Domicile Certificate In Hindi डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है कैसे बनाएं

Domicile Certificate in Hindi :  डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या होता है? यदि आपसे किसी सरकारी नौकरी या एडमिशन के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट मांगा गया है और आप डोमिसाइल सर्टिफिकेट के बारे में कुछ भी नही जानते हैं। साथ ही यह सर्टिफिकेट बिलकुल कम समय में चाहिए तो आप इस लेख के जरिए आसानी से डोमिसाइल सर्टिफिकेट बना सकते हैं।

यहां पर बिल्कुल सटीक जानकारी दी गई है कि डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनता है? आवश्यक डॉक्यूमेंट्स, कितना समय लगता है तथा आप डोमिसाइल सर्टिफिकेट कम समय में कैसे बना सकते हैं।

Domicile Certificate In Hindi डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है कैसे बनाएं

यहां पर डोमिसाइल सर्टिफिकेट से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है। कि Domicile Certificate Kya Hota Hai? डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? Domicile certificate kitne din me banta hai? डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स कौन कौन से लगते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। डोमिसाइल सर्टिफिकेट आवेदन पत्र की स्थिति कैसे चेक करें, डाउनलोड कैसे करें और डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने तथा बनवाने में कितने पैसे लगते हैं।

मोबाइल और कंप्यूटर में बेहतरीन रिज्यूम कैसे बनाए

Domicile Certificate in Hindi : निवास प्रमाण पत्र

Domicile Certificate को हम हिंदी में मूल निवास या स्थाई निवास प्रमाण पत्र के नाम से जानते हैं। डोमिसाइल सर्टिफिकेट एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज हो जाता है। जब हम किसी राज्य सरकार की नौकरी या फिर किसी कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहे होते हैं। 

क्या आपको पता है डोमिसाइल सर्टिफिकेट होता क्या है? डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? यदि आपको डोमिसाइल सर्टिफिकेट की जरूरत है और आपको बिलकुल भी नहीं पता कि domicile certificate kise kahate hain और यह सर्टिफिकेट कैसे बनाएं या बनवाएं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल मे डोमिसाइल सर्टिफिकेट से जुड़ी हर एक जानकारी मिलेगी।

इस आर्टिकल के जरिए आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने का ऑफलाइन प्रोसेस भी बताया गया है। तो आइए जानते हैं Domicile Certificate kya hai? और डोमिसाइल सर्टिफिकेट कहां बनता है?

ग्रेजुएशन के बाद क्या करें

सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें

Domicile Certificate Kya Hota Hai डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है

डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऐसा सर्टिफिकेट होता है, जो व्यक्ति के राज्य और मूल निवास स्थान के बारे में बताता है। Domicile certificate को निवास प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता है। डोमिसाइल सर्टिफिकेट कॉलेज मे एडमिशन या किसी सरकारी नौकरी के दौरान आवश्यक डॉक्यूमेंट के रूप में मांगा जाता है।

Domicile Certificate Meaning in Hindi 

Domicile certificate को हिंदी में निवास प्रमाण पत्र कहते हैं। डोमिसाइल सर्टिफिकेट तहसीलदार जारी करते हैं।यह सर्टिफिकेट सुनिश्चित करता है। कि आप पिछले 15 सालों से प्रमाण पत्र मे लिखित राज्य में निवास कर रहे हैं।

ऊपर बताई गई जानकारी से आप अवगत हो गए होंगे कि Domicile Certificate क्या होता है? या फिर Domicile Certificate Kise Kahate Hain? अब बात करते हैं कि डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए डॉक्यूमेंट्स क्या-क्या चाहिए?

डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट्स

डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए आप चाहे ऑनलाइन आवेदन कर रहे हो या ऑफलाइन। आवेदक की पर्सनल डिटेल्स के साथ साथ अलग से कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जरूरी होते हैं। यहां पर Domicile Certificate Banane Ke Liye Document बताए गए हैं।

  1. आवेदक का आधार कार्ड 
  2. राशन कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. स्वयं घोषणा पत्र
  5. वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस 

Domicile Certificate Kaise Banaye

डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के दो तरीके होते हैं। पहला तरीका होता है कि आप अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट (edistrict) के जरिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और दूसरा तरीका होता है कि जनसेवा केंद्र या संबंधित कार्यालय में जाकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करने के पश्चात डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने का प्रोसेस शुरू हो जाता है।

डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाएं

निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन (डोमिसाइल सर्टिफिकेट) बनाने के लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गई है। 

  1. निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए आप अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जैसे आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप edistrict.up.gov.in पर जाएं।
  2. Up की वेबसाइट के होम पेज पर सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) टैब पर क्लिक कीजिए।
  3. नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक कीजिए। अगर आप इसमें पहले से रजिस्टर हैं तो आप सीधा लॉगिन कीजिए।
  4. नए रजिस्ट्रेशन में आपने जो लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाया है उसे नोट कर लीजिए । फिर लॉगिन कीजिए।
  5. अब ‘आवेदन पत्र :- प्रमाण पत्र सेवा ‘सेक्शन में निवास प्रमाण पत्र को सेलेक्ट कीजिए।
  6. नया पेज ‘निवास प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र’ ओपन होगा। जिसमे मांगी गई डिटेल्स भरना है। साथ ही आवेदक की फोटो, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, राशन कार्ड की फोटो कॉपी भी अपलोड करनी है।
  7. स्थानीय निवासी हेतु स्व – प्रमाणित घोषणा पत्र इसी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। स्वप्रमाणित घोषणा पत्र pdf गूगल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  8. सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद पेमेंट कीजिए। 
  9. अब भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

Domicile Certificate UP ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

ऐसे आवेदक जो उत्तर प्रदेश मूल निवास प्रमाण पत्र का ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वे नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करके domicile certificate up offline बनवा सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन मे निवास प्रमाण पत्र फार्म पूरी तरह भरकर अधिकारी के पास जमा करना होता है। 

  1. सबसे पहले आप सर्विस सेंटर / कॉमन सर्विस सेंटर या अपने क्षेत्र की नगर पालिका में जाकर डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए फॉर्म भरना है।
  2. फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरिए । 
  3. फॉर्म के साथ मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स भी अटैच कीजिए।
  4. इसके बाद डोमिसाइल सर्टिफिकेट फॉर्म कंप्लीट करके जमा कर दीजिए ।
  5. अब अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करेंगे।
  6. वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है।
  7. 10 – 15 दिनों में आपका निवास प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आप कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

डोमिसाइल सर्टिफिकेट आवेदन पत्र की स्थिति कैसे चेक करें

  1. Domicile certificate या फिर किसी भी आवेदन पत्र की स्थिति चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जहां से आपने आवेदन किया था।
  2.  जैसे आप यूपी की इस ऑफिशियल वेबसाइट edistrict.up.nic.in के जरिए चेक करते हैं।
  3. इस वेबसाइट के होमपेज पर ही आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। अब एप्लीकेशन नंबर डालिए जो सर्टिफिकेट फॉर्म कंप्लीट होने पर मिलता है।
  4. एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद सर्च कीजिए। अब आपके सामने आवेदन की स्थिति मौजूद है।

Domicile Certificate Ke Fayde (निवास प्रमाण पत्र के लाभ)

आखिर निवास प्रमाण पत्र क्यों बनाएं ? डोमिसाइल सर्टिफिकेट से मिलने वाले लाभ क्या हैं? आइए जानते हैं।

  • बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए निवास प्रमाण पत्र जरूरी होता है।
  • स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के वक्त इस सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।
  • प्राइवेट नौकरी या सरकारी नौकरी में भी व्यक्ति के निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
  • एजुकेशनल छात्रवृति प्राप्त करने में भी डोमिसाइल सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।

Domicile Certificate Kaise Download Karen

यदि आपने डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। तो आप डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनने के बाद उसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। डोमिसाइल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए edistrict पोर्टल पर सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) टैब पर क्लिक करके अपनी आईडी लॉगिन कीजिए।

जिसके जरिए आपने आवेदन किया था। अब निस्तारित आवेदन पर क्लिक कीजिए। यदि डोमिसाइल सर्टिफिकेट बन गया होगा तो यहां पर दिखेगा। अब आवेदन संख्या पर क्लिक करके डाउनलोड कीजिए।

निष्कर्ष- निवास प्रमाण पत्र

इस आर्टिकल के साथ आपने जाना कि Domicile Certificate क्या होता है? Domicile certificate कैसे बनाएं? यहां पर डोमिसाइल सर्टिफिकेट से जुड़े लोगों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जवाब भी शामिल हैं। अगर अब भी आपके मन में डोमिसाइल सर्टिफिकेट के संबंध में कोई सवाल है। तो आप नीचे कमेंट कीजिए हम जरूर रिप्लाई देंगे।

Domicile सर्टिफिकेट क्या होता है?

Domicile Certificate सरकार द्वारा जारी किया गया ऐसा डॉक्यूमेंट होता है। जिसमे कानूनी रूप से व्यक्ति के निवास स्थान की पुष्टि की जाती है। कि यह इंसान इस राज्य कई सालों ( पिछले 15 साल ) से रह रहा है।

Niwas प्रमाण पत्र की validity कितनी होती है?

वैसे तो niwas praman patra की validity लगभग 3 साल तक होती है। लेकिन कई परिस्थितियों में डोमिसाइल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल 3 साल से ज्यादा भी किया जाता है।

Domicile certificate online कैसे बनाएं?

domicile सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाने के लिए अपने राज्य के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। बाकी प्रोसेस के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनने में टाइम कितना लगता है?

अगर आप exact टाइम जानना चाहे कि डोमिसाइल सर्टिफिकेट कितने दिन में बनता है? तो यह थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन Domicile certificate बनने में लगभग 10 से 15 दिन या ज्यादा से ज्यादा 1 महीना लग सकता है।

डोमिसाइल सर्टिफिकेट का उपयोग कहां पर किया जाता है?

डोमिसाइल सर्टिफिकेट का उपयोग स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेते वक्त , सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु और व्यक्ति का मूल निवास स्थान बताने में होता है।

यूपी में up निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने का शुल्क क्या है?

यूपी निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने का शुल्क मात्र 15₹ है। इस शुल्क को आप वॉलेट , क्रेडिट कार्ड या यूपीआई मेथड से पेमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment