Resume Kaise Banaye | मोबाइल और कंप्यूटर में रिज्यूम कैसे बनाए

Resume format का बहुत बड़ा असर आपकी जॉब मे पड़ता है। इंटरव्यू लेने वाला आपके resume से ही अंदाजा लगा लेता है। कि आप इस जॉब के इंटरव्यू देने के लिए योग्य हैं या नही।

यहां पर एक बेहतर रिज्यूम तैयार करने की कुछ टिप्स दिए गए हैं। हम जानेंगे कि Resume Kaise Banaye, कंप्यूटर मे रिज्यूम कैसे बनाना है, मोबाइल से रिज्यूमे कैसे बनाये, रिज्यूम मे क्या क्या लिखे इस प्रकार रेज्यूमे से जुड़ी जानकारी resume in Hindi आदि।

Resume Kaise Banaye

किसी भी जॉब मे अप्लाई करने से पहले हम resume तैयार करते हैं। Resume मे हम अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स एवम अपनी क्वालिफिकेशन, स्किल्स, अचीवमेंट , वर्क एक्सपीरियंस के बारे में लिखते हैं।

Resume मे बहुत ही कम शब्दों में जानकारी दी जाती है। इसलिए यह एक या दो पेज का ही होता है। हम जिस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं। उसी जॉब से रिलेटेड रिज्यूम बनाते हैं।

सही तरीके से बनाया गया resume आपको जॉब दिलाने में मदद कर सकता है। इसलिए आज हम जानेंगे कि Resume Kaise Banate Hain या फिर Resume Kaise Banaya Jata Hai?

Resume Kya Hota Hai – resume in Hindi

यह जानने से पहले कि Resume Kaise Banaye हमे पता होना चाहिए कि रिज्यूम क्या होता है? 

रिज्यूम एक तरह से संक्षेप में लिखा गया डॉक्यूमेंट होता है। जिसमे आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे कि आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर , आपका पता, आपकी योग्यता तथा आपका इंटरेस्ट क्या है? आदि संक्षेप में लिखा जाता है।

Resume Kaise Banaye : Hindi Me 

अलग अलग कैटेगरी की जॉब्स के लिए format of resume for job भी अलग अलग होते हैं। यहां पर हम डिस्कस करेंगे कि Resume Kaise Banta Hai और Resume Kaise Banaye Mobile Se 

अगर resume बनाना आपको भी कठिन कार्य लगता है तो आप भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। वैसे Resume Banane Ka Tarika इतना कठिन नहीं है। जिसके लिए हम resume बनाने का पेमेंट करें। 

इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी कि Resume Kya Hai? और रिज्यूम कैसे बनाये मोबाइल से? आप अपना resume घर बैठे ही कंप्यूटर या मोबाइल से बना सकते हैं। 

Resume से जुड़े अक्सर लोगों के सवाल होते हैं कि resume banana hai kaise banaye ? या फिर रिज्यूम कैसे लिखते है ? इस आर्टिकल में इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं resume kaise banaye ?

Resume बनाने के लिए यहां पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ताकि आप जिस पद के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसके लिए ideal candidate के रूप मे सामने आएं।

अपनी डिटेल्स वा रोजगार के बारे जानकारी इकट्ठा करें

रिज्यूम लिखना शुरू करने से पहले आप उन सारी इनफॉर्मेशन को एकत्रित कर लीजिए । जिनकी जरूरत एक ideal resume बनाने में होती है। 

जैसे कि पर्सनल डिटेल्स, आपकी क्वालिफिकेशन, आप यदि कोई जॉब कर रहे हैं तो उसकी डिटेल्स, आप जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसकी डिटेल्स आदि।

इन सभी इनफॉर्मेशन को पहले से एकत्रित करने से रिज्यूम बनाने, संपादित करने व resume format तैयार करने मे आसानी होती है। 

Resume बनाना शुरू करने से पहले आप उन सारी इनफार्मेशन की सूची तैयार कर लें। जिन्हे आप अपने रिज्यूम में सम्मिलित करने जा रहे हैं। जैसे कि आपकी सभी नौकरियां, आपकी शिक्षा, प्रशिक्षण, आपके प्रमाण पत्र, आपका कौशल आदि।

Resume लिखना शुरू करें

जब आपने रिज्यूम बनाने के लिए अपनी जरूरत की सभी जानकारी एकत्रित कर लिए हैं। तो अब इन्हें सूचीबद्ध करना चाहिए। अभी आप अपने रिज्यूम के fonts व resume format को लेकर चिंतित न हो।

एक बार जब रिज्यूम में सब कुछ लिख दिया जाता है। तो उसके बाद text साइज, स्पेस आदि रिज्यूम फॉर्मेट के हिसाब से एडजस्ट किया जाता है।

Resume Heading 

  1. आपका पूरा नाम
  2. आपका एड्रेस
  3. ईमेल एड्रेस (यहां पर आप प्राइमरी ईमेल का उपयोग न करें)
  4. टेलीफोन नंबर

Profile – Resume मे प्रोफाइल जोड़ने से इंटरव्यूअर को आपकी योग्यता का संक्षिप्त विवरण मिलता है। यह रिज्यूम में ऑप्शनल कंपोनेंट है। 

Qualifications की शॉर्ट summary

क्वालिफिकेशन की समरी भी रिज्यूम में ऑप्शनल है। यह सेक्शन आप की एबिलिटी, स्किल्स व आपकी योग्यता को बयां करता है। यह सब आपको पद के लिए योग्य बनाते हैं।

Experience अनुभव

आपके कार्य हिस्ट्री रिज्यूम का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है। इंटरव्यूअर्स यह जानना चाहते हैं। कि आपने कहां-कहां काम किया, कब किया, आपने कौन सी जिम्मेदारी निभाई आदि। वह आपके एक्सपीरियंस को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं।

  • उन सारी नौकरियों की लिस्ट बनाएं जिसमें आपने काम किया है। 
  • इस तरह से लिखें: नौकरी का शीर्षक , कंपनी का नाम, कंपनी स्थान , रोजगार की तिथियां आदि।
  • अगर आप किसी जॉब में कार्यरत है। तो उस जॉब के लिए वर्तमान काल का प्रयोग करें। पूर्व के रोजगार के लिए भूतकाल का।

स्वैक्षिक कार्य दर्शाए 

आप जिस नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं। उससे रिलेटेड आपके स्वयंसेवी अनुभव यदि हैं तो उन्हें दर्शाए।

एजुकेशन ( शिक्षा )

इस सेक्शन में आपके द्वारा अर्जित की गई डिग्रियों को सबसे पहले सूचीबद्ध करें। 

अगर आप एक स्टूडेंट या हाल ही में ग्रेजुएट हो तो एजुकेशन सेक्शन को एक्सपीरियंस एक्शन या कार्य हिस्ट्री सेक्शन से ऊपर रखें। 

अपनी हाल ही में उन्नत शिक्षा को पहले रखें। स्कूल का नाम, अर्जित की गई डिग्री एवं अपने स्नातक की तिथि शामिल करें।

यहां पर आपका GPA शामिल करना इस बात पर निर्भर करता है। कि आपने कितने समय पहले ग्रेजुएशन किया है। आपका GPA कितना हाई है। 

प्रमाणपत्र – आपके द्वारा अर्जित किए गए सभी प्रमाण पत्र को शामिल करें।

पुरस्कार और उपलब्धियां 

आपने जितने भी पुरस्कार और उपलब्धियां हासिल की है। रिज्यूम में उन सब का उल्लेख जरूर करें। यह सब आपकी योग्यता व उस पद के लिए प्रमाणित उम्मीदवार के रूप में दिखाते हैं।

स्किल्स

अपनी उन सभी स्किल्स का उल्लेख करें, जो उस पद से संबंधित है जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। इंटरव्यूअर्स आपकी स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं। 

पर्सनल इंटरेस्ट

अगर आपकी कोई व्यक्तिगत रूचि है। जिसमें आप महारत हासिल है और उसका संबंध जिस पद के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं उससे है, तो जरूर उल्लेख करें।

Resume format कैसे तय करें

तीन प्रकार के Resume Format सबसे ज्यादा प्रचलित है। Resume Format रोजगार हिस्ट्री के ऊपर निर्भर करता है।

Chronological ( कालानुक्रमिक ) : यह Resume Format सबसे अधिक बार इस्तेमाल किया गया है। इसमें कार्य हिस्ट्री को हाल ही में किए गए जॉब से शुरू करता है। 

Functional ( कार्यात्मक ) : अगर आपका कार्य हिस्ट्री उतना अच्छा नहीं है। तो आप फंक्शनल Resume Format का चयन करें। यह आपकी एक्सपीरियंस और स्किल्स को फोकस करता है।

Combination : इस Resume Format मे आपकी स्किल्स व कार्य हिस्ट्री दोनों दिखाए जाते हैं।

यदि आप फंक्शनल Resume Format चुनते हैं। तो आप इसमें नौकरी की योग्यता का उजागर करते हैं। वहीं पर कॉन्बिनेशन Resume Format मे स्किल्स को उजागर करते हैं।

Resume Text Format – बेस्ट रिज्यूम बनाएं

वैसे तो Resume Format मे साधारण कार्य अच्छा होता है। लेकिन जब आप डिज़ाइन से संबंधित पद के लिए अप्लाई कर रहे हो। तो आपका रिज्यूम आप के डिजाइन कौशल को प्रदर्शित करता है। 

टेक्स्ट फाॅन्ट चुने : हायरिंग मैनेजर आपका रिज्यूम आसानी से पढ़ सके। इसके लिए आप निम्न में से कोई भी font चुन सकते हैं। 

बेसिक फॉन्ट जैसे कि एरियल , कैलिब्री, टाइम्स न्यू रोमन आदि बेहतर होते हैं। 

अपने रिज्यूम और कवर लेटर में एक ही फॉन्ट का इस्तेमाल करें। 

फॉन्ट साइज और उसके प्रकार : फॉन्ट की स्टाइल व साइज अलग अलग हो सकते है। आप अपने नाम व सेक्शन हेडिंग के लिए बड़े फॉन्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एजुकेशन व रोजगार हिस्ट्री के विवरण को हाईलाइट करने के लिए बोल्ड और इटैलिक का प्रयोग करें। 

डॉक्यूमेंट save करे

अपने रिज्यूम को सेव करते समय अपना नाम शामिल करें। जैसे कि sumitapplicantresume.doc इससे हायरिंग मैनेजर को आपका आवेदन सामग्री खोजने में सुविधा होती है।

प्रूफरीड और प्रिंट करना

रिज्यूम को अंतिम रूप देने से पहले सावधानीपूर्वक प्रूफरीड करें। अंत मे अपने रिज्यूम का प्रिंट निकाले और कंपेयर करें कि रिज्यूम आपके कंप्यूटर में कैसा दिख रहा है तथा प्रिंट में कैसा। 

सब कुछ सही होने पर और प्रिंट निकाले जिसे अपने साथ लेकर इंटरव्यू देने जायेंगे।

रिज्यूम बनाते समय क्या करें? और क्या ना करें 

एक परफेक्ट रिज्यूम बनाने के लिए बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती है। रिज्यूम मे छोटी सी मिस्टेक आपकी जॉब में असर डाल सकती है। इसलिए आइए जानते हैं रिज्यूम बनाते समय क्या करें और क्या ना करें।

  • रिज्यूम में शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल न करें। शब्दों के शॉर्ट फॉर्म का मतलब अलग अलग हो सकता है।
  • रिज्यूम में text के फॉन्ट साइज का विशेष ध्यान दें। फॉन्ट साइज इतना बड़ा भी न हो और न ही इतना छोटा की समझ में ही न आए की क्या लिखा है।
  • रिज्यूम में अपनी वीकनेस या नेगेटिव बातें न दर्शाएं
  • रिज्यूम में टेबल व बुलेट्स फॉर्म का इस्तेमाल करें। इससे कम समय में ही इंटरव्यूअर आपके रिज्यूम को आसानी से पढ़ सकेगा
  • किसी दूसरे के रिज्यूम को कॉपी पेस्ट न करें।
  • आप जिस जॉब के लिए रिज्यूम तैयार कर रहे हैं , उसकी जॉब डिटेल्स व कंपनी डिटेल्स जरूर पढ़ लें। इससे जॉब के लिए मांगी गई रिक्वायरमेंट जैसे कि स्किल्स , शैक्षिण योग्यता आदि का पता चलता है।

कंप्यूटर में रिज्यूम कैसे बनाए – हिंदी में जानकारी

कंप्यूटर में रिज्यूम बनाने के लिए आप अपने कंप्यूटर के MS Word सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेंगे। तो आइए जानते हैं ms word मे रिज्यूम कैसे बनाएं ? 

  1. कंप्यूटर में MS word ओपन करें , अब होम पेज पर फाइल मेनू मे new पर क्लिक कीजिए ।
  2. अब आपके सामने सर्च बार दिखेगा जिसमे resume लिखकर सर्च करें । 
  3. स्क्रीन  में बहुत से resume format दिखेंगे। आप अपनी जॉब के अनुसार रिज्यूम का फॉर्मेट तय करें।
  4. अब text एरिया में अपनी आवश्यक डिटेल्स फॉर्मेट के अनुसार भर दीजिए ।
  5. पूरी डिटेल्स भरने के बाद resume को pdf मे कन्वर्ट करें।

रिज्यूम में क्या – क्या लिखा जाता है?

रिज्यूम में पर्सनल डिटेल्स , क्वालिफिकेशन , स्किल्स , जॉब के अनुसार एक्सपीरियंस आदि के बारे में लिखा जाता है।

मोबाइल में रिजूम कैसे बनाये?

मोबाइल में रिज्यूम बनाने के लिए प्ले स्टोर से रिज्यूम मेकर या रिज्यूम बिल्डर ऐप डाउनलोड करें। ऐप ओपन करके रिज्यूम फॉर्मेट तय करें। अब डिटेल्स भरकर pdf में कन्वर्ट करें। रिज्यूम तैयार है।

कंप्यूटर में रिज्यूम कैसे बनाए?

कंप्यूटर में रिज्यूम बनाने के लिए ms word सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। प्रोसेस इसी आर्टिकल में बताया गया है।

1 thought on “Resume Kaise Banaye | मोबाइल और कंप्यूटर में रिज्यूम कैसे बनाए”

Leave a Comment