नमस्कार मित्रों, एजुकेशन व करियर से जुड़ी जानकारी के अगले स्टेप में आज हम जानेंगे CMA course kya hai सीएमए कोर्स कैसे करें, सीएमए कोर्स करने के लिए योग्यता व CMA course details in Hindi.
अगर आपका इंटरेस्ट फाइनेंस मैनेजमेंट या मैनेजमेंट अकाउंटिंग में है और आप इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो आप सीएमए (CMA) कोर्स कर सकते हैं। कॉमर्स स्टूडेंट इस कोर्स को करके बेहतरीन करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सीएमए कोर्स करने के बाद आप बेरोजगार नहीं होंगे क्योंकि इस कोर्स के बाद आपके पास जॉब के बहुत ज्यादा अवसर होते हैं। साथ ही आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में CMA कोर्स की संपूर्ण जानकारी जैसे कि CMA का मतलब क्या होता है? CMA कैसे बने? आदि मौजूद है। आप 12वीं के बाद इस कोर्स को कम फीस में ही करके उच्च करियर स्थापित कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं CMA कोर्स की जानकारी हिंदी में।
सी एम ए का पूरा नाम (CMA full form Hindi)
CMA ka full form होता है “कास्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट” सीएमए कोर्स करने से कैंडिडेट में बिजनेस लीडरशिप व बिजनेस मैनेजमेंट स्किल डेवलप होती है। जिससे वह जॉब करने के साथ अपना बिजनेस भी शुरू कर सकता है।
CMA क्या है (what is CMA in Hindi)
सबसे पहले हम जानते हैं कि CMA kya hota hai in Hindi तो CMA एक प्रोफेशनल कोर्स है। सीएमए कोर्स भारत में “इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया” के अंतर्गत आता है। सीएमए कोर्स मुख्य रूप से फाइनेंसियल मैनेजमेंट व इससे जुड़े विश्लेषण आदि पर आधारित होता है। CMA कोर्स तीन स्तर में विभाजित है।
- CMA फाउंडेशन
- CMA इंटरमीडिएट
- CMA फाइनल
सीएमए कोर्स की अवधि (CMA Course Duration)
सीएमए कोर्स आप कक्षा 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं सामान्य तौर पर भारत में यह कोर्स 3 से 4 वर्ष में पूरा हो जाता है। जिसमें फाउंडेशन कोर्स कम से कम 8 महीने, इंटरमीडिएट 10 महीने, व फाइनल 18 महीने में पूरा हो जाता है।
सीएमए (CMA) कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी
आइए जानते हैं सीएमए कोर्स कौन कर सकता है तथा सीएमए कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? अगर आप भी सीएमए कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप इस कोर्स को 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं।
- सीएमए कोर्स करने के लिए छात्र 10+2 पास हो
- “द इंस्टीट्यूट आफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया” सीएमए में एडमिशन के लिए वर्ष में दो बार परीक्षाएं कराता है।
- सीएमए फाऊंडेशन कोर्स में प्रवेश कक्षा दसवीं के बाद भी ले सकते हैं लेकिन इसकी परीक्षा देने के लिए 12 वीं पास होना जरूरी होता है।
- अगर आप फाउंडेशन परीक्षा पास करते हैं तो सीएमए इंटर के लिए इलेजिबल हो जाते हैं।
- अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा किया है तो आप सीएमए इंटर में प्रवेश ले सकते हैं।
- सीएमए इंटर में प्रवेश लेने के लिए फाइन आर्ट्स के अलावा अन्य ग्रेजुएशन डिग्री मान्य होती हैं।
- फाउंडेशन परीक्षा और सीएमए इंटर परीक्षा पास करने के बाद ही CMA फाइनल के योग्य होते हैं।
- इस कोर्स को करने के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
CMA course fees in Indian rupees
CMA कोर्स की फीस फाउंडेशन, इंटर व फाइनल स्तर पर अलग-अलग होती है। आप सीएमए कोर्स की फीस इंस्टॉलमेंट में भी भर सकते हैं।
- सीएमए फाऊंडेशन फीस – ₹4000
- सीएमए इंटरमीडिएट फीस – ₹20000
- सीएमए फाइनल फीस – ₹17000
सीएमए कोर्स के बाद सैलरी कितनी होती है
सीएमए कोर्स करने के बाद कैंडिडेट किसी कंपनी में नौकरी करने के अलावा खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। सीएमए कोर्स के बाद सैलरी कैंडिडेट के एक्सपीरियंस एवं पद पर निर्भर करती है। यहां पर सीएमए के बाद कुछ पदों में मिलने वाली अनुमानित वार्षिक वेतन बताया गया है।
- फाइनेंशियल एनालिस्ट – एवरेज सैलेरी ₹500000
- फाइनेंस मैनेजर – एवरेज सैलेरी 1000000 रुपए
- चीफ फाइनेंस ऑफिसर – एवरेज सैलेरी 1500000 रुपए
- सीनियर फाइनेंशियल एनालिस्ट – एवरेज सैलेरी 800000 रुपए
- अकाउंटेंट – एवरेज सैलेरी ₹300000
- सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट – एवरेज सैलेरी ₹500000
- कॉस्ट अकाउंटेंट – एवरेज सैलेरी ₹600000
- एसोसिएट एडिटर – एवरेज वार्षिक सैलरी ₹300000
CMA कोर्स के बाद करियर स्कोप
अगर आपने सीएमए कोर्स कर लिया है या करने जा रहे हैं तो आपके मन में यह जरूर आया होगा कि सीएम के बाद क्या करें? CMA प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद भारत में नौकरी के बहुत अवसर उपलब्ध होते हैं। आप प्राइवेट व सरकारी जॉब कर सकते हैं।
सीएमए कोर्स करने के बाद आप सिविल सर्विसेज में भी जा सकते हैं। इस कोर्स को करने से आपके अंदर बिजनेस स्किल डिवेलप होती है जिससे आप अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। यहां पर कुछ पद दिए गए हैं जिनमें सीएमए कोर्स करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं।
- फाइनेंशियल एनालिस्ट
- सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
- फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर
- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
- फाइनेंस मैनेजर
- कॉस्ट अकाउंटेंट
- इंटरनल ऑडिटर
- फाइनेंशियल कंट्रोलर
सीएमए कोर्स सिलेबस क्या है
सीएमए कोर्स में टोटल 20 पेपर होते हैं जिनमें सीएमए फाऊंडेशन कोर्स में चार पेपर होते हैं। सीएमए इंटर में दो ग्रुप होते हैं group 1 में चार पेपर व group-2 में 4 पेपर होते हैं। सीएमए फाइनल को भी दो ग्रुप में विभाजित किया गया है ग्रुप वन में चार पेपर और ग्रुप 2 में 4 पेपर होते हैं।
सीएमए (CMA) कोर्स कैसे करें (CMA Course Full Details)
सीएमए कोर्स का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा पूरा किया जाता है। एग्जाम के 4 महीने पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है। सीएमए एक्जाम वर्ष में दो बार कराए जाते हैं जून व दिसंबर के महीने में। अगर आप जून में परीक्षा देना चाहते हैं तो 31 जनवरी के पहले रजिस्ट्रेशन कर ले और यदि आप दिसंबर महीने में देना चाहते हैं तो 31 जुलाई से पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लें।
आप दसवीं के बाद भी सीएमए फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन इसके एग्जाम 12वीं पास होने के बाद ही दे पाएंगे। यदि आप सीएमए इंटरमीडिएट में डायरेक्ट एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, CS फाऊंडेशन व CAT एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद सीएमए इंटर में प्रवेश ले सकते हैं।
सीएमए परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 40 परसेंट मार्क्स व ओवराल 50% मार्क्स होने चाहिए। सीएमए ट्रेनिंग पीरियड 3 वर्ष का होता है हालांकि फाइनल रिजल्ट आने से पहले आपको कम से कम 15 महीने की ट्रेनिंग पूरी करना होता है।
सीएमए कोर्स 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद करने में क्या अंतर है?
सीएमए कोर्स 12वीं के बाद करने पर आपको CMA फाउंडेशन एग्जाम देना होता है। लेकिन अगर आपने ग्रेजुएशन किया है तो आप इंटर के लिए सीधे एडमिशन ले सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद सीएमए कोर्स करने पर सीएमए फाऊंडेशन फीस की बचत होती है। लेकिन सीएमए इंटर के बाद आगे का पूरा प्रोसेस दोनों के लिए समान होता है।
CMA बनने के बाद क्या काम करता है?
सीएमए कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब की कमी नहीं होती। आपकी क्वालिफिकेशन ही नौकरी के अवसर ले आती हैं। सीएमए कोर्स करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं, सीएमए फर्म खोल सकते हैं या खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि सीएमए बनने के बाद क्या काम करते हैं।
CMA कंपनी में जीएसटी ऑडिट करना, कॉस्ट ऑडिट करना, स्टॉक मूवमेंट चेक करना, मैटेरियल मूवमेंट रिपोर्ट तैयार करना, स्टॉक वैल्यूएशन करना आदि काम करता है।
निष्कर्ष – CMA कोर्स
हमें आशा है कि इस आर्टिकल में मौजूद CMA course details in Hindi आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर आप सीएमए कोर्स से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें। हम सीएमए कोर्स से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब जरूर शेयर करेंगे।
CMA कोर्स से संबंधित सवाल
सीएमए (CMA) का पुराना नाम क्या है?
सीएमए को पहले ICWA के नाम से जानते थे।
भारत में सीएमए कोर्स कितने वर्ष का होता है?
भारत में सीएमए कोर्स 3 से 4 वर्ष में पूरा हो जाता है।
जानकारी के लिए धन्यवाद
सुखद एहसास … ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते रहें … शुभकामनाएँ
धन्यवाद, एजुकेशन व करियर संबंधित जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
CMA ke sath sath graduate bhi hona jaruri hai kya
आप अपने प्रश्न को थोड़ा विस्तारित कीजिए। CMA के बाद किस जॉब प्रोफाइल के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है? यदि आप CMA इंटर मे प्रवेश लेना चाहते हैं तो (10+2) और CMA foundation एग्जाम के बाद एडमिशन ले सकते हैं। या फिर (10+2) के बाद ग्रेजुएशन के पश्चात CMA Inter मे एडमिशन ले सकते हैं।
ya cours kaha kaha hota ha
Cma hindi medium bale students Kaise kare
CMA कोर्स hindi medium के स्टूडेंट्स और english medium के स्टूडेंट्स दोनो कर सकते हैं। CMA हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया जा सकता है।
लेकिन कोशिश कीजिए CMA eglish मीडियम से ही करें। क्योंकि बाद में cma के एग्जाम के समय आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। CMA कोर्स करने के बाद बड़ी कंपनियों में जॉब में भी आपको प्रॉब्लम हो सकती है।
परंतु यदि आप हिंदी भाषा के साथ cma के एग्जाम दे सकते हैं और आप आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं। तो cma कोर्स हिंदी में कर सकते हैं। और यदि आप थोड़ा अधिक मेहनत करके अंग्रेजी भाषा में cma करते हैं, तो उसका अत्यधिक फायदा होगा।
kya class 10 pass karne ke baad CMA. ka form fill kar sakte hai
आप 10वीं के बाद CMA foundation कोर्स में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन एग्जाम के लिए 10+2 होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://eicmai.in/ के जरिए ही पूर्ण होता है।