता है। बीए में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन चुनने में काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। B.A में बेहतरीन सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन आपके करियर को निर्धारित करता है।
इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखना होता है। कि आपको आगे चलकर जिस क्षेत्र में करियर स्थापित करना है उसी के अनुसार ही सब्जेक्ट का चयन करें। आप जिस भी इंस्टीट्यूट में B.A में एडमिशन लेना चाह रहे हैं, वहां पर उपलब्ध सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
बीए कोर्स का चयन आमतौर पर ऐसे छात्र करते हैं जिन्हे प्रशासनिक सेवा में भविष्य बनाना होता है। या फिर टीचिंग सेक्टर में करियर बनाना होता है। आईएएस, पीसीएस, SSC, बैंक, टीचर की जॉब आदि के लिए सही सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन बहुत ही जरूरी होता है।
IAS / PCS या सिविल सर्विस के लिए बीए सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन
यदि आप प्रशासनिक सेवा (आईएएस, पीसीएस) में करियर बनाना चाहते हैं और इसके लिए ग्रेजुएशन के तौर पर B.A करते हैं। तो यहां पर सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है। ताकि ग्रेजुएशन के साथ साथ जॉब की भी तैयारी करने में सुविधा हो।
- Political Science (राजनीति विज्ञान)
- History (इतिहास)
- Geography (भूगोल)
- Economics (अर्थशास्त्र)
B.A फर्स्ट ईयर में यहां सुझाए गए सब्जेक्ट में से किन्ही दो विषय और किसी भाषा (अंग्रजी/ हिंदी) का चयन कर सकते हैं। अपने इंटरेस्ट अनुसार ही विषय का चयन करें। हालांकि Public Administration विषय का भी चयन कर सकते हैं यदि इंटरेस्ट हो तो।
टीचिंग जॉब के लिए B.A सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन
यदि आप टीचिंग जॉब करना चाहते हैं, तो आपको बीए में ही विषय का चयन करते समय अपने इंटरेस्ट और सब्जेक्ट स्कोप का ध्यान रखना होगा।
- Political Science (राजनीति विज्ञान)
- History (इतिहास)
- Geography (भूगोल)
- Economics (अर्थशास्त्र)
सरकारी टीचर बनने के लिए इनमे से किसी दो सब्जेक्ट और हिंदी या इंग्लिश का चयन कर सकते हैं। यदि हिंदी लेते हैं तो संस्कृत का भी चयन करें। इससे मास्टर डिग्री कोर्स करके सरकारी टीचर (TGT) बनने में आसानी होगी।
कोशिश कीजिए की ग्रेजुएशन में चयनित विषय में ही पोस्ट ग्रेजुएशन करें। ताकि PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) की जॉब के लिए सुविधा हो।
BA Me Konse Subject Hote Hai? B.A. में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है
वैसे तो B.A मे बहुत से subject होते हैं, लेकिन आपको सिर्फ वही विषय पढ़ना होता है। जिनका आप चयन करते हैं। कुछ पॉपुलर विषय जिनका B.A में चयन उच्च करियर बनाने में काफी मददगार साबित होते हैं। जैसे कि हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स आदि। B.A में ये कुछ बेहतर सब्जेक्ट होते हैं जिनके स्कोप बहुत हैं।
IGNOU ba subjects in hindi
IGNOU जोकि एक ओपन यूनिवर्सिटी है। जहां से ba कर सकते हैं। IGNOU से ba करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। जिसकी जानकारी ignou की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर नीचे कमेंट के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
IGNOU से B.A में अभी तक कुछ सीमित विषयों को ही शामिल किया गया है। जिनकी लिस्ट दी गई है।
- अंग्रेजी (English)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- हिंदी (Hindi)
- इतिहास (History)
- राजनीति विज्ञान (Political Science)
- मनोविज्ञान (Psychology)
- गणित (Mathematics)
- लोक प्रशासन (Public Administration)
- संस्कृत (Sanskrit)
- समाजशास्त्र (Sociology)
- मनुष्य जाति का विज्ञान (Anthropology)
- उर्दू
B.A. में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?
B.A में उपलब्ध सब्जेक्ट जैसे history, economics, political science, Geography आदि कुछ ऐसे विषय हैं जिनमे अधिक स्कोप हो सकते हैं।
B.A फर्स्ट ईयर में कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
B.A फर्स्ट ईयर में 3 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। जिनका बेहतरीन सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन बढ़िया करियर बनाने में मददगार साबित होते हैं। फर्स्ट ईयर में चयन किए सब्जेक्ट ही 2nd ईयर भी पढ़ना होता है।
B.a. 1st year me kon sa sub le
Ye lelo
1) political science
2) socialogy
3) computer
B.A ke baad IAS officer ki tyari shuru krna hai…isme ache subject kon se h
आईएएस की तैयारी के लिए B.A मे Modern History और Political Science विषय अधिक फायदेमंद साबित होते हैं। तीसरे विषय के रूप में आप Geography, Economics या Language ले सकते हैं।
ऑप्शनल सब्जेक्ट्स का चयन अपने इंटरेस्ट अनुसार करें। साथ ही यह भी ध्यान दें कि आप उस विषय के साथ बेहतर कर सकते हैं या नही
Navy and railway ke liye B A mai kon sa subject good rahega
आप जिस भी प्रोफेशन में जाना चाहते हैं उसी के अनुसार सब्जेक्ट्स का चयन करें। पूरी कोशिश कीजिए की B.A में चुने गए विषय आपके प्रोफेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा फायदेमंद हों।
यदि आप यह बता सकें कि B.A के बाद आप क्या करना चाहते हैं या फिर किस प्रोफेशन में करियर बनाना चाहते हैं। तो शायद B.A में विषयों का चयन करने में हम आपकी मदद कर सकें
Sir mera subject shiksha Shastra, hindi sanskriti hai ho mai 3rd year me kaun sa subject loo muje B.ed karna hai
Llb ke liy konsa subject rkhna chahiy
सर मुझे तहसीलदार बनना है तो मुझे कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना होगा कृपया 👏
किसी भी राज्य में तहसीलदार बनने के लिए कोई specific विषय नही है, जिसे पढ़ने के बाद आप तहसीलदार बनेंगे। तहसीलदार बनने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन होना चाहिए।
यदि आप B.A में Geography, Economics और history लेते हैं। तो थोड़ा बहुत मदद मिल जाती है। लेकिन तहसीलदार बनने के लिए आपको अलग से तैयारी करनी पड़ेगी।
आप अपने इंटरेस्ट को जरूर ध्यान दें कि आप किस विषय के साथ बीए में बेहतर परिणाम ला सकते हैं।
B. A. Me ek sath kitne literature subject le skte h
Kya english literature k sath sanskrit literature le skte h
सर हिंदी टीचिंग के लिए मैने सब्जेक्ट लिए हिंदी लैग्वेंज + हिस्ट्री, सामाजिक विज्ञान ,समाजशास्त्र + जनरल टेस्ट
आप बता दो प्लीज क्या यह सही है?
मैने हिंदी ओनर्स करूंगी
Sir me BA ke baad daroga ya force ki tayari karunga to BA me best subject batae sir please
आप इस लेख को जरूर पढ़ें : B.A subjects
Sir mujhe llb karni he to ba me konsa subject best rhega